Q.1. पंग ल्हबसोल त्यौहार कहाँ मनाया गया है ?
Ans. सिक्किम
Q.2. ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट ने भारत के किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को टॉप थिंकर 2020 के रूप में नामित किया है ?
Ans. केरल
Q.3. किस देश के फुटबॉल फेडरेशन ने महिला पुरुष टीम को सामान वेतन देने का नियम पारित किया है ?
Ans. ब्राजील
Q.4. 'विद्या कनुका' योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.5. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटो मोबाइल मैनुफैक्चर्स का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. केनिचि आयुकावा
Q.6. किस राज्य सरकार ने ड्ग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. ATM कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा किस बैंक ने शुरू की है ?
Ans. RBL बैंक
Q.8. किस कंपनी को IPL के तीन सत्रों के पार्टनर के रूप में चुना गया है ?
Ans. Unacademy
Q.9. SBOTOP ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?
Ans. इवेन ब्रावो
Q.10. किस राज्य सरकार ने 'वाटरशेड परियोजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक
Ans. सिक्किम
Q.2. ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट ने भारत के किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को टॉप थिंकर 2020 के रूप में नामित किया है ?
Ans. केरल
Q.3. किस देश के फुटबॉल फेडरेशन ने महिला पुरुष टीम को सामान वेतन देने का नियम पारित किया है ?
Ans. ब्राजील
Q.4. 'विद्या कनुका' योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.5. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटो मोबाइल मैनुफैक्चर्स का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. केनिचि आयुकावा
Q.6. किस राज्य सरकार ने ड्ग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. ATM कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा किस बैंक ने शुरू की है ?
Ans. RBL बैंक
Q.8. किस कंपनी को IPL के तीन सत्रों के पार्टनर के रूप में चुना गया है ?
Ans. Unacademy
Q.9. SBOTOP ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?
Ans. इवेन ब्रावो
Q.10. किस राज्य सरकार ने 'वाटरशेड परियोजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 11 सितम्बर 2020
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को जिस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया- मध्य प्रदेश
• हाल ही में जिस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है- बांग्लादेश
• गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में जितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है-16 प्रतिशत
• कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत जितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य रखा है-100 लाख हेक्टेयर
• त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से जिस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है-बांग्लादेश
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जिस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है- नोबेल शांति पुरस्कार
• ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में जितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है-8.5 प्रतिशत
• अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में जितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है-1.75 फीसदी
• इंग्लैंड का जो खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है- डेविड मलान
• हाल ही में जिस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है- युवराज सिंह
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को जिस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया- मध्य प्रदेश
• हाल ही में जिस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है- बांग्लादेश
• गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में जितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है-16 प्रतिशत
• कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत जितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य रखा है-100 लाख हेक्टेयर
• त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से जिस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है-बांग्लादेश
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को जिस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है- नोबेल शांति पुरस्कार
• ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में जितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है-8.5 प्रतिशत
• अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में जितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है-1.75 फीसदी
• इंग्लैंड का जो खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है- डेविड मलान
• हाल ही में जिस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है- युवराज सिंह
तुतलाती बोली मे हमने,
जिस भाषा को अपनाया ।
और लोरीये गा कर माँ ने
जिस बोली मे बहलाया ।
जिस भाषा में सपने आये
दर्द अधर पर आया है ।
युगो युगो से जिस भाषा मे
गीत मिलन का गाया है ।।
होली, तीज, त्योहारो को
जिस भाषा से मान मिला है
पुरखो की गौरव गाथा का
जिस भाषा मे गान मिला है
जिस भाषा मे मिट्टी वाली
सौंधी खुशबु आती है
जिस भाषा मे मायड हमको
हालरिया हुलराती है ।
आँसू,खुशीयो आवेगो को
जिस भाषा मे शब्द मिले,
जिसको सुनकर हर हृदय मे
खुशीयो के नव फूल खिले ।
युगो युगो से जो हमारी
संस्कृतियो की आशा हैं ।
मातृभूमि, अपनी माता सी
वंदित हिन्दी भाषा है ।
🙏🏻🙏🏻🌹🌹
जिस भाषा को अपनाया ।
और लोरीये गा कर माँ ने
जिस बोली मे बहलाया ।
जिस भाषा में सपने आये
दर्द अधर पर आया है ।
युगो युगो से जिस भाषा मे
गीत मिलन का गाया है ।।
होली, तीज, त्योहारो को
जिस भाषा से मान मिला है
पुरखो की गौरव गाथा का
जिस भाषा मे गान मिला है
जिस भाषा मे मिट्टी वाली
सौंधी खुशबु आती है
जिस भाषा मे मायड हमको
हालरिया हुलराती है ।
आँसू,खुशीयो आवेगो को
जिस भाषा मे शब्द मिले,
जिसको सुनकर हर हृदय मे
खुशीयो के नव फूल खिले ।
युगो युगो से जो हमारी
संस्कृतियो की आशा हैं ।
मातृभूमि, अपनी माता सी
वंदित हिन्दी भाषा है ।
🙏🏻🙏🏻🌹🌹
Forwarded from Theairstudy.com
#सब_कुछ_तुम्हारे_हाथ_में_है!
Hindi Story On Making Complaints
शिकायत करने पर हिंदी कहानी
एक आदमी रेगिस्तान से गुजरते वक़्त बुदबुदा रहा था, “कितनी बेकार जगह है ये, बिलकुल भी हरियाली नहीं है…और हो भी कैसे सकती है यहाँ तो पानी का नामो-निशान भी नहीं है.”
तपती रेत में वो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था उसका गुस्सा भी बढ़ता जा रहा था. अंत में वो आसमान की तरफ देख झल्लाते हुए बोला-
क्या भगवान आप यहाँ पानी क्यों नहीं देते? अगर यहाँ पानी होता तो कोई भी यहाँ पेड़-पौधे उगा सकता था, और तब ये जगह भी कितनी खूबसूरत बन जाती!
