*समस्त उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 11 व 12 के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल से आवेदन संस्था प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन प्रारंभ कर दिए गए हैं जैसे पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति में संस्था प्रधान के माध्यम से शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है उसी प्रकार सत्र 2021-22 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन से ऑनलाइन आवेदन संस्था प्रधान के माध्यम से विद्यार्थी भर सकते हैं👇👇👇*
202107291733500519.pdf
2.6 MB
202107291733500519.pdf
*राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर*
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा वास्तविक समझ व ज्ञान की ओर ले जाना है, जिसमें कला समन्वय एक क्रॉस करिकुलर शैक्षिक दृष्टिकोण जो विविध विषयों की अवधारणाओं के अधिगम आधार के रूप में कला और संस्कृति के विभिन्न अवयवों का उपयोग सुनिश्चित करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुंशी प्रेम चंद की जयंती के उपलक्ष्य में 31 जुलाई 2021को *‘शिक्षा में समाज, साहित्य, सिनेमा और संगीत की उपादेयता’* पर यूट्यूब सत्र आयोजित किया जा रहा है। सत्र का आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर व अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन द्वारा राज्य भर के शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस सत्र में *प्रसिद्ध लेखक श्री जयप्रकाश चौकसे* हम सब से विमर्श करेगें। जुड़ने के लिए 31 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजे इस लिंक https://youtu.be/boxZHg5ckv8 क्लिक कर जुड़ें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा वास्तविक समझ व ज्ञान की ओर ले जाना है, जिसमें कला समन्वय एक क्रॉस करिकुलर शैक्षिक दृष्टिकोण जो विविध विषयों की अवधारणाओं के अधिगम आधार के रूप में कला और संस्कृति के विभिन्न अवयवों का उपयोग सुनिश्चित करता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुंशी प्रेम चंद की जयंती के उपलक्ष्य में 31 जुलाई 2021को *‘शिक्षा में समाज, साहित्य, सिनेमा और संगीत की उपादेयता’* पर यूट्यूब सत्र आयोजित किया जा रहा है। सत्र का आयोजन राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर व अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन द्वारा राज्य भर के शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस सत्र में *प्रसिद्ध लेखक श्री जयप्रकाश चौकसे* हम सब से विमर्श करेगें। जुड़ने के लिए 31 जुलाई 2021 को प्रात: 11 बजे इस लिंक https://youtu.be/boxZHg5ckv8 क्लिक कर जुड़ें।
YouTube
प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में समाज, साहित्य, सिनेमा और संगीत की उपादेयता
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा वास्तविक समझ व ज्ञान की ओर ले जाना है, जिसमें कला समन्वय एक क्रॉस करिकुलर शैक्षिक दृष्टिकोण जो विविध विषयों की अवधारणाओं के अधिगम आधार के रूप में कला और संस्कृति के विभिन्न अवयवों का उपयोग सुनिश्चित करता है। इसी कड़ी को आगे…
*राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का अगली कक्षा में पुनः प्रवेश फॉर्म दिनांक 30.07.2021 से शुरू होगा जिस भरने की अंतिम तिथि 10.08.2021 है।*👇👇
*RPSC:-Result Preamble and Cut off marks (Main List) for School Lecturer (School Edu.)- 2018 (Agriculture)*👇👇
876EEC9644B942D78207081B3F6D313B.pdf
677.6 KB
Emailing 876EEC9644B942D78207081B3F6D313B.pdf
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
*🌞शुभ प्रभात🌞*
*अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥*
*🧾आज वार - शुक्रवार*
*🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021*
*शिक्षा विभाग Text समाचार 👉👇*
*इंस्टाग्राम* 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*ट्वीटर👇*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*फेसबुक👇*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*यूट्यूब👇*
https://www.youtube.com/channel/UCjYkhzEuzBqcNHivappZVBQ
*टेलीग्राम👇*
https://t.me/Shikshavibhag
*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔*
*🌞शुभ प्रभात🌞*
*अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥*
*🧾आज वार - शुक्रवार*
*🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021*
*शिक्षा विभाग Text समाचार 👉👇*
*इंस्टाग्राम* 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*ट्वीटर👇*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*फेसबुक👇*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*यूट्यूब👇*
https://www.youtube.com/channel/UCjYkhzEuzBqcNHivappZVBQ
*टेलीग्राम👇*
https://t.me/Shikshavibhag
*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔*
X (formerly Twitter)
X
📔 *RBSE 10वीं का रिजल्ट आज: राजस्थान के 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार शाम 4 बजे होगा खत्म, पिछले साल 80.64% था परीक्षा परिणाम, प्रमोट होने के कारण बढ़ेगा प्रतिशत*
इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा....
अजमेर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को आएगा। 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे।
दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
*यहां देख सकेंगे परिणाम*
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
*वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %*
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
*24 जुलाई को घोषित किया था 12वीं का रिजल्ट*
RBSE वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई की शाम आया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया। साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में परिणाम घोषित किया था।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा....
अजमेर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को आएगा। 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे।
दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
*यहां देख सकेंगे परिणाम*
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
*वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %*
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।
*24 जुलाई को घोषित किया था 12वीं का रिजल्ट*
RBSE वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई की शाम आया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया। साइंस का 99.52, आर्टस 99.19 और कॉमर्स का 99.73 प्रतिशत रिजल्ट रहा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हाॅल में परिणाम घोषित किया था।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *RAS में चयन के लिए 20 लाख की रिश्वत: इंटरव्यू में 70 नंबर दिलाने के लिए मांगी थी घूस, 54 ही आए तो रकम वापस लेने पहुंचे अभ्यर्थी के परिजन; ACB ने दलाल सहित तीनों को पकड़ा*
RAS इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है....
