#प्रमुख_उत्पादन_क्रान्तियां
🌸👇👇👇👇🌸
हरित क्रांति –खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति – अंडा उत्पादन
पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति – बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति – टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति – झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति – मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति – फल उत्पादन
अमृत क्रांति – नदी जोड़ो परियोजनाएं
धुसर/स्लेटी क्रांति– सीमेंट
गोल क्रांति– आलु
इंद्रधनुषीय क्रांति– सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
सनराइज/सुर्योदय क्रांति– इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु
गंगा क्रांति– भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह द्वारा
सदाबहार क्रांति– जैव तकनीकी
सेफ्रॉन क्रांति– केसर उत्पादन से
स्लेटी/ग्रे क्रांति–उर्वरको के उत्पादन से
हरित सोना क्रांति– – बाँस उतपादन से
मूक क्रांति– मोटे अनाजों के उत्पादन से
परामनी क्रांति– भिन्डी उत्पादन से
ग्रीन गॉल्ड क्रांति– चाय उत्पादन से
खाद्द श्रंखला क्रांति– भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
खाकी क्रांति– चमड़ा उत्पादन से
व्हाइट गॉल्ड क्रांति– कपास उत्पादन सेs
N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से
#Copied
🌸👇👇👇👇🌸
हरित क्रांति –खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति – दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति – मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति – उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति – अंडा उत्पादन
पीली क्रांति – तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति – बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति – टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति – झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति – मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति – फल उत्पादन
अमृत क्रांति – नदी जोड़ो परियोजनाएं
धुसर/स्लेटी क्रांति– सीमेंट
गोल क्रांति– आलु
इंद्रधनुषीय क्रांति– सभी क्रांतियो पर निगरानी रखने हेतु
सनराइज/सुर्योदय क्रांति– इलेक्ट्रॉनिक उधोग के विकास के हेतु
गंगा क्रांति– भ्रष्टाचार के खिलाफ सदाचार पैदा करने हेतु वाटर मैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह द्वारा
सदाबहार क्रांति– जैव तकनीकी
सेफ्रॉन क्रांति– केसर उत्पादन से
स्लेटी/ग्रे क्रांति–उर्वरको के उत्पादन से
हरित सोना क्रांति– – बाँस उतपादन से
मूक क्रांति– मोटे अनाजों के उत्पादन से
परामनी क्रांति– भिन्डी उत्पादन से
ग्रीन गॉल्ड क्रांति– चाय उत्पादन से
खाद्द श्रंखला क्रांति– भारतीय कृषकों की 2020 तक आमदनी को दुगुना करने से
खाकी क्रांति– चमड़ा उत्पादन से
व्हाइट गॉल्ड क्रांति– कपास उत्पादन सेs
N.H.क्रान्ति- स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से
#Copied
#RAS
PHAD: SCROLL PAINTINGS (BHILWADA, RAJASTHAN)
Phad is a painted scroll, which depicts stories of epic dimensions about local deities and legendary heroes.
Bhopas (local priests) carry these scrolls on their shoulders from village to village for a performance
Represents the moving shrine of the deity and is an object of worship.
Most popular & largest Phad - local deities Devnarayanji and Pabuji.
@RAS_MAINS
PHAD: SCROLL PAINTINGS (BHILWADA, RAJASTHAN)
Phad is a painted scroll, which depicts stories of epic dimensions about local deities and legendary heroes.
Bhopas (local priests) carry these scrolls on their shoulders from village to village for a performance
Represents the moving shrine of the deity and is an object of worship.
Most popular & largest Phad - local deities Devnarayanji and Pabuji.
@RAS_MAINS
⭐️🎊 🎊🎊🌸🎊🎊🌸🎊🎊🎊⭐️
#Milestone
2000 Members Mark Completed .
(2000 सदस्य )
Thank you all .
Regards,
RAS Exam Team
🌟🎊🎊🎊🌸🎊🎊🌸🎊🎊🎊🌟
#Milestone
2000 Members Mark Completed .
(2000 सदस्य )
Thank you all .
Regards,
RAS Exam Team
🌟🎊🎊🎊🌸🎊🎊🌸🎊🎊🎊🌟
हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको RAS एग्जाम की latest सूचनाएं एवं study material उपलब्ध करवाते रहे ।
हमारी शुभ भावनाये आपके साथ है एवं आपको जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देखना चाहते है ।
Regards,
RAS Exam Team
@RAS_MAINS
हमारी शुभ भावनाये आपके साथ है एवं आपको जल्दी ही प्रशासनिक अधिकारी के रूप में देखना चाहते है ।
Regards,
RAS Exam Team
@RAS_MAINS
✍🏻✍🏻 motivational story✍🏻✍🏻
🙏🏻 #must_read_and_share_plz🙏
सिविल_सेवा 🍀🕯बुरी_मिशाल_न_बने_ज़िन्दगी...💎..
कुछ लोग हैं जो लम्बे समय से तैयारी में लगे हैं. सुखद परिणाम नहीं आ रहा. मन में आता है, क्या करें, छोड़ दे ! कुछ और कर ले ! क्या करें !_📣📣📣📢
तो एक प्रसंग है, छोटा सा भावुक😢 सा....!!!!!
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
बहुत लम्बे संघर्ष के बाद एक मित्र का चयन IAS में हुआ था और ऐसे समय हुआ था जब उन्हें लगने लगा था कि घर परिवार और उनके अब सारे संसाधन ख़तम होने की कगार पर हैं. चयन होने के बाद बहुत सारे कोचिंगवाले बुलाते हैं स्टूडेंट्स के साथ इंटरएक्सन के लिए. उन्हें भी एक ने बुलाया था @RAS_MAINS
स्टूडेंट्स में से एक ने सवाल पूछा,'सर ! आप इतने लम्बे समय से तैयारी कर रहे हैं और अभी तक टिके रहे अपनी तमाम असफलताओं के बावजूद, तो सर वो कौन सी बात है जो आपको इतना दिन के बाद भी प्रेरित करती रही.'
थोडा रूककर दिया लेकिन जवाब बहुत भावुक सा था,'मैं एक ख़राब मिशाल नहीं बनना चाहता था. एक गाँव से आया था तैयारी करने. मेरे गाँव से कभी कोई IAS नहीं बना था.... और मेरे गाँव_*
*_के साथ -साथ आसपास गाँव के लोग भी जानते थे कि मैं तैयारी करता हूँ. मैं सोचता था, अगर नहीं बना और लौट गया तो लोगों पर क्या असर होगा. मेरा तो जो होगा सो होगा लेकिन आगे जब भी कोई बच्चा जयपुर दिल्ली जाकर तैयारी करना चाहेगा, मना करने वाले मेरी मिशाल देंगे. नहीं हुआ लौट आया. तुम क्या जाओगे बहुत कठिन है.,B.ED, BTC कर लो ये कर लो वो कर लो तमाम बाते. तो मेरा जीवन एक बुरा उदहारण बन कर रह जायेगा. यह बात मुझे रोके रखती थी और मैं अपनी तमाम असफलताओं के बावजूद अगली बार सफल होने के लिए लगा रहता था.....!!!!!
