GOVERNMENT All Exams
315K subscribers
1.38K photos
17 videos
221 files
1.9K links
💯टेलीग्राम इतिहास का नंबर 01 चैनल 💯

💯जिसमें CA से लेकर PDF, Notes, PYQ सब कुछ मिलेगा वह भी बिल्कुल फ्री फ्री 💥💯

contact➛ @sv_mam

वहीं पढ़िए जो 🅴🆇🅰🅼🆂 में पूछा जाएगा🎯✍️

एक बार चैनल से leave होने पर आप चैनल में नहीं जुड पाएंग So Don't leave🙏
Download Telegram
╭─❀⊰╯✍️ महत्वपूर्ण पप्रश्नोत्तरी
╨──────────────────━❥

1. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
Ans - राज्यों का संघ

2. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
Ans - राष्ट्रपति

3. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है ?
Ans - उपराष्ट्रपति

4. भारत के अटर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है?
Ans - भारत का राष्ट्रपति

5. भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है ?
Ans - भारत के संविधान द्वारा

6. जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा ?
Ans - संसद की किसी भी सदन द्वारा

7. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए।
Ans - लोक सभा और विधान सभा

8. भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है ?
Ans - राष्‍ट्रपति

9. क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है ?
Ans - नहीं

10. लोक सभा स्‍पीकर अपना पद कब छोड़ देता है ?
Ans - नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले

11. भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है ?
Ans - मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर

12. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है?
Ans - व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

13. द्वारा जाँच किये जाने पर राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप हटाया जा सकता है ?
Ans - भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
20 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year ' World Liver Day ' is celebrated across the world on 19 April .
हर वर्ष दुनियाभर में 19 अप्रैल को ‘विश्व लीवर दिवस’ (World Liver Day) मनाया जाता है।

➼ 'Defence Research and Development Organization' (DRDO) has successfully flight tested a cruise missile manufactured with indigenous technology off the Odisha coast.
‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ (DRDO) ने ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया है ।

➼ SPACE , a major test and evaluation center for sonar systems set up by DRDO for the Indian Navy, has been inaugurated in Kerala.
भारतीय नौसेना के लिए DRDO द्वारा स्थापित सोनार प्रणालियों के लिए एक प्रमुख परीक्षण और मूल्यांकन केंद्र-स्पेस (SPACE) का केरल में उद्घाटन किया गया है ।

➼ Former RBI Governor D Subbarao has launched his memoir titled “Just a Mercenary?: Notes from my Life and Career”.
आरबीआई के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने “जस्ट ए मर्सिनरी?: नोट्स फ्रॉम माई लाइफ एंड करियर” नाम से अपना संस्मरण लॉन्च किया है ।

➼ Australian captain 'Pat Cummins' has been named as Wisden's top cricketer.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ‘पैट कमिंस’ को विजडन के शीर्ष क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है ।

➼ 'Apple' and 'CleanMax' have signed an agreement to advance renewable energy in India.
‘Apple’ और ‘CleanMax’ ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए समझौता किया है ।

➼ Recently the Indian Army has conducted  Anti Tank Guided Missile training exercise in Sikkim.
हाल ही में भारतीय सेना ने सिक्किम में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया है ।

➼ Bollywood actress 'Alia Bhatt' has been included in Time Magazine's list of 100 most influential people in the world.
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘आलिया भट्ट’ को टाइम मैगजीन की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया गया है ।

➼ 'Tiranga Barfi' of Banaras and 'Metal Casting Craft' of Kashipur locality have got GI tag status.
बनारस की ‘तिरंगा बर्फी’ और काशीपुर मोहल्ले के ‘मेटल कास्टिंग क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है ।

किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
21 April 2024 Current Affairs in English & Hindi


' National Look-Alike Day ' is celebrated  every year on 20th April .
हर वर्ष 20 अप्रैल को ‘राष्ट्रीय हमशक्ल दिवस’(National Look-Alike Day) मनाया जाता है ।

➼ Vice Admiral 'Dinesh Kumar Tripathi' will take over as the new chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘दिनेश कुमार त्रिपाठी’ भारतीय नौसेना के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे ।

➼ India has exported BrahMos supersonic cruise missile to Philippines for the first time.
भारत ने पहली बार ‘फिलिपींस’ को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक्सपोर्ट की है ।

➼ Famous economist 'Utsa Patnaik' has been honored with the 'Malcolm Adisesia Award'.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ‘उत्सा पटनायक’ को ‘मैल्कम आदिसेशिया पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ।

'Deepika Soreng' has won Hockey India's 'Asunta Lakra Award' for the upcoming player.
‘दीपिका सोरेंग’ ने आगामी खिलाड़ी के लिए हॉकी इंडिया का ‘आसुंता लाकड़ा पुरस्कार’ अपने नाम किया है ।

➼ Former England cricketer 'Raman Subba Row' has passed away at the age of 92.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘रमन सुब्बा रो’ का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ।

'Sheetal Devi' has won silver medal in Khelo India NTPC National Ranking Archery Competition. 
‘शीतल देवी’ ने खेलो इंडिया एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है ।

➼ Veteran Indian batsman 'Rohit Sharma'has become the second player to play 250th match in IPL.
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ‘रोहित शर्मा’ आईपीएल में 250वां मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं ।

➼ Indian-origin Professor 'Kaushik Rajshekar' has been honored for his outstanding contribution in the energy sector.
भारतवंशी प्रोफेसर ‘कौशिक राजशेखर’ (Kaushik Rajasekar) को ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ।

➼ Intel has appointed 'Santosh Vishwanathan' as the company's Managing Director (MD) for India.
इंटेल ने ‘संतोष विश्वनाथन’ को भारत के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है ।

Hamad International Airport has been voted the world's best airport by the prestigious Skytrax World Airport Awards .
प्रतिष्ठित स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स द्वारा ‘हमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ (Hamad International Airport) को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा चुना गया है ।

'Isha Singh' has topped the women's 25m pistol qualification on the first day of the Olympic selection trials. 
‘ईशा सिंह’ ने ओलंपिक चयन ट्रायल के पहले दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया है ।

किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
❇️वो व्यक्ति जो भारत के राष्ट्रपति के साथ-साथ उपराष्ट्रपति भी रहे

राधा वीवी के संग आजा


🔆राधा = सर्वपल्ली राधाक्रष्ण

🔆वीवी =वी वी गिरि

🔆के =के आर नारायण

🔆संग =शंकर दयाल शर्मा

🔆आ =आर वेंकटरमण

🔆जा =जाकिर हुसैन

👩‍🎓👮 दोस्तों को शेयर करें 👩‍✈️🙇
🔰 Companies & Their Founder 🔰

1. Walmart के संस्थापक कौन है ?
Answer - सैम वॉल्टन (Sam Walton) 1962

2. Paytm के संस्थापक कौन है ?
Answer - विजय शेखर शर्मा (2010)

🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔

3. Google के संस्थापक कौन है ?
Answer - लैरी पेज, सर्फ ब्रिन (1998)

4. Microsoft के संस्थापक कौन है ?
Answer - बिल गेट्स, पॉल एलन (1975)

5. WhatsApp के संस्थापक कौन है ?
Answer - ब्रायन ऐक्टन ,जैन कौम (2009)

6. Amazon के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैफ बेजोस (Jef bez0s) 1994

7. Flipkart के संस्थापक कौन है ?
Answer - सचिन बंसल और बिन्नी बंसल (2007)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗤𝗨𝗜𝗭 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣

8. Yahoo के संस्थापक कौन है ?
Answer - David filo, Jerry yang (1994)

9. Apple के संस्थापक कौन है ?
Answer - स्टीव जॉब्स (1976)

10. Wikipedia के संस्थापक कौन है ?
Answer - जिमी वेल्स (2001)

11. Motorola के संस्थापक कौन है ?
Answer - Paul & Joseph Gablin (1928)

12. Facebook के संस्थापक कौन है ?
Answer - मार्क जुकरबर्ग (2004)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

13. Alibaba के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैक मा (1999)

14. Nokia के संस्थापक कौन है ?
Answer - Fredrik Idestam, Leo Mechelin

15. Reliance के संस्थापक कौन है ?
Answer - धीरूभाई अम्बानी (1997)

16. Ebay के संस्थापक कौन है ?
Answer - Pierre Omidyar (1995)

17. Twitter के संस्थापक कौन है ?
Answer - जैक डॉर्स (2006)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

18. Instagram के संस्थापक कौन है ?
Answer - केविन सिस्ट्रोम, माइक करिजर (2010)

19. YouTube के संस्थापक कौन है ?
Answer - Jawed KarimStee Chen (2005)

20. Skype के संस्थापक कौन है ?
Answer - Niklas Zennstrom Janus Friis (2003)

21. Tesla के संस्थापक कौन है ?
Answer - एलोन मस्क (2003)

22. Intel के संस्थापक कौन है ?
Answer - गॉर्डन मूरे (1968)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

23. Samsung के संस्थापक कौन है ?
Answer - Lee Byungchul (1938)

24. Xiaomi के संस्थापक कौन है ?
Answer - Lie Jun (2010)
26 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year on 25 April, 'World Malaria Day' is celebrated across the world.
प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को दुनियाभर में ‘विश्व मलेरिया दिवस’ मनाया जाता है।

➼ The Parliament of the United Kingdom has passed the 'Rwanda Deportation Bill ' to send refugees to Rwanda .
यूनाइटेड किंगडम की संसद ने शरणार्थियों को रवांडा भेजने के लिए ‘रवांडा निर्वासन विधेयक’ (Rwanda Deportation Bill) पारित किया है।

➼ ' Reliance Jio' has become the world's largest mobile operator in terms of data traffic .
डेटा ट्रैफिक के मामले में ‘रिलायंस जियो’ दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना है।

➼ ' Sreeja Akula' has become India's top female player in the ITTF Table Tennis World Rankings .
ITTF टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में ‘श्रीजा अकुला’ भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी बनी है।

➼ NABARD has launched  'Climate Strategy 2030' on World Earth Day
नाबार्ड ने विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘जलवायु रणनीति 2030’ लॉन्च की है।

➼ Newsweek has declared ' Medanta' , Gurugram as the best private hospital in India.
Newsweek ने ‘मेदांता’, गुरुग्राम को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल घोषित किया है।

➼ Recently, digital signature has been made mandatory for all officers in ' Jammu and Kashmir' .
हाल ही में ‘जम्मू कश्मीर’ में सभी अधिकारियों के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य किए गए है।

➼ India's largest climate clock has been unveiled at 'CSIR Headquarters' in New Delhi .
नई दिल्ली के ‘CSIR मुख्यालय’ में भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया गया है।

➼ India's lightest 'bullet proof jacket' has been developed by Defense Research and Development Organization (DRDO) .
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा भारत का सबसे ‘हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट’ विकसित किया गया है।

➼ A new species of butterfly ' Neptis philara' has been discovered in the Tail Valley Wildlife Sanctuary located in Subansiri district of Arunachal Pradesh.
अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में स्थित टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में तितली की नई प्रजाति ‘नेप्टिस फिलारा’ की खोज की गई है।

➼ ' Oceans Decade Conference 2024' has been held in Spain .
स्पेन में ‘महासागर दशक सम्मेलन 2024’ आयोजित किया गया है।

➼ Bangladesh's famous singer ' Rezwana Choudhary Banya' has been honored with the “Padma Shri” award by the Government of India.
बांग्लादेश की मशहूर गायिका ‘रेजवाना चौधरी बान्या’को भारत सरकार द्वारा “पद्म श्री” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
🔰Don't Confused

🟢Khelo India University Games 2023
▪️ Edition - 4th
▪️ Host - Guwahati, Northeast India
▪️ Moscot - Asthlaxmi
▪️ Winner - Chandigarh

🔶 Khelo India Para Games 2023 (1st)
▪️Host - Delhi
▪️Moscot - Ujjawala
▪️ Winner - Haryana

🔷 Khelo India Youth Games 2024 (6th)
▪️ Host -  Tamilnadu
▪️ Moscot - Veer Manghai
▪️ Winner - Maharashtra

🔶 Khelo India Beach Games (1st)
▪️Host-  Diu | Winner - Haryana
प्रमुख देशों की संसद के नाम.
•आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण


Q. Australia – ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
A. संघीय संसद (Federal Parliament)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇


Q. Afghanistan – अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
A. शूरा (Shoora)

Q. Albania – अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
A. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)

Q. Argentina – अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bangladesh – बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
A. जातीय संसद (Jatiya Sansad)

𝗝𝗼𝗶𝗻 👉 𝗛𝗲𝗮𝗹𝘁𝗵 𝗔𝗻𝗱 𝗕𝗲𝗮𝘂𝘁𝘆 𝗙𝗮𝗰𝘁 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

