General Knowledge Samanya Gyan
46.7K subscribers
156 photos
4 files
960 links
Download Telegram
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

1. हाथी हाँकने का छोटा भाला = अंकुश
2. जिसका कथन न हो सके = अकथनीय
3. जिसे क्षमा न किया जा सके = अक्षम्य
4. जिस स्थान पर कोई न जा सके = अगम्य
5. जो कभी बूढ़ा ना हो = अजर
6. जिसका कोई शत्रु न हो = अजातशत्रु
7. जो जीता न जा सके = अजेय
8. जो दिखाई न पड़े = अदृश्य
9. जिसके समान कोई न हो = अद्वितीय
10. हृदय की बात जानने वाला = अन्तर्यामी
11. पृथ्वी, ग्रहों और तारों आदि का स्थान = अन्तरिक्ष
12. विनयपूर्वक किया गया हठ = आग्रह
13. दोपहर बाद का समय = अपराह्न
14. जो सामान्य नियम के विरुद्ध हो = अपवाद
15. जिस पर मुकदमा चल रहा हो / अभियोग लगाया गया हो = अभियुक्त
16. जो पहले कभी नहीं हुआ हो = अभूतपूर्व
17. फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार = अस्त्र
18. हाथ में लेकर चलाया जाने वाला हथियार = शस्त्र
19. जिसकी गिनती न हो सके = अगणित/अगण
20. जो पहले पढ़ा हुआ न हो = अपठित
21. जिसके आने की तिथि निश्चित न हो = अतिथि
22. कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र = अधोवस्त्र
23. जिसके बारे में कोई निश्चय न हो = अनिश्चित
24. जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो = अनिर्वचनीय
25. अत्यधिक बढ़ा-चढ़ा कर कही गई बात = अतिशयोक्ति

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
Top 20 महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज

1. संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?
उतर -राष्ट्रपति

2. एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
उतर - क्रिकेट

3. वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
उतर - ओजोन

4. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
उतर -अजमेर

5. सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?
उतर -कलिंग युद्ध

6. भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ?
उतर - भारतीय रिज़र्व बैंक

7. सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ?
उतर -हैदराबाद

8. भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ?
उतर - ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)

9. संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
उतर - नील

10. किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ?
उतर --40 डिग्री

11. कांसा किसकी मिश्रधातु है ?
उतर - तांबा और टिन

12. दिलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उतर -क्रिकेट

13. LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
उतर -Liqified Petroleum Gas

14. गीता रहस्य पुस्तक किसने लिखी ?
उतर - बाल गंगाधर तिलक

15. राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ?
उतर - एक-तिहाई

16. अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ?
उतर - चार वर्ष

17. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
उतर -काली मिट्टी

18. लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
उतर - लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण

19. भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ?
उतर -51%

20. भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
उतर -झूम खेती


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व संगीत दिवस (World Music Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
23%
22 जून को
41%
21 जून को
25%
20 जून को
11%
19 जून को
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय थलसेना के नए उप-प्रमुख बने है?
Anonymous Quiz
17%
वाईके गुप्ता
30%
एनएस राजा
47%
केके मणिशंकर
6%
एमके नागर
कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के नए सचिव बने है?
Anonymous Quiz
23%
गोविन्द सिंह लाहौटी
44%
अतुल कुमार चौधरी
24%
मनीष कुमार सैन
9%
अनिल कुमार जाधव
हर वर्ष दुनियाभर में “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
8%
18 जून को
25%
22 जून को
9%
20 जून को
59%
21 जून को
सामान्य ज्ञान (GK)

अन्त सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺  सुनामी

पंजाब में भक्ति आंदोलन का जनक किसे माना जाता था ?
Ans ➺  गुरु नानक

धरातलीय भूकंप में तरंगे किसके आकार की होती है ?
Ans ➺  L के आकार की

महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला हुआ है ?
Ans ➺  संत ज्ञानेश्वर

रिएक्टरस्केल से किसकी तीव्रता मापी जाती है ?
Ans ➺ भूकंप की

कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी
Ans ➺  मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)

विश्व के सबसे अधिक भूकंप किस पेटी में आते हैं ?
Ans ➺  परिप्रशान्त महासागरीय पेटी में

कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans ➺  लहरतारा तालाब के निकट (काशी)

सुनामी किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺  जापानी

भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans ➺  रामानुज आचार्य

जिस स्थान पर भूकंप की उत्पत्ति होती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺  भूकंप मूल

भूकंप में तेज गति से आने वाली तरंगों का औसत वेग कितना होता है ?
Ans ➺  8 मी./से.


