GOURAV GYAN DHARA
311K subscribers
7.33K photos
89 videos
906 files
2.73K links
Download Telegram
भाद्रपद कृष्ण नवमी- गोगा नवमी के रूप में जानी जाती है।

जाने गोगाजी के बारे में👍✍🏻
null.pdf
362.9 KB
क्षमा चाहता हूँ रिजल्ट कि पीडीएफ़ भेजने में देरी हो गई।थोड़ी व्यस्तता थी।

सभी चयनितों को शुभकामनाएँ,जिनका न हुआ वो भी निराश न हो।

जीवन में हर एक चीज कुछ न कुछ सिखाने के लिए आती है,हो सकता है यह भी कुछ सिखाने के लिए ही है 💐
जब इतने रिक्त है तो चिंता की तो आवश्यकता नहीं है।केवल धैर्य और नियमितता की आवश्यकता है ।

समझदार को इशारा काफ़ी
सुबह की शुरुआत GGD fact के साथ ✍🏻📚
GGD ऐप पर संचालित विभिन्न टॉपिक वाइज टेस्ट सीरिज़ का भंडार।

ज़िला दर्शन वाली नये 50 जिलो पर आधारित है।
बाक़ी पहले की 33 जिलो के आधार पर बनी हुई है।
GK के अलावा अंग्रेज़ी,साइकोलॉजी,NCERT(इतिहास,भूगोल,विज्ञान) व और भी टेस्ट सीरिज़ उपलब्ध है।
अभ्यास एक कदम सफलता की ओर👍
This one is Top Trending In Rajasthan🚩 🔼
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
कई बार बच्चे मुझ से इसलिए भी नाराज़ हो जाते है क्यूकी मैं उन सभी के स्क्रीनशॉट टेलीग्राम पर नहीं डाल पाता हूँ।

इस बार reet level फर्स्ट में सोचा कि इस बार अलग अलग इमेज न डालकर एक पीडीएफ़ बनाकर डाल देंगे,300-400 स्क्रीनशॉट लिए भी लेकिन संख्या 2-3 दिन में बहुत बढ़ गई।hamare बस की बात नहीं रही कि सबके स्क्रीनशॉट लिए भी जा सके।इसलिए पीडीएफ़ बनाने का विचार भी त्यागा गया।
आपकी सफलता में सबसे बड़ा योगदान आपकी स्वयं की मेहनत का होता है।ये आपके संस्कार और हमारा सौभाग्य है की आप श्रेय शिक्षक को देते है ।लेकिन स्क्रीनशॉट यहाँ न आने के कारण नाराज़ न हुआ करे।
मैं हमेशा आप सबके लिए प्रयास करता रहूँगा।
बस यही कहूँगा……..अभी तो शुरुआत है ✍🏻
कल सुबह 11 बजे उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेशन दिया जाएगा जिन्होंने इन परिणामों के दौर में असफलताए देखी।

कहा कमी रही कहा सुधार करना है यह मुख्य बिंदु रहेगा।अनावश्यक मोटिवेशन की जगह ज़रूरी बिंदुओं पर बात होगी जिस से भविष्य में ग़लतियों का दोहरान न हो और इन असफलताओं को सफलता में बदलने के लिये कैसे प्रयास करना है उन पर चर्चा होगी।

मुझे विश्वास है इसके बाद आप में एक नयी ऊर्जा का संचार होगा व नकारात्मक विचार नहीं आयेंगे✍🏻👍

एक प्रयास 🙏
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM