BEST STUDY NOTES
33 subscribers
13 photos
9 files
52 links
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी |

अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग ankitsharmaias.blogspot.com पढ़ें |
Download Telegram
स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू.

केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, इसे समझें.

अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा.

इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12). इसके अलावा स्कूलों में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम का कोई कठोर पालन नहीं होगा, छात्र अब जो भी पाठ्यक्रम चाहें, वो ले सकते हैं.

नई श‍िक्षा नीति के कुछ खास प्वाइंट्स

-शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने पर जोर.

-प्रत्येक छात्र की क्षमताओं को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी.

-वैचारिक समझ पर जोर होगा, रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा मिलेगा.
Join and share @studynotesbest
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:

@studynotesbest

29 जुलाई 2020


• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 परीक्षण की जितने अत्या्धुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया- तीन

• हाल ही में जिस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक घंटे में COVID -19 का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित की है- आईआईटी खड़गपुर

• जिस संस्था के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट के चलते दक्षिण एशिया के 2.2 करोड़ बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से वंचित हो रहे हैं- यूनिसेफ

• भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को जितने ब्रॉडगेज डीजल इंजन (broad gauge locomotive) सौंपे हैं-10

• सीआरपीएफ स्थापना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 जुलाई

• छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहरों में लॉकडाउन की अवधि को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-6 अगस्त

@studynotesbest

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है-2.10 लाख करोड़ रुपये

• भारत और जिस देश ने 27 जुलाई 2020 को रक्षा उद्योग और प्रौद्योगिकी साझा करने समेत कई क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया है- इंडोनेशिया

• भारत सरकार ने चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक करते हुए जितने ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है-47

• पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपने 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिस मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया- मौसम

अधिक जानकारी के लिए @studynotrsbest जॉइन करें और शेयर करें

आप हमें ankitsharmaias.blogspot.com पर भी पढ़ सकते हो ।
*🚀 दुनिया के टॉप 10 लडाकू विमान 2020*

*🚀 1 - F-22 RAPTOR*
🎖 अमेरिका द्वारा निर्मित है जो दुनिया मे पहला स्थान रखता है
🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है
🎖 कीमत - 150 मिलियन US डॉलर

*🚀 2 - F-35 Lighting II*
🎖 अमेरीका द्वारा बनाया हुआ दुनिया का दूसरा सबसे घातक लडाकू विमान
🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है
🎖 कीमत - F-35 A की 82.4 मिलियन डॉलर, F-35 B की 108 मिलियन डॉलर, F-35 C की 103 मिलियन डॉलर

*🚀 3 - SUKHOI-57*
🎖 रूस द्वारा बनाया गया है, इसका दुनिया में तीसरा स्थान है
🎖 5 वीं पीढ़ी का विमान है
🎖 कीमत - 42 मिलियन डॉलर

*🚀 4- J-20*
🎖 चीन द्वारा बनाया गया है
🎖 लेकिन इसका चीन ने कभी प्रयोग नहीं किया है और चीन इसे 5 वी पीढ़ी का बताता है लेकिन यह अमेरीका के लडाकू विमान की पूरी नकल है जिसपर एक्सपर्ट को शक है और बहुत कमियां भी मौजूद हैं
🎖 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर

*🚀 5 - F-18*
🎖 अमेरिका द्वारा बनाया गया है
🎖 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
🎖 कीमत - 70.5 मिलियन US डॉलर

*🚀 6 - SUKHOI-35*
🎖 रूस द्वारा बनाया गया है
🎖 यह चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान है
🎖 कीमत - 83 से 85 मिलियन US डॉलर

👇 Join Our Group Now 👇

https://t.me/studynotesbest

*🚀 7 - EURO FIGHTER TYPHOON*
🎖 यूरोप के कई देशों ने मिलकर बनाया है लेकिन मुख्य रूप से इसपर जर्मनी का ही योगदान है
🎖 यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
🎖 कीमत - 105.7 मिलियन US डॉलर

