186K subscribers
3.98K photos
439 videos
2.29K files
6.85K links
राजस्थान का सबसे बड़ा व सबसे पुराना चैनल


नाम ही काफी है । ☑️


Admin 👉 @RAS_Exam_bot

Official #Rajasthan #RASExam

#RAS
#REET
#RPSC
#Lecturer
#Patwar
#RSMSSB
#LDC
#GramSevak
#पटवारी_
#Rajasthan_Police
#FirstGrade
#SecondGrade
#Constable
Download Telegram
किस समाचार पत्र का प्रकाशन अजमेर के मुंशी समरथदान ने 1899 में शुरू किया ?

(Important question)
Anonymous Quiz
34%
सज्जनकीर्ति सुधाकर
43%
राजस्थान समाचार
19%
नवक्रान्ति
4%
बाॅम्बे समाचार
थार #Special (अति महत्वपूर्ण)

थार का घड़ा - चंदन नलकूप
थार का लाल - स्वरूप खां मांगणियार
थार की कला - उस्ता कला
थार का कल्पवृक्ष - खेजड़ी
थार होटल - बाड़मेर
थार महोत्सव - बाड़मेर
थार की गंगा - लूणी
थार की बाई - गवरी बाई
थार की वैष्णो - तनोट माता
थार की गायिका - मांड
थार/रेगिस्तान का जल महल - बाटाडू कुआं
थार का सागवान - रोहिड़ा
थार का चीता - गोडावण
थार का लता - रूक्मा देवी

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
जन्म जयंती पर नमन 💐
जोधपुर के निकट प्रतिहार वंश से संबंधित मंदिर समूह है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
7%
गैटोर
77%
ओसियां
13%
बाड़ोली
3%
लोद्रवा
सभी के लिए सूचना

टेलीग्राम एप में काफी अपडेट आए हुए है ,टेलीग्राम की सभी सुविधाओं का फायदा उठाने एवं सिक्योरिटी के लिए आप प्ले स्टोर में जाकर टेलीग्राम एप को अपडेट कर लेवे।

जनहित में जारी ....


आभार 💐
एडमिन पैनल
निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही है - मुख्य नदी - सहायक नदी ?

(Important question)
Anonymous Quiz
19%
जवाई - सूकड़ी
31%
माही - साबरमती
30%
चंबल - पार्वती
19%
लूणी - खारी
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसे चुना गया है?

(Most important question)
Anonymous Quiz
4%
रोशनारा इब्राहीम
9%
नोआ कोचबास
84%
हरनाज कौर सिंधु
3%
नंदिता बन्ना
FlagshipProgramme-05102021.pdf
9.8 MB
राजस्थान सरकार की‌ फ्लेगशिप योजनाएं
अति महत्वपूर्ण 🔰

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
अजमेर स्थित " अढाई दिन का झोंपड़ा " मूलतः एक संस्कृत पाठशाला थी जिसका निर्माण 1153 ई में किसने कराया ?

(Important question)
Anonymous Quiz
17%
पृथ्वीराज चौहान
50%
बीसलदेव चौहान
30%
अजयराज चौहान
3%
अजयपाल
आर्किटेक्चर के लिए दुनिया के सर्वोच्च सम्मान, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रिटिश आर्किटेक्ट्स (RIBA) द्वारा रॉयल गोल्ड मेडल 2022 किसे प्राप्त होगा?

(Important question)
Anonymous Quiz
7%
राज रेवाल
66%
बालकृष्ण दोशी
21%
मणिरत्नम
6%
पीसी श्रीराम
Jaipur: #REET शिक्षक भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग

पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50,000 करने की मांग,करीब 2 महीनों से शहीद स्मारक पर चल रहा है धरना, आज बेरोजगारों ने कड़ाके की सर्दी में शहीद स्मारक पर किया अर्धनग्न प्रदर्शन
#Jaipur: ग्राम सेवक भर्ती 2021 से जुड़ा मामला

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से संबंधित कोई सूचना नहीं, विज्ञप्ति में भी नेगेटिव मार्किंग को लेकर नहीं दी गई कोई सूचना...
राजस्थान का इतिहास के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🔰


प्रश्न 1 औरंगजेब ने किस बीकानेरी शासक को दक्षिण भारत अभियान के समय उसकी वीरता से प्रभावित होकर 3000 का मनसब के साथ -साथ 'माही भरातिव' की उपाधि प्रदान की ?