ऐसा बोल कर वह आसमान की तरफ ही देखता रहा…मानो वो भगवान के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हो!
तभी एक चमत्कार होता है, नज़र झुकाते ही उसे सामने एक कुंवा नज़र आता है!
वह उस इलाके में बरसों से आ-जा रहा था पर आज तक उसे वहां कोई कुँवा नहीं दिखा था… वह आश्चर्य में पड़ गया और दौड़ कर कुंवे के पास गया… कुंवा लाबा-लब पानी से भरा था.
उसने एक बार फिर आसमान की तरफ देखा और पानी के लिए धन्यवाद करने की बजाये बोला, “पानी तो ठीक है लेकिन इसे निकालने के लिए कोई उपाय भी तो होना चाहिए.”
उसका ऐसा कहना था कि उसे कुँवें के बगल में पड़ी रस्सी और बाल्टी दिख गयी.
एक बार फिर उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ!
वह कुछ घबराहट के साथ आसमान की ओर देख कर बोला, “लेकिन मैं ये पानी ढोउंगा कैसे?”
तभी उसे महसूस होता है कि कोई उसे पीछे से छू रहा है, पलट कर देखा तो एक ऊंट उसके पीछे खड़ा था!
अब वह आदमी अब एकदम घबड़ा जाता है, उसे लगता है कि कहीं वो रेगिस्तान में हरियाली लाने के काम में ना फंस जाए और इस बार वो आसमान की तरफ देखे बिना तेज क़दमों से आगे बढ़ने लगता है.
अभी उसने दो-चार कदम ही बढ़ाया था कि उड़ता हुआ पेपर का एक टुकड़ा उससे आकर चिपक जाता है.
उस टुकड़े पर लिखा होता है –
मैंने तुम्हे पानी दिया, बाल्टी और रस्सी दी…पानी ढोने का साधन भी दिया, अब तुम्हारे पास वो हर एक चीज है जो तुम्हे रेगिस्तान को हरा-भरा बनाने के लिए चाहिए; अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!
आदमी एक क्षण के लिए ठहरा… पर अगले ही पल वह आगे बढ़ गया और रेगिस्तान कभी भी हरा-भरा नहीं बन पाया.
Friends, कई बार हम चीजों के अपने मन मुताबिक न होने पर दूसरों को दोष देते हैं…कभी हम सरकार को दोषी ठहराते हैं, कभी अपने पेरेंट्स को, कभी कम्पनी को तो कभी भगवान को. पर इस blame-game के चक्कर में हम इस important fact को ignore कर देते हैं कि एक इंसान होने के नाते हममें वो शक्ति है कि हम अपने सभी सपनो को खुद साकार कर सकते हैं.
शुरुआत में भले लगे कि ऐसा कैसे संभव है पर जिस तरह इस कहानी में उस इंसान को रेगिस्तान हरा-भरा बनाने के सारे साधन मिल जाते हैं उसी तरह हमें भी effort करने पर अपना goal achieve करने के लिए ज़रूरी सारे resources मिल सकते हैं.
पर समस्या ये है कि ज्यादातर लोग इन resources के होने पर भी उस आदमी की तरह बस complaint करना जानते हैं… अपनी मेहनत से अपनी दुनिया बदलना नहीं! तो चलिए, आज इस कहानी से सीख लेते हुए हम शिकायत करना छोडें और जिम्मेदारी लेकर अपनी दुनिया बदलना शुरू करें
क्योंकि सचमुच सबकुछ तुम्हारे हाथ में है!
https://t.me/theairstudy
Hindi Story On Making Complaints
शिकायत करने पर हिंदी कहानी
एक आदमी रेगिस्तान से गुजरते वक़्त बुदबुदा रहा था, “कितनी बेकार जगह है ये, बिलकुल भी हरियाली नहीं है…और हो भी कैसे सकती है यहाँ तो पानी का नामो-निशान भी नहीं है.”
तपती रेत में वो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था उसका गुस्सा भी बढ़ता जा रहा था. अंत में वो आसमान की तरफ देख झल्लाते हुए बोला-
क्या भगवान आप यहाँ पानी क्यों नहीं देते? अगर यहाँ पानी होता तो कोई भी यहाँ पेड़-पौधे उगा सकता था, और तब ये जगह भी कितनी खूबसूरत बन जाती!
ऐसा बोल कर वह आसमान की तरफ ही देखता रहा…मानो वो भगवान के उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हो!
तभी एक चमत्कार होता है, नज़र झुकाते ही उसे सामने एक कुंवा नज़र आता है!
वह उस इलाके में बरसों से आ-जा रहा था पर आज तक उसे वहां कोई कुँवा नहीं दिखा था… वह आश्चर्य में पड़ गया और दौड़ कर कुंवे के पास गया… कुंवा लाबा-लब पानी से भरा था.
उसने एक बार फिर आसमान की तरफ देखा और पानी के लिए धन्यवाद करने की बजाये बोला, “पानी तो ठीक है लेकिन इसे निकालने के लिए कोई उपाय भी तो होना चाहिए.”
उसका ऐसा कहना था कि उसे कुँवें के बगल में पड़ी रस्सी और बाल्टी दिख गयी.
एक बार फिर उसे अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ!
वह कुछ घबराहट के साथ आसमान की ओर देख कर बोला, “लेकिन मैं ये पानी ढोउंगा कैसे?”
तभी उसे महसूस होता है कि कोई उसे पीछे से छू रहा है, पलट कर देखा तो एक ऊंट उसके पीछे खड़ा था!
अब वह आदमी अब एकदम घबड़ा जाता है, उसे लगता है कि कहीं वो रेगिस्तान में हरियाली लाने के काम में ना फंस जाए और इस बार वो आसमान की तरफ देखे बिना तेज क़दमों से आगे बढ़ने लगता है.
अभी उसने दो-चार कदम ही बढ़ाया था कि उड़ता हुआ पेपर का एक टुकड़ा उससे आकर चिपक जाता है.
उस टुकड़े पर लिखा होता है –
मैंने तुम्हे पानी दिया, बाल्टी और रस्सी दी…पानी ढोने का साधन भी दिया, अब तुम्हारे पास वो हर एक चीज है जो तुम्हे रेगिस्तान को हरा-भरा बनाने के लिए चाहिए; अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है!
आदमी एक क्षण के लिए ठहरा… पर अगले ही पल वह आगे बढ़ गया और रेगिस्तान कभी भी हरा-भरा नहीं बन पाया.
Friends, कई बार हम चीजों के अपने मन मुताबिक न होने पर दूसरों को दोष देते हैं…कभी हम सरकार को दोषी ठहराते हैं, कभी अपने पेरेंट्स को, कभी कम्पनी को तो कभी भगवान को. पर इस blame-game के चक्कर में हम इस important fact को ignore कर देते हैं कि एक इंसान होने के नाते हममें वो शक्ति है कि हम अपने सभी सपनो को खुद साकार कर सकते हैं.
शुरुआत में भले लगे कि ऐसा कैसे संभव है पर जिस तरह इस कहानी में उस इंसान को रेगिस्तान हरा-भरा बनाने के सारे साधन मिल जाते हैं उसी तरह हमें भी effort करने पर अपना goal achieve करने के लिए ज़रूरी सारे resources मिल सकते हैं.
पर समस्या ये है कि ज्यादातर लोग इन resources के होने पर भी उस आदमी की तरह बस complaint करना जानते हैं… अपनी मेहनत से अपनी दुनिया बदलना नहीं! तो चलिए, आज इस कहानी से सीख लेते हुए हम शिकायत करना छोडें और जिम्मेदारी लेकर अपनी दुनिया बदलना शुरू करें
क्योंकि सचमुच सबकुछ तुम्हारे हाथ में है!
https://t.me/theairstudy
Forwarded from Theairstudy.com
भारत के प्रमुख भौगोलिक उपनाम
★ ईश्वर का निवास स्थान →प्रयाग
★ पांच नदियों की भूमि →पंजाब
★ सात टापुओं का नगर →मुंबई
★ बुनकरों का शहर →पानीपत
★ अंतरिक्ष का शहर →बेंगलुरू
★ डायमंड हार्बर →कोलकाता
★ इलेक्ट्रॉनिक नगर →बेंगलुरू
★ त्योहारों का नगर →मदुरै
★ स्वर्ण मंदिर का शहर →अमृतसर
★ महलों का शहर →कोलकाता
★ नवाबों का शहर →लखनऊ
★ इस्पात नगरी →जमशेदपुर
★ पर्वतों की रानी →मसूरी
★ रैलियों का नगर →नई दिल्ली
★ भारत का प्रवेश द्वार →मुंब
★ पूर्व का वेनिस →कोच्चि
★ भारत का पिट्सबर्ग →जमशेदपुर
★ भारत का मैनचेस्टर →अहमदाबाद
★ मसालों का बगीचा →केरल
★ गुलाबी नगर →जयपुर
★ क्वीन ऑफ डेकन →पुणे
★ भारत का हॉलीवुड →मुंबई
★ झीलों का नगर →श्रीनगर
★ फलोद्यानों का स्वर्ग →सिक्किम
★ पहाड़ी की मल्लिका →नेतरहाट
★ भारत का डेट्राइट →पीथमपुर
★ पूर्व का पेरिस →जयपुर
★ सॉल्ट सिटी →गुजरात
★ सोया प्रदेश →मध्य प्रदेश
★ मलय का देश →कर्नाटक
★ दक्षिण भारत की गंगा →कावेरी
★ काली नदी →शारदा
★ ब्लू माउंटेन →नीलगिरी पहाड़ियां
★ एशिया के अंडों की टोकरी →आंध्र प्रदेश
★ राजस्थान का हृदय →अजमेर
★ सुरमा नगरी →बरेली
★ खुशबुओं का शहर →कन्नौज
★ काशी की बहन →गाजीपुर
★ लीची नगर →देहरादून
★ राजस्थान का शिमला →माउंट आबू
★ कर्नाटक का रत्न →मैसूर
★ अरब सागर की रानी →कोच्चि
★ भारत का स्विट्जरलैंड →कश्मीर
★ पूर्व का स्कॉटलैंड →मेघालय
★ उत्तर भारत का मैनचेस्टर →कानपुर
★ मंदिरों और घाटों का नगर →वाराणसी
★ धान का डलिया →छत्तीसगढ़
★ भारत का पेरिस →जयपुर
★ मेघों का घर →मेघालय
★ बगीचों का शहर →कपूरथला
★ पृथ्वी का स्वर्ग →श्रीनगर
★ पहाड़ों की नगरी →डुंगरपुर
★ भारत का उद्यान →बेंगलुरू
★ भारत का बोस्टन →अहमदाबाद
★ गोल्डन सिटी →अमृतसर
★ सूती वस्त्रों की राजधानी →मुंबई
★ पवित्र नदी →गंगा
★ बिहार का शोक →कोसी
★ वृद्ध गंगा →गोदावरी
★ पश्चिम बंगाल का शोक →दामोदर
★ कोट्टायम की दादी →मलयाला
★ जुड़वा नगर --हैदराबाद →सिकंदराबाद
★ ताला नगरी →अलीगढ़
★ राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा →कानपुर
★ पेठा नगरी →आगरा
★ भारत का टॉलीवुड →कोलकाता
★ वन नगर →देहरादून
★ सूर्य नगरी →जोधपुर
★ राजस्थान का गौरव →चित्तौड़गढ़
★ कोयला नगरी →धनबाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
Join @theairstudy
★ ईश्वर का निवास स्थान →प्रयाग
★ पांच नदियों की भूमि →पंजाब
★ सात टापुओं का नगर →मुंबई
★ बुनकरों का शहर →पानीपत
