BEST STUDY NOTES
33 subscribers
13 photos
9 files
52 links
इस चैंनल के माध्यम से आपको बेस्ट से बेस्ट अध्ययन सामिग्री दी जाएगी |

अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग ankitsharmaias.blogspot.com पढ़ें |
Download Telegram
Document.pdf
186.5 KB
I am sharing 'Document' with you
BEST STUDY NOTES
Document.pdf
Isme apko ctet ke liye evs ke notes milenge
🔵राज्यो के प्रमुख नृत्य : ---
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

1⃣आंध्रप्रदेश

कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम।

2⃣असम

बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई।

3⃣बिहार

जाट– जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, बिदेसिया।

4⃣गुजरात

गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई।

5⃣हरियाणा

झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर।

6⃣हिमाचल प्रदेश

झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी।

7⃣जम्मू और कश्मीर

रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली।

8⃣कर्नाटक

यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी।

9⃣केरल

कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।  

🔟महाराष्ट्र

लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।  

1⃣1⃣ओडीशा

ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।]

1⃣2⃣उत्तराखंड

गढ़वाली, कुंमायुनी, कजरी, रासलीला, छाप्पेली।

1⃣3⃣गोवा

तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल। 

1⃣4⃣मध्यप्रदेश

जवारा, मटकी, अडा, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सालेलार्की, सेलाभडोनी, मंच। 

1⃣5⃣छत्तीसगढ़

गौर मारिया, पैंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिक, भारथरी चरित्र, चंदनानी।

1⃣6⃣झारखंड

अलकप, कर्मा मुंडा, अग्नि, झूमर, जनानी झूमर, मर्दाना झूमर, पैका, फगुआ, हूंटा नृत्य, मुंदारी नृत्य, सरहुल, बाराओ, झीटका, डांगा, डोमचक, घोरा नाच।

1⃣7⃣पश्चिम बंगाल

काठी, गंभीरा, ढाली, जतरा, बाउल, मरासिया, महाल, कीरतन।
.
1⃣8⃣पंजाब

भांगड़ा, गिद्दा, दफ्फ, धामन, भांड, नकूला। 

1⃣9⃣राजस्थान

घूमर, चाकरी, गणगौर, झूलन लीला, झूमा, सुईसिनी, घपाल, कालबेलिया।  

2⃣0⃣तमिलनाडु

भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी।

2⃣1⃣उत्तर प्रदेश

नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोरा, चाप्पेली, जैता।

2⃣2⃣अरुणाचल प्रदेश

बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम। 

2⃣3⃣मणिपुर

डोल चोलम, थांग टा, लाई हाराओबा, पुंग चोलोम, खांबा थाईबी, नूपा नृत्य, रासलीला, खूबक इशेली, लोहू शाह। 