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
👇👇👇
नोट :- वक्त कम है
मन एकाग्र करो जीवन तुम्हारा है ,
उसे सार्थक करो हवाये तेज है ,
खुद को संभालों आग हर तरफ है ,
अंदर की आग जलाओ रास्ता लंबा है
पर चलना तुम्ही को है खुद को समझो
और खुद के अरमान को समझो
जीत के लिए आये हो
हार के मत लौटना घर छोड़ के आये हो ,
खाली हाथ मत लौटना..👍
🙏🏻 #must_read_and_share_plz🙏
सिविल_सेवा 🍀🕯बुरी_मिशाल_न_बने_ज़िन्दगी...💎..
कुछ लोग हैं जो लम्बे समय से तैयारी में लगे हैं. सुखद परिणाम नहीं आ रहा. मन में आता है, क्या करें, छोड़ दे ! कुछ और कर ले ! क्या करें !_📣📣📣📢
तो एक प्रसंग है, छोटा सा भावुक😢 सा....!!!!!
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
बहुत लम्बे संघर्ष के बाद एक मित्र का चयन IAS में हुआ था और ऐसे समय हुआ था जब उन्हें लगने लगा था कि घर परिवार और उनके अब सारे संसाधन ख़तम होने की कगार पर हैं. चयन होने के बाद बहुत सारे कोचिंगवाले बुलाते हैं स्टूडेंट्स के साथ इंटरएक्सन के लिए. उन्हें भी एक ने बुलाया था @RAS_MAINS
स्टूडेंट्स में से एक ने सवाल पूछा,'सर ! आप इतने लम्बे समय से तैयारी कर रहे हैं और अभी तक टिके रहे अपनी तमाम असफलताओं के बावजूद, तो सर वो कौन सी बात है जो आपको इतना दिन के बाद भी प्रेरित करती रही.'
थोडा रूककर दिया लेकिन जवाब बहुत भावुक सा था,'मैं एक ख़राब मिशाल नहीं बनना चाहता था. एक गाँव से आया था तैयारी करने. मेरे गाँव से कभी कोई IAS नहीं बना था.... और मेरे गाँव_*
*_के साथ -साथ आसपास गाँव के लोग भी जानते थे कि मैं तैयारी करता हूँ. मैं सोचता था, अगर नहीं बना और लौट गया तो लोगों पर क्या असर होगा. मेरा तो जो होगा सो होगा लेकिन आगे जब भी कोई बच्चा जयपुर दिल्ली जाकर तैयारी करना चाहेगा, मना करने वाले मेरी मिशाल देंगे. नहीं हुआ लौट आया. तुम क्या जाओगे बहुत कठिन है.,B.ED, BTC कर लो ये कर लो वो कर लो तमाम बाते. तो मेरा जीवन एक बुरा उदहारण बन कर रह जायेगा. यह बात मुझे रोके रखती थी और मैं अपनी तमाम असफलताओं के बावजूद अगली बार सफल होने के लिए लगा रहता था.....!!!!!
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
👇👇👇
नोट :- वक्त कम है
मन एकाग्र करो जीवन तुम्हारा है ,
उसे सार्थक करो हवाये तेज है ,
खुद को संभालों आग हर तरफ है ,
अंदर की आग जलाओ रास्ता लंबा है
पर चलना तुम्ही को है खुद को समझो
और खुद के अरमान को समझो
जीत के लिए आये हो
हार के मत लौटना घर छोड़ के आये हो ,
खाली हाथ मत लौटना..👍
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
Current Affairs
👇👇👇👇
● Andhra Pradesh Cabinet Approves Pension for State’s Transgenders
● Dharmendra Pradhan Inaugurates Eastern India’s First CNG Stations
● Government Approves Dish TV Merger with Videocond2h
● Sebastian Pinera Wins Chile’s Presidential Election
● UIDAI Temporarily Bars Airtel from Conducting Aadhaar Linked e-KYC Certification
● GST Council Clears e-way Bill Mechanism
● Samsung, UNESCO Partner for Videos on Indian Heritage Sites
● RBI Imposes Rs 5 crore Penalty on Syndicate Bank
● Government Ropes in ICICI Bank to Enable Cashless Payments on e-NAM
● WHO Certifies Gabon as Polio Free
● Mo Farah Wins BBC’s Sports Personality of the Year Award
● Satheesh Reddy Conferred with National Design Award
● Sushil Kumar Clinches Gold at Commonwealth Wrestling Championships
● PV Sindhu Wins Silver at Dubai World Badminton Superseries Finals
Current Affairs
👇👇👇👇
● Andhra Pradesh Cabinet Approves Pension for State’s Transgenders
● Dharmendra Pradhan Inaugurates Eastern India’s First CNG Stations
● Government Approves Dish TV Merger with Videocond2h
● Sebastian Pinera Wins Chile’s Presidential Election
● UIDAI Temporarily Bars Airtel from Conducting Aadhaar Linked e-KYC Certification
● GST Council Clears e-way Bill Mechanism
● Samsung, UNESCO Partner for Videos on Indian Heritage Sites
● RBI Imposes Rs 5 crore Penalty on Syndicate Bank
● Government Ropes in ICICI Bank to Enable Cashless Payments on e-NAM
● WHO Certifies Gabon as Polio Free
● Mo Farah Wins BBC’s Sports Personality of the Year Award
● Satheesh Reddy Conferred with National Design Award
● Sushil Kumar Clinches Gold at Commonwealth Wrestling Championships
● PV Sindhu Wins Silver at Dubai World Badminton Superseries Finals
🌸®वैज्ञानिक खोजे- खोजकर्ता®🌸
👇👇👇👇
®इलेक्ट्रॉन की खोज :- जे०जे०थॉमसन
®प्रोटॉन की खोज :- गोल्डस्टीन
®न्यूट्रॉन की खोज :- जेम्स चैडविक
®नाभिक की खोज :- रदरफोर्ड
®डायनेमो :- माइकेल फैराडे
®परमाणु सिद्धांत :- जॉन डाल्टन
®रेडियो सक्रियता :- हेनरी बेक्वेरेल
®रेडियम की खोज :- मैडम क्यूरी
®डायनामाइट :- अल्फ्रेड नोबेल
®PH स्केल :- एस०पी०सोरेन्सन
®हाइड्रोजन :- हैनरी केवेन्डिश
नाइट्रोजन :- रदरफोर्ड
®ऑक्सीजन :- शीले और प्रीस्टले
®अक्रिय गैस,आर्गन :- रैमजे और रैले
®थोरियम :- बर्जीलियस
®टेलीविजन :- जे०एल०बेयर्ड
बैरोमीटर :- टोरिसेली
®रेल इंजन :- जॉर्ज स्टीफेंसन
ग्रामोफोन :- एडिसन
®दूरबीन :- गैलेलियो
®भाप इंजन :- जेम्स वाट
®वैधुत चुम्बकीय प्रेरण :- फैराडे
®एक्स किरण :- रोन्टेजन
®लघुगणक :- जॉन नेपियर
*® मानव-शरीर ®*
®छोटी आंत्र की लम्बाई
Ans : 6.25 मीटर
®यकृत का भार (पुरूष)
Ans : 1.4-1.8 किग्रा.
®यकृत का भार (महिला5 में)
Ans : 1.2-1.4 किग्रा.