जोधपुर।
RAS इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें जोधपुर के दलाल किशनाराम का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाड़मेर के निजी स्कूल संचालक ठकराराम और राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल जोगाराम ने अपने ही परिवार के हरीश को RAS 2018 में 70 से अधिक अंक दिलाने के लिए पैसे दिए थे। हरीश को जब 54 अंक आए तो ठकराराम और जोगाराम जोधपुर पहुंच गए। बुधवार शाम उन्होंने किशनाराम से रिश्वत की रकम वापस ली और बाड़मेर की ओर चल दिए। इसी दौरान ACB ने पकड़ लिया।
गाड़ी से बरामद 20 लाख कैश के बारे में पूछताछ हुई तो पूरा मामला खुल गया। ACB को रिश्वत की रकम की जानकारी मिली तो टीम सक्रिय हो गई। पुलिस के साथ कल्याणपुर क्षेत्र में नाके पर चेकिंग शुरू हुई। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी को रोका गया। तलाशी लेने पर 19 लाख 95 हजार रुपए मिले।
*गुरुवार को टीम जोधपुर पहुंची*
गुरुवार सुबह ACB की टीम जोधपुर पहुंची। जोधपुर के बासनी तंबोलिया से दलाल किशनाराम से पूछताछ चल रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के उपमहानिरीक्षक विष्णु कांत ने बताया कि गोपनीय सूचना पर कार्रवाई की गई है। जोधपुर निवासी किशनाराम ने आरपीएससी में कार्यरत अपने रिश्तेदार के जरिए अच्छे अंक दिलवाने के बदले रिश्वत ली थी। एसीबी ठाकराराम, जोगाराम और किशनाराम से पूछताछ कर रही है।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
RAS इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है....
जोधपुर।
RAS इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें जोधपुर के दलाल किशनाराम का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाड़मेर के निजी स्कूल संचालक ठकराराम और राजकीय स्कूल के प्रिंसिपल जोगाराम ने अपने ही परिवार के हरीश को RAS 2018 में 70 से अधिक अंक दिलाने के लिए पैसे दिए थे। हरीश को जब 54 अंक आए तो ठकराराम और जोगाराम जोधपुर पहुंच गए। बुधवार शाम उन्होंने किशनाराम से रिश्वत की रकम वापस ली और बाड़मेर की ओर चल दिए। इसी दौरान ACB ने पकड़ लिया।
गाड़ी से बरामद 20 लाख कैश के बारे में पूछताछ हुई तो पूरा मामला खुल गया। ACB को रिश्वत की रकम की जानकारी मिली तो टीम सक्रिय हो गई। पुलिस के साथ कल्याणपुर क्षेत्र में नाके पर चेकिंग शुरू हुई। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी को रोका गया। तलाशी लेने पर 19 लाख 95 हजार रुपए मिले।
*गुरुवार को टीम जोधपुर पहुंची*
गुरुवार सुबह ACB की टीम जोधपुर पहुंची। जोधपुर के बासनी तंबोलिया से दलाल किशनाराम से पूछताछ चल रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के उपमहानिरीक्षक विष्णु कांत ने बताया कि गोपनीय सूचना पर कार्रवाई की गई है। जोधपुर निवासी किशनाराम ने आरपीएससी में कार्यरत अपने रिश्तेदार के जरिए अच्छे अंक दिलवाने के बदले रिश्वत ली थी। एसीबी ठाकराराम, जोगाराम और किशनाराम से पूछताछ कर रही है।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *शिक्षकों में नाराजगी: तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का मौका नहीं देने से शिक्षकों में नाराजगी, एक अगस्त से महापड़ाव की चेतावनी*
राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक तबादलों में छूट दे रखी है। लेकिन अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए गए हैं....
बीकानेर।
राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक तबादलों में छूट दे रखी है। लेकिन अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए गए हैं। वही तीन साल में एक बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का मौका नहीं मिला है। जिसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल बताया कि सरकार का गठन होने के बाद तबादलों के लिए तीसरी बार आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को आवेदन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
इससे प्रदेशभर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को जयपुर में शहीद स्मारक पर पड़ाव डाला जाएगा। संगठन के सुनील मेहरा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वरिष्ठ अध्यापक स्थानान्तरण सूची भी जल्द से जल्द जारी करें। महासंघ पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में तृतीय श्रेणी शिक्षकों से 1 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में पड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया है।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक तबादलों में छूट दे रखी है। लेकिन अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए गए हैं....
बीकानेर।
राज्य सरकार ने 14 अगस्त तक तबादलों में छूट दे रखी है। लेकिन अभी तक तृतीय श्रेणी शिक्षकों से आवेदन नहीं लिए गए हैं। वही तीन साल में एक बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों का मौका नहीं मिला है। जिसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल बताया कि सरकार का गठन होने के बाद तबादलों के लिए तीसरी बार आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को आवेदन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
इससे प्रदेशभर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को जयपुर में शहीद स्मारक पर पड़ाव डाला जाएगा। संगठन के सुनील मेहरा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वरिष्ठ अध्यापक स्थानान्तरण सूची भी जल्द से जल्द जारी करें। महासंघ पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में तृतीय श्रेणी शिक्षकों से 1 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में पड़ाव में शामिल होने का आह्वान किया है।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *मिशन एडमिशन: 93% पर नहीं होगा सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश, क्याेंकि इस बार 95 से 100% वालाें की संख्या ही 10 हजार से ज्यादा*
साइंस और आर्ट्स की कट ऑफ पिछले साल से 6% अधिक रहेगी, क्याेंकि प्रदेश के सरकारी काॅलेजाें में सीट हैं 1.91 लाख और प्रवेश के दावेदार हाेंगे 9.30 लाख विद्यार्थी....
