GOVERNMENT All Exams
302K subscribers
1.28K photos
15 videos
249 files
1.84K links
💯टेलीग्राम इतिहास का नंबर 01 चैनल 💯

💯जिसमें CA से लेकर PDF, Notes, PYQ सब कुछ मिलेगा वह भी बिल्कुल फ्री फ्री 💥💯

contact➛ @sv_mam

वहीं पढ़िए जो 🅴🆇🅰🅼🆂 में पूछा जाएगा🎯✍️

एक बार चैनल से leave होने पर आप चैनल में नहीं जुड पाएंग So Don't leave🙏
Download Telegram
11 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ ' World Homeopathy Day' is celebrated every year on 10 April .
हर वर्ष 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस‘ मनाया जाता है।

➼ National Thermal Power Corporation Limited (NTPC) has launched the new edition of ' Girl Empowerment Mission' .
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने ‘बालिका सशक्तिकरण मिशन’ के नए संस्करण का शुभारंभ किया है।

➼ The Clean Economy Investor Forum will be organized by the Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity in Singapore.
इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटीद्वारा सिंगापुर में स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक फोरम का आयोजन किया जाएगा।

➼ 'Manoj Panda' has become a full-time member of the 16th Finance Commission.
‘मनोज पांडा’ 16वें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य बने हैं।

➼ Zimbabwe has launched a new gold-backed currency called ' ZiG' .
जिम्बाब्वे ने ‘ZiG’ नामक एक नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा शुरू की है।

➼ Indian Army has received 'Igla-S Man Portable Air Defense System' from Russia .
भारतीय सेना को रूस देश से ‘इग्ला-एस (Igla-S) मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ मिला है।

➼ ' Science Park' will be constructed in New Delhi .
नई दिल्ली में ‘साइंस पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।

➼ 'Sumit Nagal' has become the first Indian player to win a main draw match at Monte Carlo Masters.
‘सुमित नागल’ मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

➼ Nepal's army will conduct a campaign to collect garbage from ' Mount Everest' .
नेपाल देश की सेना ‘माउंट एवरेस्ट’ से कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान चलाएगी।

➼ Indian-origin neurologist 'Dr. 'Ashwini Keshavan' has been included in Britain's world class research team.
भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।

➼ Election Commission of India (ECI) has launched ' Suvidha Portal App' .
भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने ‘सुविधा पोर्टल ऐप’लॉन्च की है।
Current Affairs in One Minute

1. President Droupadi Murmu To Inaugurate Homeopathic Symposium On World Homoeopathy Day In New Delhi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में विश्व होम्योपैथी दिवस पर होम्योपैथिक संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी

2. ₹ 5 Lakh Crore milestone did Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) loans surpass in FY24.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ऋण वित्त वर्ष 24 में ₹ 5 लाख करोड़ के मील के पत्थर को पार कर गया।

3. National Safe Motherhood Day, observed annually on : April 11th

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, प्रतिवर्ष मनाया जाता है: 11 अप्रैल

4. World Homeopathy Day is Observed Every Year on: April 10th

विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल मनाया जाता है: 10 अप्रैल

5. Bjarni Benediktsson has been elected as the next Prime Minister of Iceland.

बजर्नी बेनेडिक्टसन को आइसलैंड के अगले प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है।

6. Zimbabwe launchesd a gold-backed currency, aiming to stabilize its economy amidst hyperinflation.

जिम्बाब्वे ने अत्यधिक मुद्रास्फीति के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के उद्देश्य से एक स्वर्ण-समर्थित मुद्रा लॉन्च की।

7. Air India Appoints Jayaraj Shanmugam as Head of Global Airport Operations.

एयर इंडिया ने जयराज शनमुगम को वैश्विक हवाईअड्डा संचालन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।

8. Manoj Panda has been appointed as the full-time member of the Sixteenth Finance Commission.

मनोज पांडा को सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

9. Chandrayaan-3 mission the ISRO team was awarded the prestigious 'John L. 'Jack' Swigert Jr.’

चंद्रयान-3 मिशन के लिए इसरो टीम को प्रतिष्ठित 'जॉन एल. 'जैक' स्विगर्ट जूनियर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

10. Nobel Prize-Winning Physicist Peter Higgs Dies At Age Of 94

नोबेल पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी पीटर हिग्स का 94 वर्ष की आयु में निधन



किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
Top Key Highlights,
Most important for upcoming Exams 👇👇
https://svstudyalert.com/blogs/iran-israel-news-live
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
15 April Current Affair in English👇👇 Download PDF

✔️Share with your friends


📞व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें - यहां क्लिक करें ⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
15 April Current Affair by svstudyalert.pdf
1.2 MB
15 April Current Affair in English by svstudyalert.pdf
( English Medium )
15 April Current Affair in Hindi 👇👇 Download PDF

आपको और किस विषय से संबंधित स्टडी मैटेरियल चाहिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, ऐसे ही और महत्वपूर्ण पोस्ट इस चैनल में पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कमेंट और लाइक करें

✔️Share with your friends
📞व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें - यहां क्लिक करें
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
15 April 2024 Current Affair by svstudyalert.pdf
1.1 MB
15 April 2024 Current Affair in Hindi by svstudyalert.pdf
( हिंदी माध्यम )⭐️
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
18 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year on 17 April, 'World Hemophilia Day ' is celebrated across the world.
हर वर्ष 17 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व हीमोफिलिया दिवस’(World Hemophilia Day) मनाया जाता है ।

➼ Sheikh Ahmed Abdullah Al-Ahmad Al-Sabah has become the new Prime Minister of Kuwait .
शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ‘कुवैत’ के नए प्रधानमंत्री बने हैं ।

➼ 'Sunrisers Hyderabad' has made the record of scoring most runs in IPL.
‘सनराइजर्स हैदराबाद’ ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ।

➼ According to the list released by Airports Council International (ACI) World, ' Indira Gandhi International (IGI) Airport' , Delhi has become the tenth busiest airport in the world.
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार ‘इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट’, दिल्ली विश्व का दसवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना है।

➼ Army Chief ' General Manoj Pandey' has left for a four-day visit to Uzbekistan.
थल सेना प्रमुख ‘जनरल मनोज पांडे’ उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए है ।

➼ Space India has appointed 'Sanjana Sanghi' as its brand ambassador.
‘संजना सांघी’ को स्पेस इंडिया ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ।

➼ Israeli mathematician and computer scientist ' Avi Wigderson' has been awarded the 2023 ACM A. Has been awarded the M Turing Award.
इजरायली गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक ‘एवी विगडरसन’ को 2023 एसीएम ए. एम ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

➼ ' Palak Gulia' has won the bronze medal in the ISSF Final Olympic Qualification Championship .
ISSF फाइनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में ‘पलक गुलिया’ ने काँस्य पदक अपने नाम किया है ।

➼ Nigeria has become the first country in the world to introduce a new vaccine against meningitis. 
नाइजीरिया मेनिनजाइटिस के खिलाफ नया टीका पेश करने वाला दुनिया का पहला देश बना है ।

➼ Great England spinner and ICC Hall of Famer 'Derek Underwood' has passed away at the age of 78. 
इंग्लैंड के महान स्पिनर और आईसीसी हॉल ऑफ फेम ‘डेरेक अंडरवुड’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

➼ Madhya Pradesh state has been at the top position in implementing the ' Green Credit Programme' of the Central Government.
मध्य प्रदेश राज्य केंद्र सरकार के ‘ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम’को लागू करने में शीर्ष स्थान पर रहा है ।
19 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year on 18 April, ' World Heritage Day ' is celebrated across the world.
हर वर्ष 18 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व विरासत दिवस’ (World Heritage Day) मनाया जाता है।

➼ 'Tiranga Barfi' of Banaras and 'Metal Casting Craft' of Kashipur locality have got GI tag status.
बनारस की ‘तिरंगा बर्फी’ और काशीपुर मोहल्ले के ‘मेटल कास्टिंग क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