उत्तर - अनूपसिंह

व्याख्या - अनूपसिंह जंगलधर बादशाह कर्णसिंह का उत्तराधिकारी था ।
अनूपसिंह (1669-1698ई.) ने अपने शासनकाल में मुगल सम्राट औरंगजेब की महनीय सेवा विशेषकर दक्षिण भारत अभियानों में की ।
अनूपसिंह को 1677-78 में औरंगजेब ने औरंगाबाद का शासक नियुक्ति किया ,जहाँ पर उन्होंने शिवाजी के साथ मुकाबला किया ।
अनूपसिंह शासक होने के साथ -साथ विधानुरागी राजा भी था, उसने अनूप विवेक,काम प्रबोध,अनूपोदय,एवं श्राद्ध प्रयोग चितांमणि नामक संस्कृत ग्रंथ लिखे ।
अनूपसिंह ने राणा कुम्भा के संगीत ग्रन्थों का पूरा संग्रह भी एकत्र करवाया ।
दक्षिण में रहते हुए अनूपसिंह ने अनेक मूर्तियों का संग्रह किया जो आज भी तैतीस करोड़ देवताओं के मन्दिर में सुरक्षित है ।

प्रश्न 2 "बादशाह सलामत खुद आ पहुँचे है " - इस वाक्य ने किस युद्ध में लगभग हारती हुई सेना को विजयी सेना के रूप में परिवर्तित कर दिया ?

उत्तर - हल्दीघाटी का युद्ध

व्याख्या - इस युद्ध में शुरूआती पलड़ा राजपूतों का भारी रहा लेकिन सैय्यदों के पराक्रम एवं मिहतर खाँ के यह चिल्लाने पर कि "बादशाह सलामत स्वयं आ पहुँचे है" ने मुगलों सैनिकों में जोश भर दिया और युद्ध की बाजी मुगलों के पक्ष में हो गई ।
कहा जाता है कि इस युद्ध में सैनिक हार तो राणा प्रताप की हुई लेकिन नैतिक पराजय अकबर की हुई , क्योंकि अकबर का मुख्य उदेश्य राणा प्रताप को जिंदा या मुर्दा पकड़ना था जो पूर्ण नहीं हो पाया ।

प्रश्न 3 किस ख्यात से पता चलता है कि तथाकथित 'जोधाबाई' उदयसिंह की दत्तक बहिन थी , जिसका विवाह सलीम (जहाँगीर ) से किया गया जबकि अन्य स्त्रोतों में 'जोधाबाई ' को उदयसिंह की पुत्री बताया गया है ?

उत्तर - मुण्डीयार की ख्यात

व्याख्या - मुण्डीयार की ख्यात को राठौड़ों की ख्यात भी कहा जाता है , क्योंकि इसमें राव सिंहा से लेकर महाराजा जसवंतसिंह की मृत्यु तक का विवरण दिया गया है ।
इस ख्यात में मारवाड़ के प्रत्येक राजा का जन्म, राज्याभिषेक और स्वर्गवास की भी तिथि दी गई है ।
सम्भवत यह रचना जसवंतसिंह के काल में लिखी गई, हालाँकि ख्यात के लेखक एवं रचनाकाल के बारे में कुछ भी कहना निश्चित नहीं है ।
इस ख्यात में समय- समय पर मुगल शासकों को ब्याही गई मारवाड़ की राजकुमारियों का भी उल्लेख है !

प्रश्न 4 "बीसलदेव उन हिन्दू शासकों में से एक था , जो कालीदास एवं भवभूति से होड़ कर सकता था "
यह वाक्य चौहान शासक बीसलदेव (विग्रहराज चतुर्थ) के लिए किसने कहाँ?

उत्तर - किलहोर्न

व्याख्या - बीसलदेव का शासनकाल 'चौहोनों का स्वर्णयुग' कहा जाता है ।
बीसलदेव ने स्वयं हरिकेलि नामक नाटक लिखा और कवि बाँधव नामक उपाधि प्राप्त की ।
बीसलदेव के दरबारी कवि 'सोमदेव' ने ललित विग्रहराज नामक नाटक लिखा ।
बीसलदेव ने अजमेर में बीसलसागर बाँध एवं संस्कृत विधालय का निर्माण करवाया ,
इस विधालय की दीवारों पर हरिकेलि व ललित विग्रहराज नाटकों को उत्कीर्ण करवाया
हालाँकि कालान्तर में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस संस्कृत विधालय को तोड़कर 'अढाई दिन के झोंपड़े' का निर्माण करवाया गया ।

प्रश्न 5 मेवाड़ के उद्धारक एवं अन्नपूर्णा मंदिर का निर्माण करवानें वाले 'हम्मीर ' ने किस स्थान को केन्द्र बनाकर चितौड़ में सिसोदिया वंश की नींव डाली ?

