187K subscribers
3.98K photos
440 videos
2.3K files
6.87K links
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल


नाम ही काफी है । ☑️


Admin 👉 @RAS_Exam_bot

Official #Rajasthan #RASExam

#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable
Download Telegram
दीपक उप्रेती जी RPSC के 32वे चेयरमैन है।
🔰राजस्थान पत्रिका 🔰

🔱दीपक उप्रेती होंगे RPSC के चैयरमेन🔱

आखिरकार कई दिनों से खाली पड़े चैयरमेन के पद पर शनिवार को चैयरमेन दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया कार्मिक विभाग ने आज उनके नाम पर मुहर लगा दी
विभाग की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब समय पर परीक्षा आयोजन कराना सुनिश्चित हो सकेगा
सबसे बड़ी चुनोती 5 अगस्त को होने वाली RAS एग्जाम के लिए सभी तैयारी को पूर्ण करना होगा
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ आईएएस दीपक उप्रेती 30 जुलाई को अपना कार्यभार संभालेंगे
🔰राजस्थान की कला संस्कृति -बोलियां और साहित्य🔰

#RG

प्रश्न-1.. राज्य की पारंपरिक एवं विलुप्त हो रही कलाओं के संरक्षण और संवर्धन करने और उनका संबंधित विकास करने के उद्देश्य से स्थापित संस्थान है??
(अ)- ललित कला अकादमी जयपुर
(ब)- जवाहर कला केंद्र जयपुर
(स)- भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर
(द)- रविंद्र मंच जयपुर
स- भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर

प्रश्न-2.. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी स्थित है??
(अ)- अजमेर में
(ब)- अलवर में
(स)- बीकानेर में
(द)- जोधपुर में
द- जोधपुर

प्रश्न-3.. पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है??
(अ)- बांसवाड़ा में
(ब)- उदयपुर में
(स)- सिरोही में
(द)- डूंगरपुर में
ब- उदयपुर में

प्रश्न-4.. राजस्थान साहित्य अकादमी स्थित है??
(अ)- बीकानेर में
(ब)- जयपुर में
(स)- जोधपुर में
(द)- उदयपुर में
द- उदयपुर में

प्रश्न-5.. अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियां जयपुर में संपन्न होती है??
(अ)- सेंट्रल पार्क में
(ब)- जवाहर कला केंद्र में
(स)- नाहरगढ़ में
(द) सिटी पैलेस में
ब- जवाहर कला केंद्र में

प्रश्न-6.. जागती जोत पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है??
(अ)- राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर
(ब)- राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर
(स)- राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर
(द)- राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर
अ- राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर

प्रश्न-7. रूसी कथाओं के राजस्थानी अनुवाद गजबण के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया??
(अ)- मंगत बादल
(ब)- लक्ष्मी कुमारी चुंडावत
(स)- विजय दान देथा
(द)- कोमल कोठारी
ब- लक्ष्मी कुमारी चूड़ावत

प्रश्न-8.. गलालैंग वीर काव्य की स्थापना किसने की?@ras_mains
(अ)- कन्हैयालाल सेठिया
(ब)- मुरारी दान
(स)- केशवदास
(द)- अमर नाथ जोगी
द- अमर नाथ जोगी

प्रश्न-9.. राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना हंसावली रचित है??
(अ)- हेमचंद्र द्वारा
(ब)- असाईत द्वारा
(स)- श्रीधर व्यास द्वारा
(द)- ईसरदास द्वारा
ब- असाईत द्वारा

प्रश्न-10.. अहीर वाटी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है??
(अ)- बहरोड मंडावर कोटपूतली
(ब)- लावा टोंक किशनगढ़
(स)- कोटा झालावाड़ प्रतापगढ़
(द)- दौसा सांभर चौमू
अ- बहरोड मंडावर कोटपूतली
RAS Exam pinned a video
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
SSC Constable GD Bharti 2018 - Apply Online for 54953 Posts of Constables in BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA & SSF, For Complete Details, Please Visit:

https://govtjobsalert.in/ssc-constable-gd-bharti-2018-apply-online/

For More, Join >>> @RAS_Mains
Ashok Mishra committee had focused on reducing the dependence on coaching institutions by IIT aspirants. It is desired by the committee that coaching by best quality teachers for such exams should be provided through online platforms by the government, reducing the need that candidates may feel for private tuitions.
Jal marg Vikas project between Haldia and Allahabad. Under it multi-modal terminals are being developed at Varanasi, Haldia and Sahebaganj.
Q. What is Human Trafficking?

Human trafficking involves recruitment, harbouring or transporting people into a situation of exploitation through the use of violence, deception or coercion and forced to work against their will.
In other words, trafficking is a process of enslaving people, coercing them into a situation with no way out, and exploiting them.
People can be trafficked for many different forms of exploitation such as forced prostitution, forced labour, forced begging, forced criminality, domestic servitude, forced marriage, and forced organ removal.
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

Congratulations Friends 8000+ Members

Keep Sharing & Keep Growing

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🔰राजस्थान का इतिहास – गुर्जर प्रतिहार वंश 🔰

प्रश्न-1.. आभानेरी और राजोर गढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं??
(अ)- गुर्जर प्रतिहार
(ब)- चौहान
(स)- गुहिल सिसोदिया
(द)- राठौड़
अ- गुर्जर प्रतिहार

प्रश्न-2.. प्रतिहार वंश का अंतिम शासक था??@ras_mains
(अ)- यशपाल
(ब)- राज्यपाल
(स)- महेन्द्र पाल द्वितीय
(द)- महिपाल
अ- यशपाल

प्रश्न-3.. महान संस्कृत कवि और नाटककार राजशेखर निम्न में से किसके दरबार से संबंधित था??
(अ)- राजा भोज
(ब)- महिपाल
(स)- महेंद्रपाल प्रथम
(द)- इंद्र तृतीय
स- महेंद्रपाल प्रथम

प्रश्न-4.. प्रतिहार शिलालेखों में पदाधिकारियों का उल्लेख यह आता है??
(अ)- राजपुरुष
(ब)- युवराज
(स)- मंत्री
(द)- रतनि
अ- राजपुरुष

प्रश्न-5.. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी थी??
(अ)- मेड़ता
(ब)- जालौर
(स)- भीनमाल
(द)- मंडोर
द- मंडोर

प्रश्न-6.. इतिहासकार आर सी मजूमदार के अनुसार गुर्जर प्रतिहारों ने कितनी शताब्दी तक अरब आक्रमणकारियों के लिए बाधक का काम किया??
(अ)- दूसरी शताब्दी से चौथी शताब्दी तक
(ब)- तीसरी शताब्दी से पांचवी शताब्दी तक
(स)- छठी शताब्दी से बारहवीं शताब्दी तक
(द)- 12 वीं शताब्दी से 15वीं शताब्दी तक
ब- तीसरी शताब्दी से पांचवी शताब्दी तक

प्रश्न-7.. नाग भट्ट प्रथम निम्नलिखित में से किस राजवंश से संबंधित है??
(अ)- परमार
(ब)- गुर्जर प्रतिहार
(स)- चौहान
(द)- चालुक्य
ब- गुर्जर प्रतिहार

प्रश्न-8.. किस प्रतिहार राजा के काल में प्रसिद्ध ग्वालियर प्रशस्ति की रचना की गई??
(अ)- भोज प्रथम
(ब)- रामभद्र
(स)- वत्सराज
(द)- भोज द्वित्तीय
अ- भोज प्रथम

प्रश्न-9.. मंडोर के प्रतिहार माने जाते हैं??
(अ)- ब्राह्मण
(ब)- वैश्य
(स)- शूद्र
(द)- क्षत्रिय
द- क्षत्रिय

प्रश्न-10.. चीनी यात्री जिसने भीनमाल की यात्रा की थी??
(अ)- फाह्यान
(ब)-सुंगयुन
(स)-ह्वेनसांग
(द)- इत्सिंग
स-ह्वेनसांग
राजस्थान प्रदेश की नारी के आभूषण 🌟
किसानों को उत्तम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने 1 जून, 2018 से 31 जुलाई, 2018 तक 'कृषि कल्याण अभियान' आरंभ किया गया है. इस अभियान के अंतर्गत किसानों को उन्न्त तकनीक और आय में बढ़ोतरी करने के तरीकों के बारे में सहायता और जानकारी प्रदान की जाएगी.
राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बीमारी की निगरानी और टेली-मेडिसिन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 'निदान' नामक एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है ।
🔰राजस्थान का एकीकरण🔰