➼ Squadron Leader (retd) 'Dilip Singh Majithia', who joined the Indian Air Force during the Second World War, has passed away at the age of 103.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल हुए स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत) ‘दिलीप सिंह मजीठिया’ का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Veteran Bollywood actor ' Amitabh Bachchan ' has been honored with the 'Lata Dinanath Mangeshkar Award'.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ‘अमिताभ बच्चन’ को ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।

➼ Senior IAS officer 'Saurabh Garg' has become the Additional Secretary of the Ministry of Statistics and Program Implementation.
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सौरभ गर्ग’ सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव बने हैं ।

➼ India has announced to test 'Astra Mark 2 Missile' with a range of 130 km.
भारत ने 130 किमी की मारक क्षमता वाली ‘अस्त्र मार्क-2 मिसाइल’ (Astra Mark 2 Missile Test) का परीक्षण करने की घोषणा की है ।

➼ The 23rd session of the United Nations Permanent Forum on Indigenous Issues has been organized in 'New York' .
‘न्यूयॉर्क’ में स्वदेशी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी फोरम के 23वें सत्र का आयोजन किया गया है ।

➼ India has won a total of 09 medals in the 'Asian Wrestling Championship 2024' .
‘एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ में भारत ने कुल 09 पदक जीते हैं ।

➼ Sany India has launched the country's first locally manufactured electric dump truck.
‘सैनी इंडिया’ (Sany India) ने देश का पहला स्थानीय रूप से निर्मित इलेक्ट्रिक डंप ट्रक लॉन्च किया है ।

➼ Famous Kannada musician ' K. Yes. Jayan'has passed away at the age of 89.
मशहूर कन्नड़ संगीतकार ‘के. जी. जयन’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं ।

➼ Reserve Bank of India (RBI) has banned 'Bank of Baroda World' app.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड’ ऐप पर प्रतिबंध लगाया है ।
╭─❀⊰╯✍️ महत्वपूर्ण पप्रश्नोत्तरी
╨──────────────────━❥

1. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
Ans - राज्यों का संघ

2. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Ans - राष्ट्रपति

3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?
Ans - उपराष्ट्रपति

4. भारत के अटर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
Ans - भारत का राष्ट्रपति

5. भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है ?
Ans - भारत के संविधान द्वारा

6. जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा ?
Ans - संसद की किसी भी सदन द्वारा

7. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए।
Ans - लोक सभा और विधान सभा

8. भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है ?
Ans - राष्‍ट्रपति

9. क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है ?
Ans - नहीं

10. लोक सभा स्‍पीकर अपना पद कब छोड़ देता है ?
Ans - नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले

11. भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है ?
Ans - मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर

12. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
Ans - व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

13. द्वारा जाँच किये जाने पर राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप हटाया जा सकता है ?
Ans - भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
20 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year ' World Liver Day ' is celebrated across the world on 19 April .
हर वर्ष दुनियाभर में 19 अप्रैल को ‘विश्व लीवर दिवस’ (World Liver Day) मनाया जाता है।

➼ 'Defence Research and Development Organization' (DRDO) has successfully flight tested a cruise missile manufactured with indigenous technology off the Odisha coast.
‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है ।

➼ SPACE , a major test and evaluation center for sonar systems set up by DRDO for the Indian Navy, has been inaugurated in Kerala.
भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा स्थापित सोनार प्रणालियों के लिए एक प्रमुख परीक्षण और मूल्यांकन केंद्र-स्पेस (SPACE) का केरल में उद्घाटन किया गया है ।

➼ Former RBI Governor D Subbarao has launched his memoir titled “Just a Mercenary?: Notes from my Life and Career”.
आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने “जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर” नाम से अपना संस्मरण लॉन्च किया है ।

➼ Australian captain 'Pat Cummins' has been named as Wisden's top cricketer.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ‘पैट कमिंस’ को विजडन के शीर्ष क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है ।

➼ 'Apple' and 'CleanMax' have signed an agreement to advance renewable energy in India.
‘Apple’ और ‘CleanMax’ ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए समझौता किया है ।

➼ Recently the Indian Army has conducted  Anti Tank Guided Missile training exercise in Sikkim.
हाल ही में भारतीय सेना ने सिक्किम में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया है ।

