General Knowledge Samanya Gyan
47.1K subscribers
156 photos
4 files
926 links
Download Telegram
⭕️बौद्ध संगीतियांः स्थान, अध्यक्ष, शासनकाल


╭─❀⊰╯“प्रथम बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ राजगृह (सप्तपर्णी गुफा)
◎ समय ➛ 483 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ महाकस्सप
◎ शासनकाल ➛ अजातशत्रु (हर्यक वंश) के काल में ।
◎ उद्देश्य ➛ बुद्ध के उपदेशों को दो पिटकों विनय पिटक तथा सुत्त पिटक में संकलित किया गया।

╭─❀⊰╯“द्वितीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ वैशाली
◎ समय ➛ 383 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ साबकमीर (सर्वकामनी)
◎ शासनकाल ➛ कालाशोक (शिशुनाग वंश) के शासनकाल में।
◎ उद्देश्य ➛ अनुशासन को लेकर मतभेद के समाधान के लिए बौद्ध धर्म स्थापित एवं महासांघिक दो भागों में बँट गया।

╭─❀⊰╯ “तृतीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ पाटलिपुत्र
◎ समय ➛ 251 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ मोग्गलिपुत्ततिस्स
◎ शासनकाल ➛ अशोक (मौर्यवंश) के काल में।
◎ उद्देश्य ➛ संघ भेद के विरुद्ध कठोर नियमों का प्रतिपादन करके बौद्ध धर्म को स्थायित्व प्रदान करने का प्रयत्न किया गया। धर्म ग्रन्थों का अंतिम रूप से सम्पादन किया गया तथा तीसरा पिटक अभिधम्मपिटक जोङा गया।

╭─❀⊰╯ “चतुर्थ बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ कश्मीर के कुण्डलवन
◎ समय ➛ प्रथम शता. ई.
◎ अध्यक्ष ➛ वसुमित्र
◎ उपाध्यक्ष ➛ अश्वघोष
◎ शासनकाल ➛ कनिष्क (कुषाण वंश) के काल में।
◎ उद्देश्य ➛ बौद्ध धर्म का दो सम्प्रदायों हीनयान एवं महायान में विभाजन।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📖 General Science - Chemistry GK In Hindi MCQs】रसायन विज्ञान
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
[A] क्लोरीन
[B] ऑक्सीजन
[C] हाइड्रोजन
[D] नियॉन

Correct Answer: A [क्लोरीन]

2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
[A] विद्युत्-लेपन उद्योग
[B] कार्बनिक विलायक उद्योग
[C] पेंट विनिर्माण उद्योग
[D] कोयला खान

Correct Answer: D [कोयला खान]

3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
[A] हीलियम
[B] क्रिप्टॉन
[C] रेडॉन
[D] ऑर्गन

Correct Answer: A [हीलियम]

4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
[A] नाइट्रिक अम्ल होता है
[B] ओजोन होती है
[C] कार्बन मोनोक्साइड होती है
[D] सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

Correct Answer: D [सल्फ्यूरिक अम्ल होता है]

5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
[A] दूध
[B] नदी का जल
[C] धुआँ
[D] रुधिर

Correct Answer: C [धुआँ]

6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
[A] नाइट्रिक ऑक्साइड
[B] सल्फर डाइऑक्साइड
[C] परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
[D] कार्बन डाइऑक्साइड

Correct Answer: C [परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट]

7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
[A] ओजोन
[B] मीथेन
[C] नाइट्रोजन
[D] हीलियम

Correct Answer: A [ओजोन]

8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
[A] सिल्वर आयोडाइड
[B] सोडियम क्लोराइड
[C] सूखी बर्फ
[D] उपर्युक्त सभी

Correct Answer: D [उपर्युक्त सभी]

9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
[A] एथिलीन
[B] एसिटिलीन
[C] इथेन
[D] मीथेन

Correct Answer: A [एथिलीन]

10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
[A] डी. डी. टी.
[B] बेन्जीन
[C] मेथिल ब्रोमाइट
[D] एथिलीन ओजोननाइड

Correct Answer: C [मेथिल ब्रोमाइट]


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है
Anonymous Quiz
18%
80
32%
160
19%
140
32%
50
हाल ही में, ‘काजी नेमू’ किस राज्य का राजकीय फल बना है?
Anonymous Quiz
34%
असम
23%
बिहार
34%
ओडिशा
9%
तमिलनाडु
विद्वानों को आश्रय के लिए 'दीन पनाह' नामक भवन की स्थापना निम्न में से किसने करायी थी -
Anonymous Quiz
18%
बहादुर शाह
53%
अकबर
16%
बाबर
13%
हुमायूं
हीराकुड' बाँध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है -
Anonymous Quiz
54%
ओडिशा
19%
हरियाणा
21%
पश्चिम, बंगाल
6%
झारखंड
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
21%
28 फरवरी को
38%
27 फरवरी को
32%
03 मार्च को
9%
01 मार्च को
🏕 जीके / जीएस महत्वपूर्ण प्रश्न 🏕
================================

🔹 मानव शरीर के किस अंग में भोजन का अधिकतम अवशोषण होता है?
➨ छोटी आंत

🔹 मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
➨ 10 दिसंबर

🔹 किसने लॉगरिदम तालिकाओं का आविष्कार किया?
➨ जॉन नेपियर

🔹 किस अंग की खराबी से पीलिया हो जाता है?
➨ लीवर

🔹 NDA किस स्थान पर स्थित है?
➨ खडकवासला

🔹 कितने साल के अंतराल के बाद ओलंपिक खेल आयोजित किए जाते हैं?
➨ 4 साल

🔹 फ्यूज तार का गलनांक उच्च या निम्न होना चाहिए?
➨ कम

🔹 भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा है?
➨ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर

🔹 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय (UNO) किस देश में है?
➨ यूएसए (न्यूयॉर्क में)

🔹 वह उपकरण जो पानी के नीचे एक पनडुब्बी से पानी की सतह पर वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
➨ पेरिस्कोप

🔹 G-15 किसका आर्थिक समूह है?
➨ तीसरा विश्व राष्ट्र

🔹 बच्चों में पिट्यूटरी ग्रंथि से अत्यधिक स्राव होता है?
➨ वृद्धि हुई ऊंचाई

🔹 व्यक्तिगत रूप से दो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन हैं?
➨ डॉ लिनस कार्ल पॉलिंग


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लूसेंट पर आधारित❇️

प्रश्‍न – सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं?
उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण्‍ड

प्रश्‍न – हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?
उत्‍तर – एवरेस्‍ट का

प्रश्‍न – गंगा को बांग्‍लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – पद्मा के नाम से

प्रश्‍न – तिस्‍ता नदी किस वृहत नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत आती हैं?
उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र नदी के

प्रश्‍न – किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – गोदावरी नदी को

प्रश्‍न – सेनफ्रांसिस्‍को से ब्‍लाडी वोस्‍टक के लिए न्‍यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी? उत्‍तर – प्रशान्‍त महासागर के ऊपर से

प्रश्‍न – लहोत्‍से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं? उत्‍तर – नेपाल में

प्रश्‍न – धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्‍य कौनसी घाटी स्थित हैं? उत्‍तर – कुल्‍लू घाटी

प्रश्‍न – वर्जीनिया तम्‍बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?
उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में

प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?
उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया में

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
01. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?

(A) पूर्ण निषेध
(B) निलंबित निषेध
(C) पॉकेट निषेध
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर --(D) उपरोक्त सभी

02.संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) राज्यसभा
(D) लोकसभा
उत्तर --(B) संसद के किसी भी सदन में

03.राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?

