Rajasthan Current Affairs By Utkarsh Classes
86.2K subscribers
2.62K photos
84 videos
1.89K files
3K links
Welcome to @RajCurrentAffairsByUtkarsh
✍️ Online Education App 🏆

🔰Explore Other Channels: 👇
http://link.utkarsh.com/Utkarsh

🔰 Download The App
http://bit.ly/UtkarshApp

🔰 YouTube🔔
http://bit.ly/UtkarshClasses
Download Telegram
पं. गोविंद बल्लभ पंत
👉पं. गोविंद बल्लभ पंत जी का जन्म 10 सितंबर, 1887 को उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के खूँटे (धामस) नामक गाँव में हुआ था।
👉1909 में, गोविंद बल्लभ पंत को कानून की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए लम्सडेन गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था।
👉ब्रिटिश सरकार पंडित पंत से इतनी डरती थी कि स्वतंत्रता आंदोलन के कारण काशीपुर को काली सूची में डाल दिया गया था और पंत जी के कारण 'अंग्रेजी सरकार काशीपुर को 'गोविंद गढ़' के नाम से संबोधित करती थी!'
👉वर्ष 1914 से समाज सुधारक के रूप में उभरे पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने भूमि सुधार, मुफ्त अनिवार्य शिक्षा, हिंदू हाई स्कूल की स्थापना के लिए काम किया। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गाँधी के असहयोग आंदोलन के तहत कुमाऊं में स्वदेशी का प्रचार-प्रसार करने का काम किया। विदेशी कपड़ों के बहिष्कार के अलावा उन्होंने 'लगान बंदी' के खिलाफ आंदोलनों का नेतृत्व किया।
👉वर्ष 1928 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने पंडित 'जवाहरलाल नेहरू' के नेतृत्व में लखनऊ में साइमन कमीशन का बहिष्कार किया।
👉स्वतंत्रता के बाद गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने। उन्होंने किसानों के उत्थान और अस्पृश्यता के उन्मूलन की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य किया।
👉सरदार पटेल की मृत्यु के बाद गोविंद बल्लभ पंत को केंद्र सरकार में गृह मंत्री बनाया गया था।
👉गृह मंत्री के तौर पर उन्होंने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का समर्थन किया।
👉वर्ष 1957 में इनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
👉7 मार्च, 1961 को पंडित गोविंद बल्लभ पंत की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
Rajasthan_Current_Affairs_1134_Current_Affairs_Today_Narendra_Sir.pdf
232 KB
Important Quizzes Based On Rajasthan Current Affairs Show
◆ इन महत्वपूर्ण प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या व अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी पर चर्चा आज की क्लास में की गई हैं।
◆ Daily Rajasthan Current Affairs #1134,
7 March 2024 at 5:00 PM By Narendra Sir
बुलेटिन 7 मार्च 2024.pdf
1.5 MB
उत्कर्ष बुलेटिन©
❖ 7 मार्च, 2024
❖ राजस्थान दैनिक समसामयिकी (All Exams)
❖ महत्वपूर्ण खबरें एवं उन पर आधारित प्रश्न
❖ हिन्दी पीडीएफ
@RajCurrentAffairsByUtkarsh
मिड डे मील योजना से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने कौनसा एप बनाया है?
Anonymous Quiz
17%
शाला दर्पण
61%
राजसिम्स
11%
धरा
10%
शाला दर्शन
फैशन-डिज़ाइन में तकनीकी शोध हेतु राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर ने किस संस्थान के साथ MoU किया है?
Anonymous Quiz
56%
IIT, जोधपुर
25%
MNIT, जयपुर
15%
IIM, उदयपुर
3%
IIIT, कोटा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
👉प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है। सर्वप्रथम वर्ष 1909 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1977 में इसे आधिकारिक मान्यता प्रदान की गई।
