HISTORY WITH NARENDRA SAU
77 subscribers
13 photos
8 files
3 links
असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल व्याख्याता , NET/JRF एवं UG PG इतिहास विषय के विद्यार्थियों के लिए टेलीग्राम चैनल..
Download Telegram
जून नेट एक्जाम फॉर्म और एग्जाम की तारीखों की घोषणा
भर्तियों की आहट
असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा वैकेंसी
परंपरागत रूप से हम पढ़ते आये हैं कि महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्ति के पश्चात अपना पहला उपदेश सारनाथ में अपने उन पांच ब्राह्मण साथियों को दिया था जो उन पर यह आरोप लगाकर उनसे अलग हो गए थे कि महात्मा बुद्ध कठोर तपस्या के मार्ग से विचलित हो गए हैं
इन दिनों  विद्यार्थी इस प्रश्न को बार-बार पूछ रहे हैं क्योंकि कक्षा 9 की सामाजिक विज्ञान के पुरानी पुस्तक में यह उल्लेख है कि महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश बोधगया में दो बंजारों तपस्सु व मल्लिक(सही नाम भल्लिक) को दिया था

सही तथ्य क्या
असल में यह जो यह जो ऊपर उल्लेखित तथ्य  है ,यह हमें महावगग नामक बौद्ध ग्रंथ में मिलता है  जो कहता है इन बंजारों को बुद्ध ने सर्वप्रथम अपना अनुयायी बनाया
इसके अतिरिक्त ज्यादातर साहित्य बुद्ध के  प्रथम उपदेश का स्थान  सारनाथ को ही  बताते हैं और उसे महाधर्मचक्र प्रवर्तन कहते है
अब विद्यार्थी के रूप में आप क्या करें यह प्रश्न आए और उसमें सारनाथ व बोधगया दोनों विकल्प में हो
आप सारनाथ पर जाएं यदि सारनाथ विकल्प में न है तो आप बोधगया पर जा सकते हैं इसका अभी यहीं हल है

पवन भँवरिया
असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री
10 गरीब आदमी एक चादर में सो सकते हैं लेकिन एक राज्य में दो राजा नहीं रह सकते

औरंगजेब ने हुमायूं की तरह अपने साम्राज्य का अपने मरने के पश्चात बांटने का आदेश दिया था और 1707 में जब दौलताबाद में औरंगजेब की मृत्यु हो गई तब उनके पुत्र मुअज्जम ने आजम को लिखा की हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपने साम्राज्य का विभाजन कर लेना चाहिए तब आजम ने जवाब दिया कि 10 गरीब आदमी एक ही चादर में आराम से सो सकते हैं परंतु एक राज्य में दो राजा नहीं बन सकते , मेरा हिस्सा फर्श से छत तक है और तुम्हारा छत से अंतरिक्ष तक, हालांकि बाद में जब 20 जून 1707 को जाजऊ का युद्ध हुआ उसमें आजम पराजित हुआ और मुअज्जम बहादुर शाह प्रथम के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा हालांकि वह भी प्रशासनिक बेपरवाह के कारण शाह ए बेखबर कहा जाता हैं...
Forwarded from Dr Ganpat Singh Rajpurohit (Ganpat Singh Rajpurohit)
कर्नाटक की 1995 की एक भर्ती में एक अभ्यर्थी जिसने इंटरव्यू तक शैक्षणिक योग्यता पूर्ण कर ली थी , परीक्षा में शैक्षिक योग्यता पूर्ण थी नहीं , को सरकार ने नियुक्ति दे दी, तब वेटिंग में आये एक अभ्यर्थी के उच्च न्यायालय में वाद दायर कर दिया , न्यायालय की सिंगल बेंच ने उसे अपात्र घोषित कर दिया जिसे सरकार ने नियुक्ति दी थी , तब न्यायालय की डबल बेंच ने सिंगल बेंच का फ़ैसला बदलते हुए ,कहा था की परीक्षा या इंटरव्यू से पहले वांछित योग्यता पूर्ण होनी चाहिए ।