*🚀 8 - RAFALE (राफेल)*
🎖 फ्रांस द्वारा बनाया गया है
🎖 यह 4.5 पीढ़ी का लडाकू विमान है
🎖 कीमत 81 मिलियन US डॉलर
📚 हाल ही के भारत ने 36 खरीदे हैं

*🚀 9 - SUKHOI 30 MKI 2*
🎖 रूस और भारत 🇮🇳 द्वारा सयुंक्त रूप से निर्मित
🎖 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
🎖 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर

*🚀 10 - MIG-35*
🎖 रूस द्वारा निर्मित चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
🎖 चौथी पीढ़ी का लडाकू विमान
🎖 कीमत - 50 मिलियन US डॉलर

@studynotesbest
Best motivational story .
👇👇👇👇

Must Read

#फूटा_घड़ा

बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था . वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था . इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था .

उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था ,और दूसरा एक दम सही था . इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था .


सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है , वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है . फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा , “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”

“क्यों ? “ , किसान ने पूछा , “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”

“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ , और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है , और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है .”, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा.

किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो .”


घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते – पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा .

किसान बोला ,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे , सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था . ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था , और मैंने उसका लाभ उठाया . मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे , तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया . आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ . तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?”

दोस्तों हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है , पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं . उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए, और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा.



Https://t.me/studynotesbest
BEST STUDY NOTES pinned «Best motivational story . 👇👇👇👇 Must Read #फूटा_घड़ा बहुत समय पहले की बात है , किसी गाँव में एक किसान रहता था . वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था . इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े…»
C/P
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*भावी परीक्षाओं के सम्बंध में लोक सेवा आयोग की बैठक समाप्त।। सभी परीक्षाएं ससमय होंगी सम्पन्न*
आज दिनांक 4 अगस्त को दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
1-- *आयोग ने WHO और ICMR की रिपोर्ट्स को आधार बनाकर कहा कि आवेदन करने वाले 99.9% युवा 21 से 40 वर्ष के मध्य हैं जिनमें संक्रमण से गंभीर स्थिति उत्पन्न होने की आशंका न्यूनतम।। अतः किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को विलंबित न करते हुए परीक्षा कैलेंडर में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की समस्त संभावनाओं पर आयोग ने लगाया अंतिम विराम*
2-- *कोरोना संक्रमण के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील गर्भवती महिलाओं को बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक एवं पुनः परीक्षा केंद्र से वापस उसी स्थान तक पहुँचाने की मांग आयोग ने स्वीकार की।। इस हेतु संबंधित जिला प्रशासन को विस्तृत निर्देश आज शाम तक लिखित रूप से प्रदान कर दिए जाएंगे। साथ ही साथ इस हेतु 7 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोग की वेब साइट पर एक लिंक open होगा जिसमें गर्भवती महिलाओं को अपना रजिस्ट्रेशन no अंकित करते हुए सूचना अंकित करनी होगी। स्टेशन पर नियत समय पर पहुंचने पर उनके लिए निर्धारित स्थान पर रजिस्टर्ड गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी..*
*आयोग के इस सराहनीय कदम की प्रतियोगी छात्रों ने मुक्तकंठ से सराहना की।।*

@studynotesbest
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:

06 अगस्त 2020

• HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- शशिधर जगदीशन

• पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में जितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है- तीन
@studynotesbest

• केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत जितने और राज्यों को विस्तारित किया है- चार

• महाराष्ट्र के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया- शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर

• जिस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है- आंध्र प्रदेश

• बिहार की जिस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा- जल निश्चय योजना

• हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है- ब्रिटेन

• बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर जितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- दो साल
@studynotesbest
• वह देश जिसने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है- नेपाल

• केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या जितनी हो गयी है-40 करोड़
नई एजुकेशन पालिसी key पॉइंट्स
Forwarded from Theairstudy.com
नई शिक्षा नीति 2020 पीडीएफ में डाउनलोड करें 👇👇👇👇


https://drive.google.com/file/d/1-AUMVbpsobDfxv9zODnR6kWQZxcOgW2x/view?usp=drivesdk
Forwarded from Theairstudy.com
11 August 2020 Current Affairs