®सबसे बड़ी ग्रंथि
Ans : यकृत
®सर्वाधिक पुर्नरूदभवन कि क्षमता
Ans : यकृत में
®सबसे कम पुर्नरूदभवन कि क्षमता
Ans : मस्तिष्क में
®शरीर का सबसे कठोर भाग
Ans : दाँत का इनेमल
®सबसे बड़ी लार ग्रंथि
Ans : पैरोटिड ग्रंथि
®शरीर का सामान्य तापमान
Ans : 98.4 फ(37 c)
®शरीर में रूधिर की मात्रा
Ans : 5.5 लीटर
®हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (पुरूष)
Ans : 13-16 g/dl
®हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (महिला में)
Ans : 11.5-14 g/dl
®WBCs की कुल मात्रा
Ans : 5000-10000/cu mm.
®सबसे छोटी WBC
Ans : लिम्फ्रोसाइट
®सबसे बड़ी WBC
Ans : मोनोसाइड़
®RBCs का जीवन काल
Ans : 120 दिन
®WBC का जीवन काल
Ans : 2-5 दिन
®रूधिर का थक्का बनने का समय
Ans : 3-6 मिनिट
®सर्वग्राही रूधिर वर्ग
Ans : AB
®सर्वदाता रूधिर वर्ग
Ans : O
®सामान्य रूधिर दाव
Ans : 120/80 Hg
®सामान्य नब्ज गति जन्म के समय
Ans : 140 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति 1 वर्ष की उम्र में
Ans : 120 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति 10 वर्ष की उम्र मे
Ans : 90 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति वयस्क
And : 70 बार- मिनिट
®हृदय गति
Ans : 72 बार- मिनिट
®सबसे बड़ी शिरा
Ans : इंफिरीयर वेनाकेवा
®सबसे बडी धमनी
Ans : एब्सोमिनल एरोटा
®वृक्क का भार
Ans : 150 ग्राम
®मस्तिक का भार
Ans : 1220-1400 ग्राम
®मेरूदण्ड की लम्बाई
Ans : 42-45 cm
®क्रेनियल तंत्रिकाओं की संख्या
Ans : 12 जोडे
®स्पाइनल तंत्रिकाओं की संख्या
Ans : 31 जोडे
®सबसे लम्बी तंत्रिका
Ans : सिएटिक
®सबसे पतली एवं छोटी तंत्रिका
Ans : ट्रोक्लियर
®सबसे बडी तंत्रिका
Ans : ट्राइजिमिनल
®सबसे बड़ी कोशिका
Ans : तंत्रिका कोशिका
®सबसे बडी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
Ans : थॉयराइड
®आकस्मिक ग्रंथि
Ans : एड्रिनल
®सबसे छोटी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
Ans : पिट्यूटरी ग्रंथि
®गर्भावस्था की अवधि
Ans : 266-270 दिन
®अस्थियों की कुल संख्या
Ans : 206
®सबसे छोटी अस्थि
Ans : स्टेपिज (म्ध्य कर्ण में )
®सबसे लम्बी अस्थि
Ans : फीमर (जंघा में )
®कसेरूकाओं की कुल संख्या
Ans : 33
®मांसपेशियों की कुल संख्या
Ans : 639
®सबसे लम्बी पेशी
Ans : सारटोरियस
®बड़ी आंत्र की लम्बाई
Ans : 1.5 मीटर
👇👇👇👇
®इलेक्ट्रॉन की खोज :- जे०जे०थॉमसन
®प्रोटॉन की खोज :- गोल्डस्टीन
®न्यूट्रॉन की खोज :- जेम्स चैडविक
®नाभिक की खोज :- रदरफोर्ड
®डायनेमो :- माइकेल फैराडे
®परमाणु सिद्धांत :- जॉन डाल्टन
®रेडियो सक्रियता :- हेनरी बेक्वेरेल
®रेडियम की खोज :- मैडम क्यूरी
®डायनामाइट :- अल्फ्रेड नोबेल
®PH स्केल :- एस०पी०सोरेन्सन
®हाइड्रोजन :- हैनरी केवेन्डिश
नाइट्रोजन :- रदरफोर्ड
®ऑक्सीजन :- शीले और प्रीस्टले
®अक्रिय गैस,आर्गन :- रैमजे और रैले
®थोरियम :- बर्जीलियस
®टेलीविजन :- जे०एल०बेयर्ड
बैरोमीटर :- टोरिसेली
®रेल इंजन :- जॉर्ज स्टीफेंसन
ग्रामोफोन :- एडिसन
®दूरबीन :- गैलेलियो
®भाप इंजन :- जेम्स वाट
®वैधुत चुम्बकीय प्रेरण :- फैराडे
®एक्स किरण :- रोन्टेजन
®लघुगणक :- जॉन नेपियर
*® मानव-शरीर ®*
®छोटी आंत्र की लम्बाई
Ans : 6.25 मीटर
®यकृत का भार (पुरूष)
Ans : 1.4-1.8 किग्रा.
®यकृत का भार (महिला5 में)
Ans : 1.2-1.4 किग्रा.
®सबसे बड़ी ग्रंथि
Ans : यकृत
®सर्वाधिक पुर्नरूदभवन कि क्षमता
Ans : यकृत में
®सबसे कम पुर्नरूदभवन कि क्षमता
Ans : मस्तिष्क में
®शरीर का सबसे कठोर भाग
Ans : दाँत का इनेमल
®सबसे बड़ी लार ग्रंथि
Ans : पैरोटिड ग्रंथि
®शरीर का सामान्य तापमान
Ans : 98.4 फ(37 c)
®शरीर में रूधिर की मात्रा
Ans : 5.5 लीटर
®हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (पुरूष)
Ans : 13-16 g/dl
®हीमोग्लोबिन की औसत मात्रा (महिला में)
Ans : 11.5-14 g/dl
®WBCs की कुल मात्रा
Ans : 5000-10000/cu mm.