2⃣4⃣मेघालय

का शाद सुक मिनसेइम, नॉन्गरेम, लाहो। 

2⃣5⃣मिजोरम

छेरव नृत्य, खुल्लम, चैलम, स्वलाकिन, च्वांगलाईज्वान,

~~~~~~~~~~~~~~~~~~
🏛 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 20वाँ भारत-रूस शिखर सम्मेलन4 सितंबर को रूस के व्लादिवोस्तोक में हुआ।

इसमें तेल और गैस, खनन, रक्षा और सुरक्षा, हवाई और समुद्री कनेक्टिविटी, आणविक ऊर्जा, परिवहन संरचना, व्यापार और निवेश संबंधी विषयों पर विस्स्तार से चर्चा हुई।

भारत और रूस के बीच हुई शिखर वार्ता के बाद दोनों देशों ने रक्षा, तकनीक, ऊर्जा से लेकर स्पेस मिशन तक 15 अहम समझौते किये। इनमें तेल और गैस के क्षेत्र में 4, LNG और कोकिंग कोल, व्यापार और निवेश में 5, बुनियादी ढाँचे में दो और रक्षा और दृश्य-श्रव्य उत्पादन में 1-1 समझौता शामिल हैं।

रक्षा मामलों पर हुआ समझौता संयुक्त उद्यम के माध्यम से मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम के तहत रूसी हथियारों के लिये स्पेयर पार्ट्स के उत्पादन के बारे में है। बुनियादी ढाँचे में हुए समझौतों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिये व्लादिवोस्तोक और चेन्नई के बीच समुद्री लिंक की स्थापना करने की बात कही गई है।

🔥एक अन्य समझौता आर्कटिक क्षेत्र में खाना पकाने के कोयले की खोज तथा रूस से LNG की आपूर्ति से संबंधित है। वर्ष 2019-22 के दौरान सीमा शुल्क उल्लंघन से निपटने के लिये भी एक समझौता किया गया है। निवेश सहयोग के लिये भारत और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

इसके इतर भारतीय प्रधानमंत्री ने पाँचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया, जिसके लिये व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था।

रूस ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ सेंट ऐंड्रू द अपोस्टल' देने का भी एलान किया।
🎓Today's Current Affairs🎓

पहला Asean-अमेरिका समुद्री अभ्यास कहाँ शुरू हुआ है - थाईलैंड

2022 में FIFA विश्वकप का आयोजन कहाँ किया जाएगा - कतर

AWEB के नए चेयरमैन कौन बने है - सुनील अरोड़ा

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त हुए है - श्री कांत बाल्दी

4वीं साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन कहाँ किया गया - मालदीव

. कौन सा टेलीग्राम चैनल सबसे अच्छा कंटेंट देता है~ टारगेट अड्डा

भारत और किस देश के बीच युद्ध अभ्यास 2019 आयोजित किया जा रहा है - अमेरिका

अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी कहाँ आयोजित की जाएगी - उत्तरप्रदेश

उड़ान क्षेत्रीय सम्पर्क योजना कहाँ शुरू की गई - हिसार (हरियाणा)

भारतीय सेना कब महिलाओं के प्रथम बैच की नियुक्ति करेगी - 2021

भारत और नई विकास बैंक की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया है - नई दिल्ली

⚡️महत्वपूर्ण बिंदु⚡️

भारत के थल सेनाध्यक्ष - जनरल बिपिन रावत

अमेरिकी सेनाध्यक्ष - मार्क ए मिले

हरियाणा की राजधानी - चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के राज्यपाल - सत्यदेव नारायण आर्य
🅰 आयुष प्रणाली के दिग्गज चिकित्सकों की स्मृति में डाक टिकट जारी...

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने आयुष प्रणाली के महान और दिग्गज चिकित्सकों की उपलब्धियों तथा उनके योगदान के मद्देनजर उनकी स्मृति में 12 डाक टिकटों का एक सेट जारी किये है. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में स्थित 10 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की भी शुरूआत की.

👉 प्रधानमंत्री मोदी ने 30 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में योग के संवर्धन और विकास के लिए शानदार योगदान करने वालों को योग पुरस्कार भी प्रदान किये. प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की किये थे.


आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम
🔰🔰🔰

आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साल 2018 के दो विजेता भी शामिल हैं. आयुष मंत्रालय ने अगले तीन सालों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

योग पुरस्कार विजेताओं के नाम
🔰🔰🔰

👉 साल 2019 योग पुरस्कार विजेताओं के नाम व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, व्यक्तिगत-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इटली की एंतोनिता रोज़ी, संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में मुंगेर, बिहार का योग विद्यालय, संगठन-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में जापान का योग निकेतन है.

