MPPSC Utkarsh
25.5K subscribers
3.41K photos
70 videos
1.57K files
4.41K links
Welcome to @MPPSCUtkarsh Telegram Channel.
Channel : @utkarshclasses
✍️ Online Education App 🏆
🔰 Download Android App
http://bit.ly/UtkarshApp

🔰 YouTube🔔
https://www.youtube.com/@MPPSCutkarsh
Download Telegram
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
● प्रतिवर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया जाता है।
● वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly- UNGA) ने जैव विविधता के मुद्दों पर समझ और जागरूकता बढ़ाने हेतु 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (IDB) के रूप में घोषित किया।
● वर्ष 2011-2020 की अवधि को UNGA द्वारा संयुक्त राष्ट्र (United Nations-UN) को जैव विविधता दशक के रूप में घोषित किया गया ताकि जैव विविधता पर एक रणनीतिक योजना के कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया जा सके, साथ ही प्रकृति के साथ सद्भाव से रहने के समग्र दृष्टि को बढ़ावा दिया जा सके।
● वर्ष 2021-2030 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास हेतु महासागर विज्ञान दशक (Decade of Ocean Science for Sustainable Development) और पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली पर संयुक्त राष्ट्र दशक (UN Decade on Ecosystem Restoration) के रूप में घोषित किया गया।
● वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस की थीम 'समझौते से कार्रवाई तक: जैव विविधता का निर्माण करें' (From agreement to action: Build back biodiversity) है।
● जैव विविधता अभिसमय जैव विविधता के संरक्षण हेतु कानूनी रूप से बाध्यकारी संधि है जिसे वर्ष 1993 से लागू किया गया।
● भारत सीबीडी का एक पक्षकार (Party) है।
● जैव विविधता शब्द का प्रयोग पृथ्वी पर जीवन की विशाल विविधता का वर्णन करने के संदर्भ में किया जाता है। इसका उपयोग विशेष रूप से एक क्षेत्र या पारिस्थितिकी तंत्र में सभी प्रजातियों को संदर्भित करने हेतु किया जा सकता है। जैव विविधता पौधों, बैक्टीरिया, जानवरों और मनुष्यों सहित हर जीवित चीज को संदर्भित करती है।
● इसे अक्सर पौधों, जानवरों और सूक्ष्मजीवों की विस्तृत विविधता के संदर्भ में समझा जाता है, लेकिन इसमें प्रत्येक प्रजाति में विद्यमान आनुवंशिक अंतर भी शामिल होता है।
International Day for Biological Diversity
● International Day for Biological Diversity is organized every year on 22 May.
● In the year 1993, the United Nations General Assembly (UNGA) declared 22 May as the International Day for Biological Diversity (IDB) to increase understanding and awareness of biodiversity issues.
● The period 2011-2020 was declared by the UNGA as the United Nations (UN) Decade for Biodiversity to promote the implementation of a strategic plan on biodiversity; in harmony with nature Holistic vision of living can be promoted.
● The year 2021-2030 has been declared by the United Nations as the Decade of Ocean Science for Sustainable Development and the UN Decade on Ecosystem Restoration.
● The theme of the International Day for Biological Diversity in the year 2023 is 'From agreement to action: Build back biodiversity'.
● The Convention on Biological Diversity is a legally binding treaty for the conservation of biological diversity which came into force in the year 1993.
● India is a party to the CBD.
● Biodiversity is the term used to describe the great diversity of life on Earth. It can be used specifically to refer to all species in a region or ecosystem, Biodiversity refers to every living thing including plants, bacteria, animals and humans.
● It is often understood to refer to the wide variety of plants, animals and microorganisms, but also includes the genetic differences that exist within each species.
MP में उत्कर्ष… 💐
इंतजार समाप्त !
मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों की बेहद माँग पर कई शैक्षिक नवाचारों के साथ उत्कर्ष क्लासेस के इंदौर ऑफ़लाइन केंद्र का शुभारंभ हो चुका है। अब 3 दिन (26 से 28 मई तक) Mega Counselling Seminar & Current Affairs Prize Test का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें हज़ारों विद्यार्थी भाग लेने वाले हैं।
सेमिनार में विद्यार्थियों के प्रेरक व उत्कर्ष के संस्थापक डॉ. निर्मल गहलोत सर, करेंट अफेयर्स के भारत के सबसे प्रसिद्ध एजुकेटर कुमार गौरव सर और सिविल सहित एकदिवसीय SSC परीक्षाओं के कई विख्यात विशेषज्ञ समग्र रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।
विशेष : SSC सेमिनार में SSC CGL-2022 परीक्षा में AIR-1 प्राप्त करने वाले मोहित चौधरी बताएंगे अपनी सफलता की कहानी।
इंदौर में उत्कर्ष के नये सेंटर पर ऑफ़लाइन आयोजित होने वाले इस मेगा काउन्सलिंग सेमिनार व करेंट अफेयर्स प्राइज टेस्ट में अपनी सुविधानुसार आप किसी एक दिन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें👇
https://bit.ly/Utk_MP_Seminar