★ अंतरिक्ष का शहर →बेंगलुरू
★ डायमंड हार्बर →कोलकाता
★ इलेक्ट्रॉनिक नगर →बेंगलुरू
★ त्योहारों का नगर →मदुरै
★ स्वर्ण मंदिर का शहर →अमृतसर
★ महलों का शहर →कोलकाता
★ नवाबों का शहर →लखनऊ
★ इस्पात नगरी →जमशेदपुर
★ पर्वतों की रानी →मसूरी
★ रैलियों का नगर →नई दिल्ली
★ भारत का प्रवेश द्वार →मुंब
★ पूर्व का वेनिस →कोच्चि
★ भारत का पिट्सबर्ग →जमशेदपुर
★ भारत का मैनचेस्टर →अहमदाबाद
★ मसालों का बगीचा →केरल
★ गुलाबी नगर →जयपुर
★ क्वीन ऑफ डेकन →पुणे
★ भारत का हॉलीवुड →मुंबई
★ झीलों का नगर →श्रीनगर
★ फलोद्यानों का स्वर्ग →सिक्किम
★ पहाड़ी की मल्लिका →नेतरहाट
★ भारत का डेट्राइट →पीथमपुर
★ पूर्व का पेरिस →जयपुर
★ सॉल्ट सिटी →गुजरात
★ सोया प्रदेश →मध्य प्रदेश
★ मलय का देश →कर्नाटक
★ दक्षिण भारत की गंगा →कावेरी
★ काली नदी →शारदा
★ ब्लू माउंटेन →नीलगिरी पहाड़ियां
★ एशिया के अंडों की टोकरी →आंध्र प्रदेश
★ राजस्थान का हृदय →अजमेर
★ सुरमा नगरी →बरेली
★ खुशबुओं का शहर →कन्नौज
★ काशी की बहन →गाजीपुर
★ लीची नगर →देहरादून
★ राजस्थान का शिमला →माउंट आबू
★ कर्नाटक का रत्न →मैसूर
★ अरब सागर की रानी →कोच्चि
★ भारत का स्विट्जरलैंड →कश्मीर
★ पूर्व का स्कॉटलैंड →मेघालय
★ उत्तर भारत का मैनचेस्टर →कानपुर
★ मंदिरों और घाटों का नगर →वाराणसी
★ धान का डलिया →छत्तीसगढ़
★ भारत का पेरिस →जयपुर
★ मेघों का घर →मेघालय
★ बगीचों का शहर →कपूरथला
★ पृथ्वी का स्वर्ग →श्रीनगर
★ पहाड़ों की नगरी →डुंगरपुर
★ भारत का उद्यान →बेंगलुरू
★ भारत का बोस्टन →अहमदाबाद
★ गोल्डन सिटी →अमृतसर
★ सूती वस्त्रों की राजधानी →मुंबई
★ पवित्र नदी →गंगा
★ बिहार का शोक →कोसी
★ वृद्ध गंगा →गोदावरी
★ पश्चिम बंगाल का शोक →दामोदर
★ कोट्टायम की दादी →मलयाला
★ जुड़वा नगर --हैदराबाद →सिकंदराबाद
★ ताला नगरी →अलीगढ़
★ राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा →कानपुर
★ पेठा नगरी →आगरा
★ भारत का टॉलीवुड →कोलकाता
★ वन नगर →देहरादून
★ सूर्य नगरी →जोधपुर
★ राजस्थान का गौरव →चित्तौड़गढ़
★ कोयला नगरी →धनबाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।
Join @theairstudy
Q.1. किस देश के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans. आयरलैंड
Q.2. FATF ने किस देश को ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है ?
Ans. पाकिस्तान
Q.3. भारत के प्राचीन भोजन पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.4. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कहाँ शुरू हुए हैं ?
Ans. ओडिशा
Q.5. नई दिल्ली में थल सेना भवन का शिलान्यास किसने किया है ?
Ans. राजनाथ सिंह
Q.6. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में साक्षी मलिक ने कौनसा पदक जीता है ?
Ans. रजत पदक
Q.7. किस राज्य ने जेल के कैदियों के लिए रेडियो स्टेशन शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. पश्चिम बंगाल
Q.8. किस देश ने भाषा आन्दोलन के शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.9. प्रधानमंत्री मोदी का नया सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमरजीत सिन्हा and भास्कर खुल्बे
Q.10. सर्बवीर सिंह को किस कंपनी का नया CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. पॉलिसी बाजार
Forwarded from Theairstudy.com
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया गया है ?
Answer :- 23 सितम्बर
Q.2. आरोग्यमंथन 2.0 की अध्यक्षता किसने की है ?
Answer :- डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.3. किस राज्य ने पहले "बायोमेडिकल पार्क" की
स्थापना की घोषणा की है ?
Answer :- केरल
Q.4. भारत और किस देश की नौसेना ने हिंद महासागर रीजन में नौसैनिक अभ्यास आरंभ किया है ?
Answer :- ऑस्ट्रेलिया
Q.5. किस राज्य के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है ?
Answer :- बिहार
Q.6. "ब्रुकवाटर गोल्फ क्लब महिला चैम्पियनशिप" किसने जीती है ?
Answer :- एशले बार्टी
Q.7. Kitehens of Gratitude नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Answer :- विकास खन्ना
Q.8. किस राज्य ने किसानों के लिए 3700 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है ?
