Quality Education RAS
156K subscribers
8.88K photos
189 videos
3.61K files
6.5K links
Quality "Matters" Not Quantity

Quality Education

📳 Download App - http://bit.ly/3mgV7kr

🎥 Youtube Channel - https://bit.ly/2DD4pXu

🇫 Facebook :- https://bit.ly/3iagdiX

For Patwar, Police & Other Exam Join - @Quality_Education_Exam
Download Telegram
📌समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता हैं।
और ये जो समय है भर्ती आने से पहले का यही आपके 🌟 सपने को साकार करेगा।।

➡️ तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स दो प्रकार के होते हैं..
🟣एक भर्ती आने के बाद तैयारी शुरू करते हैं, जो अंत तक केवल Syllabus पूरा करने में लगे रहते हैं
🟣दूसरे वो होते है जो भर्ती आने से पूर्व ही रिवीजन सहित Syllabus तैयार कर चुके होते हैं , बाद में तो वो टॉपर बनने की तैयारी कर रहे होते है।।

अब तय आपको करना हैं आपको किस तरह का बनना हैं।।

🏐 यदि आपको आपके सपने पूरे करने हैं तो आज ही ज्वाइन करें...

🔥"विजयी बैच"🔥

💠Live from classroom💠
🎥Video Course 🎥

🟢सम्पूर्ण कक्षाएँ HD Digital Panel पर आधुनिक सुविधाओं के साथ
🟢बेहतरीन और अनुभवी फैकल्टी
🟢Exam Oriented Content

🆘 Online Course Price– 5500/-

🆘 Offline Course Price - 20000/-

20% Special Discount For Girls Candidates 🔴Discounted Price For Girls - 16000/-🔴

✔️"विजयी बैच ” के साथ ASI की टेस्ट सीरीज नि:शुल्क

⛔️ DownloadQuality Education App

📌 Ajmer Offline Centre Location 👇🏻
📍 Google Map Link   

If Any Query – 📱8949294370 , 📱9509899123 ( 10AM - 5:30PM )
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
🏐 RAS में अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए आज ही ज्वाइन करें...

🔥“ जुनून बैच ”🔥

📌आज से ही तैयारी शुरू करें...
सफलता की तैयारी में जितनी देरी करेंगे,
सफलता उतनी ही दूर होती जाएगी...!!

💠Live from classroom💠
🎥Video Course 🎥

🟢सम्पूर्ण कक्षाएँ HD Digital Panel पर आधुनिक सुविधाओं के साथ
🟢बेहतरीन और अनुभवी फैकल्टी
🟢Exam Oriented Content
🟢Regular Test Practice पर विशेष Focus
🟢Weak Section पर Special Classes

🆘 RAS Foundation Price - 14999/-

🔴Online Course के साथ Online Test Series नि:शुल्क🔴

⛔️ DownloadQuality Education App

If Any Query – 📱8949294370 , 📱9509899123 ( 10AM - 5:30PM )
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
📝THE POEM : तुम हो तो ♥️
(नारी के हर अंश को समर्पित...!🇮🇳

जब हम भाई है तो एक मासूम
बहन बिना सब सुना लगता है...
💫

जब हम प्रेमी है तो
दिल पर राज करने वाली
इक मासूम प्रेमिका  बिना
सबकुछ अधूरा लगता है...
💫

जब हम पति है तो
पत्नी हमे जीना सीखाती है...
💫

और जब हम पिता है,
तो एक नन्ही सी बिटिया
बेहद याद   आती है
❤️


📝भला कैसे भूल जाए हम उस माँ को
जो हर नारी में कहीं न कही रहती है
भले कितना ही दूर क्यों न हो जाये हम
पर हर लड़के के दिल में वो रहती है
❣️💫


चरण बद्ध रूप में प्रस्तुत:-


तुम हो तो ये घर लगता है
वरना सच कहूँ
बहुत डर लगता है
बहुत डर लगता है...


तुम हो तो यह जीवन पवित्र है
वरना कहाँ कोई इसका चरित्र है
  
तुम हो तो
यह जीवन बनता महान है 
बिन तुम्हारे तो
बस सांसो के कुछ  निशान है
बस सांसो के कुछ निशान है...

तुम हो तो यह जीवन
खिलते कमल सा है
वरना किसी
माया के दलदल सा है
माया के दलदल सा है...

तुम हो तो यह जीवन
खिलती कलियों का उपवन है
वरना जैसे
बिना सुगंध का कोई चन्दन है


तुम हो तो यह जीवन
चाँद कि शीतलता है
और सूरज कि गर्मी है
जो तुम नही तो
सिर्फ ऐब और बेशर्मी है
सिर्फ ऐब और बेशर्मी है...

तुम हो तो यह जीवन
पुष्पो कि कोमलता है
बिजली कि चपलता है
जो तुम नही तो 
सिर्फ जटिलता है
सिर्फ जटिलता है👈

तुम हो तो यह जीवन
नदियों के पावन मीठे जल सा है
वरना सच कहूँ
एक आत्मघाती छल सा है
आत्मघाती छल सा है...

तुम हो तो यह जीवन
बुद्ध,  महावीर 
और  गाँधी कि अहिंसा है
जो तुम नही तो बस
स्वार्थ कि कोई मंशा है
स्वार्थ कि कोई मंशा है...