स्थान सीमित !
तो चूक न जाना इस सुनहरे अवसर से...
धन्यवाद।
- टीम उत्कर्ष, इंदौर
General Knowledge Special
विश्व कछुआ दिवस
● प्रतिवर्ष 23 मई को ‘विश्व कछुआ दिवस’ (World Turtle Day) का आयोजन किया जाता है।
● इस दिवस का उद्देश्य कछुओं की दुर्लभ प्रजातियों को लुप्त होने से बचाने के लिए लोगों में जागरूक करना है।
● वर्ष 2000 के बाद से प्रत्येक वर्ष एक गैर-लाभकारी संगठन ‘अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू’ (American Tortoise Rescue- ATR) विश्व कछुआ दिवस के उत्सव को आयोजित करता है।
● यह दिवस अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू (गैर-लाभकारी संगठन) द्वारा स्थापित किया गया था।
● कछुओं की प्रजाति विश्व की सबसे पुरानी जीवित प्रजातियों में से एक मानी जाती है।
● जीव-वैज्ञानिकों के अनुसार‚ कछुए इतने लंबे समय तक सिर्फ इसलिए स्वयं को बचा सके‚ क्योंकि उनका कवच उन्हें सुरक्षा प्रदान करता है।
● अंटार्कटिका को छोड़कर ये लगभग विश्व के सभी महाद्वीपों में पाए जाते हैं।
● बोग कछुए जो कि लंबाई में 4 इंच के होते हैं‚ सबसे छोटे कछुए होते हैं।
● लेदरबैक सी कछुए (वजन लगभग 1500 पाउंड) सभी कछुओं में सबसे बड़ा होता है।
● भारत में असम राज्य के दीमा हसाओ में स्थित हेजोंग झील (जिसे कछुआ झील के नाम से जाना जाता है) में लगभग 400-500 कछुए निवास करते हैं।
World Turtle Day
● Every year on 23 May 'World Turtle Day' is organized.
● The purpose of this day is to create awareness among people to save the rare species of turtles from extinction.
● Every year since 2000, a non-profit organization American Tortoise Rescue (ATR) organizes the celebration of World Turtle Day.
● The day was established by American Tortoise Rescue (non-profit organization).
● The species of turtles is considered to be one of the oldest living species in the world.
● According to biologists, turtles can survive for so long only because their shell provides them protection.
● They are found in almost all the continents of the world except Antarctica.
● Bog turtles which are 4 inches in length are the smallest turtles.
● The leatherback sea turtle (weighing about 1500 pounds) is the largest of all turtles.
● About 400-500 turtles live in Hejong Lake (known as Tortoise Lake) located in Dima Hasao, Assam state in India.
राखालदास बनर्जी
● भारतीय पुरातत्त्वज्ञ और प्राचीन इतिहासकार राखालदास बनर्जी का जन्म 12 अप्रैल, 1885 को बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था।
● प्रारम्भिक शिक्षा के पश्चात् उन्होंने कलकत्ता के प्रेसिडेंसी कॉलेज से इतिहास में एम. ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
● पढ़ाई के दौरान वे हरप्रसाद शास्त्री, बांग्ला लेखक रामेंद्रसुंदर त्रिपाठी व बंगाल सर्किल के पुरातत्त्व अधीक्षक डॉ. ब्लॉख के संपर्क में आए तथा इनकी संगत में आकर राखालदास बनर्जी की रुचि इतिहास और पुरातत्त्वविज्ञान में पैदा हुई। कॉलेज के समय से ही वे अन्वेषणों व उत्खननों में नौकरी करने लगे।
● इतिहास से लगाव को देखते हुए प्रांतीय संग्रहालय और लखनऊ के सूचीपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई। इसे करते-करते उन्होंने इतिहास पर अच्छा अध्ययन कर डाला और इतिहास पर लेख-आलेख का कार्य शुरू कर दिए।
● वर्ष 1910 में उन्होंने परास्नातक (मास्टर डिग्री) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। इसके बाद उन्हें प्रमोट करके उत्खनन सहायक (भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण) के पद पर नियुक्त कर दिया गया।
● वर्ष 1917 में राखालदास बनर्जी को पूना (अब पुणे) में पुरातत्त्व सर्वेक्षण के पश्चिमी मंडल के अधीक्षक के तौर नियुक्त किया गया।
● कालांतर में उन्होंने महाराष्ट्र, गुजरात, सिंध (अब पंजाब), राजस्थान और मध्यप्रदेश की रियासतों का भ्रमण किया जिसके दौरान राखालदास बनर्जी ने अनेक काम किए। उनके महत्त्वपूर्ण कार्यों का विवरण आज भी 'एनुअल रिपोर्ट्स ऑफ़ द आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया' में उपलब्ध है।
● मध्यप्रदेश के भूमरा में उन्होंने खुदाई करवाई तथा प्राचीन गुप्तयुगीन मंदिर और मध्यकालीन हैहय-कलचुरी स्मारकों की खोज की।
● वर्ष 1922 में राखालदास बनर्जी एक बौद्ध स्तूप पर शोध कर रह थे जिसकी खुदाई के दौरान मोहनजोदड़ो की प्राचीन सभ्यता की खोज की।
