Sandeep Sir’s Doon Defence Academy-DDA
5.34K subscribers
27.9K photos
797 videos
1.32K files
7.82K links
www.doondefenceacademy.com
www.ddaonlineclasses.com
Best Institute For NDA, CDSE, Army, Navy, Air Force, SSB-Interview, Merchant Navy & Foundation Courses. Contact
9897030757, 7895616868, 7060016868
Download Telegram
उपहार में डिजिटल बोर्ड पा खिले छात्रों के चेहरे, बोले थैंक्स संदीप सर
👉डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने दिया आर्म्ड फोर्स ज्वाइन करने का मंत्र
👉पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी के छात्रों ने किया डीडीए परिसर का भ्रमण
देहरादून संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी के छात्रों को उपहार में डिजिटल बोर्ड दिया, डिजिटल बोर्ड मिलते ही पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी के छात्रों के चेहरे खिल उठे और वे एक सुर में बोले थैंक्स संदीप सर। वहीं डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने घोषणा की कि पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी के जो छात्र आर्म्ड फ़ोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, डीडीए उन्हें निःशुल्क कोचिंग देगा।

सहस्त्रधारा रोड पर स्थित संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में शुक्रवार को पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी के छात्रों ने भ्रमण किया और आर्म्ड फ़ोर्स के बारे में जाना। इससे पूर्व डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता ने छात्रों को इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स में जाने के लिए प्रेरित करते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन आर्म्ड फोर्स आपके सपने पूरे करने का बेहतरीन माध्यम भी है। महंगी होती व्यावसायिक शिक्षा के कारण कई होनहार छात्र काबिलियत होने के बावजूद मुकाम हासिल नहीं कर पाते। खराब पारिवारिक स्थिति के चलते जिन बच्चों को 12वीं के जॉब की जरुरत होती है उनके लिए इंडियन आर्म्ड फोर्स सबसे बेहतर माध्यम है।

पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी की अध्यापिका सुष्मिता चटर्जी ने अपनी संस्था के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार छात्र जो आर्थिक स्थिति सही न होने के चलते शिक्षा पाने में असमर्थ होते है, ऐसे छात्रों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। इस दौरान उन्होंने छात्रों की ओर से डिजिटल बोर्ड उपहार देने पर पर डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता का आभार जताया। डीडीए भ्रमण के दौरान पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी छात्रों ने संदीप सर के साथ फॉउंडेशन कोर्स "प्रथम पग" के भोजनालय में शानदार भोजन का लुत्फ़ भी उठाया।

कार्यक्रम में डीडीए की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), कर्नल अभिषेक ममगाईं(सेनि), प्रथम पग के प्रधानाचार्य डीएन थपलियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा व सेंटर हेड उमेश कुनियाल तथा पुरकुल युथ डेवलेपमेंट सोसाइटी लर्निंग एकेडमी की ओर से सुष्मिता चटर्जी, गीतांजलि छाबड़ा व मीनू यादव मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
Sandeep Sir at INS Sindhuratna during his naval days in 1993.

Sandeep Sir, an ex-submariner of the Indian Navy, has given 15 years of his life at a very young age to the nation.

His motto is always:

County First 🇮🇳

Now he has been motivating, guiding, inspiring, and educating youngsters to join the Indian Armed Forces for the last 19 years.

He has given more than 13,000 young and fit minds to the Indian Armed Forces and Merchant Navy, who are all carrying his legacy forward.

🔥 “जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं #SandeepSirDDA #doondefenceacademy #indianarmy #indiannavy #indianairforce #ndaexam #cdsexam #ssbinterview #afcat #upsc #afsb #navy #warship #AFCAT #HarKaamDeshKeNaam #nationaldefenceacademy #indianmilitaryacademy #merchantnavy #deckcadet #imucet #shipping
डीडीए में आयोजित हुआ सत्र का पहले फुल लेंथ मॉक टेस्ट
👉नए छात्रों में दिखा खासा उत्साह
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में छात्रों के लिए नए सत्र 2024-25 का पहला फुल लेंथ मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। मॉक टेस्ट देने के लिए नए छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।

👉एनडीए व सीडीएस के पेपर तैयार करने वाली टीम के सदस्य पंकज कंडारी ने बताया कि एनडीए व सीडीएस फुल लेंथ मॉक टेस्ट का लेवल सामान्य ही रखा गया था, जिसमें गणित, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी व जीएस के 25-25 प्रश्न पूछे गए थे। कुल 100 अंकों के पेपर की अवधि दो घंटे रखी गई थी। जिसमें 1/3 नेगेटिव अंक का प्रावधान भी रखा गया था।