प्रश्न 11 ‘मत्स्य संघ’ के अंतर्गत निम्न में से कौनसे देशी राज्य सम्मिलित किये गये -
(अ) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली
(ब) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर
(स) भीलवाड़ा,बूंदी, कोटा, झालावाड़
(द) डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़
उत्तर अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली

प्रश्न 12 राजप्रमुख के पद को ‘राज्यपाल’ का पदनाम दिया गया -
(अ) 1947 में
(ब) 1948 में
(स) 1950 में
(द) 1956 में
उत्तर 1956 में

प्रश्न 13 वृहत् राजस्थान के प्रधानमंत्री कौन थे - @ras_mains
(अ) हीरालाल शास्त्री
(ब) गोकुलभाई भट्ट
(स) के.एम. मुंशी
(द) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर हीरालाल शास्त्री

प्रश्न 14 राजस्थान एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया -
(अ) उदयपुर
(ब) अजमेर तथा आबू
(स) मत्स्य संघ
(द) जयपुर
उत्तर अजमेर तथा आबू

प्रश्न 15 किस प्रदेश के ‘विशाल राजस्थान’ में सम्मिलित होने से ‘संयुक्त विशाल राजस्थान’ नामकरण हुआ -
(अ) उदयपुर
(ब) मत्स्य
(स) जोधपुर
(द) जयपुर
उत्तर मत्स्य

प्रश्न 16 मत्स्य संघ का प्रशासन राजस्थान को स्थानान्तरित करने का निर्णय लिया गया था।
(अ) 1947
(ब) 1948
(स) 1949
(द) 1956
उत्तर 1949

प्रश्न 17 राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च, 1948 को हुआ इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया -
(अ) भीमसिंह
(ब) बहादुरसिंह
(स) लक्ष्मणसिंह
(द) उदयभानसिंह
उत्तर भीमसिंह

प्रश्न 18 अजमेर का राजस्थान में विलय हुआ था -
(अ) 1956
(ब) 1950
(स) 1949
(द) 1948
उत्तर 1956

प्रश्न 19 टाॅडगढ़ को राजस्थान में कब सम्मिलित किया गया ?
(अ) 1948
(ब) 1949
(स) 1950
(द) 1956
उत्तर 1956

प्रश्न 20 मत्स्य संघ का राजस्थान में विलय कब किया गया -
(अ) 1948
(ब) 1949
(स) 1950
(द) 1956
उत्तर 1949
राजस्थान सरकार ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों को ध्यान में रखकर उनकी सेहत के लिए 🔰'अन्नपूर्णा रसोई योजना'🔰 की शुरूआत की है..
इस योजना का शुभारम्भ माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 15 दिसंबर 2016 को किया गया... इस योजना में अन्नपूर्णा रसोई वैन के माध्यम से मात्र रु 5 में नाश्ता तथा मात्र रु 8 में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है 🔰
RAS Exam pinned Deleted message
🔰राजस्थान के प्रमुख महोत्सव 🔰

(Imp for RAS 2018)

ऊँट महोत्सव - बीकानेर
मारवाड महोत्सव - जोधपुर
पतंग महोत्सव - जैसलमेर
मरू महोत्सव - जैसलमेर
थार महोत्सव - बाडमेर
बैलून महोत्सव - बाडमेर
मेवाड महोत्सव - उदयपुर
बेणेश्वर महोत्सव - डूँगरपुर
माही महोत्सव - बांसवाडा
मीरा महोत्सव - चितौडगढ
मत्स्य महोत्सव - अलवर
हाथी महोत्सव - जयपुर
समर महोत्सव - जयपुर
कत्थक महोत्सव - जयपुर
सभी RAS प्रतिभागियों को नमस्कार 🙏

उम्मीद है आपकी तैयारी अच्छी चल रही है और विश्वास है की आप सफलता को पा लेंगे। एग्जाम से जुड़ी अफवाहो के बीच पढ़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन आपको इनसे प्रभावित हुए बिना अपनी तैयारी को जारी रखना है क्योंकि एग्जाम से पहले का एक एक पल कीमती है उसे यूँही जाया ना करे । Revision अच्छे से करे।


आभार,
RAS Exam टीम