Magadh University Info
126K subscribers
2.42K photos
76 videos
298 files
1.55K links
Owner: @ItzRishavMani 👋

WhatsApp: https://tinyurl.com/MUWhatsApp
Discussion: https://t.me/+KYUTb_8nMNM2NjI1

हमलोग आधिकारिक तौर पर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व नहीं करते है, यह चैनल सिर्फ छात्रों के सहायता के लिए है।
Download Telegram
विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग के शिक्षक श्री विष्णु शंकर एवं श्री कैलाश प्रसाद के द्वारा म्यांमार जाकर विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री वितरण करने के सम्बन्ध में।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : - मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना हेतु महत्वपूर्ण सूचना।

स्नातक उत्तीर्ण सत्र 2018-21 एवं 2019-22 के छात्राओं का डाटा मगध विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड का कार्य पूरा कर लिया गया है। एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार नवंबर 2024 तक प्रकाशित परीक्षाफल को दिनांक 25/12/2024 तक अपलोड किया जाना है यानी शेष रह गए सत्र 2020-23 एवं 2021-24 का डाटा अपलोड का कार्य किया जाना है। एवं साथ ही किसी कारण वश पूर्व के सत्र 2018-21 एवं 2019-22 के छुटे हुए छात्रा का डाटा अपलोड नहीं हो सका था उनका भी डाटा मेधासॉफ्ट के पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इस संबंध में छात्राएं अपने महाविद्यालय से संपर्क करे और अपने महाविद्यालय द्वारा बताए गए निर्देश का पालन करे।
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
बिहार ग्रेजुएशन पास लड़कियों को 50-50 हज़ार स्कॉलरशिप मिलने के बाद लड़कों का सपना।
एआई में पाठ्यक्रम से छात्रों को भविष्य की नौकरियों के लिए करेंगे तैयार : वीसी
विदेशों तक प्रसिद्ध हमारा मगध विश्विद्यालय।
मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना

बिहार राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए एक बहुत अच्छी योजना चलाई जाती है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। इस योजना के तहत बिहार यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करने वाली लड़कियों को ₹50000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। ऐसी छात्राएं जिन्होंने स्नातक पास सत्र : 2018-21, 2019-22 , 2020-23 एवं 2021-24 में उत्तीर्ण किया है और जिन्हें अभी तक इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला है तो उन सभी का इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन जल्द ही माह जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है।

➥ इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य की सभी छात्राएं जब स्नातक उत्तीर्ण करती है तो सरकार के तरफ से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/- रूपये दिए जाते है। इस योजना के तहत पहले केवल 25,000/- रूपये दिए जाते थे किन्तु अब इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000/- को दिए जाते है।

लाभ लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

◉ इसके तहत लाभ केवल लड़िकयों को दिए जाते है।
◉ इस योजना के तहत लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिए जाते है।
◉ इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण करने पर दिए जाते है।
◉ इसके तहत विवाहित और अविवाहित दोनों लड़िकयो को लाभ दिए जाते है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents)

◉ छात्रा का फोटो
◉ छात्रा के हस्ताक्षर
◉ छात्रा का आधार कार्ड
◉ बिहार का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र
◉ बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट DBT आधार से लिंक होना अनिवार्य)
◉ स्नातक प्रमाणपत्र/उत्तीर्ण मार्कशीट
◉ मोबाइल नंबर और ईमेल आदि


नोट :- बिहार में अवस्थित IGNOU REGIONAL CENTRE, PATNA से मान्यता प्राप्त जो भी छात्राएं स्नातक पास की है उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
एआई के क्षेत्र में नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू

■ मगध विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में हुआ निर्णय
सभी विवि में एआई, डिफेंस स्टडी व साइबर क्राइम का कोर्स शुरू किया जाए : राज्यपाल
स्नातक सत्र 2021-24 जिस भी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट Pending/Withheld/pmw प्रकाशित हो रहा था उन सभी का TR महाविद्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट Pending होने का कारण TR में देख सकते है और अपना रिजल्ट महाविद्यालय के निर्देश अनुसार सही करा सकते है।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
स्नातक (CBCS) सत्र-2024-28 में नामांकन के संबंध में।
मगध विश्वविद्यालय एवं सभी अंगीभूत महाविद्यालय कार्यालय के लिए वर्ष 2025 की वार्षिक अवकाश तालिकाः
वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए रू0 6,44,20,00,000/- (छः सौ चौवालीस करोड बीस लाख रूपये) मात्र व्यय की स्वीकृति एवं विमुक्ति प्रदान करने के संबंध में।
Forwarded from Bihar Board Info (Vivek Mehta)
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
इस देश की विडंबना यही है कि महापुरुषों के मार्ग पर चलने की बातें सबसे ज्यादा वही लोग करते है जो कभी उस मार्ग पर खुद नहीं चलते है।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए, जिन छात्राओं ने पिछले साल दिसंबर में ऑनलाइन आवेदन किया था और जिनका आवेदन 'In Process' दिखा रहा था, उन सभी को ₹50,000 की राशि दिनांक 19 दिसंबर 2024 को उनके बैंक खाते में भेज दी गई है।
लड़कों को इस बात का दुख या जलन बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि लड़कियों को स्कॉलरशिप मिल रहा है और लड़कों को नहीं।

लड़कियों को स्कॉलरशिप या अन्य सुविधाएं इसलिए दी जाती हैं ताकि उन्हें समाज में समान अवसर मिल सकें और वे अपनी शिक्षा और करियर में आगे बढ़ सकें।

लड़कियां लंबे समय तक कई सामाजिक बंधनों और कठिनाइयों का सामना करती रही हैं और कर रही है। उनके लिए ये स्कॉलरशिप एक तरह की मदद है, जिससे वे अपने शायद अपनी और आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकें।

लड़कों को यह समझना चाहिए कि यह किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज में संतुलन बनाने की दिशा में एक कदम है। अगर हर कोई इस सोच के साथ आगे बढ़े कि सबको बराबरी का हक मिले, तो समाज और भी बेहतर बनेगा।

और पक्ष पात का आरोप सरकार पर लगाने से पहले आपको ये भी देखना चाहिए कि आपके घर में भी आपकी बहन होगी या कोई भी लड़की उसको भी स्कॉलरशिप मिलता होगा।

लड़कियों के साथ अभी भी हमारे समाज में बहुत जगह पर नाइंसाफी हो रही है, और शायद अभी बहुत वर्ष तक होते रहेगी, उदाहरण के तौर पर आप Freedom को ही ले सकते है। ये सब चीजे सही होने में अभी हमारे समाज में वर्षों लगेंगे तो अगर आप सब को लड़कियों के साथ तुलना करना है तो 2-4 दिन लड़कियों वाली जिंदगी भी जीकर देख लेना।
मगध विश्वविद्याल के जितने भी छात्र है किस भी सत्र के वे सभी अपना ABC (AAPAR) ID जरूर बना लें। आज नहीं तो कल आप सभी को ABC ID की आवश्यकता जरूर पड़ेगी क्योंकि भविष्य में आपके द्वारा किए गए सारे डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्सेज के क्रेडिट स्कोर आपके ABC ID पर ही उपलब्ध होंगे।

छात्र-छात्राएँ नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से Academic Bank of Credit (ABC) में अकाउंट बना सकते हैं।

Link :
https://www.abc.gov.in 📺

विस्तृत जानकारी: Click Here 👈
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM