काफी समय से सोशल मीडिया पर मैसेज और कमेंट्स के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा यह मांग की जा रही थी कि मैं सोशल मीडिया/यूट्यूब चैनल के माध्यम से उनसे जुड़ा रहूं। उसी क्रम में आज मैने अभ्यर्थियों द्वारा की जा रही यूट्यूब चैनल की मांग को पूरा किया है और जितना भी समय मिलेगा उसमें मेरी कोशिश रहेगी कि सोशल मीडिया पर आप सभी को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाऊं।
यूट्यूब चैनल लिंक
https://youtube.com/@himmatsingh-hsschry
यूट्यूब चैनल लिंक
https://youtube.com/@himmatsingh-hsschry
❤25😍2🍾2
कल ग्रुप डी को लेकर अखबारों में छपी खबरों से अभ्यर्थियों के बीच भ्रम और चिंता का माहौल था जिसके बाद कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स और मैसेज के माध्यम से कुछ सवाल पूछे जिसके जवाब में यह कहना चाहते है कि हम जल्द ही ग्रुप डी का परिणाम घोषित करेंगे और यह परिणाम पुरानी सीईटी के आधार पर ही जारी होगा ।
अंत में आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
अंत में आप सभी से अनुरोध किया जाता है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और सही जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।
❤6👍4
निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है सॉफ़्टवेयर नहीं?”
(a) एक्सेल
(b) प्रिंटर ड्राइवर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) पॉवर पॉइंट
(e) कंट्रोल यूनिट
(a) एक्सेल
(b) प्रिंटर ड्राइवर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) पॉवर पॉइंट
(e) कंट्रोल यूनिट
👏8❤1
इसका आंसर नेट पे सर्च नहीं करना है
ईमानदारी से देना है
कम्पटीशन देख रहे हैं कितना है
इस तरह के क्वेश्चन आ जाए तो
ईमानदारी से देना है
कम्पटीशन देख रहे हैं कितना है
इस तरह के क्वेश्चन आ जाए तो
❤1
आपके सभी बैच में लगभग 600 क्वेश्चन डाल दिए है, NEW पीडीऍफ़ 2025 वाले फोल्डर में, पहले सिलेबस कम्पलीट करे, 60 -70 % सिलेबस पूरा होते ही, लगाना शुरू कर देना, प्रैक्टिस में अबकी बार कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, जी-जान लगा दो, हम भी कोशिस कर रहे है की आपको ज्यादा से ज्यादा और जरूरी से जरूरी डाटा आपको दिया जाए, कोशिस तो ये है की 1 क्वेश्चन भी अबकी बार बाहर ना जाए, बाकि देखते है HSSC कहाँ तक सोचती है और हम कहाँ तक..
लगे रहो ....
लगे रहो ....
👍32❤12
👍4