सीकर।
इस बार प्रदेश के सरकारी काॅलेजाें में एडमिशन के लिए मारामारी रहना तय दिख रहा है, क्याेंकि कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाओं (माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड अजमेर व सीबीएसई) के अंक देने के नए फॉर्मूले के आधार पर प्रमोट करने से स्टूडेंट्स के अंक काफी अधिक आए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार कट ऑफ मार्क्स पिछले सत्र से छह प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है। भास्कर ने एक्सपर्ट पैनल के सहयोग से जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के कॉलेजों की कट ऑफ का विश्लेषण किया, तो कई तथ्य सामने आए।
उदाहरण के लिए सीकर जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग में सिर्फ सात स्टूडेंट्स के सैकंड डिवीजन आई है। साइंस व काॅमर्स संकाय में सभी स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सैकड़ाें विद्यार्थियाें के 100 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। ऐसे में इस बार काॅलेजाें में कट ऑफ ज्यादा रहेगी। उल्लेखनीय है कि आरबीएसई बाेर्ड में इस बार प्रदेशभर में 8.53 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें सिर्फ 0.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स काे छाेड़कर सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। यानी सरकारी कॉलेजों में सीट कम पड़ना तय है।
*भास्कर Explainer : साइंस में 95% से ज्यादा रह सकती है कट ऑफ*
राजस्थान बाेर्ड की 12वीं क्लास में इस साल 8.53 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं बाेर्ड में राजस्थान में करीब सवा लाख स्टूडेंट्स हैं। प्रदेश के 338 सरकारी काॅलेजाें में स्नातक प्रथम वर्ष में 191271 सीट हैं। विशेषज्ञाें ने बताया कि इस बार आरबीएसई में 95 से 100% वाले स्टूडेंट्स ही 10 हजार से अधिक हैं। 90% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स 1.50 लाख से अधिक हैं।
ऐसे में सरकारी काॅलेजाें में 90 प्रतिशत के करीब अंक वालाें काे भी दाखिला नहीं मिल पाएगा। सीकर की बात करें तो साइंस वर्ग में 1600 सीटाें पर कट ऑफ 93 प्रतिशत से भी अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में विज्ञान संकाय में पास हुए स्टूडेंट्स में से 75 प्रतिशत काे सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
*ये रहेगा गणित - राजस्थान यूनिवर्सिटी के अधिकतर कॉलेजों में 98% तक रहेगी कट ऑफ*
एक्सपर्ट इंजीनियर श्रवण चाैधरी, डाॅ. पीयूष सुंडा और राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर के प्राचार्य डॉ. अरविंद महला बताते हैं कि इस बार राजस्थान बाेर्ड में करीब 20 प्रतिशत स्टूडेंट्स काे 90 से 99% अंक मिले हैं। सीकर में विज्ञान वर्ग के कुल 21968 में से 4393 स्टूडेंट्स ऐसे हैं। इनमें से आधे विद्यार्थी नीट, जेईई में चले जाएंगे और शेष बीएससी सहित अन्य काेर्स करेंगे।
जिले के सरकारी काॅलेजाें में करीब 1500 सीट हैं। ऐसे में इस बार सामान्य वर्ग के 94% अंक वाले विद्यार्थियाें काे भी सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश मुश्किल से मिल पाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के जयपुर के महारानी काॅलेज में पिछले साल बीए व बीकाॅम में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 95.40 प्रतिशत रही थी। इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेजाें में 97 से 98 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स का ही प्रवेश हाेगा।
*सीकर जिले में 10,200 सीटाें के लिए 52,793 से ज्यादा स्टूडेंट्स*
बाेर्ड परिणाम में सीकर जिले से कला वर्ग में 25125 स्टूडेंट्स, विज्ञान वर्ग में 21968 और काॅमर्स संकाय 1409 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं जिले के 48 सीबीएसई स्कूलाें में 12वीं बाेर्ड में 4291 स्टूडेंट्स हैं। आरबीएसई में पास हुए स्टूडेंट्स में सीबीएसई के संभावित नंबर जोड़े जाएं तो कुल संख्या 52793 हो जाएगी। बाेर्ड परीक्षा देने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स भी प्रवेश के लिए कतार में रहेंगे जबकि जिले के 14 सरकारी काॅलेजाें में 10200 सीट ही हैं।
*सरकार से उम्मीद - चार नए काॅलेजाें में विज्ञान व वाणिज्य संकाय खाेले जाएं तो बढ़ेंगे मौके*
सरकार ने सीकर में विगत तीन साल में पाटन, लाेसल, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर में नए काॅलेज खाेले हैं। कला महाविद्यालय कटराथल व खंडेला के हाेद क्षेत्र में भी सरकारी काॅलेज हैं, जिसमें विज्ञान व काॅमर्स संकाय नहीं खाेला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन काॅलेजाें में भी विज्ञान व काॅमर्स संकाय खाेले जाएं तो स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश के ज्यादा मौके बन सकते हैं।https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*प्रदेश के 338 सरकारी काॅलेजाें में स्नातक प्रथम वर्ष में 191271 सीट हैं।*
साइंस और आर्ट्स की कट ऑफ पिछले साल से 6% अधिक रहेगी, क्याेंकि प्रदेश के सरकारी काॅलेजाें में सीट हैं 1.91 लाख और प्रवेश के दावेदार हाेंगे 9.30 लाख विद्यार्थी....