Q. Brazil – ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)

Q. Bhutan – भूटान की संसद का नाम क्या है?
A. त्सोँगडू (Tshogdu)

Q. Britain – ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
A. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)

Q. China – चीन की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)

Q. Chile – चिली की संसद का नाम क्या है?
A. एंथोनी और सीनेट के चैंबर (Chamber of Deputies and Senate)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

Q. Costa Rica – कोस्टा रिका की संसद का नाम क्या है?
A. विधान परिषद और सीनेट (Legislative Council and Senate)

Q. Cuba – क्यूबा की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स पावर की नेशनल असेंबली (National Assembly of People’s Power)

Q. Denmark – डेनमार्क की संसद का नाम क्या है?
A. फोल्केटिंग (Folketing)


Q. Egypt – मिस्र की संसद का नाम क्या है?
A. पीपुल्स असेम्बली (People’s Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

Q. Ethiopia – इथियोपिया की संसद का नाम क्या है?
A. संघीय परिषद और प्रतिनिधि सभा (Federal Council and House of Representative)

Q. France – फ्रांस की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली ( National Assembly)

Q. Finland – फिनलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. एडुसकुस्ता (संसद) Eduskusta (Parliament)

Q. Germany – जर्मनी की संसद का नाम क्या है?
A. बुंडस्टैग (Bundestag)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

Q. Greece – ग्रीस की संसद का नाम क्या है?
A. डेपुटीस के चैंबर (Chamber of Deputies)

Q. India - भारत की संसद का क्या नाम है?
A. पार्लियामेंट (Parliyament)

Q. Israel – इजरायल की संसद का नाम क्या है?
A. नेसेट (Knesset)

Q. Iran – ईरान की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Italy – इटली की संसद का नाम क्या है?
A. सीनेट ( Senate)

Q. Japan – जापान की संसद का नाम क्या है?
A. ङायट (Diet)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗤𝗨𝗜𝗭 𝗚𝗥𝗢𝗨𝗣

Q. Kuwait – कुवैत की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. North Korea- उत्तर कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. सुप्रीम पीपुल्स असेंबली (Supreme People’s Assembly)

Q. South Korea – दक्षिण कोरिया की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

Q. Kenya – केन्या की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेंबली (National Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

Q. Maldives – मालदीव की संसद का नाम क्या है?
A. मजलिस (Majlis)

Q. Malaysia – मलेशिया की संसद का नाम क्या है?
A. दीवान निगारा (Dewan Negara)

Q. Mongolia – मंगोलिया की संसद का नाम क्या है?
A. खुराल (Khural)

Q. Nepal – नेपाल की संसद का नाम क्या है?
A. राष्ट्रीय पंचायत (National Panchayat)

Q. Netherlands – नीदरलैंड की संसद का नाम क्या है?
A. स्टेट जनरल ( The State General)

Join 👉 English Vocab & Grammar

Q. Pakistan – पाकिस्तान की संसद का नाम क्या है?
A. नेशनल असेम्बली (National Assembly )

Q. Poland – पोलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. सेज्म (Sejm)

Q. Russia – रूस की संसद का नाम क्या है?
A. ड्यूमा (Duma)

Q. Spain – स्पेन की संसद का नाम क्या है?
A. कोर्टेस (Cortes)

Q. Switzerland – स्विटजरलेंड की संसद का नाम क्या है?
A. फेडरल असेम्बली (Federal Assembly)

𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

Q. Saudi Arabia – सऊदी अरब की संसद का नाम क्या है?
मजलिस अल शूरा (Majlis Al Shura)

Q. Turkey – तुर्की की संसद का नाम क्या है?
A. ग्रैंड नेशनल असेम्बली (Grand National Assembly)

Q. USA – यु एस ए की संसद का नाम क्या है?
A. कांग्रेस (Congress)
🆘📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Part 05

भारत के ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल
Language - #bilangual  #english & #hindi both 👇👇
For English scroll Up👆👆

• 'बैलूर मठ' अवस्थित है-कोलकाता में
• 'हौजखास' अवस्थित है-दिल्ली में
• वृन्दावन गार्डेन स्थित है-मैसूर में
• 'इन्दिरा प्वाइण्ट' स्थित है-अंडमान-निकोबार में
• 'खुदाबख्श ओरिएण्टल पब्लिक लाइब्रेरी' स्थित है -पटना में