उत्तर - केलवाड़ा

व्याख्या - हम्मीर ने 1326ई. अरावली की पहाड़ियों में स्थित केलवाड़ा को केन्द्र बनाकर मेहता मौजीराम की सहायता से चितौड़ को जीता ।


╭─❀⊰╯टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
╨───────────────────━❥
2021 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक किसने जीता है?

(Important question)
Anonymous Quiz
9%
गुलाम नवी
45%
अचिंता शुलि
33%
हजारिका पोपी
13%
संकेत महादेव सरगरी
■ राजस्थान के प्रमुख महल 🔰

1. हवामहल – जयपुर – महाराजा प्रताप सिंह
2. शीशमहल – आमेर – मानसिंह
3. नारायण निवास – जयपुर – नारायणसिंह
4. मुबारक महल – जयपुर – महाराजा जोधसिंह
5. रामनिवास बाग पैलेस – जयपुर – महाराजा रामसिंह
6. मोती डूंगरी महल – जयपुर – मोती सिंह जी
7. सिसोदिया रानी का बाग महल – जयपुर
8. दीवान-ए-आम – जयपुर
9. दीवान-ए-खास – जयपुर
10. सिटी पैलेस (चन्द्रमहल) – जयपुर – सवाई जयसिंह
11. जगमन्दिर महल – उदयपुर
12. जगनिवास महल – उदयपुर
13. खुशमहल – उदयपुर – राणा सज्जनसिंह
14. जूना महल – डूँगरपुर
15. फूल महल – उदयपुर – राणा अभयसिंह
16. राणा कुम्भा महल – चित्तौड़गढ़
17. विजय विलास – अलवर
18. सरिस्का पैलेस – सरिस्का (अलवर)
19. सिटी पैलेस – अलवर
20. विजय मन्दिर पैलेस – अलवर
21. खेतडी महल – खेतडी
22. लालगढ़ महल – बीकानेर
23. अनूप महल – बीकानेर – महाराजा अनूप सिंह
24. बादल महल – जैसलमेर
25. जवाहर महल – जैसलमेर
26. उम्मेद भवन पैलेस – जोधपुर शेरशाह सूरी
27. तुलाती महल – जोधपुर
28. गोपाल भवन महल (डींग महल) – डींग (भरतपुर)
29. छत्रमहल – बूँदी
30. सूरज महल – भरतपुर
31. मान महल – पुष्कर अजमेर
32. सुजान महल – तारागढ़ अजमेर
33. गोल महल – उदयपुर
34. एक थम्बिया महल – डूँगरपुर
35. बीजोलोई महल – कायलाना पहाड़ी जोधपुर
36. काठकारैन बसेरा महल – झालावाड़
37. खातर महल – चित्तौड़गढ़
38. झालीरानी का महल – कटारगढ़ (राजसमन्द)
39. पुष्पक महल – रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
40. सुख महल – बूंदी
41. चैखले महल – जोधपुर
42. शीलादेवी महल – अलवर

43. गुलाब महल – जेलसिंह के काल कोटा दुर्ग में


टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
इतिहास में पहली बार, निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष यान ने सूर्य के कोरोना को छुआ है?

(Important question)
Anonymous Quiz
6%
Hinode
64%
पार्कर सोलर प्रोब
15%
TRACE
15%
एक्सप्लोरर 33
झाड़शाही सिक्के जिस राज्य से संबंधित है , वह है ?