सीकर।
इस बार प्रदेश के सरकारी काॅलेजाें में एडमिशन के लिए मारामारी रहना तय दिख रहा है, क्याेंकि कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाओं (माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड अजमेर व सीबीएसई) के अंक देने के नए फॉर्मूले के आधार पर प्रमोट करने से स्टूडेंट्स के अंक काफी अधिक आए हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार कट ऑफ मार्क्स पिछले सत्र से छह प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है। भास्कर ने एक्सपर्ट पैनल के सहयोग से जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों के कॉलेजों की कट ऑफ का विश्लेषण किया, तो कई तथ्य सामने आए।
उदाहरण के लिए सीकर जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग में सिर्फ सात स्टूडेंट्स के सैकंड डिवीजन आई है। साइंस व काॅमर्स संकाय में सभी स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। सैकड़ाें विद्यार्थियाें के 100 प्रतिशत मार्क्स आए हैं। ऐसे में इस बार काॅलेजाें में कट ऑफ ज्यादा रहेगी। उल्लेखनीय है कि आरबीएसई बाेर्ड में इस बार प्रदेशभर में 8.53 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें सिर्फ 0.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स काे छाेड़कर सभी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। यानी सरकारी कॉलेजों में सीट कम पड़ना तय है।
*भास्कर Explainer : साइंस में 95% से ज्यादा रह सकती है कट ऑफ*
राजस्थान बाेर्ड की 12वीं क्लास में इस साल 8.53 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं बाेर्ड में राजस्थान में करीब सवा लाख स्टूडेंट्स हैं। प्रदेश के 338 सरकारी काॅलेजाें में स्नातक प्रथम वर्ष में 191271 सीट हैं। विशेषज्ञाें ने बताया कि इस बार आरबीएसई में 95 से 100% वाले स्टूडेंट्स ही 10 हजार से अधिक हैं। 90% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स 1.50 लाख से अधिक हैं।
ऐसे में सरकारी काॅलेजाें में 90 प्रतिशत के करीब अंक वालाें काे भी दाखिला नहीं मिल पाएगा। सीकर की बात करें तो साइंस वर्ग में 1600 सीटाें पर कट ऑफ 93 प्रतिशत से भी अधिक रहने की संभावना है। ऐसे में विज्ञान संकाय में पास हुए स्टूडेंट्स में से 75 प्रतिशत काे सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
*ये रहेगा गणित - राजस्थान यूनिवर्सिटी के अधिकतर कॉलेजों में 98% तक रहेगी कट ऑफ*
एक्सपर्ट इंजीनियर श्रवण चाैधरी, डाॅ. पीयूष सुंडा और राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर के प्राचार्य डॉ. अरविंद महला बताते हैं कि इस बार राजस्थान बाेर्ड में करीब 20 प्रतिशत स्टूडेंट्स काे 90 से 99% अंक मिले हैं। सीकर में विज्ञान वर्ग के कुल 21968 में से 4393 स्टूडेंट्स ऐसे हैं। इनमें से आधे विद्यार्थी नीट, जेईई में चले जाएंगे और शेष बीएससी सहित अन्य काेर्स करेंगे।
जिले के सरकारी काॅलेजाें में करीब 1500 सीट हैं। ऐसे में इस बार सामान्य वर्ग के 94% अंक वाले विद्यार्थियाें काे भी सरकारी काॅलेजाें में प्रवेश मुश्किल से मिल पाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के जयपुर के महारानी काॅलेज में पिछले साल बीए व बीकाॅम में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 95.40 प्रतिशत रही थी। इस बार राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेजाें में 97 से 98 प्रतिशत वाले स्टूडेंट्स का ही प्रवेश हाेगा।
*सीकर जिले में 10,200 सीटाें के लिए 52,793 से ज्यादा स्टूडेंट्स*
बाेर्ड परिणाम में सीकर जिले से कला वर्ग में 25125 स्टूडेंट्स, विज्ञान वर्ग में 21968 और काॅमर्स संकाय 1409 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं जिले के 48 सीबीएसई स्कूलाें में 12वीं बाेर्ड में 4291 स्टूडेंट्स हैं। आरबीएसई में पास हुए स्टूडेंट्स में सीबीएसई के संभावित नंबर जोड़े जाएं तो कुल संख्या 52793 हो जाएगी। बाेर्ड परीक्षा देने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स भी प्रवेश के लिए कतार में रहेंगे जबकि जिले के 14 सरकारी काॅलेजाें में 10200 सीट ही हैं।
*सरकार से उम्मीद - चार नए काॅलेजाें में विज्ञान व वाणिज्य संकाय खाेले जाएं तो बढ़ेंगे मौके*
सरकार ने सीकर में विगत तीन साल में पाटन, लाेसल, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर में नए काॅलेज खाेले हैं। कला महाविद्यालय कटराथल व खंडेला के हाेद क्षेत्र में भी सरकारी काॅलेज हैं, जिसमें विज्ञान व काॅमर्स संकाय नहीं खाेला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन काॅलेजाें में भी विज्ञान व काॅमर्स संकाय खाेले जाएं तो स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश के ज्यादा मौके बन सकते हैं।https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*प्रदेश के 338 सरकारी काॅलेजाें में स्नातक प्रथम वर्ष में 191271 सीट हैं।*
इस बार आरबीएसई बाेर्ड में प्रदेशभर में 8.53 लाख और सीकर जिले में 48502 विद्यार्थी पास हुए हैं।
गत वर्ष की तुलना में इस बार बाेर्ड में 53 हजार स्टूडेंट्स अधिक पास हुए।
प्रदेश में 14 यूनिवर्सिटी, 51 निजी यूनिवर्सिटी, 1860 निजी काॅलेज और यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेज हैं।
उदयपुर में साइंस काॅलेज की सामान्य वर्ग की कट ऑफ 94 प्रतिशत रही थी
माेहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के साइंस काॅलेज में पिछले साल मैथ्स में सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स की कट ऑफ 94 प्रतिशत रही थी। ओबीसी 87 प्रतिशत, एससी 81, एसटी 66 प्रतिशत रही थी। साइंस काॅलेज में बायाेलाॅजी में सामान्य वर्ग 73 प्रतिशत, ओबीसी 62, एससी 47, एसटी 44, एमबीसी 72 प्रतिशत रही थी। इसके साथ ही आर्ट्स काॅलेज में भी कट ऑफ 88 से अधिक रही थी।