Answer :- गुजरात
Q.9. सिटी फ़ॉरेस्ट "आनंद वन" का उद्धाटन कहाँ हुआ है ?
Answer :- उत्तराखंड
Q.10. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" शुरू करने की घोषणा की है ?
Answer :- मध्य प्रदेश
Join @theairstudy
Answer :- 23 सितम्बर
Q.2. आरोग्यमंथन 2.0 की अध्यक्षता किसने की है ?
Answer :- डॉ हर्षवर्धन सिंह
Q.3. किस राज्य ने पहले "बायोमेडिकल पार्क" की
स्थापना की घोषणा की है ?
Answer :- केरल
Q.4. भारत और किस देश की नौसेना ने हिंद महासागर रीजन में नौसैनिक अभ्यास आरंभ किया है ?
Answer :- ऑस्ट्रेलिया
Q.5. किस राज्य के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने तत्काल प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है ?
Answer :- बिहार
Q.6. "ब्रुकवाटर गोल्फ क्लब महिला चैम्पियनशिप" किसने जीती है ?
Answer :- एशले बार्टी
Q.7. Kitehens of Gratitude नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Answer :- विकास खन्ना
Q.8. किस राज्य ने किसानों के लिए 3700 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है ?
Answer :- गुजरात
Q.9. सिटी फ़ॉरेस्ट "आनंद वन" का उद्धाटन कहाँ हुआ है ?
Answer :- उत्तराखंड
Q.10. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" शुरू करने की घोषणा की है ?
Answer :- मध्य प्रदेश
Join @theairstudy
Forwarded from Theairstudy.com
जो बच्चे डीएलएड 2018 बैच के है उनके 4th सेमेस्टर एग्जाम की डेट शीट आ गई है ,
Forwarded from Theairstudy.com
जो बच्चे डीएलएड 2019 बैच के है उनके 2nd सेमेस्टर एग्जाम की डेट शीट भी आ गई है ,
Forwarded from Theairstudy.com
जो बच्चे डीएलएड 2018 बैच के है उनके 2nd सेमेस्टर एग्जाम में बैक आयी थी उनकी भी डेट शीट आ गई है ,
Forwarded from Theairstudy.com
आप लोग अब अपने विचार ,क्वेश्चन आदि भी सबके साथ शेयर कर सकते है @theairstudydis pr
BEST STUDY NOTES pinned «जो बच्चे डीएलएड 2018 बैच के है उनके 4th सेमेस्टर एग्जाम की डेट शीट आ गई है ,»
UPTET, CTET, HTET ETC सभी प्रकार के शिक्षक योग्यता परीक्षण के लिए
मनोविज्ञान (psychology ) और शिक्षाशात्र (pedagogy) के अति महत्वपूर्ण
प्रश्नों का संग्रह
https://www.theairstudy.com/2020/10/uptet-ctet-htet-etc-psychology-pedagogy.html
मनोविज्ञान (psychology ) और शिक्षाशात्र (pedagogy) के अति महत्वपूर्ण
प्रश्नों का संग्रह
https://www.theairstudy.com/2020/10/uptet-ctet-htet-etc-psychology-pedagogy.html
Theairstudy
UPTET, CTET, HTET ETC सभी प्रकार के शिक्षक योग्यता परीक्षण के लिए मनोविज्ञान (psychology ) और शिक्षाशात्र (pedagogy) के अति महत्वपूर्ण…
lets learn something new
13 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉
1716 - हंगरी के सम्राट कैरेल 6 के सैनिकों ने टेमेसेवर पर कब्जा कर किया।
1760 – रूस और आस्ट्रिया की सेना जर्मनी की राजधानी बर्लिन से हटी।
1773 – चार्ल्स मेसीयर ने व्हर्लपूल गैलेक्सी की खोज की।
1807 - भूवैज्ञानिक सोसाइटी ऑफ़ लंदन की स्थापना की गई।
1884 – आज के दिन तय किया गया कि ग्रीनविच मीन टाइम, दुनिया का मानक समय होगा। ग्रीनविच दक्षिण पूर्वी लंदन का हिस्सा है।
1892 – छायाचित्र के जरिए पहली बार एडवर्ड एमर्सन बर्नार्ड ने डी-1892 टी1 नामक पुच्छल तारे की खोज की।
1914 – गैरेट मोर्गन ने गैस मास्क की खोज की और उसका पेंटेट कराया।
1943 – इटली ने जर्मनी के पूर्व मित्र राष्ट्रों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।
1976 – बोलीविया में बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें करीब 100 लोग मारे गये।
1976 - बोलीविया में बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, करीब 100 मरे।
1987 - कोस्टारिका के राष्ट्रपति ऑस्कर आरियास को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला।
1988 – अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु परीक्षण किया।
1999 - कोलम्बिया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रो. राबर्ट मुंडेल को वर्ष 1999 को नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा।
1999 - अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।
2000 - दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति किम दाई जुंग को शांति को नोबेल पुरस्कार।
2001 - नाइजीरिया में अमेरिका विरोधी प्रदर्शन के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में लगभग 200 व्यक्ति मारे गये।
2002 - इंडोनेशिया के बाली नाइट क्लब में हुए भीषण विस्फोट में 200 लोग मारे गये और 300 से अधिक घायल हुए।
2003 - डलास में एक साल चिकित्सकीय योजना और 26 घंटे तक चले जटिल आपरेशन के बाद मिस्र के जुड़वां बच्चों के आपस में जुड़े सिर को अलग करने में आपरेशन सफल रहा।
2003 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए एक भारतीय छात्र का चयन।
2003 - जर्मनी ने स्वीडन को हराकर पहली बार विश्व कप फ़ुटबाल टूर्नामेंट जीता।