(A) 1 माह
(B) 6 सप्ताह
(C) 6 माह
(D) 8 माह
उत्तर --(B) 6 सप्ताह

04.राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) निर्वाचन आयोग
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) संसदीय समिति
उत्तर --(A) उच्चतम न्यायालय

05..भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी?
(A) वी. वी. गिरि
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर --(B) डॉ. जाकिर हुसैन

06.राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है-

(A) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(B) निर्वाचन आयोग द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
उत्तर --(B) निर्वाचन आयोग द्वारा

07.निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर --(D) उपराष्ट्रपति

08. भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा सदस्य
(C) विधान परिषद सदस्य
(D) राज्यसभा सदस्य
उत्तर --(A) राष्ट्रपति


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================

🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन

🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी

🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सांगा

🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।

🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली

🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख

🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576

🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला

🔹 कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान विष्णु


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️Most important previous Years Questions❇️

Q1 भारत में पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी थी?
Ans. - कर्नाटक में शिवसमुद्रम

Q2. गिरनार हिल्स निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Ans. - गुजरात

Q3 ताज महल को किसने डिजाइन किया था?
Ans.- उस्ताद ईसा

Q4 उपनिषदों का अनुवाद फारसी में किसने किया था?
Ans- दाराशिकोह

Q5 कोणार्क में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर- किसके द्वारा बनवाया गया था?
Ans- नरसिंह प्रथम

Q6 संविधान ने कितनी भाषाओं को मान्यता दी है?
Ans- 22

Q7 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से संबंधित है?
Ans- अनुच्छेद 124

Q8 संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसके पास है?

Ans.- सर्वोच्च न्यायालय

Q9 नूरजहाँ का वास्तविक नाम था?
Ans. - मेहर-उन-निसा

Q10 भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन थे?
Ans.- लॉर्ड लिन लिथगो

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
कश्मीर की वूलर झील झेलम नदी पर बनी गोखुर झील है. यह भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है.

चिल्का झील खारे पानी की भारत की सबसे बड़ी झील है.

ज्वालामुखी क्रिया द्वारा निर्मित महाराष्ट्र के बुलढाना की लोनार झील एक क्रेटर झील है.

उकाई (गुजरात) ताप्ति नदी पर स्थित मानव निर्मित झील है.

स्टेनले जलाशय तमिलनाडु में कावेरी नदी ।

बेम्बनाड झील (केरल) में वेलिंग्टन द्वीप है

राणाप्रताप सागर जवाहर सागर (राजस्थान) एवं गांधी सागर (मध्य प्रदेश) चम्बल नदी पर स्थित झीलें हैं.

गोविन्द वल्लभ पन्त सागर (उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) रिहंद नदी।

पेरियार झील एक कृत्रिम झील (artificial lake) है.

लोकटक झील (मणिपुर) मीठे पानी की पूर्वोत्तर भारत की सबसे बड़ी झील है. इस झील में “किबुललामजाओ” नामक तैरता हुआ राष्ट्रीय पार्क है.

भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (artificial lake) गोविन्द सागर झील है.

साम्भर एवं डीडवाना लार मरुस्थल के पूर्वी सिरे पर खारे पानी की झीलें


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
रक्त में पायी जाने वाली धातु है — – लोहा

किण्वन का उदाहरण है — -दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? —– पनीर 

निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है? —– ड्रेको

घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है? — किंग कोबरा

भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है? — ह्वेल शार्क

दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं? —– प्रोटीन

देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है? — डाइएसिटिल के कारण

इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है? — लाल रंग

टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था? — जे. एल. बेयर्ड

हीरा चमकदार क्यों दिखाई देता है? — सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है। –— मिथेन

दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है? –— लैक्टोमीटर

पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है? — ऐलुमिनियम

मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है? — कैल्सियम कार्बोनेट

मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? — ऑक्सीजन

किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं? — एपिथीलियम ऊतक

मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया? —– कुत्ता

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया? — डेवी

सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है? — बाघ

जब ध्वनि तरंग चलती हैं, तो वे अपने साथ ले जाती हैं — –ऊर्जा

सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है? — किरीट

सूर्य की किरण में कितने रंग होते हैं? — 7 

‘टाइपराइटर’ (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं? –— शोल्स

सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है। — ऐसीटम

कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये प्रयोग किया जाता है –— -ऑक्ज़ैलिक अम्ल