(Important question)
Anonymous Quiz
48%
जयपुर
30%
जोधपुर
12%
अज़मेर
10%
उदयपुर
Most important Topic (RAS MAINS EXAM )🔰

▪️सुर्खियों में क्यों ?
🔸हाल ही में , केंद्रीय राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ . जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि चालक दल युक्त गगनयान मिशन ( Gaganyaan Mission ) को वर्ष 2023 में लॉन्च किया जाएगा ।
🔸साथ ही भारत का पहला अंतरिक्ष स्टेशन वर्ष 2030 तक स्थापित होने की संभावना है ।

▪️गगनयान मिशन के बारे में👇
🔸' गगनयान मिशन ' भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( Indian Space Research Organisation- ISRO ) का एक मिशन है ।
🔸यह अंतरिक्ष भेजा जाने वाला भारत का पहला मानवयुक्त मिशन है ।
🔸ISRO के अब तक के सभी मिशनों का उद्देश्य उपग्रहों को पृथ्वी के वायुमंडल से बाहर भेजना था , लेकिन गगनयान का उद्देश्य अंतरिक्ष में मानवों को भेजना और उड़ान के बाद उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है ।
🔸 इस मिशन के तहत एक ऐसे चालक दल मॉड्यूल का निर्माण किया जाएगा , जहां अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में पृथ्वी जैसे वातावरण में रह सके ।
🔸इस मिशन के अंतर्गत 3 अंतरिक्ष अभियानों को पृथ्वी की कक्षा में भेजा जाएगा ।
🔸इन 3 अभियानों में से 2 मानवरहित होंगे , जबकि एक मानवयुक्त मिशन होगा ।
🔸गगनयान के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम , जिसे ऑर्बिटल मॉड्यूल कहा जाता है , 1 महिला सहित 3 भारतीय अंतरिक्ष यात्री होंगे ।

🔸यह मिशन पृथ्वी से लगभग 400 किमी . की ऊँचाई पर लो अर्थ ऑर्बिट ( low - earth orbit ) में 5-7 दिनों तक पृथ्वी का चक्कर लगाएगा ।

⬛️ प्रक्षेपण ( LAUNCH )

🔸 गगनयान के प्रक्षेपण के लिए 3 चरणों वाले GSLV Mk - III प्रक्षेपण यान का उपयोग किया जाएगा जो भारी उपग्रहों के प्रक्षेपण में सक्षम है ।
उल्लेखनीय है कि GSLV Mk - III को प्रक्षेपण यान मार्क -3 ( Launch Vehicle Mark - 3 ) भी कहा जाता है ।

🟪 गगनयान मिशन का महत्त्व 👇👇👇
🔸 यह मिशन देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के स्तर को बढ़ाने में मदद करेगा । मानव - सहित अंतरिक्ष उड़ान , राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य लोगों के साथ - साथ युवाओं को प्रेरणा प्रदान करेगी । यह युवा पीढ़ी को उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें भविष्य के कार्यक्रमों में चुनौतीपूर्व भूमिका निभाने में सक्षम करेगी ।

🔸 यह मिशन भारत के औद्योगिक विकास में सुधार करने में मदद करेगा । मिशन में प्रयुक्त लगभग 60 % उपकरणों को भारतीय निजी क्षेत्र द्वारा निर्मित किया जाएगा । गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में निजी भागीदारी को बढ़ाने के लिए किये जा रहे सुधारों के तहत एक नए संगठन IN - SPACe के गठन की घोषणा की है ।

🔸 ISRO के अनुसार , गगनयान मिशन 15,000 नए रोजगार के अवसर सृजित करेगा , उनमें से 13,000 रोजगार निजी उद्योग में होंगे । साथ ही अंतरिक्ष संगठन के लिए 900 व्यक्तियों के अतिरिक्त श्रमशक्ति आवश्यकता होगी ।

🔸भारत , मानव - सहित अंतरिक्ष मिशन शुरू करने वाला चौथा देश होगा । गगनयान न केवल देश की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा , बल्कि अंतरिक्ष उद्योग में एक प्रमुख भागीदार के रूप में भारत की भूमिका भी स्थापित करेगा।

🔸कई देशों के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( International Space Station ) पर्याप्त नहीं हो सकता है क्योंकि क्षेत्रीय पारिस्थितिक तंत्र को भी ध्यान में रखना आवश्यक है ।

🔸अतः गगनयान मिशन क्षेत्रीय ज़रूरतों- खाद्य , जल एवं ऊर्जा सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करने में महत्वपूर्ण है ।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/joinchat/QTIsgrtEsQbqR5sW
दिसंबर 2021 में, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) ने किसे प्रतिष्ठित 'SJFI मेडल' प्रदान करने का निर्णय लिया है?

(Important question)
Anonymous Quiz
24%
सचिन तेंदुलकर
48%
सुनील गावस्कर
18%
कपिल देव
9%
मोहम्मद अजहरुद्दीन