👉विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।
👉28 फरवरी, 1909 को संयुक्त राज्य अमेरिका में पहला राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। अमेरिका की सोशलिस्ट पार्टी ने इस दिन को न्यूयॉर्क में वर्ष 1908 की कपड़ा श्रमिकों की हड़ताल के सम्मान में नामित किया, जहाँ महिलाओं ने कामकाजी परिस्थितियों के खिलाफ विरोध किया था।
👉अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का विषय— ''Invest in women: Accelerate progress'' है।
👉दुनिया कई संकटों का सामना कर रही है, जिसमें भू-राजनीतिक संघर्षों से लेकर गरीबी के बढ़ते स्तर और जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव शामिल हैं। इन चुनौतियों का समाधान केवल महिलाओं को सशक्त बनाने वाले समाधानों से ही किया जा सकता है। महिलाओं में निवेश करके, हम बदलाव ला सकते हैं और सभी के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और अधिक समान दुनिया की ओर बदलाव को गति दे सकते हैं।
8_March_2024_Rajasthan_Current_Affairs_1135_Current_Affairs_Today.pdf
229.9 KB
Important Quizzes Based On Rajasthan Current Affairs Show
◆ इन महत्वपूर्ण प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या व अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी पर चर्चा आज की क्लास में की गई हैं।
◆ Daily Rajasthan Current Affairs #1135,
8 March 2024 at 5:00 PM By Narendra Sir
राजस्थान पर्यटन विभाग के द्वारा 'राजस्थान टूरिज़्म पोलो कप' का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
Anonymous Quiz
11%
बीकानेर
57%
जयपुर
26%
जोधपुर
6%
उदयपुर
बुलेटिन 8 मार्च 2024.pdf
1.5 MB
उत्कर्ष बुलेटिन©
❖ 8 मार्च, 2024
❖ राजस्थान दैनिक समसामयिकी (All Exams)
❖ महत्वपूर्ण खबरें एवं उन पर आधारित प्रश्न
❖ हिन्दी पीडीएफ
@RajCurrentAffairsByUtkarsh
राज्य सरकार ने साइबर क्राइम और स्पैम कॉल से निपटने के लिए किस प्लेटफॉर्म शुरुआत की है?
Anonymous Quiz
13%
डिजिटल इंटेलिजेंस
23%
चक्षु
14%
cVIGIL
50%
a और b
पंडित हरिशंकर शर्मा
👉पंडित हरिशंकर शर्मा का जन्म 19 अगस्त,1891 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ ।
👉हरिशंकर शर्मा के पूज्य पिता पंडित नाथूराम शंकर शर्मा हिन्दी के प्रसिद्ध कवि थे।
👉हरिशंकर शर्मा की शिक्षा विधिवत् किसी स्कूल अथवा कॉलेज में नहीं हुई थी। उन्होंने घर पर रह कर ही उर्दू, फ़ारसी, गुजराती तथा मराठी आदि भाषाओं का अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लिया था।
👉हरिशंकर शर्मा उत्तर प्रदेश के प्रमुख क्रान्तिकारियों में से एक थे। उनका झुकाव राजनीति की ओर था और भारत के क्रांतिकारियों के प्रति उनकी गहरी दिलचस्पी थी।
👉हरिशंकर शर्मा उच्च कोटि के पत्रकार थे। 'आर्यमित्र' तथा 'भाग्योदय' के अतिरिक्त उन्होंने 'आर्य संदेश', 'निराला', 'साधना', 'प्रभाकर', 'सैनिक', 'कर्मयोग', 'ज्ञानगंगा' तथा 'दैनिक दिग्विजय' आदि कई पत्र-पत्रिकाओं का कुशलता पूर्वक एवं स्वाभिमान के साथ सम्पादन किया था।
👉राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त ने अपने विचार प्रकट करते हुए लिखा था- "हरिशंकर शर्मा के समान साधुमना और संत साहित्यकार कम होंगे। उनकी रचनाएँ देखकर उनकी सौम्य मूर्ति सम्मुख पाता हूँ।"
👉हरिशंकर शर्मा को पद्मश्री एवं देव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
👉9 मार्च, 1968 को पंडित हरिशंकर शर्मा का स्वर्गवास हो गया।
नीति आयोग द्वारा किस वैश्विक संस्था की साझेदारी में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) में तेजी लाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है?
Anonymous Quiz
17%
UNESCO
40%
World bank
39%
UNDP
4%
WHO