काॅमर्स में गत वर्ष खाली रह गईं थी 40 सीटें : सीकर के काॅमर्स काॅलेज में गत वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में 700 में से 40 सीटें खाली रह गई थीं। राजस्थान बोर्ड की 12वीं काॅमर्स में सीकर जिले में इस बार सिर्फ 1409 स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं। इनमें से भी बहुत से स्टूडेंट्स बीसीए, बीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए सहित अन्य काेर्सेज में चले जाते हैं।
ऐसे में बीकाॅम में कम स्टूडेंट्स प्रवेश लेते हैं। सबलपुरा साइंस कॉलेज में सामान्य वर्ग में मैथ्स की 88.20% व बायो में 84% तथा आर्ट्स कॉलेज में 73.6% कट ऑफ रही थी।
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
गत वर्ष की तुलना में इस बार बाेर्ड में 53 हजार स्टूडेंट्स अधिक पास हुए।
प्रदेश में 14 यूनिवर्सिटी, 51 निजी यूनिवर्सिटी, 1860 निजी काॅलेज और यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेज हैं।
उदयपुर में साइंस काॅलेज की सामान्य वर्ग की कट ऑफ 94 प्रतिशत रही थी
माेहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर के साइंस काॅलेज में पिछले साल मैथ्स में सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स की कट ऑफ 94 प्रतिशत रही थी। ओबीसी 87 प्रतिशत, एससी 81, एसटी 66 प्रतिशत रही थी। साइंस काॅलेज में बायाेलाॅजी में सामान्य वर्ग 73 प्रतिशत, ओबीसी 62, एससी 47, एसटी 44, एमबीसी 72 प्रतिशत रही थी। इसके साथ ही आर्ट्स काॅलेज में भी कट ऑफ 88 से अधिक रही थी।
काॅमर्स में गत वर्ष खाली रह गईं थी 40 सीटें : सीकर के काॅमर्स काॅलेज में गत वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष में 700 में से 40 सीटें खाली रह गई थीं। राजस्थान बोर्ड की 12वीं काॅमर्स में सीकर जिले में इस बार सिर्फ 1409 स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं। इनमें से भी बहुत से स्टूडेंट्स बीसीए, बीबीए, सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए सहित अन्य काेर्सेज में चले जाते हैं।
ऐसे में बीकाॅम में कम स्टूडेंट्स प्रवेश लेते हैं। सबलपुरा साइंस कॉलेज में सामान्य वर्ग में मैथ्स की 88.20% व बायो में 84% तथा आर्ट्स कॉलेज में 73.6% कट ऑफ रही थी।
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
📔 *प्री-डीएलएड: अभ्यर्थी 50 रुपए टोकन शुल्क देकर फॉर्म में 2 अगस्त तक सुधरवा सकते हैं गलतियां*
प्री-डीएलएड समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपए का टोकन शुल्क देना होगा....
बीकानेर।
प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय रही गलतियों को सुधार सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने अभ्यर्थियों को 2 अगस्त तक त्रुटि सुधार का मौका दिया है। प्री-डीएलएड समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपए का टोकन शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के नाम, मूल आवेदन संख्या एवं पाठ्यक्रम के प्रकार में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
प्रवेश के लिए काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी के आवेदन पत्र और मूल दस्तावेजों में अंतर होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश का पात्र नहीं माना जाएगा। प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए अब तक 5.86 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें 4.76 लाख ने शुल्क जमा करा दिया है। शेष रहे 1.10 लाख अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा कराना होगा।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
प्री-डीएलएड समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपए का टोकन शुल्क देना होगा....
बीकानेर।
प्री-डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय रही गलतियों को सुधार सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने अभ्यर्थियों को 2 अगस्त तक त्रुटि सुधार का मौका दिया है। प्री-डीएलएड समन्वयक पालाराम मेवता ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को 50 रुपए का टोकन शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के नाम, मूल आवेदन संख्या एवं पाठ्यक्रम के प्रकार में संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
प्रवेश के लिए काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी के आवेदन पत्र और मूल दस्तावेजों में अंतर होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश का पात्र नहीं माना जाएगा। प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए अब तक 5.86 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें 4.76 लाख ने शुल्क जमा करा दिया है। शेष रहे 1.10 लाख अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक ऑनलाइन शुल्क जमा कराना होगा।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *MGS यूनिवर्सिटी: महाराजा गंगासिंह विवि में ऑन स्क्रीन होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच*
विवि ने अपने सेलेक्टेड स्टाॅफ को लेपटाॅप उपलब्ध कराए हैं। इससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में आसानी होगी....
बीकानेर।
महाराजा गंगासिंह विवि ने अपने सेलेक्टेड स्टाॅफ को लेपटाॅप उपलब्ध कराए हैं। इससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में आसानी होगी। स्मार्ट क्लासरूम भी तैयार कराए जा रहे हैं। विवि के स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन व्याख्यान भी कराए जाएंगे। गुरुवार को विवि के कुलपति प्रो.वीके सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ जिसमें विवि ने इन योजनाओं की घोषणा की। विवि की कार्यप्रणाली ऑनलाइन होने से विवि के शिक्षकों की ओर से संबंधित काॅलेज और उनके स्टूडेंट्स तक पाठ्यक्रम व अन्य विषयों की जानकारी समय-समय पर आसानी से पहुंच सकेगी।
यह जानकारी विवि के प्रवक्ता डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने दी।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
विवि ने अपने सेलेक्टेड स्टाॅफ को लेपटाॅप उपलब्ध कराए हैं। इससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में आसानी होगी....