®सबसे छोटी WBC
Ans : लिम्फ्रोसाइट
®सबसे बड़ी WBC
Ans : मोनोसाइड़
®RBCs का जीवन काल
Ans : 120 दिन
®WBC का जीवन काल
Ans : 2-5 दिन
®रूधिर का थक्का बनने का समय
Ans : 3-6 मिनिट
®सर्वग्राही रूधिर वर्ग
Ans : AB
®सर्वदाता रूधिर वर्ग
Ans : O
®सामान्य रूधिर दाव
Ans : 120/80 Hg
®सामान्य नब्ज गति जन्म के समय
Ans : 140 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति 1 वर्ष की उम्र में
Ans : 120 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति 10 वर्ष की उम्र मे
Ans : 90 बार- मिनिट
®सामान्य नब्ज गति वयस्क
And : 70 बार- मिनिट
®हृदय गति
Ans : 72 बार- मिनिट
®सबसे बड़ी शिरा
Ans : इंफिरीयर वेनाकेवा
®सबसे बडी धमनी
Ans : एब्सोमिनल एरोटा
®वृक्क का भार
Ans : 150 ग्राम
®मस्तिक का भार
Ans : 1220-1400 ग्राम
®मेरूदण्ड की लम्बाई
Ans : 42-45 cm
®क्रेनियल तंत्रिकाओं की संख्या
Ans : 12 जोडे
®स्पाइनल तंत्रिकाओं की संख्या
Ans : 31 जोडे
®सबसे लम्बी तंत्रिका
Ans : सिएटिक
®सबसे पतली एवं छोटी तंत्रिका
Ans : ट्रोक्लियर
®सबसे बडी तंत्रिका
Ans : ट्राइजिमिनल
®सबसे बड़ी कोशिका
Ans : तंत्रिका कोशिका
®सबसे बडी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
Ans : थॉयराइड
®आकस्मिक ग्रंथि
Ans : एड्रिनल
®सबसे छोटी अंत: स्त्रावी ग्रंथि
Ans : पिट्यूटरी ग्रंथि
®गर्भावस्था की अवधि
Ans : 266-270 दिन
®अस्थियों की कुल संख्या
Ans : 206
®सबसे छोटी अस्थि
Ans : स्टेपिज (म्ध्य कर्ण में )
®सबसे लम्बी अस्थि
Ans : फीमर (जंघा में )
®कसेरूकाओं की कुल संख्या
Ans : 33
®मांसपेशियों की कुल संख्या
Ans : 639
®सबसे लम्बी पेशी
Ans : सारटोरियस
®बड़ी आंत्र की लम्बाई
Ans : 1.5 मीटर
#राजस्थान #RAS
👇👇👇👇
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
➲ अभ्रक की मंडी – भीलवाड़ा
➲ आदिवासियों का शहर – बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा – श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर – नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप – जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर – केाटा
➲ ऊन का घर – बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी – अजमेर
➲ गलियों का शहर – जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी – जयपुर
➲ घंटियों का शहर – झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी – बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी – डीग
➲ झीलों की नगरी – उदयपुर
➲ वस्त्र नगरी – भीलवाड़ा
➲ थार का घड़ा – चंदन नलकूप, जैसलमेर
➲ थार का कल्पवृक्ष – खेजड़ी
➲ देवताओं की उपनगरी – पुष्कर
➲ नवाबों का शहर – टोंक
➲ पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस – जयपुर
➲ पूर्व का वेनिस – उदयपुर
➲ पहाड़ों की नगरी – डूंगरपुर
➲ भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी – मेड़ता सिटी
➲ मूर्तियों का खजाना – तिमनगढ, करौली
➲ मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा – रोहिड़ा
➲ राजस्थान की मरू नगरी – बीकानेर
➲ राजस्थान का हदृय/दिल – अजमेर
➲ राजस्थान का गौरव – चितौड़गढ
➲ राजस्थान का प्रवेश द्वार (गेटवे आॅफ राज.) – भरतपुर
➲ राजस्थान का सिंह द्वार – अलवर
➲ राजस्थान का अन्न भंडार – गंगानगर
➲ राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) – जैसलमेर
➲ राजस्थान की शैक्षिक राजधानी – अजमेर
➲ राजस्थान का कश्मीर – उदयपुर
➲ राजस्थान का काउंटर मैगनेट – अलवर
➲ राजस्थान की मरूगंगा – इंदिरा गांधी नहर
➲ पश्चिम राजस्थान की गंगा – लूनी नदी
➲ राजस्थान की मोनालिसा – बणी-ठणी
➲ रेगिस्तान का सागवान – रोहिड़ा
➲ राजस्थान का खजुराहो – किराडू
➲ राजस्थान का मिनी खजुराहो – भंडदेवरा
➲ हाड़ौती का खजुराहो – भंडदेवरा
➲ मेवाड़ का खजुराहो – जगत
➲ राजस्थान का कानपुर – कोटा
➲ राजस्थान का नागपुर – झालावाड़
➲ राजस्थान का राजकोट – लूणकरणसर
➲ राजस्थान का स्काॅटलेंड – अलवर
➲ राजस्थान का नंदनकानन – सिलीसेढ झील, अलवर
➲ राजस्थान की धातुनगरी – नागौर
➲ राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ – सूरतगढ
➲ राजस्थान का पंजाब – सांचैर
➲ राजस्थान की अणु नगरी – रावतभाटा
➲ राजस्थान का हरिद्वार – मातृकंुडिया, चितौड़गढ
➲ राजस्थान का अंडमान – जैसलमेर
➲ रेगिस्तान/मरूस्थल का गुलाब – जैसलमेर
➲ राजपूताना की कूंजी – अजमेर
➲ राजस्थान का नाका/मुहाना – अजमेर
➲ राजस्थान का मैनचेस्टर – भीलवाड़ा
➲ राजस्थान का नवीन मैनचेस्टर – भिवाड़ी
➲ राजस्थान का जिब्राल्टर – तारागढ, अजमेर
➲ राजस्थान का ताजमहल – जसवंतथड़ा, जोधपुर
➲ राजस्थान का भुवनेश्वर – ओसियां
➲ राजस्थान की साल्ट सिटी – सांभर
➲ राजस्थान की न्यायिक राजधानी – जोधपुर
➲ राजस्थान का चेरापूंजी – झालावाड़
➲ राजस्थान का ऐलोरा – केालवी, झालावाड़
➲ राजस्थान का जलियावाला बाग – मानगढ, बांसवाड़ा
➲ राजस्थान का शिमला – मा. आबू
➲ राजस्थान का पूर्वीद्वार – धौलपुर
➲ रत्न नगरी – जयपुर
➲ वराह नगरी – बारां
➲ वर्तमान नालंदा – कोटा
➲ लव-कुश की नगरी – सीताबाड़ी, बारां
➲ शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी – कोटा
➲ समस्त तीर्थस्थलों का भांजा – मचकुंड, धौलपुर
➲ सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) – जोधपुर
➲ सुनहरा त्रिकोण – दिल्ली-आगरा-जयपुर
➲ मरू त्रिकोण – जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
➲ सौ द्विपों का शहर – बांसवाड़ा
➲ हेरिटेज सिटी – झालरापाटन
➲ हरिण्यकश्यप की राजधानी – हिंडौनसिटी
➲ हवेलियों का शहर – जैसलमेर
➲ पीले पत्थरों का शहर – जैसलमेर
➲ सैलानी नगरी – जैसलमेर
➲ भारत का मक्का – अजमेर
➲ प्राचीन राजस्थान का टाटानगर – रेढ , टोंक
➲ स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल – हल्दीघाटी
➲ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष – विजय स्तंभ
➲ म्यूजियम सिटी – जैसलमेर
➲ मरूस्थल का प्रवेश द्वार – जोधपुर
➲ बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)- बूंदी
➲ पूर्वी राजस्थान का कश्मीर – अलवर
➲ पत्थरों का शहर – जोधपुर
➲ ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) – जोधपुर
➲ मारवाड़ का लघु मा. आबू – पीपलूद, बाड़मेर
➲ भारतीय बाघों का घर – रणथंभौर
➲ ग्रेनाइट सिटी – जालौर
➲ मारवाड़ का सागवान – रोहिड़ा
➲ पहाड़ों की रानी – डूंगरपुर
➲ पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी – उदयपुर
➲ भक्ति व शक्ति की नगरी – चितौड़गढ