• विनोबा भावे द्वारा स्थापित ‘पवनार आश्रम' स्थित है -महाराष्ट्र में
• प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन' स्थित है -भोपाल में
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

• पर्वतीय नगर ‘मंसूरी' स्थित है-उत्तराखंड में
• डलहौजी' पर्वतीय सैरगाह अवस्थित है -हिमाचल प्रदेश में
• लेंसडाऊन' पर्वतीय नगर स्थित है -उत्तराखंड में
• 'आनन्द भवन' स्थित है-इलाहाबाद में

• शालीमार बाग' और 'निशात बाग' स्थित है? -श्रीनगर
• 'विवेकानन्द रॉक मेमोरियल' स्थित है-रामेश्वरम में
• 'हाथी गुम्फा' किस राज्य में स्थित है?-ओडिशा में
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗶𝘀𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗺𝗺𝗮𝗿 & 𝗩𝗼𝗰𝗮𝗯𝘂𝗹𝗮𝗿𝘆

• नंदी हिल्स किस शहर के निकट स्थित है?-मैसूर
• 'साइलेण्ट वैली' (शान्त घाटी) किस राज्य में है? -केरल
• 'सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है? -हैदराबाद
• ‘जलियांवाला बाग' कहाँ स्थित है? -अमृतसर

• 'गेटवे ऑफ इण्डिया' कहाँ अवस्थित है? -मुम्बई
• विश्वविद्यालय 'रॉक गार्डेन' कहाँ स्थित है? -चण्डीगढ़
• 'शेरशाह का मकबरा' कहाँ स्थित है? -सासाराम
✔️ 𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

• 'बाघ की गुफाएँ' किस राज्य में हैं? -मध्य प्रदेश
• 'झारखण्ड का शिमला' किसे कहा जाता है? -राँची
• 'जवाहर सुरंग' किस राज्य में है? -जम्मू कश्मीर में
• 'पहरौली लौह स्तम्भ' कहाँ स्थित है? -नई दिल्ली
• 'अजन्ता की गुफाएँ कहाँ स्थित हैं? -महाराष्ट्र
• 'भीमबेटका गुफा' किस राज्य में है? -मध्य प्रदेश

• 'डायमण्ड हार्बर' और 'साल्ट-लेक सिटी' कहाँ स्थित है? -कोलकाता
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇

• भारतीय युद्ध स्मारक का पुरातत्व संग्रहालय कहाँ स्थित है? -नई दिल्ली
• बहमनी सुल्तानों का ‘गोल गुम्बज' कहाँ स्थित है? -बीजापुर
• 'सांची स्तूप' का निर्माण किसने कराया? -अशोक वर्द्धन
• 'अशोक स्तम्भ' कहाँ अविस्थत है? -सारनाथ में
• फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है? -उत्तर प्रदेश

• शान्ति निकेतन की स्थापना किसने की? -रवीन्द्रनाथ टैगोर
• एत्माउद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया? -शाहजहाँ
🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔

• विश्व का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला 'विश्व शान्ति स्तूप' बिहार में कहाँ है? -राजगीर
• साँची का महान् स्तूप है -मध्य प्रदेश में
• उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था? -अवन्तिका
• उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है । -कौशाम्बी

• गोलकुण्डा' किस राज्य में है? -आन्ध्र प्रदेश
• कपिलवस्तु' कहाँ स्थित है? -फतेहपुर सीकरी में
• 'बुलन्द दरवाजा' कहाँ स्थित है? -फतेहपुर सीकरी में
🎓𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗕𝗲𝘀𝘁 𝐆𝐊, 𝐆𝐒, 𝐌𝐚𝐭𝐡𝐬, 𝐑𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐓𝐫𝐢𝐜𝐤 𝐅𝐨𝐫 𝐀𝐥𝐥 𝐄𝐱𝐚𝐦

• दक्षिण भारत में पर्वतीय सैरगाह 'उद्गमंडलम' या 'ऊँटी' किस राज्य में स्थित है? -तमिलनाडु
• 'खजुराहों' स्थित है-मध्य प्रदेश में
• 'दार्जिलिंग' स्थित है? -प. बंगाल में
• सारनाथ में किस सम्राट का स्तम्भ है? -अशोक
• भारत में प्राचीनतम तारामंडल ग्रह है -कोलकाता में
• चेरापूंजी का नया नाम है -सोहरा

