General Knowledge Samanya Gyan
47.1K subscribers
156 photos
4 files
927 links
Download Telegram
हाल ही में, कौन "मनीष देसाई" के स्थान पर पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की नई प्रधान महानिदेशक बनी है?
Anonymous Quiz
18%
प्रियांजली वर्मा
46%
शेफाली शरण
27%
रवीना चौधरी
9%
नमिता गोखले
⚠️महत्वपूर्ण नोट्स - मध्यकालीन इतिहास ⚠️
==============================

➨ जलालुद्दीन फ़िरोज़ खलजी ने गुलाम वंश को उखाड़ कर खलजी वंश की स्थापना की।

➨ खिज्र खान सैय्यद राजवंश के संस्थापक थे।

➨ चांगिज़ खान के अधीन मंगोलों ने इल्तुतमिश के शासन के दौरान भारत पर आक्रमण किया।

➨ कालीघाट पेंटिंग की शुरुआत 19 वीं शताब्दी में बंगाल के पास कालीघाट काली मंदिर, कोलकाता, बंगाल में हुई थी। सामान्य विषय हिंदू देवता, देवी और अन्य पौराणिक हस्तियां थीं।

➨ पानीपत की पहली लड़ाई (1526) में बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया। पानीपत की दूसरी लड़ाई (1556) में अकबर ने हेमू को हराया। पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761) में, अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया।

➨ फ़वाज़िल सल्तनत काल में इकतदारों द्वारा सरकारी खजाने को दी गई अतिरिक्त राशि थी।

➨ दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों ने अपनी सत्ता के केंद्रीकरण के लिए इकतारी प्रणाली का प्रभावी रूप से उपयोग किया।

➨ 1398 में, तैमूर ने उत्तरी भारत पर हमला किया, तुगलक वंश के सुल्तान नासिर-उद-दीन महमूद शाह तुगलक द्वारा शासित दिल्ली सल्तनत पर हमला किया।

➨ अहादीस मुगल साम्राज्य में सैनिक थे। वे सीधे मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त किए गए थे। उन्होंने खुद को किसी मिर्जा या मुख्यमंत्री से नहीं जोड़ा।

➨ चामकौर (1705) की लड़ाई गोबिंद सिंह और मुगल सेना के बीच लड़ी गई थी। हल्दीघाटी (1576) की लड़ाई अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ी गई थी।


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🌷🌷 Previous years questions

प्रश्‍न 1- किसने अपने पुत्र व पुत्री को बौद्ध धर्म के प्रचार व प्रसार हेतु श्रीलंका भेजा ।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 2- कौटिल्‍य द्वारा रचित अर्थशास्‍त्र कितने अभिकरणों में विभाजित है।

उत्‍तर - 15

प्रश्‍न 3- अशोक का अभिलेख भारत के अलावा किस अन्‍य स्‍थान पर भी पाया गया है।

उत्‍तर - अफगानिस्‍तान ।

प्रश्‍न 4- किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की, सभी मनुष्‍य मेरे बच्‍चे है।

उत्‍तर - प्रथम पृथक शिलालेख में ।

प्रश्‍न 5- किस स्‍थान से अशोक के शिलालेख के लिए पत्‍थर लिया जाता था।

उत्‍तर - चुनार से।

प्रश्‍न 6- किस महीने में मौर्यो का राजकोषीय वर्ष आरम्‍भ होता था।

उत्‍तर - आषाढ़ (जुलाई) ।

प्रश्‍न 7- किस जैन ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के जैन धर्म अपनाने का उल्‍लेख मिलता है।