2003 - पहली बार मानव को लेकर चीनी अंतरिक्ष यान लांग मार्च 2 एफ़ उड़ा।
2003 - नई दिल्ली में इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन प्रारम्भ।
2004 - सऊदी अरब का हर साल एक लाख श्रमिकों की कटौती की घोषणा।
2004 - चीन ने ताइवान की शांति पहल ठुकराई।
2005 - जर्मनी के प्रख्यात नाटककार हेराल्ड पिंटर को वर्ष 2005 के साहित्य का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा।
2006 - बांग्लादेश के मा. युनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को नोबेल पुरस्कार।
2008- रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए दी गई ज़मीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिए।
2011- दफ़्तरों में इस्तेमाल होने वाले हिंदी के कठिन शब्दों की जगह उर्दू, फ़ारसी, सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी के शब्दों का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की सचिव वीणा उपाध्याय ने इस सिलसिले में सभी मंत्रालयों और विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए।
2012 - पाकिस्तान के दारा अदम में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हुई।
2013 - मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगदड़ से 109 लोगों की मौत हुई।
2019 - फ्रांस और जर्मनी ने सीरिया में कुर्दों के खिलाफ तुर्की की सैन्य कार्रवाई के लिए उसे हथियारों का निर्यात रोक दिया।
2019 - भारत और सियेरा लियोन ने धान की खेती के लिए तीन करोड़ डॉलर के ऋण सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
13 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉
1877 - भूलाभाई देसाई - प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी थे।
1895 - सी. के. नायडू - भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान ।
1900 – पाकिस्तान से संबंध रखने वाले ऊर्दू भाषा के प्रसिद्ध सहित्यकार और ड्रामा लेखक इमतियाज़ अली ताज का लाहौर में जन्म हुआ।
1911 – पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध अभिनेता अशोक कुमार का भागलपुर में जन्म हुआ।
1948 - नुसरत फ़तेह अली ख़ां, सूफ़ी भक्ति संगीत और कव्वाली के प्रसिद्ध गायक।
13 अक्टूबर को हुए निधन👉
1882 – फ्रांसीसी लेखक जोज़फ़ आर्थर गोबीनियो का निधन हुआ। जिनका मानना था कि गोरे लोग दूसरों से श्रेष्ठ होते है।
1911 - भगिनी निवेदिता का दार्जिलिंग में निधन।
1987 – मशहूर पार्श्व गायक, अभिनेता एवं निर्माता-निर्देशक किशोर कुमार का निधन हुआ।
2000 – फ़ुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों में से एक जरनैल सिंह का निधन हुआ।
2004 - निरुपा रॉय - प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री।
2016 - भूमिबोल अतुल्यतेज - थाईलैंड के पूर्व राजा (श्यामदेश के चक्री वंश के नवम राजा थे)।
Forwarded from Theairstudy.com
#आखिर_कौन_थे_?
#सम्राट_पृथ्वीराज_चौहान
पुरा नाम :- पृथ्वीराज चौहान
अन्य नाम :- राय पिथौरा
माता/पिता :- राजा सोमेश्वर चौहान/कमलादेवी
पत्नी :- संयोगिता
जन्म :- 1149 ई.
राज्याभिषेक :- 1169 ई.
मृत्यु :- 1192 ई.
राजधानी :- दिल्ली, अजमेर
वंश :- चौहान (राजपूत)
आज की पिढी इनकी वीर गाथाओ के बारे मे..
बहुत कम जानती है..!!
तो आइए जानते है.. #सम्राट #पृथ्वीराज #चौहान से जुडा इतिहास एवं रोचक तथ्य,,,
''(1) प्रथ्वीराज चौहान ने 12 वर्ष कि उम्र मे बिना किसी हथियार के खुंखार जंगली शेर का जबड़ा फाड़
ड़ाला था ।
(2) पृथ्वीराज चौहान ने 16 वर्ष की आयु मे ही
महाबली नाहरराय को युद्ध मे हराकर माड़वकर पर विजय प्राप्त की थी।
(3) पृथ्वीराज चौहान ने तलवार के एक वार से जंगली हाथी का सिर धड़ से अलग कर दिया था ।
(4) महान सम्राट प्रथ्वीराज चौहान कि तलवार का वजन 84 किलो था, और उसे एक हाथ से चलाते थे ..सुनने पर विश्वास नहीं हुआ होगा किंतु यह सत्य है..
(5) सम्राट पृथ्वीराज चौहान पशु-पक्षियो के साथ बाते करने की कला जानते थे।
(6) महान सम्राट पुर्ण रूप से मर्द थे ।
अर्थात उनकी छाती पर स्तंन नही थे ।
(8) प्रथ्वीराज चौहान 1166 ई. मे अजमेर की गद्दी पर बैठे और तीन वर्ष के बाद यानि 1169 मे दिल्ली के सिहासन पर बैठकर पुरे हिन्दुस्तान पर राज किया।
(9) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तेरह पत्निया थी।
इनमे संयोगिता सबसे प्रसिद्ध है..
(10) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को 16 बार युद्ध मे हराकर जीवन दान दिया था..
और 16 बार कुरान की कसम का खिलवाई थी ।
(11) गौरी ने 17 वी बार मे चौहान को धौके से बंदी बनाया और अपने देश ले जाकर चौहान की दोनो आँखे फोड दी थी ।
उसके बाद भी राजदरबार मे पृथ्वीराज चौहान ने अपना मस्तक नहीं झुकाया था।
(12) महमूद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर अनेको प्रकार की पिड़ा दी थी और कई महिनो तक भुखा रखा था..
फिर भी सम्राट की मृत्यु न हुई थी ।
(13) सम्राट पृथ्वीराज चौहान की सबसे बड़ी विशेषता यह थी की...
जन्मसे शब्द भेदी बाण की कला ज्ञात थी।
जो की अयोध्या नरेश "राजा दशरथ" के बाद..