• अमरनाथ गुफा स्थित है -जम्मू-कश्मीर में

• चित्तौड़ के दर्ग में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था? -राणा कुम्भा
• भारत में नालन्दा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था? -बिहार

🆘📝 प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भारत के ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल
Language - #bilangual  #english & #hindi both 👇👇
For English scroll Up👆👆

🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
#cbse #class11 #class12

किसी भी PDF, सरकारी नौकरी, के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
❤️UPSC Exam Calendar 2024-25

किसी भी PDF, सरकारी नौकरी, के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
30 April 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year ' International Dance Day' is celebrated on 29 April.
प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को ‘अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस’मनाया जाता है।

➼ 'Arun Alagappan' has taken over as the Executive Chairman of Coromandel International Limited.
‘अरुण अलगप्पन’ ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।

➼ SCO Defense Ministers' meeting has been held in 'Kazakhstan' .
‘कजाकिस्तान’ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई है।

➼ India and 'Cambodia' have signed HR Development MoU.
भारत और ‘कंबोडिया’ ने HR विकास समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

➼ Iraq 's parliament has passed a bill criminalizing homosexual relations.
‘इराक’ की संसद ने समलैंगिक संबंध को अपराध घोषित करने वाला विधेयक पारित किया है।

➼ 'Harshit Kumar' has won the gold medal in the 21st Under-20 Asian Athletics Championship.
‘हर्षित कुमार’ ने 21वीं अंडर-20 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है।

➼ The National Institute of Public Finance and Policy (NIPFP) has estimated India's GDP growth rate at '7.1%' in the financial year 2024-2025.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (NIPFP) ने वित्त वर्ष 2024-2025 में भारत की GDP वृद्धि दर ‘7.1%’ रहने का अनुमान लगाया है।

➼ America has included 'India' in its priority monitoring list for IP security .
आईपी सुरक्षा के लिए अमेरिका ने ‘भारत’ को अपनी प्राथमिक निगरानी सूची में शामिल किया है।

➼ Former South African batsman 'Gary Kirsten' has become the coach of Pakistan's ODI and T20 team.
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ‘गैरी कर्स्टन’पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के कोच बने है।

➼ An important two-day 'Mineral Summit' will be organized by the Ministry of Mines. 
खान मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय महत्वपूर्ण ‘खनिज शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा।

➼ 'Indian Air Force' embarks on digital transformation with DigiLocker integration. 
‘भारतीय वायु सेना’ ने डिजिलॉकर एकीकरण के साथ डिजिटल परिवर्तन की शुरुआत की है।

➼ A conference on 'Challenges and Prospective Solutions in Inland Waterways and Shipbuilding' has been organized  in Kochi city of Kerala .
केरल के कोच्चि शहर में ‘चैलेंजेस एंड प्रॉस्‍पेक्टिव सॉल्‍यूशंस इन इनलैंड वाटरवेज एंड शिपबिल्डिंग’ पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।



किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
02 May 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year ' International Labor Day' is celebrated all over the world on 1 May .
हर वर्ष दुनियाभर में 1 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ मनाया जाता है।

➼ 'Admiral Dinesh Kumar Tripathi' has taken over as the 26th Chief of Naval Staff of the Indian Navy.
‘एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी’ ने भारतीय नौसेना में 26वें नौसेना प्रमुख का पदभार संभाला हैं।

➼ IVMA has appointed Bharat Biotech's co-founder and executive chairman ' Dr. Krishna M Ella' as the new president of the association.
IVMA ने भारत बायोटेक के को फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन ‘डॉ. कृष्णा एम एला’ को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया है।

➼ 'Alok Shukla' has been awarded the 'Goldman Environment Prize 2024'.
‘आलोक शुक्ला’ को ‘गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।

➼ NHPC Limited will collaborate with  a ' Norwegian Company' for the implementation of floating solar energy technology in India.
NHPC लिमिटेड भारत में फ्लोटिंग जल प्रवाह के ऊपर स्थापित सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकी (फ्लोटिंग सोलर एनर्जी टेक्नोलॉजी) के कार्यान्वयन के लिए ‘नॉर्वेजियन कंपनी’ के साथ सहयोग करेगी।

➼ India has won '29 medals' in the Asian U-20 Athletics Championship 2024.
एशियाई U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत ने ‘29 मेडल’ जीते हैं।