बीकानेर।
महाराजा गंगासिंह विवि ने अपने सेलेक्टेड स्टाॅफ को लेपटाॅप उपलब्ध कराए हैं। इससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में आसानी होगी। स्मार्ट क्लासरूम भी तैयार कराए जा रहे हैं। विवि के स्टूडेंट्स के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध विशेषज्ञों की ओर से ऑनलाइन व्याख्यान भी कराए जाएंगे। गुरुवार को विवि के कुलपति प्रो.वीके सिंह के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ जिसमें विवि ने इन योजनाओं की घोषणा की। विवि की कार्यप्रणाली ऑनलाइन होने से विवि के शिक्षकों की ओर से संबंधित काॅलेज और उनके स्टूडेंट्स तक पाठ्यक्रम व अन्य विषयों की जानकारी समय-समय पर आसानी से पहुंच सकेगी।
यह जानकारी विवि के प्रवक्ता डाॅ. बिट्ठल बिस्सा ने दी।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन पर बैठे छात्र: आरोप- 27 हजार स्टूडेंट्स से बिना परीक्षा वसूला परीक्षा शुल्क, अब फीस बढ़ाने की तैयारी; रोष में छात्र*
छात्रों ने हेड ऑफिस के बाहर फीस नहीं बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया....
जोधपुर।
जयनारायण यूनिवर्सिटी लॉकडाउन के चलते पिछले दो साल से बंद है। इसके बावजूद छात्रों से फीस स्ट्रक्चर में शामिल परीक्षा शुल्क, गेम्स, रीडिंग रुम, स्टूडेंट यूनियन और अन्य शुल्कों के नाम पर फीस वसूली गई। अब छात्रों की फीस को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में छात्रों में रोष है। छात्र नेताओं का कहना है कि महामारी के कारण पहले ही आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में बढ़ी फीस और भारी पड़ेगी। इस दौरान छात्रों ने हेड ऑफिस के बाहर फीस नहीं बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया।
साथ ही हेड ऑफिस में चल रही बैठक के दौरान कक्ष में जमीन पर बैठ कर प्रदर्शन किया। छात्रों को कहना है कि अधिकांश स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब कर अपनी फीस जुटाते हैं। कोविड टाइम में जॉब भी चली गई। घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है। ऐसे में बढ़ी हुई फीस जमा करवाना भारी पड़ेगा। जहां पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र गांव से आते हैं। ऐसे में कोविड काल में छूट की मांग की जा रही है।
JNVU छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी का कहना है कि 27 हजार छात्रों से पहले ही एकेडमिक फीस के दौरान, फीस स्ट्रक्चर में दिए अन्य शुल्क भी वसूला गया। जबकि कॉलेज दो साल से नहीं खुला। प्रत्येक स्टूडेंट से परीक्षा शुल्क के नाम पर 1200 से 1500 के करीब वसूला जाता है। परीक्षा नहीं हो एग्जामिनर की ड्यूटी नहीं, पेपर यूज नहीं हो रहे, कॉपी जांच नहीं हुई । ऐसे में विश्वविद्यालय के फंड में 20 करोड़ से अधिक का फंड इकट्ठा हुआ। भाटी ने बताया कि फीस को दस प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। हमारी मांग है कि अतिरिक्त वसूला गया शुल्क वापस दिया जाए।
*फीस में दस प्रतिशत की बढ़त*
छात्र नेता का कहना है कि मीटिंग में सेमेस्टर की दस प्रतिशत व बाकी कोर्स की पांच-पांच प्रतिशत राशि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रशासनिक मीटिंग रखी गई। इस दौरान छात्र नेता ने छात्रों के साथ प्रदर्शन किया।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
छात्रों ने हेड ऑफिस के बाहर फीस नहीं बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया....
जोधपुर।
जयनारायण यूनिवर्सिटी लॉकडाउन के चलते पिछले दो साल से बंद है। इसके बावजूद छात्रों से फीस स्ट्रक्चर में शामिल परीक्षा शुल्क, गेम्स, रीडिंग रुम, स्टूडेंट यूनियन और अन्य शुल्कों के नाम पर फीस वसूली गई। अब छात्रों की फीस को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में छात्रों में रोष है। छात्र नेताओं का कहना है कि महामारी के कारण पहले ही आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। ऐसे में बढ़ी फीस और भारी पड़ेगी। इस दौरान छात्रों ने हेड ऑफिस के बाहर फीस नहीं बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया।
साथ ही हेड ऑफिस में चल रही बैठक के दौरान कक्ष में जमीन पर बैठ कर प्रदर्शन किया। छात्रों को कहना है कि अधिकांश स्टूडेंट पार्ट टाइम जॉब कर अपनी फीस जुटाते हैं। कोविड टाइम में जॉब भी चली गई। घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी है। ऐसे में बढ़ी हुई फीस जमा करवाना भारी पड़ेगा। जहां पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र गांव से आते हैं। ऐसे में कोविड काल में छूट की मांग की जा रही है।
JNVU छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी का कहना है कि 27 हजार छात्रों से पहले ही एकेडमिक फीस के दौरान, फीस स्ट्रक्चर में दिए अन्य शुल्क भी वसूला गया। जबकि कॉलेज दो साल से नहीं खुला। प्रत्येक स्टूडेंट से परीक्षा शुल्क के नाम पर 1200 से 1500 के करीब वसूला जाता है। परीक्षा नहीं हो एग्जामिनर की ड्यूटी नहीं, पेपर यूज नहीं हो रहे, कॉपी जांच नहीं हुई । ऐसे में विश्वविद्यालय के फंड में 20 करोड़ से अधिक का फंड इकट्ठा हुआ। भाटी ने बताया कि फीस को दस प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। हमारी मांग है कि अतिरिक्त वसूला गया शुल्क वापस दिया जाए।
*फीस में दस प्रतिशत की बढ़त*
छात्र नेता का कहना है कि मीटिंग में सेमेस्टर की दस प्रतिशत व बाकी कोर्स की पांच-पांच प्रतिशत राशि बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रशासनिक मीटिंग रखी गई। इस दौरान छात्र नेता ने छात्रों के साथ प्रदर्शन किया।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
📔 *क्लैट परिणाम: पंजाब के मनहर टाॅपर, राजस्थान से कोई मेरिट नहीं, दिव्यांग कैटेगरी में जयपुर की दिव्यांशी अव्वल*
पीडब्ल्यूडी कैटेगरी (दिव्यांग) में जयपुर की दिव्यांशी शर्मा ने 90 अंक लाकर टॉप किया....