➲ महाराजा रंतिदेव की नगरी – केशोरायपाटन
➲ काॅटन सिटी – सूरतगढ
➲ राजस्थान की संतरा नगरी – झालावाड़
➲ राजस्थान की वस्त्र नगरी – भीलवाड़ा
➲ रेड डायमंड (लाल हीरा) – धौलपुर
➲ मारवाड़ का अमृत सरोवर – जवाई बांध
➲ फाउंटेन व मांउटेन का शहर – उदयपुर
➲ मेवाड़ का हरिद्वार – मातृकुंडिया➲ अभ्रक की मंडी – भीलवाड़ा
➲ आदिवासियों का शहर – बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा – श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर – नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप – जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर – केाटा
➲ ऊन का घर – बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी – अजमेर
➲ गलियों का शहर – जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी – जयपुर
➲ घंटियों का शहर – झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी – बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी – डीग
👇👇👇👇
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
➲ अभ्रक की मंडी – भीलवाड़ा
➲ आदिवासियों का शहर – बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा – श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर – नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप – जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर – केाटा
➲ ऊन का घर – बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी – अजमेर
➲ गलियों का शहर – जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी – जयपुर
➲ घंटियों का शहर – झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी – बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी – डीग
➲ झीलों की नगरी – उदयपुर
➲ वस्त्र नगरी – भीलवाड़ा
➲ थार का घड़ा – चंदन नलकूप, जैसलमेर
➲ थार का कल्पवृक्ष – खेजड़ी
➲ देवताओं की उपनगरी – पुष्कर
➲ नवाबों का शहर – टोंक
➲ पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस – जयपुर
➲ पूर्व का वेनिस – उदयपुर
➲ पहाड़ों की नगरी – डूंगरपुर
➲ भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी – मेड़ता सिटी
➲ मूर्तियों का खजाना – तिमनगढ, करौली
➲ मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा – रोहिड़ा
➲ राजस्थान की मरू नगरी – बीकानेर
➲ राजस्थान का हदृय/दिल – अजमेर
➲ राजस्थान का गौरव – चितौड़गढ
➲ राजस्थान का प्रवेश द्वार (गेटवे आॅफ राज.) – भरतपुर
➲ राजस्थान का सिंह द्वार – अलवर
➲ राजस्थान का अन्न भंडार – गंगानगर
➲ राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) – जैसलमेर
➲ राजस्थान की शैक्षिक राजधानी – अजमेर
➲ राजस्थान का कश्मीर – उदयपुर
➲ राजस्थान का काउंटर मैगनेट – अलवर
➲ राजस्थान की मरूगंगा – इंदिरा गांधी नहर
➲ पश्चिम राजस्थान की गंगा – लूनी नदी
➲ राजस्थान की मोनालिसा – बणी-ठणी
➲ रेगिस्तान का सागवान – रोहिड़ा
➲ राजस्थान का खजुराहो – किराडू
➲ राजस्थान का मिनी खजुराहो – भंडदेवरा
➲ हाड़ौती का खजुराहो – भंडदेवरा
➲ मेवाड़ का खजुराहो – जगत
➲ राजस्थान का कानपुर – कोटा
➲ राजस्थान का नागपुर – झालावाड़
➲ राजस्थान का राजकोट – लूणकरणसर
➲ राजस्थान का स्काॅटलेंड – अलवर
➲ राजस्थान का नंदनकानन – सिलीसेढ झील, अलवर
➲ राजस्थान की धातुनगरी – नागौर
➲ राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ – सूरतगढ
➲ राजस्थान का पंजाब – सांचैर
➲ राजस्थान की अणु नगरी – रावतभाटा
➲ राजस्थान का हरिद्वार – मातृकंुडिया, चितौड़गढ
➲ राजस्थान का अंडमान – जैसलमेर
➲ रेगिस्तान/मरूस्थल का गुलाब – जैसलमेर
➲ राजपूताना की कूंजी – अजमेर
➲ राजस्थान का नाका/मुहाना – अजमेर
➲ राजस्थान का मैनचेस्टर – भीलवाड़ा
➲ राजस्थान का नवीन मैनचेस्टर – भिवाड़ी
➲ राजस्थान का जिब्राल्टर – तारागढ, अजमेर
➲ राजस्थान का ताजमहल – जसवंतथड़ा, जोधपुर
➲ राजस्थान का भुवनेश्वर – ओसियां
➲ राजस्थान की साल्ट सिटी – सांभर
➲ राजस्थान की न्यायिक राजधानी – जोधपुर
➲ राजस्थान का चेरापूंजी – झालावाड़
➲ राजस्थान का ऐलोरा – केालवी, झालावाड़
➲ राजस्थान का जलियावाला बाग – मानगढ, बांसवाड़ा
➲ राजस्थान का शिमला – मा. आबू
➲ राजस्थान का पूर्वीद्वार – धौलपुर
➲ रत्न नगरी – जयपुर
➲ वराह नगरी – बारां
➲ वर्तमान नालंदा – कोटा
➲ लव-कुश की नगरी – सीताबाड़ी, बारां
➲ शिक्षा का तीर्थ स्थल/शैक्षिक नगरी – कोटा
➲ समस्त तीर्थस्थलों का भांजा – मचकुंड, धौलपुर
➲ सूर्य नगरी (सन सिटी आॅफ राजस्थान) – जोधपुर
➲ सुनहरा त्रिकोण – दिल्ली-आगरा-जयपुर
➲ मरू त्रिकोण – जोधपुर-जैसलमेर-बीकानेर
➲ सौ द्विपों का शहर – बांसवाड़ा
➲ हेरिटेज सिटी – झालरापाटन
➲ हरिण्यकश्यप की राजधानी – हिंडौनसिटी
➲ हवेलियों का शहर – जैसलमेर
➲ पीले पत्थरों का शहर – जैसलमेर
➲ सैलानी नगरी – जैसलमेर
➲ भारत का मक्का – अजमेर
➲ प्राचीन राजस्थान का टाटानगर – रेढ , टोंक
➲ स्वतंत्रता प्रेमियों का तीर्थ स्थल – हल्दीघाटी
➲ भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष – विजय स्तंभ
➲ म्यूजियम सिटी – जैसलमेर
➲ मरूस्थल का प्रवेश द्वार – जोधपुर
➲ बावड़ियों का शहर (सिटी आॅफ स्टेप वेल्स)- बूंदी
➲ पूर्वी राजस्थान का कश्मीर – अलवर
➲ पत्थरों का शहर – जोधपुर
➲ ब्ल्यू सिटी (नीली नगरी) – जोधपुर
➲ मारवाड़ का लघु मा. आबू – पीपलूद, बाड़मेर
➲ भारतीय बाघों का घर – रणथंभौर
➲ ग्रेनाइट सिटी – जालौर
➲ मारवाड़ का सागवान – रोहिड़ा
➲ पहाड़ों की रानी – डूंगरपुर
➲ पानी,पत्थर व पहाड़ों की पुरी – उदयपुर
➲ भक्ति व शक्ति की नगरी – चितौड़गढ
➲ महाराजा रंतिदेव की नगरी – केशोरायपाटन
➲ काॅटन सिटी – सूरतगढ
➲ राजस्थान की संतरा नगरी – झालावाड़
➲ राजस्थान की वस्त्र नगरी – भीलवाड़ा
➲ रेड डायमंड (लाल हीरा) – धौलपुर
➲ मारवाड़ का अमृत सरोवर – जवाई बांध
➲ फाउंटेन व मांउटेन का शहर – उदयपुर
➲ मेवाड़ का हरिद्वार – मातृकुंडिया➲ अभ्रक की मंडी – भीलवाड़ा
➲ आदिवासियों का शहर – बांसवाड़ा
➲ अन्न का कटोरा – श्री गंगानगर
➲ औजारों का शहर – नागौर
➲ आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप – जयपुर
➲ उद्यानों/बगीचों का शहर – केाटा
➲ ऊन का घर – बीकानेर
➲ ख्वाजा की नगरी – अजमेर
➲ गलियों का शहर – जैसलमेर
➲ गुलाबी नगरी – जयपुर
➲ घंटियों का शहर – झालरापाटन
➲ छोटी काशी/दूसरी काशी – बूंदी
➲ जलमहलों की नगरी – डीग
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2017 तक
1. भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक जीता?
