Nalanda College, बिहारशरीफ📖📚
4.84K subscribers
1.03K photos
5 videos
47 files
388 links
Nalanda College founded in 1870, is a college in Bihar Sharif, the district headquarter of Nalanda District in Bihar state in India. It is a constituent unit of PATLIPUTRA UNIVERSITY PATNA.

🤝🤝JOIN CHANNEL NOW🤝🤝

Share Link-

t.me/Nalanda_College_Group
Download Telegram
*Bihar Inter Pass Scholarship 2024: वे सभी छात्र जिन्होंने हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया है, वे विभिन्न छात्रवृत्तियों के तहत इन 5 छात्रवृत्तियों का लाभ उठा सकते हैं।*

*1.(मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना)*

*मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण सभी वर्ग की अविवाहित बालिकाओं को 25 हजार की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना का लाभ देने के लिए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। जिसके बाद छात्रवृत्ति की राशि बच्चियों के खाते में भेज दी जाती है।*
*पात्रता 10+2 Pass (अविवाहित बालिका) मिलने वाली स्कॉलरशिप ₹25000*

*👉 Official Website Click Here*
*https://medhasoft.bih.nic.in/*

*2. Bihar Post Matric Scholarship (बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप)*

*बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के अंतर्गत इंटर पास के बाद स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि की पढाई करने वाले पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं को अलग अलग पाठयक्रम के लिए अलग अलग स्कालरशिप दी जाती है. जो की 2 हजार से लेकर 15 हजार तक स्कालरशिप हर वर्ष दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्रों Bihar Post Matric Scholarship के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करनी पड़ती है.*
*पात्रता 10+2 Pass (बालक /बालिका)मिलने वाली स्कॉलरशिप According To Course*

*👉 Official Website Click Here*
*https://www.pmsonline.bih.nic.in/*

*3.(बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना) SC/ST Girls Only*

*मुख्यमंत्री मेधावृति योजना के अंतर्गत इंटर पास SC/ST अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं (लड़कियों) को प्रथम श्रेणी में इंटर पास करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपए और द्वितीय श्रेणी इंटर पास करने वाली छात्राओं को 10,000/- रुपए दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ देने के लिए मेधासॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। जिसके बाद छात्रवृत्ति की राशि बच्चियों के खाते में भेज दी जाती है।*
*पात्रता 10+2* *Pass (अविवाहित बालिका) मिलने वाली स्कॉलरशिप ₹15000 डिवीजन Only 1st and 2nd Division Pass वर्ग Only SC/ ST*

*👉 Official Website Click Here*
*https://medhasoft.bih.nic.in/*

*4.सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कालरशिप (CSS)– Central Sector Scheme*

*सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कॉलरशिप (CSS) के तहत बिहार बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए NSP (CSS) Cutoff List) जारी किया जाता है, जिन्होंने इंटर में अच्छे नंबरों से पास किया है। सेंट्रल सेक्टर स्कीम स्कालरशिप (CSS) लिस्ट में नाम वाले छात्र- छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत अपना फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। छात्रवृत्ति की दर स्नातक स्तर पर 12,000/- प्रति वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर 20,000/- प्रति वर्ष दी जाती है*
*पात्रता 10+2 Pass (बालक /बालिका) मिलने वाली स्कॉलरशिप स्नातक स्तर पर 12,000/- प्रति वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर 20,000/- प्रति वर्ष डिवीजन प्रतिशत 60% से अधिक अंकों से पास होना चाहिए सभी वर्ग के लड़कों लड़कियों को मिलेगा*

*👉 Official Website Click Here*
*https://scholarships.gov.in/*

*5.Bihar Labor Card Scholarship (बिहार लेबर कार्ड स्कॉलरशिप)*

*बिहार राज्य से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले बिहार लेबर कार्ड धारकों के पुत्र एवं पुत्रियों को अधिकतम ₹25000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्ति श्रमिक कार्ड धारकों के केवल दो बच्चों के लिए उपलब्ध है Bihar Labour Card Scholarship के तहत राज्य के अंतर्गत संचालित किसी भी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80% या अधिक अंक प्राप्त करने पर रु. 25 हजार. 70% से 79.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु.15000 का लाभ. तथा 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर 10000 रूपये का लाभ मिलेगा*

*👉 Official Website Click Here*
*https://bocw.bihar.gov.in/*
आवश्यक सूचना : प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम (सत्र 2024-26) में नामांकन हेतु ऑनलाईन (CBT) विधि से आयोजित होने वाली डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सुचित किया जाता है कि सिर्फ 30 मार्च एवम 31 मार्च 2024 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। शेष तिथि की परीक्षा यथावत रहेगी। स्थगित हुई परीक्षा की सूचना जल्द दी जाएगी।
इंटरमीडिएट सत्र 2023 से 2025 जिनका नाम कॉलेज में है और वह उसी कॉलेज में रहना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन अपना Form सुधार करके उसी कॉलेज को बस सेलेक्ट करना होगा याद रहे ऑनलाइन सभी को करना होगा।