उत्‍तर - परिशिष्‍ट पर्व में।

प्रश्‍न 8- चंद्रगुप्‍त मौर्य का संघर्ष किस यूनानी शासक से हुआ।

उत्‍तर - सेल्‍यूकस से।

प्रश्‍न 9- एरियन ने चंद्रगुप्‍त मौर्य को क्‍या नाम दिया।

उत्‍तर - सैंड्रोकोट्स ।

प्रश्‍न 10- किस ग्रंथ में चंद्रगुप्‍त मौर्य के लिए कुलहीन शब्‍द का प्रयोग हुआ।

उत्‍तर - मुद्राराक्षस।

प्रश्‍न 11- किस ग्रंथ में दक्षिणी भारत के आक्रमणों का पता चलता है।

उत्‍तर - तमिल ग्रंथ 'अहनानूर'।

प्रश्‍न 12- चंद्रगुप्‍त मौर्य का निधन कब हुआ।

उत्‍तर - 297 ई.पू. ।

प्रश्‍न 13- चाणक्‍य किस विश्‍वविद्यालय में शिक्षक थे।

उत्‍तर - तक्षशिला विश्‍वविद्यालय में।

प्रश्‍न 14- चंद्रगुप्‍त के बाद किसने शासन प्राप्‍त किया।

उत्‍तर - बिंदुसार ने।

प्रश्‍न 15- बिन्‍दुसार किस संप्रदाय का अनुयायी था।

उत्‍तर - आजीवक संप्रदाय।

प्रश्‍न 16- किस विद्धान बिंदुसार को 16 राज्‍यों का विजेता बताया।

उत्‍तर - तारानाथ ने।

प्रश्‍न 17- अशोक मगध की गद्दी पर कब बैठा।

उत्‍तर - 269 ई.पू. ।

प्रश्‍न 18- अशोक की माता का क्‍या नाम था।

उत्‍तर - शुभद्रांगी।

प्रश्‍न 19- भारत में शिलालेख का प्रचलन सर्वप्रथम किसने किया।

उत्‍तर - अशोक ने।

प्रश्‍न 20- किस स्‍त्रोत में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन है।

उत्‍तर - इंडिका।

प्रश्‍न 21- अंग्रेजो ने 1760 ई. में वाण्डिवाश के युद्ध में किसे परास्‍त किया था।

उत्‍तर - फ्रांसीसी।

प्रश्‍न 22- जर्मनी की दीवार का निर्माण कब हुआ।

उत्‍तर - 1961।

प्रश्‍न 23- किस वर्ष में सोवियत संघ रूस बना।

उत्‍तर - 1991।

प्रश्‍न 24- ईस्‍ट तिमोर पर किस देश ने शासन किया।

उत्‍तर - इण्‍डोनेशिया।

प्रश्‍न 25- चीन में लाल क्रान्ति हुई थी।

उत्‍तर - 1949।

प्रश्‍न 26- बर्लिन की दीवार कब गिराई गई।

उत्‍तर - 9 नवम्‍बर 1985 में।

प्रश्‍न 27- जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम कब गिराया गया था।

उत्‍तर - 6 अगस्‍त, 1945।

प्रश्‍न 28- पुर्तगाली नाविक बर्थोलोम्‍यो ने उत्‍तमाशा अंतरीप की खोज कब की थी।

उत्‍तर - 1486।

प्रश्‍न 29- पुर्तगालीयों ने अपने पहले दुर्ग लली स्‍थापना कोचीन में कब की थी।

उत्‍तर - 1503 ई; में।

प्रश्‍न 30- गुप्‍त शासकों द्वारा जारी किये गये चांदी के सिक्‍के कहलाते थे।

उत्‍तर - रूपक।

प्रश्‍न 31- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्‍भट।

प्रश्‍न 32- किस शासक ने अपना नाम शीलादित्‍य रखा था।

उत्‍तर - हर्षवर्धन।

प्रश्‍न 33- समुद्रगुप्‍त के काल का इतिहास जानने का सबसे महत्‍वपूर्ण साधन है।

उत्‍तर - इलाहाबाद स्‍तम्‍भ पर उत्‍कीर्ण लेख।

प्रश्‍न 34- चन्‍द्रगुप्‍त विक्रमादित्‍य के दरबार में नवरत्‍नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध था।