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
2. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 दिसम्बर 2017 को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की नौकरियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की?
a. 60
b. 50
c. 40
d. 30
3. हाल ही में किस संस्था ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निरस्त किया है?
a. इरडा
b. एसबीआई
c. आरबीआई
d. यूआईडीएआई
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में किस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है?
a. इराक
b. ईरान
c. गैबॉन
d. श्री लंका
5. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
a. 10
b. 12
c. 15
d. 20
6. भारत ने दिसंबर 2017 में निम्न में से किस देश को हराकर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती है?
a. श्रीलंका
b. न्यूजीलैंड
c. बांग्लादेश
d. वेस्ट इंडीज
7. भारत के पहले सामाजिक लेखा परीक्षा कानून की शुरुआत किस शहर में किया गया?
a. दिल्ली
b. पटना
c. लखनऊ
d. मेघालय
8. यूएस नैशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई?
a. 13
b. 20
c. 25
d. 40
9. फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मिलकर विश्व का पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है?
a. फेसबुक
b. ट्विटर
c. इंस्टाग्राम
d. इनमें से कोई नहीं
10. 18 दिसम्बर 2017 को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर वापसी कर ली है और किस राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज की है?
a. गुजरात
b. बिहार
c. झारखंड
d. दिल्ली
11. एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के कितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है?
a. 100
b. 125
c. 300
d. 50
12. किस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है?
a. इराक
b. ईरान
c. ब्रिटेन
d. नेपाल
13. किस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है?
a. अमेरिका
b. चीन
c. जापान
d. नेपाल
14. हाल ही में किस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. अनुपम खेर
b. सोनू सूद
c. सनी देओल
d. सलमान खान
15. फ्रांस में वुली मैमथ के कितने हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है?
a. 15 हज़ार साल
b. 20 हज़ार साल
c. 30 हज़ार साल
d. 40 हज़ार साल
उत्तर:
1.a. स्वर्ण पदक
2.b. 50
3.d. यूआईडीएआई
4.c. गैबॉन
5.a. 10
6.a. श्रीलंका
7.d. मेघालय
8.a. 13
9.b. ट्विटर
10.a. गुजरात
11.d. 50
12.c. ब्रिटेन
13.a. अमेरिका
14.b. सोनू सूद
15.a. 15 हज़ार साल
1. भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में जारी कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक जीता?
a. स्वर्ण पदक
b. रजत पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
2. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 दिसम्बर 2017 को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की नौकरियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की?
a. 60
b. 50
c. 40
d. 30
3. हाल ही में किस संस्था ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस निरस्त किया है?
a. इरडा
b. एसबीआई
c. आरबीआई
d. यूआईडीएआई
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हाल ही में किस देश को 'पोलियो मुक्त देश' के रूप में प्रमाणित किया है?
a. इराक
b. ईरान
c. गैबॉन
d. श्री लंका
5. दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जोहानसबर्ग कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
a. 10
b. 12
c. 15
d. 20
6. भारत ने दिसंबर 2017 में निम्न में से किस देश को हराकर तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती है?
a. श्रीलंका
b. न्यूजीलैंड
c. बांग्लादेश
d. वेस्ट इंडीज
7. भारत के पहले सामाजिक लेखा परीक्षा कानून की शुरुआत किस शहर में किया गया?
a. दिल्ली
b. पटना
c. लखनऊ
d. मेघालय
8. यूएस नैशनल ट्रैवल एंड टूरिज़्म ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2017 के पहले छह महीनों में अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में करीब कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई?
a. 13
b. 20
c. 25
d. 40
9. फाइनेंस और कारोबारी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और किस सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने मिलकर विश्व का पहला 24/7 ग्लोबल सोशल न्यूज़ नेटवर्क टिकटॉक शुरू किया है?
a. फेसबुक
b. ट्विटर
c. इंस्टाग्राम
d. इनमें से कोई नहीं
10. 18 दिसम्बर 2017 को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हराकर वापसी कर ली है और किस राज्य में लगातार छठी बार जीत दर्ज की है?
a. गुजरात
b. बिहार
c. झारखंड
d. दिल्ली
11. एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के कितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है?
a. 100
b. 125
c. 300
d. 50
12. किस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है?
a. इराक
b. ईरान
c. ब्रिटेन
d. नेपाल
13. किस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है?
a. अमेरिका
b. चीन
c. जापान
d. नेपाल
14. हाल ही में किस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. अनुपम खेर
b. सोनू सूद
c. सनी देओल
d. सलमान खान
15. फ्रांस में वुली मैमथ के कितने हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है?
a. 15 हज़ार साल
b. 20 हज़ार साल
c. 30 हज़ार साल
d. 40 हज़ार साल
उत्तर:
1.a. स्वर्ण पदक
2.b. 50
3.d. यूआईडीएआई
4.c. गैबॉन
5.a. 10
6.a. श्रीलंका
7.d. मेघालय
8.a. 13
9.b. ट्विटर
10.a. गुजरात
11.d. 50
12.c. ब्रिटेन
13.a. अमेरिका
14.b. सोनू सूद
15.a. 15 हज़ार साल
#RAS_Success
#Topper
RAS 2016 की success story के क्रम में प्रेम चौधरी जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने लगातार दो बार RAS exam में सफलता प्राप्त कर परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय- प्रेम चौधरी s/o श्री वीरमाराम चौधरी (शिक्षक)
नाम- प्रेम चौधरी
RAS 2016 rank- 92
रोल नंबर- 216621
उम्र - 25 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 2
परीक्षा रैंक पद
1.RAS 2013 470 SSO
2.RAS 2016 92
परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी - महावीर नगर , चौहटन , तहसील - चोहटन , जिला -" बाड़मेर
पूर्व चयन- RAS 2013 , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
कार्य अनुभव - प्रशिक्षु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , पंचायत समिति , पीपाड़ शहर , जोधपुर ।
शैक्षणिक योग्यता-
1. Graduation :B.Tech (Honours): Govt . Engineering College , Bikaner , 2014 ,
2. Post Graduation : MA Geography 2016 , JNVU new campus , Jodhpur , NET/JRF in very first attempt
कोचिंग - RAS 2016 के लिए कोई कोचिंग नहीं , RAS 2013 के लिए Mains की कोचिंग उत्कर्ष , जोधपुर
मार्कशीट - paper1-99
paper2-88
paper3- 81
paper 4- 115
written total -383
interview-63
total-446
@RAS_MAINS
चयन के लिए stratagy-