जो तुम हो
तो जीवन कि ईश्वर
सदा मेरे साथ है
वरना यह जीवन एक
कुटिल मज़ाक है
बस कुटिल मज़ाक है..

तुम हो तो
इस जीवन मे आत्मसम्मान है
वरना कहाँ कोई त्याग
और कहाँ कोई बलिदान है
कहा कोई बलिदान है..?

तुम हो तो यह जीवन
विष्णु का सुदर्शन और
शिव का त्रिशूल है...
जो तुम नही तो
बिना खुशबू का कोई फूल है
बिना खुशबू का कोई फूल है...
  
तुम हो तो यह जीवन
कृष्ण कि भगवद गीता है
वरना जैसे
बिना राम के सीता है
बिना राम के सीता है...

तुम हो तो
जीवन मे ज़िम्मेदारी आती है
ख़ुदद्दारी आती है
जो तुम नही तो बस
खुद से ही गद्दारी आती है

तुम हो तो यह जीवन पवित्र प्रेम
कि    शक्ति है    भक्ति है
बिन तुम्हारे तो बस

माया कि आसक्ति है, ...
माया कि आसक्ति है...


         धन्यवाद🌻
Inspired From: COMMITMENT
    माध्यम:(कृतांत अनन्त नीरज...)



🆘शिक्षा: प्रत्येक महिला अपने घर परिवार का अभिन्न हिस्सा है। समाज का महत्वपूर्ण भाग होने के साथ- साथ नारी "राष्ट्र हित और विश्वकल्याण "के गुणों को स्वयं में समाहित रखती है। अतः वे हमेशा ही पूज्य  है।
वह दो परिवारों के मध्य का सेतु है, और एक नई पीढ़ी की पथ प्रदर्शक भी


वेदों में भी महिलाओं की महिमा को गाया है, साथ ही भारतीय संविधान में भी नारी के बेहतर और गरिमा युक्त जीवन हेतु उपबंध किए है...

SO AlWAYS
(Love Woman + Respect Woman + Encourage Woman...
❣️

प्रत्येक नारी कि सुरक्षा और सम्मान
हर पाप और सामाजिक अपराध का अंत है  ,और इसकी शुरुआत घर से ही होती है
....😊

देश की हर बेटी - हर माँ  व हर बहन को स्पेशल फील कराने के लिये सिर्फ एक व्यक्ति को यह कविता अवश्य करे...
NOW YOUR TURN...👈



                
     🏐🏐🏐
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
📌📌कृषि

🔰🔰🔰🔰🔰

1. 'कृष्य भूमि को किस रूप में परिभाषित किया जाता है ? - कुल परती भूमि + निवल बुआई की गई भूमि

2. कुल जनसंख्या को उपलब्ध कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल से विभाजित करने पर मिलता है - कायिक घनत्व

3. नगालैण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है -झूम कृषि

4. सोपान कृषि कहाँ की जाती है ? -पहाड़ों के ढलान पर

5. पेड़ों की कतारों के बीच में फसलें उगाने को क्या कहते हैं ? - तोंग्या प्रणाली

6. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है - वृष्टि

7. वह फसल मौसम कौनसा है जो मई-जून में शुरू होता है और जिसमें धान और ज्वार, बाजरा आदि मुख्य फसलें उगाई जाती हैं ? - खरीफ

8. किस क्षेत्र को 'भारत का चावल का कटोरा' (Rice Bowl of India) कहा जाता है ? - कृष्णा-गोदावरी डेल्टा

9. भारत में जायद फसलों का कौनसा मौसम होता है? - अप्रैल और जून

10. अंतवर्ती (जायद) फसल हैं - प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएं

JOIN telegram 👉https://t.me/Quality_Education_RAS
📌Important Questions for

📝RAS pre./Junior Accountant/संगणक/सूचना सहायक....


    🔰🔰🔰🔰🔰
कथन (A): मानव शरीर में यकृत वसा के पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कारण (R): यकृत दो महत्वपूर्ण वसा-पाचक एन्जाइम उत्पन्न करता है।
उपर्युक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
Anonymous Quiz
53%
A और R दोनों सही है और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
35%
A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
10%
A सही है, परन्तु R गलत है।
3%
A गलत है, परन्तु R सही है।
आनुवंशिक विकारों के सन्दर्भ में निम्नलिखित पर विचार कीजिए- एक महिला वर्णान्ध है पर उसका पति वर्णान्ध नहीं है। इनके एक पुत्र और एक पुत्री है। इस सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-से कथन के सही होने की सर्वाधिक सम्भावना है?
Anonymous Quiz
19%
पुत्री वर्णान्ध है, किन्तु पुत्र वर्णान्ध नहीं है।
39%
पुत्र वर्णान्ध है, किन्तु पुत्री वर्णान्ध नहीं है।
25%
दोनों सन्तान वर्णान्धता से ग्रस्त हैं।
17%
दोनों सन्तान वर्णान्ध नहीं है।
निम्नलिखित में से कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता?
Anonymous Quiz
26%
एकिड्ना
39%
व्हेल
13%
साही
22%
कंगारू
निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है?
Anonymous Quiz
14%
गोरिल्ला
15%
लंगूर
48%
ऑरेंग उटैन
23%
गिबन
तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है?
Anonymous Quiz
12%
घोंघा
19%
केकड़ा
26%
डॉगफिश
43%
गैंबुसिया फिश
राजस्थान बजट एवं आर्थिक समीक्षा से पूछे गए प्रश्न 👇