केवल उन्ही मे थी।
(14) पृथ्वीराज चौहान ने महमुद गौरी को उसी के भरे दरबार मे शब्द भेदी बाण से मारा था ।
गौरी को मारने के बाद भी वह दुश्मन के हाथो नहीं मरे..
अर्थार्त अपने मित्र चन्द्रबरदाई के हाथो मरे, दोनो ने एक दुसरे को कटार घोंप कर मार लिया.. क्योंकि और कोई विकल्प नहीं था ।
दुख होता है ये सोचकर कि वामपंथीयो ने इतिहास की पुस्तकों में टीपुसुल्तान, बाबर, औरँगजेब, अकबर जैसे हत्यारो के महिमामण्डन से भर दिया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओ को नई पीढ़ी को पढ़ने नही दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया....
Current Affairs 🤓
Q.1. पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 अक्टूबर
Q.2. OECD इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. चीन
Q.3. केंद्र के कृषि क़ानून को खारिज करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. पंजाब
Q.4. रिलायंस जिओ ने किस देश की क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. अमेरिका
Q.5. किस राज्य में एक आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.6. भारत ने किस देश के साथ आभासी बिजनेस फोरम का आयोजन किया है ?
Ans. वियतनाम
Q.7. मास्क की कीमतों को सीमित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.8. लखनऊ में सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. राजनाथ सिंह
Q.9. मो विद्युत पोर्टल का शुभारम्भ किस राज्य में हुआ है ?
Ans. ओडिशा
Q.10. भारत ने कहाँ SANT मिसाइल का सफलतापर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिसा
Q.1. पुलिस स्मरणोत्सव दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 21 अक्टूबर
Q.2. OECD इंटरनेशनल माइग्रेशन आउटलुक रिपोर्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. चीन
Q.3. केंद्र के कृषि क़ानून को खारिज करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. पंजाब
Q.4. रिलायंस जिओ ने किस देश की क्वालकॉम कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. अमेरिका
Q.5. किस राज्य में एक आत्मनिर्भर भारत प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.6. भारत ने किस देश के साथ आभासी बिजनेस फोरम का आयोजन किया है ?
Ans. वियतनाम
Q.7. मास्क की कीमतों को सीमित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
Ans. महाराष्ट्र
Q.8. लखनऊ में सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. राजनाथ सिंह
Q.9. मो विद्युत पोर्टल का शुभारम्भ किस राज्य में हुआ है ?
Ans. ओडिशा
Q.10. भारत ने कहाँ SANT मिसाइल का सफलतापर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिसा
Forwarded from Theairstudy.com
कौन सा देश कब आज़ाद हुआ महत्वपूर्ण जानकारी
=> भारत -> 15 अगस्त 1947
=> पाकिस्तान -> 14 अगस्त 1947
=> अमेरिका -> 4 जुलाई 1776
=> बांग्लादेश -> 16 दिसम्बर 1971
=> अफगानिस्तान -> 27 मई 1919
=> इंडोनेशिया -> 17 अगस्त 1945
=> फिनलैंड -> 6 दिसम्बर 1917
=> सोमालिया -> 1 जुलाई 1960
=> केन्या -> 12 दिसम्बर 1963
=> फिलीपिंस -> 12 जून 1898
=> सूडान -> 1 जनवरी 1956
=> वियतनाम -> 2 सितम्बर 1969
=> मैक्सिको -> 16 दिसम्बर 1810
=> बर्मा (म्यांमार) -> 4 जनवरी 1948
=> मलेशिया -> 31 अगस्त
******************************
1. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 22 मार्च को
2. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है
उत्तर : वट (बरगद)
3. ‘एशिया की रोशनी’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर : गौतम बुद्ध को
4. जापान की करेन्सी है
उत्तर : येन
5. अर्जुन पुरस्कार कब से प्रारंभ किया गया ?
उत्तर : 1961 से
6. पंजाब का टैगोर’ किसे कहा जाता है ?
उत्तर : पूरन सिंह को
7. केंद्र-राज्य सम्बन्ध किस अनुसूची में है ?
उत्तर : 7वीं
8. भारत का लम्बा सुरंग कौन है ?
उत्तर : जवाहर सुरंग
9. ध्यानचंद स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
उत्तर : लखनऊ
10. शेरशाह का मकबरा कहाँ स्थित है ?
उत्तर : सासाराम
11. हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर : मुसी नदी
12. वायुयान के टायरों में गैस भरी जाती है
उत्तर : हिलियम गैस।
13. भारत के पहले मोबाइल ऑफ शोर ड्रीलिंग प्लेटफार्म का नाम क्या है ?
उत्तर : सागर सम्राट्
14. कैल्सियम कार्बाइड पर पानी गिराने से कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
उत्तर : एसीटिलीन गैस
15. चीन की सबसे पुरानी सभ्यता क्या है ?
उत्तर : हान
16. ‘फुकन कमीशन’ किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर : तहलका कांड से
17. ‘डेड हीट’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : घुड़दौड़ से
18. एयर इंडिया की प्रथम महिला पायलट कौन थी ?
उत्तर : हरप्रीत अहलूवालिया
19. ‘मैसूर एक्सप्रेस’ क्रिकेट के किस खिलाड़ी को कहा जाता है ?
उत्तर : श्रीनाथ को
20. बैंक नोट जारी करने वाला प्रथम देश कौन है ?
उत्तर : स्वीडन
21. उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ था ?
उत्तर : शाहजहाँ के
22. गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर : नागभट्ट ने
23. ‘चमत्कारी सचिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर : लोकेश थानी
24. विश्व विलियर्ड्स जीतने वाला प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्तर : विल्सन जॅान्स
25. क्रिकेट का प्रथम विश्वकप कब हुआ था ?