➼ Bollywood actress 'Alia Bhatt' has been included in Time Magazine's list of 100 most influential people in the world.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘आलिया भट्ट’ को टाइम मैगजीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है ।

➼ 'Tiranga Barfi' of Banaras and 'Metal Casting Craft' of Kashipur locality have got GI tag status.
बनारस की ‘तिरंगा बर्फी’ और काशीपुर मोहल्ले के ‘मेटल कास्टिंग क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है ।

किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
21 April 2024 Current Affairs in English & Hindi


' National Look-Alike Day ' is celebrated  every year on 20th April .
हर वर्ष 20 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय हमशक्ल दिवस’(National Look-Alike Day) मनाया जाता है ।

➼ Vice Admiral 'Dinesh Kumar Tripathi' will take over as the new chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘दिनेश कुमार त्रिपाठी’ भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे ।

➼ India has exported BrahMos supersonic cruise missile to Philippines for the first time.
भारत ने पहली बार ‘फिलिपींस’ को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक्सपोर्ट की है ।

➼ Famous economist 'Utsa Patnaik' has been honored with the 'Malcolm Adisesia Award'.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ‘उत्सा पटनायक’ को ‘मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।

'Deepika Soreng' has won Hockey India's 'Asunta Lakra Award' for the upcoming player.
‘दीपिका सोरेंग’ ने आगामी खिलाड़ी के लिए हॉकी इंडिया का ‘आसुंता लाकड़ा पुरस्कार’ अपने नाम किया है ।

➼ Former England cricketer 'Raman Subba Row' has passed away at the age of 92.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘रमन सुब्बा रो’ का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

'Sheetal Devi' has won silver medal in Khelo India NTPC National Ranking Archery Competition. 
‘शीतल देवी’ ने खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है ।

➼ Veteran Indian batsman 'Rohit Sharma'has become the second player to play 250th match in IPL.
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ‘रोहित शर्मा’ आईपीएल में 250वां मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं ।

➼ Indian-origin Professor 'Kaushik Rajshekar' has been honored for his outstanding contribution in the energy sector.
भारतवंशी प्रोफेसर ‘कौशिक राजशेखर’ (Kaushik Rajasekar) को ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ।

➼ Intel has appointed 'Santosh Vishwanathan' as the company's Managing Director (MD) for India.
इंटेल ने ‘संतोष विश्वनाथन’ को भारत के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है ।

Hamad International Airport has been voted the world's best airport by the prestigious Skytrax World Airport Awards .
प्रतिष्ठित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स द्वारा ‘हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ (Hamad International Airport) को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है ।

'Isha Singh' has topped the women's 25m pistol qualification on the first day of the Olympic selection trials. 
‘ईशा सिंह’ ने ओलंपिक चयन ट्रायल के पहले दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया है ।

किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
❇️वो व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति भी रहे

राधा वीवी के संग आजा


🔆राधा = सर्वपल्ली राधाक्रष्ण

🔆वीवी =वी वी गिरि

🔆के =के आर नारायण

🔆संग =शंकर दयाल शर्मा

🔆आ =आर वेंकटरमण

🔆जा =जाकिर हुसैन

👩‍🎓👮 दोस्तों को शेयर करें 👩‍✈️🙇
🔰 Companies & Their Founder 🔰

1. Walmart के संस्थापक कौन है ?
Answer - सैम वॉल्टन (Sam Walton) 1962

2. Paytm के संस्थापक कौन है ?
Answer - विजय शेखर शर्मा (2010)

🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔

3. Google के संस्थापक कौन है ?
Answer - लैरी पेज, सर्फ ब्रिन (1998)

4. Microsoft के संस्थापक कौन है ?
Answer - बिल गेट्स, पॉल एलन (1975)

5. WhatsApp के संस्थापक कौन है ?
Answer - ब्रायन ऐक्टन ,जैन कौम (2009)

6. Amazon के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैफ बेजोस (Jef bez0s) 1994

7. Flipkart के संस्थापक कौन है ?
Answer - सचिन बंसल और बिन्नी बंसल (2007)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗤𝗨𝗜𝗭 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣

8. Yahoo के संस्थापक कौन है ?
Answer - David filo, Jerry yang (1994)

9. Apple के संस्थापक कौन है ?
Answer - स्टीव जॉब्स (1976)

10. Wikipedia के संस्थापक कौन है ?
Answer - जिमी वेल्स (2001)

11. Motorola के संस्थापक कौन है ?
Answer - Paul & Joseph Gablin (1928)

12. Facebook के संस्थापक कौन है ?
Answer - मार्क जुकरबर्ग (2004)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

13. Alibaba के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैक मा (1999)

14. Nokia के संस्थापक कौन है ?
Answer - Fredrik Idestam, Leo Mechelin

15. Reliance के संस्थापक कौन है ?
Answer - धीरूभाई अम्बानी (1997)

16. Ebay के संस्थापक कौन है ?
Answer - Pierre Omidyar (1995)

17. Twitter के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैक डॉर्स (2006)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

18. Instagram के संस्थापक कौन है ?
Answer - केविन सिस्ट्रोम, माइक करिजर (2010)

19. YouTube के संस्थापक कौन है ?
Answer - Jawed KarimStee Chen (2005)

20. Skype के संस्थापक कौन है ?
Answer - Niklas Zennstrom Janus Friis (2003)

21. Tesla के संस्थापक कौन है ?
Answer - एलोन मस्क (2003)

22. Intel के संस्थापक कौन है ?
Answer - गॉर्डन मूरे (1968)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

23. Samsung के संस्थापक कौन है ?
Answer - Lee Byungchul (1938)

24. Xiaomi के संस्थापक कौन है ?
Answer - Lie Jun (2010)
26 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year on 25 April, 'World Malaria Day' is celebrated across the world.
प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है।

➼ The Parliament of the United Kingdom has passed the 'Rwanda Deportation Bill ' to send refugees to Rwanda .
यूनाइटेड किंगडम की संसद ने शरणार्थियों को रवांडा भेजने के लिए ‘रवांडा निर्वासन विधेयक’ (Rwanda Deportation Bill) पारित किया है।

➼ ' Reliance Jio' has become the world's largest mobile operator in terms of data traffic .
डेटा ट्रैफिक के मामले में ‘रिलायंस जियो’ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना है।

➼ ' Sreeja Akula' has become India's top female player in the ITTF Table Tennis World Rankings .
ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में ‘श्रीजा अकुला’ भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी बनी है।

➼ NABARD has launched  'Climate Strategy 2030' on World Earth Day
नाबार्ड ने विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘जलवायु रणनीति 2030’ लॉन्च की है।

➼ Newsweek has declared ' Medanta' , Gurugram as the best private hospital in India.
Newsweek ने ‘मेदांता’, गुरुग्राम को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल घोषित किया है।

➼ Recently, digital signature has been made mandatory for all officers in ' Jammu and Kashmir' .
हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है।

➼ India's largest climate clock has been unveiled at 'CSIR Headquarters' in New Delhi .
नई दिल्ली के ‘CSIR मुख्यालय’ में भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया गया है।

➼ India's lightest 'bullet proof jacket' has been developed by Defense Research and Development Organization (DRDO) .
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है।

➼ A new species of butterfly ' Neptis philara' has been discovered in the Tail Valley Wildlife Sanctuary located in Subansiri district of Arunachal Pradesh.
अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में स्थित टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में तितली की नई प्रजाति ‘नेप्टिस फिलारा’ की खोज की गई है।

➼ ' Oceans Decade Conference 2024' has been held in Spain .
स्पेन में ‘महासागर दशक सम्मेलन 2024’ आयोजित किया गया है।

➼ Bangladesh's famous singer ' Rezwana Choudhary Banya' has been honored with the “Padma Shri” award by the Government of India.
बांग्लादेश की मशहूर गायिका ‘रेजवाना चौधरी बान्या’को भारत सरकार द्वारा “पद्म श्री” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
🔰Don't Confused