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के प्रमुख शोध संस्थान

Q1. केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q2. औद्योगिक विष अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q3. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q4. भारतीय मौर्य वेधशाला कहाँ स्थित है ? Ans. पूणे

Q5. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. नई दिल्ली

Q6. भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग कहाँ स्थित है ?
Ans. कोलकाता

Q.7. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कटक

Q.8. केन्द्रीय गन्न अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कोयंबटूर

Q.9. केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. शिमला

Q_10. केन्द्रीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q11. भारतीय चीनी तकनीकी संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. कानपुर

Q12. राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. अहमदाबाद

Q_13. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. देहरादून

Q_14. केन्द्रीय तम्बाकू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राजमुंदरी

Q15. केन्द्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. चेन्नई

Q 16. केन्द्रीय ईधन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. जादूगोड़ा

Q.17. केन्द्रीय लाख अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. राँची

Q.18. केन्द्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. लखनऊ

Q_19. केन्द्रीय भवन निर्माण अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. रुड़की

Q.20. प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. गांधी नगर

Q_21. राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. पणजी

Q-22. भारतीय खगोल संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. बंगलौर

Q_23. राष्ट्रीय रसायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है ?
Ans. पूणे

Q_24. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans. हैदराबाद

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
भारत के कुछ प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Q. रणथ्मभोर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. घना पक्षी राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. राजस्थान

Q. कान्हा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. पेंच राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मध्य प्रदेश

Q. नामदफा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q. सुलतानपुर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. कलेशर राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. हरियाणा

Q. दुधवा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. उत्तर प्रदेश

Q. बेतला राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. झारखंड

Q. सिरोही राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. मणिपुर

Q. खांचनजोंगा राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans. सिक्किम

Q. क्लाउडेड राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. त्रिपुरा

Q. गल्फ आफ मनार राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans. तमिलनाडु

Q. सिंमली राष्ट्रीय पार्क भारत के किस राज्य में स्थित है
Ans.ओडिसा


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
किस चिकित्सा संस्थान ने WHO द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार जीता है?
Anonymous Quiz
15%
सीएमसी, वेल्लोर
44%
एम्स, दिल्ली
34%
निमहंस, बेंगलुरु
7%
केजीएमयू, लखनऊ
हूलोंगापार गिब्बन अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
Anonymous Quiz
14%
मिजोरम
38%
असम
43%
नागालैंड
6%
मणिपुर
किस संगठन ने बैंक ग्राहकों की शिकायत निवारण में सहायता के लिए 'बैंक क्लिनिक' पहल शुरू की है?
Anonymous Quiz
9%
वित्त मंत्रालय
53%
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA)
35%
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
3%
उपरोक्त में से कोई नहीं
सामान्य ज्ञान One Liners
═══════════════════

1. विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पायी जाती है?
– वॉन झील में

2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?
– चित्रकला

3. भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौनसी है?
– गंगा

4. मुगल बादशाह ने किसे ‘नवाब’ की पदवी प्रदान की थी?
– क्लाइव

5. बौद्ध धर्म में स्तूप किसका प्रतीक है?
– महापरिनिर्वाण

6. अद्वैतवाद सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन हैं?
– शंकराचार्य

7. कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है?
– आ. प्र.

8. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किए गए थे?
– 7

9. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार कहां से लिया?
– पारसियां से

10. लिंगराज मन्दिर की नींव किसने डाली थी?
– ययाति केसरी ने

11. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्त पर काम करता है?
– विखण्डन

12. फ्रांस की बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
– गेरून

13. फतेहपुर सीकरी किस राज्य में स्थित है?
– उत्तर प्रदेश

14. प्रख्यात सांस्कृतिक केन्द्र ‘भारत भवन’ कहां स्थित है?
– भोपाल में

15. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है?
– राजस्थान में

16. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?
– दादाजी कोण्डदेव

17. प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?
– जावा me

18. ‘भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?
– धनबाद

19. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?
– गंगा और ब्रह्मपुत्र

20. रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?
- 1924 में


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️ पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

▪️ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता।

▪️ 2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

▪️ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग।

▪️ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।

▪️ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।

▪️ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।

▪️ 7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता

▪️ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

▪️ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर.

▪️ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।

▪️ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास।

▪️ 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📕GK Trick :

👉पाउंड मुद्रा चलाने वाले देश

Trick –– "सीमा सासु (से) मि लने आई"

1. सी --------सीरिया

2. मा-------- माल्ट

3. सा--------साइरस

4. सु---------सुडान

5. मि--------मिश्र

6. लने-------लेवनान .

7. आ--------अयरलैण्ड

8. ई---------इंगलैण्ड.


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
किस राज्य ने कक्षा 7 की आईसीटी पाठ्यपुस्तकों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सीखने की शुरुआत की है?
Anonymous Quiz
33%
केरल
40%
तमिलनाडु
22%
गुजरात
5%
महाराष्ट्र
वैश्विक वार्षिक से दशकीय जलवायु अद्यतन (2024-2028) रिपोर्ट, किस संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है?
Anonymous Quiz
11%
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO)
60%
विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO)
14%
विश्व बैंक
15%
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
किस संगठन ने 'बाल पोषण रिपोर्ट 2024' जारी की?
Anonymous Quiz
11%
विश्व बैंक
41%
यूएनडीपी
34%
यूनिसेफ
15%
डब्ल्यूएचओ
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान-2 योजना किस राज्य से संबंधित है?
Anonymous Quiz
14%
पंजाब
40%
हरियाणा
40%
राजस्थान
6%
गुजरात