Share:- t.me/Nalanda_College_Group
राज्य के सभी डिग्री महाविद्यालयों (अंगीभूत / सम्बद्ध / अल्पसंख्यक) के 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का सत्र 2024-25 के लिए 12वीं कक्षा में नामांकन कराने के लिए OFSS पोर्टल पर डिग्री महाविद्यालयों का सूची अपडेट नही किया गया है अपडेट होने तक इंतजार करे।
बिहार स्नातक प्रवेश 2024 संबंधित सूचना

ऐसे विद्यार्थी जो की बिहार में स्नातक में नामांकन कराना चाहते हैं तो आप सभी विद्यार्थियों के लिए स्नातक प्रवेश 2024 को लेकर अपडेट आया हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस बार स्नातक के कई कोर्स को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। जैसे की अगर आप स्नातक में नामांकन करते हैं तो आपको 75% की उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

बिहार स्नातक प्रवेश 2024: पाठ्यक्रम और पात्रता विवरण

विद्यार्थी जिस भी विषय से स्नातक करना चाहते है उस विषय में इंटर में उन्हें कम से कम 45% अंक होना चाहिए।

बिहार स्नातक प्रवेश 2024: पाठ्यक्रम विवरण

अगर आप बिहार में स्नातक करते हैं तो इसके तहत पढ़ाई कुल 8 सेमेस्टर में होती है। इसके तहत अलग-अलग सेमेस्टर पूरा करने के लिए अलग-अलग टाइटल और डिग्री दी जाती है। जैसे सेमेस्टर 2 पूरा करने पर आपको स्नातक प्रमाणपत्र की डिग्री मिलेगी एवं सेमेस्टर 4 पूरा करने पर स्नातक डिप्लोमा की डिग्री मिलेगी और सेमेस्टर 6 पूरा करने पर स्नातक बैचलर ऑनर्स की डिग्री मिलेगी अगर आप पी.जी के लिए मान्यता प्राप्त महाविधालय में पढ़ाई करेंगे तो 6 सेमेस्टर के कुल अंक 75% रहने पर आप वही महाविधालय से 8 सेमसेटर पूरा कर पी.जी के डिग्री ले सकते है। अगर आप सिर्फ स्नातक बैचलर ऑनर्स की डिग्री लेना चाहते है तो 6 सेमेस्टर पूर्ण करने पर आपको मिल जायेगा।

बिहार स्नातक प्रवेश 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज

• आधार कार्ड
• 10वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
• 12वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
• चरित्र प्रमाण पत्र
• बैंक खाता पासबुक
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र

t.me/Nalanda_College_Group
Important Announcement for UG Reg. Part 1, 2 & 3 session (2021-24 & 2022-25)

सभी students कृपया ध्यान दें, आज 30/03/2024 University द्वारा exam form fill करने का last date हैं। इसलिए आप सभी को यह बताना चाहता हूँ की Examination Form filling Date Extended होगा
जिसका Form Fill नहीं हुआ है, वो 5 अप्रैल तक Without Late Fine Form Fill कर सकते हैं.

धन्यवाद 🇮🇳

t.me/Nalanda_College_Group
इंटर काउंसिल से मिली जानकारी के अनुसार जो कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं हैं उनको किसी भी तरह का ओएफएसएस(OFSS )के साइट पर कुछ भी नहीं करना है ।कॉलेज खुद आप लोगों की अनुशंसा इंटर काउंसिल को करेगा। जिस तरह से आप लोग अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वह करते रहें आप लोगों को कुछ नहीं करना है।

नोट - कॉलेज के वैसे छात्र जो गलती से किसी स्कूल का चयन कर लिए हैं वह OfSs ऑफिस में जाकर अपना एक आवेदन जमा करें तब आपके स्थानांतरण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जाएगा।

t.me/Nalanda_College_Group
🔔 आवश्यक सूचना 🔔

📍 BSEB PATNA 📍

इंटर 2024-26 यानी 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाईन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।

सभी लोग अपना-अपना आवासीय+जाति+आय बना ले
Admission कराते समय इसकी आवश्यकता होगी।
इसे बनने में लगभग 10-12 दिन का समय लगता है।

🤗धन्यवाद 🤗

Join:- t.me/Nalanda_College_Group
👆[Part-I,II & III] Part_02 (2022-25) & 03 (2021-24) Examination Form Last Date 02-04-2024 तक था। अब ppu अंतिम मौका देते हुए 05-04-2024 तक "विलंब शुल्क" के साथ बढ़ा दिया है।

Note 👉 ये Late Fine के साथ अंतिम मौका हो सकता हैं, इसलिए जो विद्यार्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, वे जल्द भर लें।

Inform by_Students Help Centre
Practical exam👆🏼👆🏼
#NOTICE REGARDING OF ONLINE EXAM FORM FILLING DATE OF UG (VOC & GEN.) PART-I,II&III 2024
~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
t.me/Nalanda_College_Group
~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
#NOTICE REGARDING TO FILL EXAM FORM THROUGH COLLEGE, ENSURE 75% ATTENDANCE TO UG (VOC & GENERAL) STUDENTS OF Part -I , II & lll Of SESSION 2021-24 & 2022-25.
~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
t.me/Nalanda_College_Group
~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•