गन्ने में ‘लाल सड़न रोग’ किसके कारण उत्पन्न होता है? —– कवकों द्वारा

आम का वानस्पतिक नाम क्या है? —– मेंगीफ़ेरा इण्डिका

कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला ‘चिकोरी चूर्ण’ प्राप्त होता है —– – जड़ों से

‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है? —– आंवला

किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया? —– वॉटसन

सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? — सूर्य

धूल प्रदूषण रोकने के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष है — -नीम

निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अच्छा सुचालक कौन है? — ठंडा पानी

निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया? — ताँबा

निम्न में से किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है? — हवाई जहाज़ की उड़ान भरना

प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते हैं? — फोटॉन

अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है? — काला

अस्त होते समय सूर्य लाल रंग का क्यों दिखायी देता है? —– प्रकीर्णन

निम्न में से कौन-सा एक कूट फल है? — सेब

दूरबीन का आविष्कार किसने किया था? — गैलीलियो

निम्न में से किसका उपयोग ऊंचाई नापने के लिए होता है? — अल्टीमीटर

निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है? —– चाँदी

सूर्य में होता है? — हाइड्रोजन व हीलियम

लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है? –— फॉर्मिक अम्ल

हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है? —– प्रकन्द

निम्नलिखित में से कौन-सा रूपांतरिक तना है? — आलू

भोजपत्र उत्त्पन्न होता है? — बेटुला की छाल से

‘क्षोभमण्डल’ शब्द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था? — तिसराँ द बोर

पृथ्वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्या कहते हैं? —– पार्थिक विकिरण

सूर्यातप पृथ्वी पर किस प्रकार की तरंगों के रूप में पहुँचता है? —– लघु तरंग के रूप में

द्वीपों की संख्या सर्वाधिक कहाँ है? –— प्रशान्त महासागर

जब सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी लगभग एक ही सरल रेखा में स्थित होते हैं, तब उस स्थिति को क्या कहा जाता है? —– दैनिक ज्वार 

सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है? — वॉन लेक

किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्तानी या उप-रेगिस्तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है? —– एरिडोसॉल

जल में पनपने वाले पौधे क्या कहलाते हैं? –— हाइड्रोफाइट्स

मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है? — वर्षा वन

एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था? — रॉंटजन

प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है? — पोटैशियम

आलू किस कुल से सम्बन्धित है? — सोलेनेसी

दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है? — छाल

तारपीन का तेल किससे प्राप्त होता है? — ताड़ के वृक्ष से

इस सदी के प्रारम्भ में हवाई जहाज़ का आविष्कार किसने किया था? —– राइट ब्रदर्स
💐सर्वनाम💐
परिभाषा – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है |
उदाहरण – वह , तुम, यह , मैं , इसका ,उसका , तुम्हारा , हमारा , कौन , कोई , आपका आदि सर्वनाम के उदाहरण है |

📚 सर्वनाम के भेद
– प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छ: भेद है –
(i) पुरुषवाचक सर्वनाम
(ii) निश्चयवाचक सर्वनाम
(iii) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(iv) सम्बंध वाचक सर्वनाम
(v) निजवाचक सर्वनाम
(vi) प्रश्नवाचक सर्वनाम

1. पुरुषवाचक सर्वनाम ‌-

जो शब्द व्यक्ति के नाम के स्थान पर प्रयोग किये जाते है , उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है | पुरुषवाचक का तात्पर्य स्त्री व पुरुष दोनों से होता है | उदाहरण – मै, तू, हम, वे , वह आदि |
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद – इसके तीन भेद है
(क) उत्तम पुरुष – बोलने वाले वक्ता को उत्तम पुरुष कहते है | जैसे- मैं ,हम |
(ख) मध्यम पुरुष – जिससे बात कही जाए अर्थात सुनने वाले श्रोता को मध्यम पुरुष कहते है | जैसे – तुम , तू, आप |
(ग) अन्य पुरुष – जिसके सम्बंध में बात कही गई हो , वह अन्य पुरुष कहलाता है | जैसे – वे, वह ,यह |