● वर्ष 1980 में मोहनजोदड़ो को विश्व विरासत स्थल (संख्या 138) का नाम दिया गया था।
● राखालदास बनर्जी का वर्ष 1924 में स्थानांतरण पुरातत्त्व सर्वेक्षण के पूर्वी मंडल, कलकत्ता में हो गया, जहाँ वे लगभग दो वर्ष तक रहे। इस छोटी-सी अवधि में उन्होंने पहाड़पुर के प्राचीन मंदिर का उल्लेखनीय उत्खनन करवाया।
● वर्ष 1926 में कुछ प्रशासकीय कारणों से बनर्जी को सरकारी सेवा से अवकाश ग्रहण करना पड़ा।
● वे 'बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय' में प्राचीन भारतीय इतिहास के 'मनींद्र नंदी प्राध्यापक' पद पर अधिष्ठित हुए और 23 मई, 1930 तक मृत्यु पर्यंत इसी पद पर बने रहे
Rakhaldas Banerjee
● Indian archaeologist and ancient historian Rakhaldas Banerjee was born on April 12, 1885 in Murshidabad, Bengal.
● After elementary education, he did M.A. in History from Presidency College, Calcutta.
● During his studies, he came in contact with Harprasad Shastri, Bangla writer Ramendrasundar Tripathi and Archaeological Superintendent of Bengal Circle, Dr. Bloch and Rakhaldas Banerjee's interest in history and archeology was ignited during their association. From the time of college, he started working in explorations and excavations.
● In view of the attachment to history, the responsibility of preparing the catalog of the Provincial Museum and Lucknow was handed over to him. While doing this, he studied history well and started writing articles on history.
● In the year 1910, he passed the examination of Masters. After this, he was promoted to the post of Excavation Assistant (Archaeological Survey of India).
● In the year 1917, Rakhaldas Banerjee was appointed as Superintendent of the Western Division of the Archaeological Survey of India at Poona (now Pune).
● Later, he visited the princely states of Maharashtra, Gujarat, Sindh (now Punjab), Rajasthan and Madhya Pradesh, during which Rakhaldas Banerjee did many things. The details of his important works are still available in the 'Annual Reports of the Archaeological Survey of India'.
● He excavated at Bhumra in Madhya Pradesh and discovered ancient Gupta era temple and medieval Haihay-Kalchuri monuments.
● In the year 1922, Rakhaldas Banerjee was doing research on a Buddhist stupa, during whose excavation he discovered the ancient civilization of Mohenjodaro.
● Mohenjodaro was named as World Heritage Site (number 138) in the year 1980.
● In the year 1924, Rakhaldas Banerjee was transferred to the Eastern Division of the Archaeological Survey, Calcutta, where he remained for about two years. In this short span, he got the ancient temple of Paharpur excavated remarkably.
● Banerjee had to retire from government service in the year 1926 due to some administrative reasons.
● He was appointed to the post of 'Manindra Nandi Professor' of Ancient Indian History in 'Banaras Hindu University' and remained on this post till his death on May 23, 1930.
सिलेक्शन का द्वार NCERT का सार….

प्यारे विद्यार्थियों, किसी भी भवन को बनाने से पहले जरूरत होती है एक मजबूत नींव की, उसी प्रकार किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को शुरू करने के लिए आवश्यक है विषयों की गहरी समझ की; तो इसी समझ को बढ़ाने और विषयों की नींव को मजबूत करने के लिए उत्कर्ष लेकर आ रहा है NCERT Foundation Eklavya Batch जहाँ आप अनुभवी विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन पढ़ते हुए ऑफलाइन क्लास का अनुभव प्राप्त करेंगे।

EKLAVYA Batch में क्या होगा ख़ास?
➡️ प्रतिदिन 4-5 घंटे लाइव कक्षाएँ
➡️ नियमित साप्ताहिक टेस्ट : 100 प्रश्नों का विशेष टेस्ट (प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न)
➡️ विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए Class PDFs & E-Notes
➡️ Practice MCQs
And many more….

तो, अब देर किस बात की! आज ही NCERT Foundation ऑनलाइन कोर्स में एनरोल करके जुट जाइए अपनी तैयारी में।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 
Link : https://bit.ly/EklavyaBatch