👉 साल 2018 योग पुरस्कार विजेताओं में व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में नासिक के विश्वास मांडलीक और संगठन-राष्ट्रीय वर्ग का योग संस्थान, मुंबई शामिल है.

प्रोफेशनलों को लाने के लिए आवश्यक सुधार
🔰🔰🔰

प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक क्षेत्र के अतिरिक्त आयुष प्रणाली के लिए भी अधिक से अधिक प्रोफेशनलों को लाने हेतु आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार, सरकार देश में डेढ़ लाख से अधिक आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाने के संदर्भ में आयुष को ध्यान में रख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 12.5 हजार आयुष आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाई गई है, जिनमें से इस साल करीब 4,000 केन्द्र खोल दिए जाएंगे.

पुरस्‍कार की स्‍थापना
🔰🔰🔰

प्रधानमंत्री मोदी ने योग के संवर्धन और विकास में उल्‍लेखनीय योगदान हेतु पुरस्‍कार की स्‍थापना तथा घोषणा 21 जून 2016 को दूसरे अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. इस पुरस्कार के तहत प्रत्‍येक विजेता को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्‍कार, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है.
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
Please share and read my blog .I'm waiting for yours suggestions and complain.
🛰🌓 चंद्रयान-2 की सॉफ्ट लैंडिंग: जाने कब और कैसे उतरेगा चंद्रयान🛰🌓

चंद्रयान-2 का लैंडर विक्रम आज रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करके चांद के दक्षिण ध्रुव पर उतरेगा. खास बात ये भी है कि भारत पहली बार अपने किसी यान की सॉफ्ट लैंडिंग कराने जा रहा है. यदि यह सफलतापूर्वक होता है, तो भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा.

चंद्रयान -2 के मुख्य रूप से तीन भाग हैं - ऑर्बिटर, विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर. इसरो ने बताया की चांद के 3 लाख 84 हजार किलोमीटर के सफर पर निकला चंद्रयान-2 अब अपने मिशन से मात्र 35 किलोमीटर दूर है. इसरो के मुताबिक, यह अभियान सफल रहा तो रूस, अमेरिका और चीन के बाद भारत चंद्रमा की सतह पर रोवर पहुंचाने वाला चौथा देश बन जाएगा.

चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर 35 किलोमीटर की ऊंचाई से चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरना शुरू करेगा. तब इसकी रफ्तार 200 मीटर प्रति सेकंड होगी. यह इसरो वैज्ञानिकों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होगा. क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब कोई देश चांद के दक्षिणी ध्रुव पर होगा.

🌔चंद्रयान 2 लैंडिंग: समय🛰🛰

विक्रम लैंडर शुक्रवार-शनिवार की रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा. विक्रम से रोवर प्रज्ञान सुबह 5.30 से 6.30 के बीच निकलेगा. चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर का जीवनकाल एक वर्ष का है. यह इस दौरान चंद्रमा की लगातार परिक्रमा करता रहेगा और हरेक जानकारी को इसरो के वैज्ञानिकों को भेजता रहेगा. वहीं, रोवर ‘प्रज्ञान’ का जीवनकाल एक चंद्र दिवस अर्थात धरती के 14 दिन के बराबर है. यह इस दौरान वैज्ञानिक प्रयोग कर इसकी जानकारी इसरो को भेजेगा.

विक्रम से रोवर प्रज्ञान सुबह 5.30 से 6.30 के बीच निकलेगा. रोवर प्रज्ञान चांद की सतह पर चलना शुरू करेगा. रोवर प्रज्ञान 1 सेंटीमीटर प्रति सेकंड की गति से चांद की सतह पर 14 दिनों तक यात्रा करेगा. वह इस दौरान 500 मीटर की दूरी तय करेगा.

मिशन का उद्देश्य 🧐

मिशन का सबसे पहला उद्देश्य चांद की सतह पर सुरक्षित उतरना और फिर सतह पर रोबोट रोवर संचालित करना है. इसका उद्देश्य चांद की सतह का नक्शा तैयार करना, खनिजों की मौजूदगी का पता लगाना, चंद्रमा के बाहरी वातावरण को स्कैन करना तथा किसी न किसी रूप में पानी की उपस्थिति का पता लगाना है.

चंद्रयान-2 की लैंडिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 74 बच्चे भी देखेंगे. इन बच्चों का चयन क्विज के जरिए हुआ था. चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर चांद से लगभग 140 किलोमीटर ऊपर चक्कर लगाता रहेगा. इसके जरिए ऑर्बिटर दो साल तक चांद की तस्वीरें भेजेगा.

विक्रम साराभाई के नाम पर इसके लैंडर का नाम

भारत में अंतरिक्ष विज्ञान के जनक कहे जाने वाले विक्रम साराभाई के नाम पर इसके लैंडर का नाम विक्रम रखा गया है. वहीं रोवर का नाम प्रज्ञान है, जो संस्कृत का एक शब्द है. इस शब्द का अर्थ होता है ज्ञान.

🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰

About Chandrayan-2

🌻 सम्पर्क टूटा है उम्मीद नहीं ।

चंन्द्रयान 2 🛰 - 2.1 किमी के बाद विक्रम का संपर्क टूटा, इसरो में 😔मायूसी

भारत चांद की सतह पर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा है, लेकिन चंद्रमा की सतह से 2.1 किलोमीटर पहले लैंडर विक्रम से आर्बिटर का संपर्क टूट गया। इसके बाद इसरो को सिग्नल मिलना बंद हो गए। इससे इसरो में मौजूद तमाम लोगों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है। हालांकि अभी फाइनल अपडेट का इंतजार है

इसरो के चेयरमैन के सिवन ने कहा कि लैंडर से आर्बिटर का संपर्क टूटा। लैंड होने की जगह से 2.1 किमी पहले लैंडर से आर्बिटर का संपर्क टूटा। हालांकि अभी डेटा का इंतजार है। इस दौरान वहां मौजूद पीएम मोदी ने इसरो चेयरमैन की पीठ थपथपाई और कहा कि देखिए जीवन में उतर चढ़ाव आते रहते हैं।

य कोई छोटा अचीवमेंट नहीं है, देश आप पर गर्व करता है। फिर से कम्युनिकेशन शुरू हुआ तो अब भी उम्मीद बची है। मेरी तरफ से वैज्ञानिकों को बधाई, आप लोगों ने विज्ञान और मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा की है। मैं पूरी तरह आपके साथ हूं हिम्मत के साथ चलें।

इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद 60 बच्चों के सवालों का भी जवाब दिया और उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है।

इससे पहले 1.43 बजे विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसके बाद उसने लैंडिंग का रफ ब्रेकिंग फेज व फाइनल ब्रेकिंग फेज भी सफलता पूर्वक पूरा कर लिया था, लेकिन कुछ देर बाद ही उसका आर्बिटर से सम्पर्क टूट गया। इसके बाद से ही सभी चेहरों पर चिंता की लकीरे खिंच गई।
🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰🛰
आज की current affairs


👇👇👇👇👇👇👇👇👇

💁‍♀स्टार्ट-अप कंपनियों को आसान टैक्स व्यवस्था की सुविधा देने के लिये तथा उनकी टैक्स संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिये हाल ही में एक स्टार्ट-अप प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

प्रकोष्ठ का गठन CBDT द्वारा जारी एक आदेश के तहत किया गया है।

इसके अलावा DPIIT द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप कंपनियों की आकलन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। CBDT ने स्टार्ट-कंपनियों के लंबित आकलनों को पूरा करने के लिये समय-सीमा भी तय कर दी है।

💁‍♀स्किल इंडिया मिशन के लिये प्रशिक्षकों को प्रोत्‍साहन देने के लिये कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने 5 सितंबर को कौशलाचार्य समादर 2019 का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को सम्‍मानित किया गया।

विदित हो कि कजान, रूस में आयोजित वर्ल्‍ड स्किल प्रतियोगिता, 2019 के दौरान में भारत ने एक स्‍वर्ण, एक रजत और दो कांस्‍य पदकों सहित 15 उत्‍कृष्‍ट पदक जीते तथा 63 देशों में भारत को 13वाँ स्‍थान मिला।

इस वर्ष से कौशलाचार्य पुरस्‍कार कार्यक्रम को प्रत्‍येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कौशल प्रशिक्षकों के योगदान को पहचान मिलेगी।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

कर्नाटक के रहने वाले सुनील जोशी ने भारत के लिये 15 टेस्ट मैचों में 41 विकेट लिये हैं।

इसके अलावा उन्होंने 69 एकदिवसीय मैचों में 69 विकेट लिये हैं। इससे पहले सुनील जोशी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर जुड़े थे।

हाल ही में इंग्लैंड में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया। विदित हो कि इससे पहले कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के कोच रह चुके हैं, जिनमें वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर भी शामिल हैं।

💁‍♀विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन👇



विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन की शासी निकाय (governing body) है, जिसमें क्षेत्र के 11 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

यह समिति क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास की प्रगति की समीक्षा करने के लिये प्रति वर्ष बैठक का आयोजन करता है।

💥यह समिति सदस्य देशों के लिये स्वास्थ्य के मुद्दों पर संकल्प (Resolution) तैयार करती है।

बांग्लादेश, भूटान, कोरिया डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक, इंडिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते इसके सदस्य देश हैं।

फ्लोटिंग दर वाले ऋण को 1 अक्टूबर से बाहरी मानक से जोड़ा जायेगा >>>>>

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को सभी बैंकों के लिए यह अनिवार्य कर दिया कि वे खुदरा ग्राहकों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए फ्लोटिंग दर वाले ऋण को 1 अक्टूबर से बाहरी मानक से जोड़ें।

यह मानक

1)नीतिगत रीपो दर

2) तीन और छह महीने के ट्रेजरी बिल का प्रतिफल 

3) अथवा फाइनैंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) 

द्वारा जारी कोई भी अन्य मानक दर हो सकती है।


RBI का यह कदम मौद्रिक नीति का बेहतर पारेषण सुनिश्चित करने से संबंधित है।

 आरबीआई के निर्देश के बाद पारेषण बेहतर होना चाहिए क्योंकि बैंकों को कम से कम तीन महीने में एक बार दरों को नए सिरे से तय करना होगा।


Drawbacks of this move(संभावित) >>>

1)संभव है कि यह तात्कालिक तौर पर कर्जदारों के लिए बड़ी राहत लेकर न आए :-- ऐसा इसलिए क्योंकि बैंकों को मानक दर के ऊपर शुल्क लेने की इजाजत है तो वे चाहेंगे कि वे अपने तमाम जोखिम तथा उधारी से जुड़ी समस्त लागत बचा लें। अगर उक्त शुल्क ज्यादा है तो मानक दर में बदलाव परिलक्षित होगा लेकिन ऋण दरें काफी ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं।

2) बाहरी मानक दर के कारण उपभोक्ताओं और बैंक दोनों का ब्याज जोखिम बढ़ेगा। (बैंक हेजिंग की दृष्टि से बेहतर स्थिति में होंगे)

3) वहीं जोखिम से बचने वाले खुदरा जमाकर्ता अन्य रास्ते तलाश सकते हैं:-- ऐसे में अल्प बचत योजनाएं शायद बैंकों को जमा दर तय करने के मामले में राहत न दें। परिणामस्वरूप मार्जिन पर दबाव बन सकता हैl

4) चूंकि बैंकिंग क्षेत्र का बड़ा हिस्सा सरकारी है इसलिए इसके राजकोषीय प्रभाव भी होंगे।


मौजूदा संदर्भ में यह समझना आवश्यक है कि पारेषण कमजोर क्यों है??


भारतीय बैंकिंग तंत्र फंसे हुए कर्ज के बढ़े स्तर से त्रस्त है और वह मार्जिन बचाए रखने का जतन कर रहा है। एक प्रतिस्पर्धी माहौल में फंड की लागत कम होने पर बैंकों को दरें कम करनी चाहिए ताकि और कर्जदार आकर्षित हों और उनकी बैलेंस शीट का विस्तार हो l

ऐसा नहीं है कि बैंक उच्च ब्याज दर लेकर कोई बहुत अधिक मुनाफा कमा रहे
हैं। खराब पारेषण हमारे तंत्र की अक्षमता को उजागर करता है। 

उच्च राजकोषीय घाटा और सरकार की बड़ी उधारी भी नीतिगत दरों के पारेषण को प्रभावित करती है। उदाहरण के लिए केंद्रीय बैंक ने गत वित्त वर्ष में करीब 3 लाख करोड़ रुपये की नकदी डाली ताकि तंत्र में पैसा बना रहे।



निश्चित तौर पर धीमे पारेषण का मुद्दा नया नहीं है। 

सन 2003 में व्यवस्था को प्राथमिक ऋण दर (सन 1994 में लागू) से हटाया गया और इसे मानक प्राथमिक ऋण दर पर स्थानांतरित किया गया। 

सन 2010 में आधार दर व्यवस्था लाई गई और 

सन 2016 में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स आधारित ऋण दर तय की गई। 

चूंकि आंतरिक मानकों ने पारेषण सुधार में वांछित मदद नहीं की इसलिए अब आरबीआई ने बाहरी मानकों का रुख किया हैl

🎤 Current Affairs in Hindi

नौसेना और तटरक्षक विभाग के डिफेंस कॉरेस्पॉन्डेंट्स कोर्स (डीसीसी) के 2019 संस्करण का आयोजन स्थल - मुंबई

3 सितंबर को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार और एलआईसी से 9,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ इस सार्वजनिक बैंक के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी - आईडीबीआई बैंक

यूक्रेन के नए और सबसे युवा प्रधानमंत्री - ओलेक्सी होन्चेरक (35 वर्ष)

2019-21 के कालावधी के लिए एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज़ (एडबल्यूईबी) के अध्यक्ष - सुनील अरोड़ा (मुख्य चुनाव आयुक्त) (रोमानिया से पदभार लिया)

6.6 किलोमीटर लंबी भारत की सबसे लंबी विद्युतीकृत रेल सुरंग - आंध्र प्रदेश (चेरलोपल्ली और रापुरू स्टेशनों के बीच में स्थित)

समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) द्वारा 'एक्वा एक्वरिया इंडिया 2019' यह प्रदर्शन जहाँ आयोजित किया गया वह जगह - हैदराबाद

रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली जोड़ी - मनु भाकर और सौरभ चौधरी

रियो डी जनेरियो में आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में भारतीय निशानेबाजों ने जीते हुएँ पदकों की कुल संख्या - नौ (5 स्वर्ण, 2 रजत के साथ)

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का स्थापना दिवस - 1 सितंबर 1961

समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एमपीईडीए) – स्थापना वर्ष: 1972 (24 अगस्त); मुख्यालय: कोच्चि, केरल

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी क्रीड़ा महासंघ (आईएसएसएफ़) – स्थापना वर्ष: 1907; मुख्यालय: म्यूनिख (जर्मनी)

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा जिस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक

भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है-22

वह राज्य जिसने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल बंद कराने के निर्देश दिए हैं- राजस्थान

भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है-6,773 मीटर

भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है- युद्ध अभ्यास 2019 

जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- जयदीप सरकार

• ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्ली

भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की- लियो परगेल पर्वत

हाल ही में लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार जिस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर उच्च है- भारत
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▰▱▰

अमेरिका ने पहली बार ASEAN देशों के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

👉अमेरिका ने पहली बार दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू किया है. यह सैन्य अभ्यास 2 सितम्बर को थाइलैंड के नौसैनिक अड्डे से शुरू हुआ और विवादित दक्षिण चीन सागर से होते हुए 7 सितम्बर को सिंगापुर में समाप्त होगा.
सैन्य अभ्यास में आठ युद्धपोत, तीन NH 60 हेलीकॉप्टर, एक P-8 पोसाइडन विमान और एक हजार से अधिक अमेरिकी और ASEAN सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.
अमेरिका, ASEAN देश के साथ पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं. ASEAN देशों ने हालांकि इसी तरह का सैन्य अभ्यास पिछले साल चीन के साथ भी किया था.
यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है, जब जुलाई 2018 में वियतनाम के जल क्षेत्र में चीन का एक तेल सर्वे पोत घुस आया था. इसे लेकर तनाव पैदा हो गया था. चीन ने हालांकि दावा किया था कि यह उसका क्षेत्र है.
दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा
चीन लगभग पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है. जबकि ब्रुनेई, फिलीपींस, मलेशिया और वियतनाम भी इस पर अ
पना दावा करते हैं.


👉आसियान के सदस्य देश

आसियान के सदस्य देशों में इंडोनेशिया, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमार, कंबोडिया, ब्रुनेई और लाओस शामिल हैं.

💖💖 Today's Current Affairs 💖💖

रोबर्ट मुगाबे जिनका हाल ही में निधन हुआ है वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे - जिम्बाम्बे

सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी करने वाले खिलाडी बने है - राशिद खान 

विश्व मार्शल आर्ट्स मास्टर्सशिप में किसने कांस्य पदक जीता है - अनुपमा स्वैन

विश्व यात्रा - पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत 6 स्थान की वृद्धि से कौन से स्थान पर आ गया है - 35 वें 

किस देश की सेना TSENTR 2019 संयुक्त अभ्यास में भाग लेगी -अमेरिका

वह राज्य जिसने आपदा प्रबन्धन में IT excellences award 2019 जीता है -झारखण्ड

हाल ही में शिक्षको को राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 किसने प्रदान किये है - रामनाथ  कोविंद

INS तरकश किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर पंहुचा - नाइजीरिया



4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया गया है - मेघालय

हाल ही में डिजीस्मार्ट क्रेडिट कार्ड किसने लांच किया - स्टैंडर्ड चार्टड बैंक

🎓महत्वपूर्ण बिंदु 🎓

जिम्बाम्बे की राजधानी - हरारे

जिम्बाम्बे की मुद्रा -डॉलर, पोंड स्टर्लिंग, भारतीय रुपया 

जिम्बाम्बे के राष्ट्रपति - इमर्सन म्नांगगवा

अफगानिस्तान की राजधानी - काबुल

अफगानिस्तान की मुद्रा - अफगान अफगानी 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति - अशरफ गनी

ओडिशा की राजधानी - भुवनेस्वर 

ओडिशा के मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक 

ओडिशा के राज्यपाल - गनेशी लाल

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अध्यक्ष - जोस विनल्स

मुख्यालय - लन्दन 

टैगलाइन - आपका सही साथी