Bajrang Prasad IPS (Official)
24.4K subscribers
284 photos
10 videos
136 files
171 links
IPS (UP:23)
"सत्यम् शिवम् सुंदरम्"
A true faith in God |Spirituality| Constitution|Nation|
Likes Folk songs Alha, Birha etc
🏠:-Basti,UP

UPSC as a life to live.
Download Telegram
भारतवर्ष के सबसे नायाब ग्रंथ भारतीय संविधान को समर्पित संविधान दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हमारा संविधान समाज में न्याय, स्वतंत्रता, समता, गरिमा, एकता और अखंडता को प्रतिक्षण बनाए रखना सुनिश्चित करता है।
आइए आज हम संविधान दिवस के शुभ अवसर पर प्रस्तावना को पढ़ने का संकल्प लें और उसके मूल्यों को प्रतिदिन जीवन में, समाज में अनुकरणीय बनाने का प्रयास करें।
धन्यवाद
बजरंग प्रसाद
भारतीय पुलिस सेवा
उत्तर प्रदेश
DisplayPDF (35) (1).pdf
4.5 MB
Allocation of cadres to the candidates allocated to IAS on the basis of CSE-2023
हर्ष वर्धन बाबू
आपके परिजनों को यह असीम दुःख सहने की भगवान शक्ति दें 🙏🏻🙏🏻
आपकी आत्मा को भगवान शांति दें साथी 🙏🏻🙏🏻
आत्मा व्यथित है , शब्दविहीन हूं। बस अंतिम प्रणाम स्वीकार करो 🙏🏻
WR-CSM-24-RollList-Engl-091224.pdf
396.6 KB
CSE Mains 2024 Result.
All the Best for Interview 💐
तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है,
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है।
हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए।।

इस खाकी के रंग में रगने तक के सफर के लिए मैं अपने ईष्ट श्री हनुमान जी महाराज, स्वर्गीय बाबा जी, स्वर्गीय पिताजी, माताजी सहित समस्त परिजन और मित्र गणों को नमन करता हूं।
यह क्षण मेरे लिए बहुत ही भावुक है।
आज स्वाभिमान, सुरक्षा, न्याय, सेवा, समर्पण, संकल्प की खाकी चढ़ गई। जहां यह काफी भावनात्मक क्षण है वहीं यह रंग स्वार्थ से परे लोक सेवार्थ के लिए प्रति क्षण स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है। हम अपने दायित्वों का पूर्ण सुचिता के साथ निर्वहन कर सकें एवं न्याय, समता रूपी कानून के शासन को बनाए रखने में स्वयं को समर्पित कर सके,‌ यह खाकी इसकी मांग करती है।
मेरा रंग दे बसंती चोला।

जय हिंद जय भारत 🇮🇳🇮🇳
बजरंग प्रसाद
भारतीय पुलिस सेवा
उत्तर प्रदेश
नव वर्ष तुम्हें मंगलमय हो, नित नई सफलताएं पाओ।
यह वर्ष तुम्हें दे हर्ष सदा, जीवन पथ पर तुम मुस्काओ।।
                              21वीं सदी के पहले चतुर्थांश के पूर्ति वर्ष के आरंभ की तरफ हम अग्रसर हो रहे हैं। नवागत वर्ष 2025 की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐 💐 💐
जहां हम नवागत वर्ष की पूर्व बेला पर वर्ष 2024 के विदाई व 2025 के स्वागत के संक्रमण बिंदु पर खड़े हैं, वहीं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमसे यह अपेक्षा की जाती है कि हम हर्षोल्लास के साथ इस दिन का स्वागत करें, साथ ही कुछ बातों का ख्याल रखें :-
० प्रतिबंधित कार्यों में संलग्न न हों,
० मद्यपान करके वाहन न चलाएं,
० ऐसा कार्यक्रम न करें जिससे अन्य जनमानस प्रभावित हो,
० घर से बाहर जाते समय शहर के ट्रैफिक, भीड़ आदि का पूर्वावलोकन करके ही निकलें,
० कानून का पालन करे
० किसी भी अराजक या आपातकालीन स्थिति में निकटतम पुलिस / पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें।
खुशी से एक दूसरे को बधाई देते हुए नव वर्ष का स्वागत करें।
जय हिंद
बजरंग प्रसाद
भारतीय पुलिस सेवा
उत्तर प्रदेश
Notif-CSP-2025-Engl-220125.pdf
2.8 MB
UPSC CSE 2025 Notification

Total Vacancy - 979

LAST DATE FOR RECEIPT OF ONLINE APPLICATIONS : 11.02.2025 till 6 PM
UPSC CSE 2025 Notification
Total Vacancies :- 979
Last date to apply:- 11 Feb 2025
IRMS has been categorised into three branches :-
IRMS (Accounts)
IRMS (Personal)
IRMS (Traffic)
गणतंत्र अर्थात लोगों का तंत्र, दूसरे शब्दों में जनता का शासन। 26 जनवरी 1950 को लगभग 200 वर्षों की औपनिवेशिक शक्तियों के उत्पीड़क शासन के पश्चात भारतवर्ष जनता का शासन लागू करने में सक्षम हुआ। इसमें हमारे क्रांतिकारी सेनानियों, बौद्धिक विचारकों, स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व करने वाले उच्चतम कोटि के नायकों /नेताओं, बलिदानी वीरों और पूरे भारत वर्ष का योगदान रहा।
आज जब हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अधिवास करते हैं तो हमारी अधिकारों, कर्तव्यों के साथ ही यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने संविधान, कानून और नैतिक मूल्यों का अनुपालन करें।
कानून का पालन न करना, आपसी टकराव, हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि जैसे गैर कानूनी कृतियों को छोड़कर हमें कानून के अनुपालन के साथ ही स्वयं के ऊपर भी एक नैतिक सीमा लागू करनी चाहिए।
क्योंकि यह गणतंत्र न्याय, शांति, समता, बंधुत्व का संदेश देता है।

आइए इस लोकतंत्र के पर्व भारतीय गणतंत्र दिवस को हम पूरे समर्पण से मनाएं।

एक बार पुनः 76 में गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद
जय भारत
DOC-20250128-WA0010.pdf
967.3 KB
UPPCS CALENDER 2025


👉🏼 UPPCS 2024 Mains Date - 29th June 2025

👉🏼 UPPCS 2025 Prelims - 12 October 2025
कैसे हो आप लोग ??
बहुत दिनों के बाद में आयी………
FR-CSM-2024-Engl-220425.pdf
656.4 KB
FR-CSM-2024-Engl-220425.pdf

Verified!