➼ Uttarakhand state government has canceled the manufacturing license of 14 products of 'Patanjali Ayurveda Limited' .
उत्तराखंड राज्य सरकार ने ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द किया है।


किसी भी सरकारी नौकरी के अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
03 May 2024 Current Affairs in English & Hindi

➼ Every year on 2 May, 'World Tuna Day' is celebrated  globally .
हर वर्ष 2 मई को विश्व स्तर पर ‘विश्व टूना दिवस’ मनाया जाता है।

➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world. 
IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।

➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.
भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।

➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.
एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।

➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.
‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।

➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.
भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.
वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।

➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.
भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.
‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।

➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).
‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।

➼ The foundation day of the states 'Maharashtra' and 'Gujarat' is celebrated every year on 01 May .
प्रत्येक वर्ष 01 मई को ‘महाराष्ट्र’ और ‘गुजरात’ राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है।


व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
🟢‼️भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट‼️
Language -
#bilangual #emglish and #hindi both
Fir English scroll Down 👇👇


‘मुंद्रा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
गुजरात

‘सिक्का’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
गुजरात
🟢𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗦𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

‘वनकबोरी’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
गुजरात

‘सिपत’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
छत्तीसगढ़

‘तलचर’ सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
ओडिशा

‘कमलंगा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
ओडिशा

‘कोरबा ‘सुपर थर्मल पावर प्लांटकहा स्थित हे
छत्तीसगढ़ 

‘बोकारो’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
झारखंड

‘सिम्हाद्री’ सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
आंध्रप्रदेश

‘अनपरा’ थर्मल पावर प्लांट  कहा स्थित हे
उत्तर प्रदेश

‘बरौनी’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
बिहार
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇

‘झारसुगुडा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
ओडिशा

‘टिरोदा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
महाराष्ट्र

‘दुर्गापुर’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
पश्चिम बंगाल

‘रिहंद ‘ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)

‘गुरु नानक देव’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
भटिंडा (पंजाब)
✔️ 𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗔 𝟮 𝗭 𝗞𝗻𝗼𝘄𝗹𝗲𝗱𝗴𝗲 & 𝗠𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻

‘कोटा’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
कोटा (राजस्थान)

‘तूतीकोरिन’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
तमिलनाडु

‘विंध्याचल’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
मध्य प्रदेश

‘इंद्रप्रस्थ’ थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित हे
दिल्ली
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉  𝗝𝗢𝗜𝗡 𝗨𝗣𝗦𝗖 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹

‼️Major thermal power plants of india‼️


Where is 'Mundra' thermal power plant located?
Gujarat

Where is Sikka Thermal Power Plant located?
Gujarat

Where is Vanakbori Thermal Power Plant located?
Gujarat

Where is Sipat Thermal Power Plant located?
Chhattisgarh

Where is 'Talcher' super thermal power plant located?
Odisha
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗘𝗻𝗴𝗹𝗶𝘀𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗺𝗺𝗮𝗿 & 𝗩𝗼𝗰𝗮𝗯𝘂𝗹𝗮𝗿𝘆

Where is the 'Kamlanga' thermal power plant located?
Odisha

Where is the 'Korba' super thermal power plant located?
Chhattisgarh

Where is the 'Bokaro' thermal power plant located?
Jharkhand

Where is the 'Simhadri' super thermal power plant located?
Andhra Pradesh

Where is 'Anpara' thermal power plant located?
Uttar Pradesh

Where is 'Barauni' thermal power plant located?
A state in Eastern India
𝐉𝐨𝐢𝐧 👉 𝗖𝘂𝗿𝗿𝘂𝗻𝘁 𝗔𝗳𝗳𝗮𝗶𝗿𝘀 + 𝗚𝗞, 𝗚𝗦, 𝗤𝘂𝗶𝘇

Where is the Jharsuguda Thermal Power Plant located?
Odisha

Where is 'Tiroda' thermal power plant located?
Maharashtra

Where is 'Durgapur' thermal power plant located?
West Bengal

Where is Rihand Thermal Power Plant located?
Sonbhadra (Uttar Pradesh)