जोधपुर।
लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट का परिणाम बुधवार देर रात घोषित किया गया। पंजाब के मनहर बंसल ने 150 में से 125.75 अंक लाकर ऑल इंडिया टाॅप किया है। दिल्ली की निधि अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी (दिव्यांग) में जयपुर की दिव्यांशी शर्मा ने 90 अंक लाकर टॉप किया। राजस्थान से एक भी मेरिट नहीं है लेकिन यहां के कोचिंग इंस्टीट्यूट से तैयारी करने वाले मेरिट में जगह बनाने में सफल रहे। लाॅ प्रेप के ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम से श्वेता ने 115.50 अंक प्राप्त कर चौथी, श्रेयस ने 114.25 अंक के साथ 7वीं और योगेश ने एसटी कैटेगरी में टॉप किया।
जोधपुर की प्राची माथुर ने 12वीं रैंक, अर्चिता शर्मा ने 16वीं रैंक, अरुणोदय ने 21वीं रैंक, देवर्षि ने 24वीं रैक, अनन्या ने 28वीं रैंक व रोहित ने 35वीं रैंक प्राप्त की। क्लैट एक्सपर्ट सागर जोशी ने बताया, परीक्षा 2600 सीटों के लिए हुई थी।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
पीडब्ल्यूडी कैटेगरी (दिव्यांग) में जयपुर की दिव्यांशी शर्मा ने 90 अंक लाकर टॉप किया....
जोधपुर।
लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट का परिणाम बुधवार देर रात घोषित किया गया। पंजाब के मनहर बंसल ने 150 में से 125.75 अंक लाकर ऑल इंडिया टाॅप किया है। दिल्ली की निधि अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी (दिव्यांग) में जयपुर की दिव्यांशी शर्मा ने 90 अंक लाकर टॉप किया। राजस्थान से एक भी मेरिट नहीं है लेकिन यहां के कोचिंग इंस्टीट्यूट से तैयारी करने वाले मेरिट में जगह बनाने में सफल रहे। लाॅ प्रेप के ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम से श्वेता ने 115.50 अंक प्राप्त कर चौथी, श्रेयस ने 114.25 अंक के साथ 7वीं और योगेश ने एसटी कैटेगरी में टॉप किया।
जोधपुर की प्राची माथुर ने 12वीं रैंक, अर्चिता शर्मा ने 16वीं रैंक, अरुणोदय ने 21वीं रैंक, देवर्षि ने 24वीं रैक, अनन्या ने 28वीं रैंक व रोहित ने 35वीं रैंक प्राप्त की। क्लैट एक्सपर्ट सागर जोशी ने बताया, परीक्षा 2600 सीटों के लिए हुई थी।
📔 *इंस्टाग्राम अकाउंट👉*
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔 ट्विटर अकाउंट 👉*
https://twitter.com/Shiksha_Vibhag?s=09
*📔 फेसबुक ग्रुप लिंक 👉*
https://www.facebook.com/groups/1806907882887579/
*📔 टेलीग्राम चैनल लिंक 👉* https://t.me/Shikshavibhag
*शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।*
📔🏆 *शिक्षा विभाग समाचार* 🏆📔
X (formerly Twitter)
X
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
*🌞शुभ प्रभात🌞*
*अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥*
*🧾आज वार - शुक्रवार*
*🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021*
*शिक्षा विभाग पेपर कटिंग समाचार 👉👇*
*इंस्टाग्राम* 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔*
*🌞शुभ प्रभात🌞*
*अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥*
*🧾आज वार - शुक्रवार*
*🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021*
*शिक्षा विभाग पेपर कटिंग समाचार 👉👇*
*इंस्टाग्राम* 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔*
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
🌞शुभ प्रभात🌞
अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥
🧾आज वार - शुक्रवार
🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021
शिक्षा विभाग पेपर कटिंग समाचार 👉👇
इंस्टाग्राम 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔
🌞शुभ प्रभात🌞
अब लीजिए सुपरफास्ट समाचारों का आनंद 🖥
🧾आज वार - शुक्रवार
🧾दिनांक - 30 जुलाई 2021
शिक्षा विभाग पेपर कटिंग समाचार 👉👇
इंस्टाग्राम 👇
https://instagram.com/shikshavibhagsamachar?utm_medium=copy_link
📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔
आज का प्रेरक प्रसङ्ग
!! एक छोटी सी अच्छी आदत !!