1. सबसे पहले mains का syllabus लेके , सिलेबस में mentioned topic के अनुसार Matter compile किया ।
2. लगभग पूरा सिलेबस NCERT और RBSE की बुक्स में मिल गया ।
3. यह तय कर लिया कि चयन ही मेरी प्राथमिकता है ना कि ज्ञान प्राप्त करना , इसलिए मुझे वही टॉपिक पढ़ना है , जो सिलेबस में लिख रखा है और उस टॉपिक को जहाँ तक संभव हो NCERT/RBSE की बुक्स में से ही पढ़ना है ।अच्छा मटेरियल आपकी आधी समस्या सुलझा देगा ।
4. जैसे ही तैयारी शुरू की तो तैयारी को गम्भीर बनाने के लिए उसके साथ ही टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली और लाइब्रेरी भी जॉइन कर ली (सिविल लाइब्रेरी , जोधपुर )। यह तय कर लिया कि जिस सेक्शन का टेस्ट होगा उसके लिए जितने दिन का गैप मिलेगा उसमें अंतिम 2 दिन revision के होंगे । उससे पहले के सारे दिन अपने हाथ से नोट्स बनाने में लगाये , सारे नोट्स NCERT/ RBSE में से बनाये । पूरे दिन में 2 घण्टे न्यूज़पेपर , करंट अफेयर्स के लिए तय कर दिए ।
5. अब मेरी तैयारी की सबसे मह्त्वपूर्ण बात रही वो है मेरे नोट्स । सारे नोट्स QAF (Question - Answer Format ) में बनाये , बुक्स पढ़ते समय जहाँ भी लगा कि ये question बन सकता है तो वो क्वेश्चन लिखा उसके नीचे उसका आंसर लिखा । इस प्रैक्टिस के 2 फायदे हुए - एक , यह हमारी mains फॉरमेट से मेल खाता है ,तो टॉपिक से यह आईडिया लगने लगे गया कि कितने मार्क्स का क्या क्वेश्चन बन सकता है । दूसरा , revision इतना प्रभावी होता है कि आप क्वेश्चन देखते ही उसका आंसर का फॉरमेट बना देते हो । मतलब Question Answer Forming सरल हो गयी ।
6. पूरे दिन लाइब्रेरी में , सुबह 7 बजे से रात 12 बजे , लाइब्रेरी ही मेरा घर बन गयी थी ।
7. प्रीलिम्स के लिए section वाइज decide कर लें कि इसमें इतने मार्क्स आने चाहिए , जैसे करंट अफेयर्स में इतने पॉलिटी में इतने ।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश-
1. लक्ष्य (कितनी रैंक तक आना है) तय करें उसके अनुसार मेहनत करें
2. नियमितता बनी रहे , कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन ।
3. एग्जाम होने तक अध्ययन में किसी भी तरह का विराम ना दें।
4. प्रतिदिन 2 घण्टे अध्ययन के अतिरिक्त कोई कार्य करें , इसमें खाना बनाना , आपकी हॉबी , आउटिंग , खेल , गाने सुनने कुछ भी हो सकता है । 6 से 7 घण्टे की नींद अनिवार्य ।
5. Matter प्रॉपर होना चाहिए , कोई भी टॉपिक सही Reference से पढ़ें (मैंने पूरा syllabus NCERT/RBSE से पढ़ा ,नो Reference बुक नो Guide बुक) । टेस्ट सीरीज जरूर लिखें यह आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी , अपनी स्ट्रेटेजी दूसरे के साथ शेयर करें ,यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है वो आपको कोई अच्छी सलाह दे । written प्रैक्टिस अच्छी से अच्छी हो , Answer Wrting का Proper फॉरमेट mind में रहना चाहिए ।
6. और एक बात जो लगभग Universal Truth है , आपका मुख्य उद्देश्य आपका Effort आपका प्रयास होना चाहिए , result क्या रहेगा यह विश्लेषण एग्जाम के बाद करें ।
7. All the Best , उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।
#Topper
RAS 2016 की success story के क्रम में प्रेम चौधरी जी का परिचय एवं मार्गदर्शन प्रस्तुत है। आपने लगातार दो बार RAS exam में सफलता प्राप्त कर परिवार समाज और हम सभी को गौरवान्वित किया है।
परिचय- प्रेम चौधरी s/o श्री वीरमाराम चौधरी (शिक्षक)
नाम- प्रेम चौधरी
RAS 2016 rank- 92
रोल नंबर- 216621
उम्र - 25 वर्ष
RAS परीक्षा में प्रयास - 2
परीक्षा रैंक पद
1.RAS 2013 470 SSO
2.RAS 2016 92
परीक्षा का माध्यम - हिंदी
मूल निवासी - महावीर नगर , चौहटन , तहसील - चोहटन , जिला -" बाड़मेर
पूर्व चयन- RAS 2013 , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
कार्य अनुभव - प्रशिक्षु सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , पंचायत समिति , पीपाड़ शहर , जोधपुर ।
शैक्षणिक योग्यता-
1. Graduation :B.Tech (Honours): Govt . Engineering College , Bikaner , 2014 ,
2. Post Graduation : MA Geography 2016 , JNVU new campus , Jodhpur , NET/JRF in very first attempt
कोचिंग - RAS 2016 के लिए कोई कोचिंग नहीं , RAS 2013 के लिए Mains की कोचिंग उत्कर्ष , जोधपुर
मार्कशीट - paper1-99
paper2-88
paper3- 81
paper 4- 115
written total -383
interview-63
total-446
@RAS_MAINS
चयन के लिए stratagy-
1. सबसे पहले mains का syllabus लेके , सिलेबस में mentioned topic के अनुसार Matter compile किया ।
2. लगभग पूरा सिलेबस NCERT और RBSE की बुक्स में मिल गया ।
3. यह तय कर लिया कि चयन ही मेरी प्राथमिकता है ना कि ज्ञान प्राप्त करना , इसलिए मुझे वही टॉपिक पढ़ना है , जो सिलेबस में लिख रखा है और उस टॉपिक को जहाँ तक संभव हो NCERT/RBSE की बुक्स में से ही पढ़ना है ।अच्छा मटेरियल आपकी आधी समस्या सुलझा देगा ।
4. जैसे ही तैयारी शुरू की तो तैयारी को गम्भीर बनाने के लिए उसके साथ ही टेस्ट सीरीज जॉइन कर ली और लाइब्रेरी भी जॉइन कर ली (सिविल लाइब्रेरी , जोधपुर )। यह तय कर लिया कि जिस सेक्शन का टेस्ट होगा उसके लिए जितने दिन का गैप मिलेगा उसमें अंतिम 2 दिन revision के होंगे । उससे पहले के सारे दिन अपने हाथ से नोट्स बनाने में लगाये , सारे नोट्स NCERT/ RBSE में से बनाये । पूरे दिन में 2 घण्टे न्यूज़पेपर , करंट अफेयर्स के लिए तय कर दिए ।
5. अब मेरी तैयारी की सबसे मह्त्वपूर्ण बात रही वो है मेरे नोट्स । सारे नोट्स QAF (Question - Answer Format ) में बनाये , बुक्स पढ़ते समय जहाँ भी लगा कि ये question बन सकता है तो वो क्वेश्चन लिखा उसके नीचे उसका आंसर लिखा । इस प्रैक्टिस के 2 फायदे हुए - एक , यह हमारी mains फॉरमेट से मेल खाता है ,तो टॉपिक से यह आईडिया लगने लगे गया कि कितने मार्क्स का क्या क्वेश्चन बन सकता है । दूसरा , revision इतना प्रभावी होता है कि आप क्वेश्चन देखते ही उसका आंसर का फॉरमेट बना देते हो । मतलब Question Answer Forming सरल हो गयी ।
6. पूरे दिन लाइब्रेरी में , सुबह 7 बजे से रात 12 बजे , लाइब्रेरी ही मेरा घर बन गयी थी ।
7. प्रीलिम्स के लिए section वाइज decide कर लें कि इसमें इतने मार्क्स आने चाहिए , जैसे करंट अफेयर्स में इतने पॉलिटी में इतने ।
नए अभ्यर्थियों के लिए संदेश-
1. लक्ष्य (कितनी रैंक तक आना है) तय करें उसके अनुसार मेहनत करें
2. नियमितता बनी रहे , कम से कम 6 घण्टे प्रतिदिन अध्ययन ।
3. एग्जाम होने तक अध्ययन में किसी भी तरह का विराम ना दें।
4. प्रतिदिन 2 घण्टे अध्ययन के अतिरिक्त कोई कार्य करें , इसमें खाना बनाना , आपकी हॉबी , आउटिंग , खेल , गाने सुनने कुछ भी हो सकता है । 6 से 7 घण्टे की नींद अनिवार्य ।
5. Matter प्रॉपर होना चाहिए , कोई भी टॉपिक सही Reference से पढ़ें (मैंने पूरा syllabus NCERT/RBSE से पढ़ा ,नो Reference बुक नो Guide बुक) । टेस्ट सीरीज जरूर लिखें यह आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देगी , अपनी स्ट्रेटेजी दूसरे के साथ शेयर करें ,यह इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है वो आपको कोई अच्छी सलाह दे । written प्रैक्टिस अच्छी से अच्छी हो , Answer Wrting का Proper फॉरमेट mind में रहना चाहिए ।