Where is the 'Guru Nanak Dev' thermal power plant located?
Bathinda (Punjab)
🆘 𝗝𝗼𝗶𝗻 - 𝗙𝗿𝗲𝗲 𝗝𝗼𝗯 𝗔𝗹𝗲𝗿𝘁 & 𝘀𝘁𝘂𝗱𝘆 𝗺𝗮𝘁𝗲𝗿𝗶𝗮𝗹  - 𝗖𝗹𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗲𝗿𝗲 📚🔔

Where is Kota Thermal Power Plant located?
Kota (Rajasthan)

Where is 'Tuticorin' thermal power plant located?
Tamil Nadu

Where is Vindhyachal Thermal Power Plant located?
Madhya Pradesh

Where is the 'Indraprastha' thermal power plant located?
Delhi


🟢‼️भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट‼️
Language -
#bilangual #emglish and #hindi both
For hindi scroll Up

🔺 Gk, GS Tricks 🔺
@Best_Gk_Trick - Click Here
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
#internship #govt
(Static GK )
Que. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना किस राज्य की है
Ans - राजस्थान
More - Click Here

किसी भी PDF,  सरकारी नौकरी,  के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
Rajsthan Static GK - Very important for upcoming all government exams #handwritten #notes #svstudyalert

किसी भी PDF,  सरकारी नौकरी,  के अपडेट सबसे पहले अपने के लिए हमारे व्हाट्सएप से जुड़े👌👇👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDo58iF1YlU8yilg11V
आज इतिहास में

📅 | 4/5 को घटना

[4/5/1626] • डच खोजकर्ता पीटर मिनिट उस स्थान पर उतरे जो अब मैनहट्टन (न्यूयॉर्क) द्वीप है। इंडिया कंपनी द्वारा भेजे गए, मिनुइट ने आज के 24 डॉलर के बराबर राशि में मूल निवासियों से द्वीप खरीदा।

[5/4/1715] • एक फ्रांसीसी निर्माता ने पहला फोल्डिंग छाता लॉन्च किया।

[4/5/1926] • ग्रेट ब्रिटेन के इतिहास में पहली आम हड़ताल शुरू हुई।

[4/5/1932] • कुख्यात डकैत अल कैपोन, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका का सार्वजनिक दुश्मन नंबर 1 माना जाता है, अटलांटा जेल में कैद है। अल कैपोन को कर चोरी का दोषी ठहराया गया था।

[4/5/1932] • डिक्री ने ब्राज़ीलियाई उद्योग में 8 घंटे का कार्य दिवस स्थापित किया।

[4/5/1937] • नोएल रोजा की 26 वर्ष की आयु में तपेदिक से मृत्यु हो गई। महान मौलिकता के गीतकार, उन्होंने दो सौ से अधिक रचनाएँ लिखीं और अपने गीतकारिता और हास्य के संयोजन के लिए विख्यात हुए।

[4/5/1939] • संयुक्त राज्य अमेरिका में गायिका कारमेन मिरांडा के बड़े दौरे की शुरुआत।

[4/5/1980] • यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति मार्शल जोसिप ब्रोज़ टीटो का उनके 88वें जन्मदिन से तीन दिन पहले निधन हो गया।

[4/5/1990] • लातविया ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता पुनः प्राप्त कर ली। दो अन्य बाल्टिक गणराज्य लिथुआनिया और एस्टोनिया ने पहले ही इसे हासिल कर लिया था।

[4/5/1993] • संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमालिया में बहुराष्ट्रीय सेनाओं की कमान संयुक्त राष्ट्र को सौंप दी।
Question: – टमाटर सॉस में पाया जाता है
Ans : – -ऐसीटिक अम्ल

Question: – ‘बायोलॉजी’ के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है?
Ans : – अरस्तू

Question: – किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?
Ans : – मूंगफली

Question: – कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है?
Ans : – कोशिका भित्ति

Question: – पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है?
Ans : – क्लोरोप्लास्ट

Question: – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
Ans : – नागपुर में

Question: – ‘भूरी क्रांति’ किससे संबंधित है?
Ans : – उर्वरकों के उत्पाद से

Question: – मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है?
Ans : – ऑक्सीटोसिन

Question: – भारत का कौन-सा राज्य ‘एशिया की अण्डे की टोकरी’ के नाम से जाना जाता है?
Ans : – आन्ध्र प्रदेश

Question: – “भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान” कहाँ स्थित है?
Ans : – बरेली

Question: – ‘लाल क्रांति’ किससे संबंधित है?
Ans : – माँस उत्पादन से