Magadh University Info
126K subscribers
2.44K photos
78 videos
300 files
1.55K links
Owner: @ItzRishavMani 👋

WhatsApp: https://tinyurl.com/MUWhatsApp
Discussion: https://t.me/+KYUTb_8nMNM2NjI1

हमलोग आधिकारिक तौर पर विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व नहीं करते है, यह चैनल सिर्फ छात्रों के सहायता के लिए है।
Download Telegram
मगध विश्वविधालय स्नातक सत्र 2020-23 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम।
Programme For MLIS Examination
Programme For BLIS Examination
जिंदगी में खुद को इतना तो जरूर Improve करें की जिन्होंने आपको चेहरा देखकर या पैसा देखकर Reject या Ignore किया था उन्हे जब आप कुछ सालों के बाद मिले तो उसे लगना चाहिए की उसने क्या खोया था।
#Thought
कुलपति ने स्नातक स्तर पर CBCS को वर्तमान सत्र 2023-27 से ही लागू किये जाने की बात करते हुए सभी प्रचार्यों से इसे लागू करने को कहा। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति ईमेल से विश्वविद्यालय को दर्ज कराना सुनिश्चित करें। शिक्षकों की नियुक्ति व आहर्ता की जाँच हेतु छात्र अधिष्ठाता की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की।
अत्यावश्यक सूचना
अत्यावश्यक सूचना ध्यान पूर्वक पढ़े।

वर्ष 2023-24 के सत्र से राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालयों में सामान्य विषयों में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में Choice based credit system एवं Semester System लागू करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के परम्परागत विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर के स्तर पर Choice based credit system एवं Semester System की शुरूआत वर्ष 2018-19 से ही हो गई थी। वर्ष 2022-23 के सत्र से पटना विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर भी Choice based credit system एवं Semester System की शुरूआत कर दी गई है।

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों को एक समान अवसर मिले तथा वे अपनी सुविधानुसार एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में उच्चतर शिक्षा के लिए जा सकें. इसी परिप्रेक्ष्य में सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर Choice based credit system एवं Semester System लागू किया गया है।

यह भी उल्लेखनीय है कि बिहार के विश्वविद्यालयों में वर्ष 1988 के उपरान्त Syllabus का पुनरीक्षण नहीं किया गया था एवं इस दृष्टिकोण से वर्तमान वैज्ञानिक प्रगति के मद्देनजर Syllabus का पुनरीक्षण भी आवश्यक था।

यह स्पष्ट करना आवश्यक है। वर्तमान व्यवस्था में भी जो छात्र मात्र स्नातक की डिग्री पाना चाहते हैं, उन्हें 6 सेमेस्टर अर्थात् 3 वर्षों में स्नातक की डिग्री उपलब्ध हो जायेगी। सामान्य छात्रों को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए तीन वर्षों तक ही अध्ययन करना होगा। चतुर्थ वर्ष का विकल्प केवल उन छात्रों के लिए है जो अपनी इच्छानुसार उच्चतर शिक्षा अथवा विदेशों में पढ़ाई करने के लिए या अन्य विश्वविद्यालय जहाँ उच्चतर शिक्षा के लिए स्नातक स्तर पर चार वर्ष की शिक्षा आवश्यक हो, वहाँ प्रवेश पाना चाहते हों। यह विकल्प भी केवल वे छात्र ले पायेंगे जो तीन वर्षों में निर्धारित ग्रेड से ऊपर का ग्रेड प्राप्त किये हों चार वर्ष उपरान्त उन्हें रिसर्च सहित स्नातक की डिग्री मिलेगी

इस प्रकार यह अवधारणा सही नहीं है कि सभी छात्रों को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के लिए चार वर्षों की पढ़ाई आवश्यक होगी। चतुर्थ वर्ष के पाठ्यक्रम के उपरान्त आगे की पढ़ाई स्नातकोत्तर अथवा सीधे शोध में जाने का विकल्प खुला रहेगा। जो छात्र 3 साल में स्नातक की डिग्री हासिल करेंगे उनके लिए स्नातकोत्तर डिग्री 2 साल अर्थात 4 सेमेस्टर का होगा और जो छात्र चार वर्षीय स्नातक डिग्री हासिल करेंगे उनके लिए स्नातकोत्तर डिग्री एक वर्ष अर्थात 2 सेमेस्टर का होगा। इस संबंध में सभी हितधारकों से व्यापक विचार विमर्श के उपरान्त विस्तृत दिशा-निर्देश कुलाधिपति कार्यालय द्वारा बाद में जारी किये जायेंगे।

Magadh University Telegram Channel
https://telegram.me/Magadh_University_Bodhgaya
स्नातक सत्र 2023-27 के लिए मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है विद्यार्थी जिस भी कॉलेज मे अपना नामांकन कराना चाहते है उस महाविधालय से संपर्क कर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Magadh University Telegram Channel
https://telegram.me/Magadh_University_Bodhgaya
Magadh University Telegram Channel
https://telegram.me/Magadh_University_Bodhgaya
Forwarded from Bihar Board Info (Sangam Chaudhary)
वर्ष 2018,2019,2020,2021,2022,में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने से वंचित छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15-06-2023 तक बढ़ा दिया गया है।
Online Apply 👉
http://medhasoft.bih.nic.in
Join For Examination Discussion
https://t.me/GayaCityStudents