6. और एक बात जो लगभग Universal Truth है , आपका मुख्य उद्देश्य आपका Effort आपका प्रयास होना चाहिए , result क्या रहेगा यह विश्लेषण एग्जाम के बाद करें ।
7. All the Best , उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं ।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
*भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)*
👇👇👇👇👇🌊💨☔️
*1 सिन्धु नदी* :-
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,
रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
—————————————
*2 झेलम नदी*
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,
सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
—————————————
*3 चिनाब नदी*
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
—————————————
*4 रावी नदी*
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
————————————–
*5 सतलुज नदी*
•लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब
————————————
*6 व्यास नदी*
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
—————————————
*7 गंगा नदी*
•लम्बाई :2,510 (2071)km •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार,
————————————–
*8 यमुना नदी*
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
————————————-
*9 रामगंगा नदी*
•लम्बाई: 690km
•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
—————————————
*10 घाघरा नदी*
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
————————————–
*11 गंडक नदी*
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
————————————–
*12 कोसी नदी*
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,
कोसी
————————————–
*13 चम्बल नदी*
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
—————————————
*14 बेतवा नदी*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
—————————————
*15 सोन नदी*
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
—————————————
*16 दामोदर नदी*
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
—————————————
*17 ब्रह्मपुत्र नदी*
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
————————————
*18 महानदी*
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
————————————–
*19 वैतरणी नदी*
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
—————————————
*20 स्वर्ण रेखा*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
—————————————*21 गोदावरी नदी*
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
———–;;—;——————–
*22 कृष्णा नदी*
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
—————————————
*23 कावेरी नदी*
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
—————————————
*24 नर्मदा नदी*
•लम्बाई: 1,312km
•उद्गम स्थल :अमरकंटक चोटी
•सहायक नदी: तवा, शेर, शक्कर,
दूधी, बर्ना मध्य प्रदेश,
गुजरात
————————————–
*25 ताप्ती नदी*
•लम्बाई: 724km
•उद्गम स्थल: मुल्ताई से (बेतूल)
•सहायक नदी: पूरणा, बेतूल,
गंजल, गोमई मध्य प्रदेश,
गुजरात
—————————————
*26 साबरमती*
•लम्बाई: 716km
•उद्गम स्थल: जयसमंद झील
(उदयपुर)
•सहायक नदी:वाकल, हाथमती राजस्थान,
गुजरात
————————————-
*27 लूनी नदी*
•उद्गम स्थल: नाग पहाड़ •सहायक नदी:सुकड़ी, जनाई,
बांडी राजस्थान,
गुजरात,
मिरूडी,
जोजरी
————————————–
*28 बनास नदी*
•उद्गम स्थल: खमनौर पहाड़ियों से
•सहायक नदी :सोड्रा, मौसी,
खारी कर्नाटक,
तमिलनाडु
—————————————
*29 माही नदी*
•उद्गम स्थल: मेहद झील से •सहायक नदी:सोम, जोखम,
अनास, सोरन मध्य प्रदेश,
गुजरात
—————————————
*30 हुगली नदी*
•उद्गम स्थल: नवद्वीप के निकट
•सहायक नदी: जलांगी
—————————————
*भारतीय नदी(INDIAN RIVERS)*
👇👇👇👇👇🌊💨☔️
*1 सिन्धु नदी* :-
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,
रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
—————————————
*2 झेलम नदी*
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,
सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
—————————————
*3 चिनाब नदी*
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
—————————————
*4 रावी नदी*
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
————————————–
*5 सतलुज नदी*
•लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब
————————————
*6 व्यास नदी*
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
—————————————
*7 गंगा नदी*
•लम्बाई :2,510 (2071)km •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार,
————————————–
*8 यमुना नदी*
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
————————————-
*9 रामगंगा नदी*
•लम्बाई: 690km
•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
—————————————
*10 घाघरा नदी*
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
————————————–
*11 गंडक नदी*
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
————————————–
*12 कोसी नदी*
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,
कोसी
————————————–
*13 चम्बल नदी*
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
—————————————
*14 बेतवा नदी*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
—————————————
*15 सोन नदी*
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
—————————————
*16 दामोदर नदी*
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
—————————————
*17 ब्रह्मपुत्र नदी*
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
————————————
*18 महानदी*
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
————————————–
*19 वैतरणी नदी*
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
—————————————
*20 स्वर्ण रेखा*
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
—————————————*21 गोदावरी नदी*
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
———–;;—;——————–
*22 कृष्णा नदी*
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
—————————————
*23 कावेरी नदी*
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु
—————————————
*24 नर्मदा नदी*
•लम्बाई: 1,312km
•उद्गम स्थल :अमरकंटक चोटी
•सहायक नदी: तवा, शेर, शक्कर,
दूधी, बर्ना मध्य प्रदेश,
गुजरात
————————————–
*25 ताप्ती नदी*
•लम्बाई: 724km
•उद्गम स्थल: मुल्ताई से (बेतूल)
•सहायक नदी: पूरणा, बेतूल,
गंजल, गोमई मध्य प्रदेश,
गुजरात
—————————————
*26 साबरमती*
•लम्बाई: 716km
•उद्गम स्थल: जयसमंद झील
(उदयपुर)
•सहायक नदी:वाकल, हाथमती राजस्थान,
गुजरात
————————————-
*27 लूनी नदी*
•उद्गम स्थल: नाग पहाड़ •सहायक नदी:सुकड़ी, जनाई,
बांडी राजस्थान,
गुजरात,
मिरूडी,
जोजरी
————————————–
*28 बनास नदी*
•उद्गम स्थल: खमनौर पहाड़ियों से
•सहायक नदी :सोड्रा, मौसी,
खारी कर्नाटक,
तमिलनाडु
—————————————
*29 माही नदी*
•उद्गम स्थल: मेहद झील से •सहायक नदी:सोम, जोखम,
अनास, सोरन मध्य प्रदेश,
गुजरात
—————————————
*30 हुगली नदी*
•उद्गम स्थल: नवद्वीप के निकट
•सहायक नदी: जलांगी
—————————————