उत्तर : 1975 में
26. सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?
उत्तर : मुंबई को
27. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है ?
उत्तर : महादेवी वर्मा
28. सीमेंट, बालु एवं जल का मिश्रण क्या कहलाता है ?
उत्तर : मोर्टर
29. श्रीलंका के घास के मैदान को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : पटाना
30. ‘बेलिंगटन ट्रॅाफी’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : नौकादौड़ से
31. नॅान-स्टिक रसोई के बर्तन पर परत चढ़ाई जाती है ?
उत्तर : टेफलॅान की
32. मरकत बनता है ?
उत्तर : बेरिलियम से
33. न्यूजीलैंड में उच्च पर्वतों से उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा को क्या कहा जाता है ?
उत्तर : नारवेस्टर
34. अकबर के दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था ?
उत्तर : राल्फफिच
35. पुस्तक ‘मदर इंडिया’ के लेखक कौन है ?
उत्तर : कैपरीन मेयो
36. देश में इंटेलीजेंस ब्यूरो की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर : 1920 में
37. बंकर’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : पोलो से
38. बाटरलू किस देश में स्थित है ?
उत्तर : बेल्जियम में
39. उत्तरी ध्रुव तथ दक्षिणी ध्रुव की यात्रा करने वाला प्रथम भारतीय कौन हैं ?
उत्तर : अजीत बजाज
40. ‘पटाका’ किस देश की मुद्रा है ?
उत्तर : मकाऊ देश की
41. NAM (गुट निरपेक्ष आंदोलन) का पहला सम्मेलन 1961 में कहाँ स्थित था ?
उत्तर : बेलग्रेड में
42. किस दिन को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में भारत में मनाया जाता है ?
उत्तर : 20 अगस्त को
43. अन्तराष्ट्रीय कंपनी ‘डी वियर्स’ किसके व्यापार से सम्बन्धित है ?
उत्तर : हीरों के व्यापार से
44. केन्द्रीय कॅाफी अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
उत्तर : बालेहोन्नूर (कर्नाटक)
45. वर्ष 1976 में आपात की उद्घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर : फखरुद्दीन अली अहमद
46. क्लेयोपेट्रा किस देश की महारानी थी ?
उत्तर : मिस्र की
47. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जिन्हें भारत के राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त है
उत्तर : एम. हिदायतुल्ला
48. रूस का राष्ट्रीय खेल कौनसा है ?
उत्तर : शतरंज
49. वेरा मेंचिक कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
उत्तर : शतरंज
50. परिमार्जन नेगी किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर : शतरंज से
51. परमवीर चक्र से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन हैं ?
उत्तर : मेजर सोमनाथ शर्मा
52. संसद द्वारा अपदस्थ किए जाने वाले प्रधानमंत्री थे ?
उत्तर : वी. पी. सिंह
Forwarded from Theairstudy.com
🕺💃 राज्यो के प्रमुख नृत्य 💃🕺
💃आंध्रप्रदेश
👉कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम।
💃असम
👉बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई।
💃बिहार
👉जाट–जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, डोमचक, बिदेसिया।
💃गुजरात
👉गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई।
💃हरियाणा
👉झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर।
💃हिमाचल प्रदेश
👉झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी।
💃जम्मू और कश्मीर
👉रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली।
💃कर्नाटक
👉यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी।
💃केरल
👉कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।
💃महाराष्ट्र
👉लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।
💃ओडीसा
👉ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।
💃उत्तराखंड
👉गढ़वाली, कुंमायुनी, कजरी, रासलीला, छाप्पेली।
💃गोवा
👉तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल।
💃मध्यप्रदेश
👉जवारा, मटकी, अडा, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सालेलार्की, सेलाभडोनी, मंच।
💃छत्तीसगढ़
👉गौर मारिया, पैंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिक, भारथरी चरित्र, चंदनानी।
💃झारखंड
👉अलकप, कर्मा मुंडा, अग्नि, झूमर, जनानी झूमर, मर्दाना झूमर, पैका, फगुआ, हूंटा नृत्य, मुंदारी नृत्य, सरहुल, बाराओ, झीटका, डांगा, डोमचक, घोरा नाच।
💃पश्चिम बंगाल
👉काठी, गंभीरा, ढाली, जतरा, बाउल, मरासिया, महाल, कीरतन।
💃पंजाब
👉भांगड़ा, गिद्दा, दफ्फ, धामन, भांड, नकूला।
💃राजस्थान
👉घूमर, चाकरी, गणगौर, झूलन लीला, झूमा, सुईसिनी, घपाल, कालबेलिया।
💃तमिलनाडु
👉भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी।
💃उत्तर प्रदेश
👉नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोरा, चाप्पेली, जैता।
💃अरुणाचल प्रदेश
👉बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम।
💃मणिपुर
👉डोल चोलम, थांग टा, लाई हाराओबा, पुंग चोलोम, खांबा थाईबी, नूपा नृत्य, रासलीला, खूबक इशेली, लोहू शाह।
💃मेघालय
👉शाद सुक मिनसेइम, नॉन्गरेम, लाहो।
💃मिजोरम
👉छेरव नृत्य, खुल्लम, चैलम, स्वलाकिन, च्वांगलाईज्
Forwarded from Theairstudy.com
प्रिय साथियों जल्दी ही आपके लिए केंद्रीय पात्रता परीक्षा [ CTET ] 2021 के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण नोट्स ( की पॉइंट्स ) इस टेलीग्राम चैनल में आने वाले है ।
सभी ctet वाले साथी कमेंट करके बताये ,नोट्स किस रूप में चाहिए pdf , webpage , printed , handwritten
सभी ctet वाले साथी कमेंट करके बताये ,नोट्स किस रूप में चाहिए pdf , webpage , printed , handwritten