Q.1. विश्व जैव ईधन दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 10 अगस्त

Q.2. रुद्रेद टंडन को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. अफगानिस्तान

Q.3. किसने 01 लाख करोड़ रुपये की कृषि बुनियादी ढांचा कोष का शुभारम्भ किया है ?
Ans. श्री नरेंद्र मोदीजी ने

Q.4. भारतीय सेना ने किस देश की सेना को 10 वेंटिलेटर दिए है ?
Ans. नेपाल

Q.5. किसने 10 अगस्त से स्वच्छता सप्ताह मनाने का एलान किया है ?
Ans. भारतीय रेलवे

Q.6. सबमरीन केबल कनेक्टिविटी का शुभारम्भ कहाँ हुआ है ?
Ans. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

Q.7. Flipkart ने किस राज्य की ODOP योजना के साथ साझेदारी की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.8. किस देश ने पर्यावरणीय आपातकालीन स्थिति की घोषणा की है ?
Ans. मॉरीशस

Q.9. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कितने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया है ?
Ans. 202

Q.10. KVIC ने किस राज्य में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र खोला है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

---- 11 August 2020 Current Affairs

Join @theairstudy
Forwarded from Theairstudy.com
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में:
13 अगस्त 2020

• दिल्ली सरकार शहर के रेहड़ी-पटरी वालों को जितने हजार तक का कर्ज मुहैया कराएगी-20 हजार

• फोर्ब्स की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले टॉप-10 अभिनेताओं की सूची में जो इकलौते भारतीय शामिल हैं- अक्षय कुमार

@theairstudy

• अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

• जिस प्रसिद्ध उर्दू कवि का 70 वर्ष की आयु में इंदौर में 11 अगस्त 2020 को COVID -19 में इलाज के दौरान निधन हो गया- राहत इंदौरी

• जिस जानवर के साथ मानव टकराव पर राष्ट्रीय पोर्टल सुरक्ष्य लॉन्च किया गया है- हाथी

• विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अगस्त

@theairstudy

• विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को जिस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- उज्बेकिस्तान

• केंद्र सरकार ने जिस राज्य के कुछ हिस्सों में 15 अगस्त से 4G सेवा के ट्रायल की शुरआत करने की घोषणा की है- जम्मू कश्मीर

• इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के नए चेयरमैन के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- प्रमोद भसीन 

• भारतीय सशस्त्र बल द्वारा चीन के साथ तनाव के बीच जिस परियोजना को पुनर्जीवित करने की घोषणा की- प्रोजेक्ट चीता
Join @theairstudy
Channel photo updated
Forwarded from Theairstudy.com
https://www.theairstudy.com/2020/08/14-2020.html

For more info.
Visit
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

www.theairstudy.com

Follow us on Twitter ~
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
twitter.com/theairstudy

Follow on facebook
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Fb.com/theairstudy

Follow on Instagram as
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

instagram.com/theairstudy.

Follow on Telegram
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

t.me/theairstudy

If you want chat with me
Now connect on messenger
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

M.me/theairstudy
Hello ....... Everyone

I would be happy if you suggest me any ideas or corrections about my post I would be happy if you suggest me any ideas or improvements about my post, which will make my post even better.
https://www.theairstudy.com/2020/08/blog-post.html



For more info.
Visit
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

www.theairstudy.com

Follow us on Twitter ~
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
twitter.com/theairstudy

Follow on facebook
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Fb.com/theairstudy

Follow on Instagram as
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

instagram.com/theairstudy.

Follow on Telegram
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

t.me/theairstudy

If you want chat with me
Now connect on messenger
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

M.me/theairstudy
https://www.theairstudy.com/2020/08/current-affairs.html


For more info.
Visit
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

www.theairstudy.com

Follow us on Twitter ~
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
twitter.com/theairstudy

Follow on facebook
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Fb.com/theairstudy

Follow on Instagram as
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

instagram.com/theairstudy.

Follow on Telegram
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

t.me/theairstudy

If you want chat with me
Now connect on messenger
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

M.me/theairstudy