---------------------------------------------
एक छोटी सी अच्छी आदत आपकी सोच बदल सकती हैं, और सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
एक प्रचलित कथा के अनुसार पुराने समय में दो दोस्त थे। बचपन में दोनों साथ पढ़ते और खेलते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दोस्त अपने अपने जीवन में व्यस्त हो गए। एक दोस्त ने खूब मेहनत की और बहुत पैसा कमा लिया। जबकि दूसरा दोस्त बहुत आलसी था। वह कुछ भी काम नहीं करता था। उसका जीवन ऐसे ही गरीबी में कट रहा था। एक दिन अमीर व्यक्ति अपने बचपन के दोस्त से मिलने गया। अमीर व्यक्ति ने देखा की उसके दोस्त की हालत बहुत खराब है, उसका घर भी बहुत गंदा था।
गरीब दोस्त ने बैठने के लिए जो कुर्सी दी, उस पर धूल थी। अमीर व्यक्ति ने कहा कि तुम अपना घर इतना गंदा क्यों रखते हो? गरीब ने जवाब दिया कि घर साफ करने से कोई लाभ नहीं है, कुछ दिनों में ये फिर से गंदा हो जाता है। अमीर ने उसे बहुत समझाया कि घर को साफ रखना चाहिए, लेकिन वह नहीं माना। जाते समय अमीर व्यक्ति ने गरीब दोस्त को एक बहुत ही सुंदर गुलदस्ता उपहार में दिया। गरीब ने वह गुलदस्ता अलमारी के ऊपर रख दिया। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस गरीब के घर आता तो उसे सुंदर गुलदस्ता दिखता, वे कहते कि गुलदस्ता तो बहुत सुंदर है, लेकिन घर इतना गंदा है।
बार-बार एक ही बात सुनकर गरीब ने सोचा कि ये अलमारी साफ कर देता हूं, उसने अलमारी साफ कर दी। अब उसके घर आने वाले लोगों ने कहा कि गुलदस्ता बहुत सुंदर, अलमारी भी साफ है, लेकिन पूरा घर गंदा है। ये बातें सुनकर गरीब व्यक्ति ने अलमारी के साथ वाली दीवार साफ कर दी। अब जो भी लोग उसके घर आते सभी उसी कोने में बैठना पसंद करते थे, क्योंकि वहां साफ-सफाई थी। गरीब व्यक्ति ने एक दिन गुस्से में पूरा घर साफ कर दिया और दीवारों की पुताई भी करवा दी। धीरे-धीरे उसकी सोच बदलने लगी और उसने काम करना शुरू कर दिया।
प्रसंग की सीख :-
इस प्रसंग की सीख यह है कि हमारी एक छोटी सी अच्छी आदत हमारी सोच बदल सकती है, जिससे हमारा जीवन बदल सकता है। अच्छी आदतों से बड़ी-बड़ी बाधाएं भी दूर की जा सकती हैं।
शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !
📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔
!! एक छोटी सी अच्छी आदत !!
---------------------------------------------
एक छोटी सी अच्छी आदत आपकी सोच बदल सकती हैं, और सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
एक प्रचलित कथा के अनुसार पुराने समय में दो दोस्त थे। बचपन में दोनों साथ पढ़ते और खेलते थे। पढ़ाई पूरी होने के बाद दोनों दोस्त अपने अपने जीवन में व्यस्त हो गए। एक दोस्त ने खूब मेहनत की और बहुत पैसा कमा लिया। जबकि दूसरा दोस्त बहुत आलसी था। वह कुछ भी काम नहीं करता था। उसका जीवन ऐसे ही गरीबी में कट रहा था। एक दिन अमीर व्यक्ति अपने बचपन के दोस्त से मिलने गया। अमीर व्यक्ति ने देखा की उसके दोस्त की हालत बहुत खराब है, उसका घर भी बहुत गंदा था।
गरीब दोस्त ने बैठने के लिए जो कुर्सी दी, उस पर धूल थी। अमीर व्यक्ति ने कहा कि तुम अपना घर इतना गंदा क्यों रखते हो? गरीब ने जवाब दिया कि घर साफ करने से कोई लाभ नहीं है, कुछ दिनों में ये फिर से गंदा हो जाता है। अमीर ने उसे बहुत समझाया कि घर को साफ रखना चाहिए, लेकिन वह नहीं माना। जाते समय अमीर व्यक्ति ने गरीब दोस्त को एक बहुत ही सुंदर गुलदस्ता उपहार में दिया। गरीब ने वह गुलदस्ता अलमारी के ऊपर रख दिया। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति उस गरीब के घर आता तो उसे सुंदर गुलदस्ता दिखता, वे कहते कि गुलदस्ता तो बहुत सुंदर है, लेकिन घर इतना गंदा है।
बार-बार एक ही बात सुनकर गरीब ने सोचा कि ये अलमारी साफ कर देता हूं, उसने अलमारी साफ कर दी। अब उसके घर आने वाले लोगों ने कहा कि गुलदस्ता बहुत सुंदर, अलमारी भी साफ है, लेकिन पूरा घर गंदा है। ये बातें सुनकर गरीब व्यक्ति ने अलमारी के साथ वाली दीवार साफ कर दी। अब जो भी लोग उसके घर आते सभी उसी कोने में बैठना पसंद करते थे, क्योंकि वहां साफ-सफाई थी। गरीब व्यक्ति ने एक दिन गुस्से में पूरा घर साफ कर दिया और दीवारों की पुताई भी करवा दी। धीरे-धीरे उसकी सोच बदलने लगी और उसने काम करना शुरू कर दिया।
प्रसंग की सीख :-
इस प्रसंग की सीख यह है कि हमारी एक छोटी सी अच्छी आदत हमारी सोच बदल सकती है, जिससे हमारा जीवन बदल सकता है। अच्छी आदतों से बड़ी-बड़ी बाधाएं भी दूर की जा सकती हैं।
शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज वाले शैक्षणिक समूह, के फेसबुक, ट्विटर व टेलीग्राम अकाउंट से जुड़कर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं !
📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