कल RPSC ने शैक्षणिक योग्यता के संबंध में एक प्रेस नोट के ज़रिए कर्नाटक उच्च न्यायालय के 2003 के फ़ैसले तथा 2022 के राजस्थान HC के फ़ैसले का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि निर्धारित दिनांक तक योग्यता पूर्ण होना आवश्यक है ।

निर्धारित दिनांक -
१. जिन भर्तियों में इंटरव्यू नहीं है उनमें परीक्षा के दिन से पहले शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करनी होगी
२. जिनमें इंटरव्यू है उनमें भर्ती के इंटरव्यू के पहले दिन तक शैक्षणिक योग्यता पूर्ण चाहिए ।
३. फॉर्म भरते समय अंतिम वर्ष में शामिल हो जाना चाहिए ( अर्थात् इससे पूर्व वर्ष का परिणाम आया हुआ होना चाहिए )।

✍️गणपत सिंह राजपुरोहित
Forwarded from Ramavtar Aring Official
...शिक्षा विभाग में भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है इस माह के अंत में स्कूल व्याख्याता और सेकंड ग्रेड आ सकती है.... पढ़ लो अब तो चुप चाप 😊
Forwarded from Dr Ganpat Singh Rajpurohit (Ganpat Singh Rajpurohit)
वायरल सच ।
आज एक ट्वीट घूम रहा है जिसमें व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक के पदों की वित्तीय स्वीकृति को लेके है , दरअसल इस सच का दूसरा पहलू ये भी है कि पूर्व के स्वीकृत पद इसमें ऐड होने है , मतलब व्याख्याता अब तक़रीबन 6500 पदों पर होगी तथा वरिष्ठ अध्यापक भी इतने ही पद होंगे , इसलिए आप सभी अभ्यर्थी बिना किसी तनाव के पढ़तें रहें ।
✍️ गणपत सिंह राजपुरोहित
इनमें से लगभग हर बार प्रश्न परीक्षा में पूछा ही जाता है
निम्न में से किसने देवीचंद्रगुप्तम नाटक की रचना की थी?
Anonymous Quiz
13%
शूद्रक
26%
कामन्दक
50%
विशाखदत्त
11%
कालिदास
निम्नलिखित संस्कृत कृतियों में से कौन सी एक ऐतिहासिक नाटक नहीं है
Anonymous Quiz
18%
मालविकाग्निमित्र
48%
हर्ष चरित
16%
मुद्राराक्षस
18%
स्वप्नवासवदता
किसके नेतृत्व में ए एस आई द्वारा भारत में सर्वप्रथम उत्खनन आरंभ किया गया
Anonymous Quiz
48%
अलेक्जेंडर कनिंघम
17%
मार्टिन व्हीलर
13%
एचडी सांकलिया
23%
जॉन मार्शल
घोसुंडी शिलालेख किस भाषा में लिपिबद्ध है ?
Anonymous Quiz
60%
संस्कृत
14%
हिंदी
22%
फारसी
3%
उर्दू
बिजोलिया शिलालेख में किस वंश के शासको की उपलब्धियां का उल्लेख है --
Anonymous Quiz
34%
सिसोदिया
47%
चौहान
17%
राठौड़
2%
परमार
बरली/ बड़ली शिलालेख जो कि अशोक कल से पूर्व का माना जाता है, प्राप्त हुआ---
Anonymous Quiz
37%
अजमेर
37%
जयपुर
20%
भीलवाड़ा
6%
टोंक
राजस्थान में निम्न में से किस गणतांत्रिक जनजाति के सर्वाधिक सिक्के प्राप्त हुए हैं
Anonymous Quiz
22%
यौधेय
33%
अर्जुनायन
41%
मालव
4%
राजन्य