2. निश्चयवाचक सर्वनाम –

जिस सर्वनाम से किसी व्यक्ति या वस्तु की निश्चित स्थिति का बोध होता है , उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है |
जैसे – यह अच्छी किताब है | वह बुरा है |

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम –

जिस सर्वनाम से किसी व्यक्ति या वस्तु की निश्चित स्थिति का बोध नही होता है बल्कि अनिश्चय की स्थिति बनी रहती है ,उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है | जैसे- दाल में कुछ मिला है | कोई आया था |

4. सम्बंध वाचक सर्वनाम –

जिस सर्वनाम से दो वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का एक दूसरे से संबंध प्रकट होता है ,वहाँ सम्बंध वाचक सर्वनाम होता है | जिसका-उसकी, जितना-उतना, जो-सो आदि सम्बंध वाचक सर्वनाम हैं |
जैसे – जो पढ़ेगा सो पास होगा | जितना गुड़ डालोगे उतना ही मीठा होगा |

5. निजवाचक सर्वनाम –

वे सर्वनाम जिसे कर्ता स्वयं अपने लिये प्रयुक्त करता है ,उसे निजवाचक सर्वनाम कहते है | अपना ,आप ,खुद आदि निजवाचक सर्वनाम है | जैसे- मैं अपनी किताब पढ़ रहा हूँ |

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम –

जिस सर्वनाम से प्रश्न करने का बोध होता है या वाक्य को प्रश्नवाचक बना देते है ,उन्हे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है | कौन , क्या ,कैसे आदि प्रश्नवाचक सर्वनाम है |
जैसे –वह क्या चाहता है ? तुम वहाँ कैसे चले गए ?

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है
उत्‍तर- कार्बन मोनोऑक्साइड।

सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है।
उत्‍तर- कैरेट

गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर- हाइड्रोजन

वेदों में निम्न में से किसे सृष्टि रचयिता कहा गया है।
उत्‍तर- शंकराचार्य

चांद पर पहुंचने वाला पहला व्यक्ति कौन था।
उत्‍तर- नील आर्मस्ट्रांग।

भारत में हीरे की खानें कहां है।
उत्‍तर- आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़

श्री कृष्ण ने कौरव पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिया उपदेश का वर्णन कहां मिलता है।
उत्‍तर- भगवत गीता


सती प्रथा का अंत करने के लिए किस भारतीय नेता ने प्रयत्न किए।
उत्‍तर- राजा राममोहन रायण्


राष्ट्रीय गान को गाने में अधिकतम कितना समय लगता है
उत्‍तर- 52 सेकंड

कार्नवालिस द्वारा स्थाई बंदोबस्त की पद्धति कब लागू की गई।
उत्‍तर- 1780 में


साइमन कमीशन कब भारत आया।
उत्‍तर- 1928

जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ
उत्‍तर- 13 अप्रैल 1919 में


अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं।
उत्‍तर- महाराष्ट्र

भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ।
उत्‍तर- 8 अगस्त 1942


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
36%
18 अप्रैल को
32%
15 अप्रैल को
26%
16 अप्रैल को
6%
13 अप्रैल को
हाल ही में, ‘लिंडी कैमरून’ किस देश की भारत में प्रथम महिला उच्चायुक्त बनी है?
Anonymous Quiz
13%
जापान
41%
अमेरिका
35%
ब्रिटेन
11%
ऑस्ट्रेलिया
प्रतिवर्ष पुरे भारत में 14 अप्रैल को किस महान व्यक्ति की जयंती मनाई जाती है?
Anonymous Quiz
5%
चन्द्र शेखर आजाद
79%
डॉ भीमराव अंबेडकर
12%
बाल गंगाधर तिलक
4%
सरदार वल्लभभाई पटेल
किस खेल से सम्बन्धित इंग्लिश खिलाड़ी ‘डैरेक अंडरवुड’ का 78 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
Anonymous Quiz
19%
टेनिस
39%
क्रिकेट
35%
फुटबॉल
7%
हॉकी