🟢Khelo India University Games 2023
▪️ Edition - 4th
▪️ Host - Guwahati, Northeast India
▪️ Moscot - Asthlaxmi
▪️ Winner - Chandigarh

🔶 Khelo India Para Games 2023 (1st)
▪️Host - Delhi
▪️Moscot - Ujjawala
▪️ Winner - Haryana

🔷 Khelo India Youth Games 2024 (6th)
▪️ Host -  Tamilnadu
▪️ Moscot - Veer Manghai
▪️ Winner - Maharashtra

🔶 Khelo India Beach Games (1st)
▪️Host-  Diu | Winner - Haryana
प्रमुख देशों की संसद के नाम.
•आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण


Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇


Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)

Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)

Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)

𝗝𝗼𝗶𝗻 👉 𝗛𝗲𝗮𝗹𝘁𝗵 𝗔𝗻𝗱 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝘆 𝗙𝗮𝗰𝘁 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)

Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)

Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)

Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)

Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)

Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)


Q. Egypt – मिस्र की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स असेम्बली (People’s Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

Q. Ethiopia – इथियोपिया की संसद का नाम क्या है?
A. संघीय परिषद और प्रतिनिधि सभा (Federal Council and House of Representative)

Q. France – फ्रांस की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली ( National Assembly)

Q. Finland – फिनलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. एडुसकुस्ता (संसद) Eduskusta (Parliament)

Q. Germany – जर्मनी की संसद का नाम क्या है?
A. बुंडस्टैग (Bundestag)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

Q. Greece – ग्रीस की संसद का नाम क्या है?
A. डेपुटीस के चैंबर (Chamber of Deputies)

Q. India - भारत की संसद का क्या नाम है?
A. पार्लियामेंट (Parliyament)

Q. Israel – इजरायल की संसद का नाम क्या है?
A. नेसेट (Knesset)

Q. Iran – ईरान की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Italy – इटली की संसद का नाम क्या है?
A. सीनेट ( Senate)

Q. Japan – जापान की संसद का नाम क्या है?
A. ङायट (Diet)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗤𝗨𝗜𝗭 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣

Q. Kuwait – कुवैत की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. North Korea- उत्तर कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (Supreme People’s Assembly)

Q. South Korea – दक्षिण कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. Kenya – केन्या की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

Q. Maldives – मालदीव की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Malaysia – मलेशिया की संसद का नाम क्या है?
A. दीवान निगारा (Dewan Negara)

Q. Mongolia – मंगोलिया की संसद का नाम क्या है?
A. खुराल (Khural)

Q. Nepal – नेपाल की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)

Q. Netherlands – नीदरलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. स्टेट जनरल ( The State General)

Join 👉 English Vocab & Grammar

Q. Pakistan – पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली (National Assembly )

Q. Poland – पोलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. सेज्म (Sejm)

Q. Russia – रूस की संसद का नाम क्या है?
A. ड्यूमा (Duma)

Q. Spain – स्पेन की संसद का नाम क्या है?
A. कोर्टेस (Cortes)

Q. Switzerland – स्विटजरलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. फेडरल असेम्बली (Federal Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

Q. Saudi Arabia – सऊदी अरब की संसद का नाम क्या है?
मजलिस अल शूरा (Majlis Al Shura)

Q. Turkey – तुर्की की संसद का नाम क्या है?
A. ग्रैंड नेशनल असेम्बली (Grand National Assembly)

Q. USA – यु एस ए की संसद का नाम क्या है?
A. कांग्रेस (Congress)
🆘📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Part 05

भारत के ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल
Language - #bilangual  #english & #hindi both 👇👇
For English scroll Up👆👆

• 'बैलूर मठ' अवस्थित है-कोलकाता में
• 'हौजखास' अवस्थित है-दिल्ली में
• वृन्दावन गार्डेन स्थित है-मैसूर में
• 'इन्दिरा प्वाइण्ट' स्थित है-अंडमान-निकोबार में
• 'खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी' स्थित है -पटना में

• विनोबा भावे द्वारा स्थापित ‘पवनार आश्रम' स्थित है -महाराष्ट्र में
• प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन' स्थित है -भोपाल में
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