उत्‍तर - कालीदास।

प्रश्‍न 35- किस काल में स्त्रियों की संख्‍या पुरूषों के बराबर थी।

उत्‍तर - गुप्‍तकाल में।

प्रश्‍न 36- गुप्‍तकाल में औषधि शास्‍त्र का प्रमुख विद्वान कौन था।

उत्‍तर - वाग्भट्ट।

प्रश्‍न 37- गुप्‍तकालीन आर्थिक दशा की प्रमुख विशेषता क्‍या थी।

उत्‍तर - उद्योग-धन्‍धों व कृषि को प्रोत्‍साहन।

प्रश्‍न 38- चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय ने कब विक्रमादित्‍य की उपाधि धारण की थी।

उत्‍तर - शकों का उन्‍मूलन करने के बाद।

प्रश्‍न 39- चंद्रगुप्‍त मौर्य का प्रधानमंत्री थे।

उत्‍तर - कौटिल्‍य।

प्रश्‍न 40- चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे।

उत्‍तर - चंद्रगुप्‍त मौर्य

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
💥TRICK 💥

💡 कर्क रेखा विश्व के किन देशों से होकर गुजरती है

🚄Trick :- " मै अल्जीरिया 😑बाले😑 मामा 😑के😑साथ😑 इनाम 😑लेने😑 UAE 😑गई😑थी😑,😑तो😑 बताओ चाची बाग में मोर 😑को 😑कैसे😑 संभाली 😑होगी😑 "

💥मै :- मैक्सिको

☀️अल्जीरिया :- अल्जीरिया

💥मा :- माली

☀️मा :- मारीतिनिया

💥इ :- इजिप्ट ( मिस्त्र )

☀️ना :- नाइजर

💥म :- म्यांमार

☀️UAE :- UAE (संयुक्त अरब अमीरात)

💥ब :- बहामास

☀️ता :- ताईबान

💥ओ :- ओमान

☀️चा :- चाड

💥ची :- चीन

☀️बाग :- बांग्लादेश

💥मोर :- मोरक्को

☀️स :- सऊदी अरब

💥भा :- भारत

☀️ली :- लीबिया


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
84वाँ अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
Anonymous Quiz
7%
चेन्नई
61%
नई दिल्ली
26%
मुंबई
6%
भोपाल
हाल ही में, कुल कितनी हस्तियों को Padma Awards 2024 देने की घोषणा हुई है?
Anonymous Quiz
16%
142
40%
137
24%
130
20%
132
किस टेनिस खिलाड़ी ने Australian Open 2024 में महिला एकल का ख़िताब जीता है?
Anonymous Quiz
16%
ईगा स्विटेक
36%
एलिस मार्टिन
44%
आर्यना सबालेंका
5%
ह्सिएह सु-वी
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (18 प्रश्न)
═══════════════════════

【प्रश्न-01】 श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? उत्तर -बैंगनी

【प्रश्न-02】 रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है? उत्तर- फ्रीयोन

【प्रश्न-03】 दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

【प्रश्न-04】किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? उत्तर – वृक्क (Kidney)

【प्रश्न-05】 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? उत्तर - प्रमस्तिष्क (Cerebrum)

【प्रश्न-06】राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

【प्रश्न-07】 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? उत्तर – हरगोविन्द खुराना

 【प्रश्न-08】चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का क्या कारण हे? उत्तर – वहाँ सभी गैसों का वर्ग माध्य मूल वेग(Root mean square velocity) उनके पलायनवेग (Escape velocity) से अधिक है।

【प्रश्न-09】 किस एक कोशिकीय शैवाल (Unicellular Algae) का उपयोग अन्तरिक्ष में खाद्य की समुचित पूर्ति के लिए किया जाता है? उत्तर - क्लोरेला (Chlorela)

【प्रश्न-10】प्राकृतिक रबर किसका बहुलक (Polymer) है? उत्तर -आइसोप्रीन (Isoprene) का

【प्रश्न-11】 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है? उत्तर-प्लाज्मा (Plasma)

【प्रश्न-12】प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती हे? उत्तर- तप्त तार अमीटर (hot Wire Ammeter) से 

【प्रश्न-13】 प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ होने का प्रमाण मिलता है? उत्तर – ध्रुवण(Polarisation) से

【प्रश्न-14】 एक वृत्ताकार वलय (Circular Ring) का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? उत्तर- वलय वृत्त के केन्द्र पर

【प्रश्न-15】 मानव रक्त का pH मान होता है? उत्तर -7.4

【प्रश्न-16】 कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै? उत्तर – जीवाश्मों की

【प्रश्न-17】 अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? उत्तर – यकृत (Liver)

【प्रश्न-18】 शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? उत्तर - fament (Spleen)


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
⭕️बौद्ध संगीतियांः स्थान, अध्यक्ष, शासनकाल


╭─❀⊰╯“प्रथम बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ राजगृह (सप्तपर्णी गुफा)
◎ समय ➛ 483 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ महाकस्सप
◎ शासनकाल ➛ अजातशत्रु (हर्यक वंश) के काल में ।
◎ उद्देश्य ➛ बुद्ध के उपदेशों को दो पिटकों विनय पिटक तथा सुत्त पिटक में संकलित किया गया।

╭─❀⊰╯“द्वितीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ वैशाली
◎ समय ➛ 383 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ साबकमीर (सर्वकामनी)
◎ शासनकाल ➛ कालाशोक (शिशुनाग वंश) के शासनकाल में।
◎ उद्देश्य ➛ अनुशासन को लेकर मतभेद के समाधान के लिए बौद्ध धर्म स्थापित एवं महासांघिक दो भागों में बँट गया।

╭─❀⊰╯ “तृतीय बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ पाटलिपुत्र
◎ समय ➛ 251 ई.पू.
◎ अध्यक्ष ➛ मोग्गलिपुत्ततिस्स
◎ शासनकाल ➛ अशोक (मौर्यवंश) के काल में।
◎ उद्देश्य ➛ संघ भेद के विरुद्ध कठोर नियमों का प्रतिपादन करके बौद्ध धर्म को स्थायित्व प्रदान करने का प्रयत्न किया गया। धर्म ग्रन्थों का अंतिम रूप से सम्पादन किया गया तथा तीसरा पिटक अभिधम्मपिटक जोङा गया।

╭─❀⊰╯ “चतुर्थ बौद्ध संगीति”
╨──────────────━❥

◎ स्थान ➛ कश्मीर के कुण्डलवन
◎ समय ➛ प्रथम शता. ई.
◎ अध्यक्ष ➛ वसुमित्र
◎ उपाध्यक्ष ➛ अश्वघोष
◎ शासनकाल ➛ कनिष्क (कुषाण वंश) के काल में।
◎ उद्देश्य ➛ बौद्ध धर्म का दो सम्प्रदायों हीनयान एवं महायान में विभाजन।

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
📖 General Science - Chemistry GK In Hindi MCQs】रसायन विज्ञान
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
[A] क्लोरीन
[B] ऑक्सीजन
[C] हाइड्रोजन
[D] नियॉन

Correct Answer: A [क्लोरीन]

2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
[A] विद्युत्-लेपन उद्योग
[B] कार्बनिक विलायक उद्योग
[C] पेंट विनिर्माण उद्योग
[D] कोयला खान

Correct Answer: D [कोयला खान]

3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
[A] हीलियम
[B] क्रिप्टॉन
[C] रेडॉन
[D] ऑर्गन

Correct Answer: A [हीलियम]

4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
[A] नाइट्रिक अम्ल होता है
[B] ओजोन होती है
[C] कार्बन मोनोक्साइड होती है
[D] सल्फ्यूरिक अम्ल होता है

Correct Answer: D [सल्फ्यूरिक अम्ल होता है]

5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
[A] दूध
[B] नदी का जल
[C] धुआँ
[D] रुधिर

Correct Answer: C [धुआँ]

6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
[A] नाइट्रिक ऑक्साइड
[B] सल्फर डाइऑक्साइड
[C] परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
[D] कार्बन डाइऑक्साइड

Correct Answer: C [परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट]

7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
[A] ओजोन
[B] मीथेन
[C] नाइट्रोजन
[D] हीलियम

Correct Answer: A [ओजोन]

8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
[A] सिल्वर आयोडाइड
[B] सोडियम क्लोराइड
[C] सूखी बर्फ
[D] उपर्युक्त सभी

Correct Answer: D [उपर्युक्त सभी]

9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
[A] एथिलीन
[B] एसिटिलीन
[C] इथेन
[D] मीथेन

Correct Answer: A [एथिलीन]

10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
[A] डी. डी. टी.
[B] बेन्जीन
[C] मेथिल ब्रोमाइट
[D] एथिलीन ओजोननाइड

Correct Answer: C [मेथिल ब्रोमाइट]


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कितने सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होती है
Anonymous Quiz
18%
80
32%
160
19%
140
32%
50
हाल ही में, ‘काजी नेमू’ किस राज्य का राजकीय फल बना है?
Anonymous Quiz
34%
असम
23%
बिहार
34%
ओडिशा
9%
तमिलनाडु
विद्वानों को आश्रय के लिए 'दीन पनाह' नामक भवन की स्थापना निम्न में से किसने करायी थी -
Anonymous Quiz
18%
बहादुर शाह
53%
अकबर
16%
बाबर
13%
हुमायूं
हीराकुड' बाँध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है -
Anonymous Quiz
54%
ओडिशा
19%
हरियाणा
21%
पश्चिम, बंगाल
6%
झारखंड
प्रतिवर्ष दुनियाभर में “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day)” कब मनाया जाता है?
Anonymous Quiz
21%
28 फरवरी को
38%
27 फरवरी को
32%
03 मार्च को
9%
01 मार्च को
🏕 जीके / जीएस महत्वपूर्ण प्रश्न 🏕
================================

🔹 मानव शरीर के किस अंग में भोजन का अधिकतम अवशोषण होता है?
➨ छोटी आंत

🔹 मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
➨ 10 दिसंबर

🔹 किसने लॉगरिदम तालिकाओं का आविष्कार किया?
➨ जॉन नेपियर

🔹 किस अंग की खराबी से पीलिया हो जाता है?
➨ लीवर

🔹 NDA किस स्थान पर स्थित है?
➨ खडकवासला

🔹 कितने साल के अंतराल के बाद ओलंपिक खेल आयोजित किए जाते हैं?
➨ 4 साल

🔹 फ्यूज तार का गलनांक उच्च या निम्न होना चाहिए?
➨ कम

🔹 भारत में सबसे बड़ा गुरुद्वारा है?
➨ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर

🔹 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय (UNO) किस देश में है?
➨ यूएसए (न्यूयॉर्क में)

🔹 वह उपकरण जो पानी के नीचे एक पनडुब्बी से पानी की सतह पर वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
➨ पेरिस्कोप

🔹 G-15 किसका आर्थिक समूह है?
➨ तीसरा विश्व राष्ट्र

🔹 बच्चों में पिट्यूटरी ग्रंथि से अत्यधिक स्राव होता है?
➨ वृद्धि हुई ऊंचाई

🔹 व्यक्तिगत रूप से दो नोबेल पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र व्यक्ति कौन हैं?
➨ डॉ लिनस कार्ल पॉलिंग


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लूसेंट पर आधारित❇️

प्रश्‍न – सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं?
उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण्‍ड

प्रश्‍न – हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?
उत्‍तर – एवरेस्‍ट का

प्रश्‍न – गंगा को बांग्‍लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – पद्मा के नाम से

प्रश्‍न – तिस्‍ता नदी किस वृहत नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत आती हैं?
उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र नदी के

प्रश्‍न – किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – गोदावरी नदी को

प्रश्‍न – सेनफ्रांसिस्‍को से ब्‍लाडी वोस्‍टक के लिए न्‍यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी? उत्‍तर – प्रशान्‍त महासागर के ऊपर से

प्रश्‍न – लहोत्‍से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं? उत्‍तर – नेपाल में

प्रश्‍न – धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्‍य कौनसी घाटी स्थित हैं? उत्‍तर – कुल्‍लू घाटी

प्रश्‍न – वर्जीनिया तम्‍बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?
उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में

प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?
उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया में

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
01. भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है?

(A) पूर्ण निषेध
(B) निलंबित निषेध
(C) पॉकेट निषेध
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर --(D) उपरोक्त सभी

02.संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) संसद के किसी भी सदन में
(C) राज्यसभा
(D) लोकसभा
उत्तर --(B) संसद के किसी भी सदन में

03.राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?

(A) 1 माह
(B) 6 सप्ताह
(C) 6 माह
(D) 8 माह
उत्तर --(B) 6 सप्ताह

04.राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है?

(A) उच्चतम न्यायालय
(B) निर्वाचन आयोग
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) संसदीय समिति
उत्तर --(A) उच्चतम न्यायालय

05..भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी?
(A) वी. वी. गिरि
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर --(B) डॉ. जाकिर हुसैन

06.राष्ट्रपति पद का चुनाव संचालित किया जाता है-

(A) संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा
(B) निर्वाचन आयोग द्वारा
(C) प्रधानमंत्री द्वारा
(D) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
उत्तर --(B) निर्वाचन आयोग द्वारा

07.निम्नलिखित में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?

(A) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपराष्ट्रपति
उत्तर --(D) उपराष्ट्रपति

08. भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है?

(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा सदस्य
(C) विधान परिषद सदस्य
(D) राज्यसभा सदस्य
उत्तर --(A) राष्ट्रपति


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
🔰 इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न 🔰
=========================

🔹 महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश महिला मेडेलीन स्लेड को किस नाम से जाना जाता है?
➨ मीरा बेन

🔹 वर्ष 1191 में पृथ्वीराज चौहान ने टेरेन की पहली और दूसरी लड़ाई में किसे हराया था?
➨ मोहम्मद गोरी

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
➨ 1526

🔹 पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ इब्राहिम लोधी

🔹 वर्ष 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने किसे हराया था?
➨ राणा सांगा

🔹 1920 में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कॉग्रेस के पहले सत्र की अध्यक्षता किसने की?
➨ लाला लाजपत राय।

🔹 वर्ष 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई में अकबर ने किसे हराया था?
➨ हेमू

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई किस वर्ष हुई?
➨ 1761

🔹 पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया था?
➨ अहमद शाह अब्दाली

🔹 महाराष्ट्र के किस 19 वीं सदी के समाज सुधारक को 'लोकहितवादी' के नाम से जाना जाता था?
➨ गोपाल हरि देशमुख

🔹 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?
➨ 1576

🔹 वर्ष 1757 में प्लासी के युद्ध में अंग्रेजों ने किसे हराया था?
➨ सिराज-उद-दौला

🔹 कंबोडिया का अंगकोर वाट मंदिर, दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, किस भगवान को समर्पित है?
➨ भगवान विष्णु


---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------
❇️Most important previous Years Questions❇️

Q1 भारत में पहली जल विद्युत परियोजना कौन सी थी?
Ans. - कर्नाटक में शिवसमुद्रम

Q2. गिरनार हिल्स निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Ans. - गुजरात

Q3 ताज महल को किसने डिजाइन किया था?
Ans.- उस्ताद ईसा

Q4 उपनिषदों का अनुवाद फारसी में किसने किया था?
Ans- दाराशिकोह

Q5 कोणार्क में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर- किसके द्वारा बनवाया गया था?
Ans- नरसिंह प्रथम

Q6 संविधान ने कितनी भाषाओं को मान्यता दी है?
Ans- 22

Q7 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान से संबंधित है?
Ans- अनुच्छेद 124

Q8 संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसके पास है?

Ans.- सर्वोच्च न्यायालय

Q9 नूरजहाँ का वास्तविक नाम था?
Ans. - मेहर-उन-निसा

Q10 भारत छोड़ो आंदोलन के समय वायसराय कौन थे?
Ans.- लॉर्ड लिन लिथगो

---------------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaNjWcH4tRrjHZOJxQ3w
---------------------------------------------------------