• पर्वतीय नगर ‘मंसूरी' स्थित है-उत्तराखंड में
• डलहौजी' पर्वतीय सैरगाह अवस्थित है -हिमाचल प्रदेश में
• लेंसडाऊन' पर्वतीय नगर स्थित है -उत्तराखंड में
• 'आनन्द भवन' स्थित है-इलाहाबाद में

• शालीमार बाग' और 'निशात बाग' स्थित है? -श्रीनगर
• 'विवेकानन्द रॉक मेमोरियल' स्थित है-रामेश्वरम में
• 'हाथी गुम्फा' किस राज्य में स्थित है?-ओडिशा में
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗶𝘀𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗺𝗺𝗮𝗿 & 𝗩𝗼𝗰𝗮𝗯𝘂𝗹𝗮𝗿𝘆

• नंदी हिल्स किस शहर के निकट स्थित है?-मैसूर
• 'साइलेण्ट वैली' (शान्त घाटी) किस राज्य में है? -केरल
• 'सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है? -हैदराबाद
• ‘जलियांवाला बाग' कहाँ स्थित है? -अमृतसर

• 'गेटवे ऑफ इण्डिया' कहाँ अवस्थित है? -मुम्बई
• विश्वविद्यालय 'रॉक गार्डेन' कहाँ स्थित है? -चण्डीगढ़
• 'शेरशाह का मकबरा' कहाँ स्थित है? -सासाराम
✔️ 𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

• 'बाघ की गुफाएँ' किस राज्य में हैं? -मध्य प्रदेश
• 'झारखण्ड का शिमला' किसे कहा जाता है? -राँची
• 'जवाहर सुरंग' किस राज्य में है? -जम्मू कश्मीर में
• 'पहरौली लौह स्तम्भ' कहाँ स्थित है? -नई दिल्ली
• 'अजन्ता की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं? -महाराष्ट्र
• 'भीमबेटका गुफा' किस राज्य में है? -मध्य प्रदेश

• 'डायमण्ड हार्बर' और 'साल्ट-लेक सिटी' कहाँ स्थित है? -कोलकाता
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇

• भारतीय युद्ध स्मारक का पुरातत्व संग्रहालय कहाँ स्थित है? -नई दिल्ली
• बहमनी सुल्तानों का ‘गोल गुम्बज' कहाँ स्थित है? -बीजापुर
• 'सांची स्तूप' का निर्माण किसने कराया? -अशोक वर्द्धन
• 'अशोक स्तम्भ' कहाँ अविस्थत है? -सारनाथ में
• फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है? -उत्तर प्रदेश

• शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
• एत्माउद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया? -शाहजहाँ
🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔

• विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला 'विश्व शान्ति स्तूप' बिहार में कहाँ है? -राजगीर
• साँची का महान् स्तूप है -मध्य प्रदेश में
• उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था? -अवन्तिका
• उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है । -कौशाम्बी

• गोलकुण्डा' किस राज्य में है? -आन्ध्र प्रदेश
• कपिलवस्तु' कहाँ स्थित है? -फतेहपुर सीकरी में
• 'बुलन्द दरवाजा' कहाँ स्थित है? -फतेहपुर सीकरी में
🎓𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

• दक्षिण भारत में पर्वतीय सैरगाह 'उद्गमंडलम' या 'ऊँटी' किस राज्य में स्थित है? -तमिलनाडु
• 'खजुराहों' स्थित है-मध्य प्रदेश में
• 'दार्जिलिंग' स्थित है? -प. बंगाल में
• सारनाथ में किस सम्राट का स्तम्भ है? -अशोक
• भारत में प्राचीनतम तारामंडल ग्रह है -कोलकाता में
• चेरापूंजी का नया नाम है -सोहरा

• अमरनाथ गुफा स्थित है -जम्मू-कश्मीर में

• चित्तौड़ के दर्ग में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था? -राणा कुम्भा
• भारत में नालन्दा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था? -बिहार

🆘📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भारत के ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल
Language - #bilangual  #english & #hindi both 👇👇
For English scroll Up👆👆

🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM