Allahabad High Court Group C & D 2024
4.28K subscribers
593 photos
25 videos
890 files
829 links
Download Telegram
❇️प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान ❇️

1. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य

2. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी ?
Ans ➺ स्‍वीडन

3. 'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं ?
Ans ➺ अल्‍फ्रेड नोबेल

4. किस क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्‍कार दिया जाता है ?
Ans ➺ संगीत

5. 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ कृषि के क्षेत्र में

6. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है ?
Ans ➺ नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार से

7. ' रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार ' किस देश के द्वारा दिया जाता है ?
Ans ➺ फिलीपींस

8. पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ पत्रकारिता के क्षेत्र में

9. कलिंग पुरस्‍कार किसके लिए दिया जाता है ?
Ans ➺ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

10. किस उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं ?
Ans ➺ पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए

11. धनवन्तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ चिकित्‍सा क्षेत्र में

12. 'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य में

13. 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है ?
Ans ➺ खेलकूद

14. असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ विज्ञान में

15. 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से दिया जा रहा है ?
Ans ➺ 1965 से

16. खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया था ?
Ans ➺ 1985 में

17. 'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किया गया ?
Ans ➺ 1901 में

18. भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब किया गया ?
Ans ➺ 1954 में

19. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

20. मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है ?
Ans ➺ राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखकों पर

21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ?
Ans ➺ स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ?
Ans ➺ आशापूर्णा देवी

23. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ?
Ans ➺ सरस्‍वती सम्‍मान

24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ साहित्‍य के क्षेत्र में

25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ?
Ans ➺ मध्‍य प्रदेश

26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

27. 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?
Ans ➺ आचार्य विनोबा भावे

28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1913 में

29. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1930 में

30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ?
Ans ➺ लाल बहादुर शास्‍त्री

31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ?
Ans ➺ भौतिकी

32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ?
Ans ➺ 1969 से

33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ?
Ans ➺ खान अब्‍दुल गफ्फार खान

34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

35. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ?
Ans ➺ श्रीमति देविका रानी

36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ?
Ans ➺ सुमित्रानंदन पंथ

37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ?
Ans ➺ हरिवंश राय बच्‍चन

38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ?
Ans ➺ 1998 में

40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार..............
😁 भारतीय अन्याय व्यवस्था
०उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित "इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL)" ने भारतीय सेना को "27,000 AK-203 असॉल्ट राइफल्स" सौंपीं हैं।

०राइट्स ने 200 यात्री डिब्बों की आपूर्ति के लिए बांग्लादेश रेलवे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

०विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2024 - 20 मई
०थीम: "सस्टेनेबिलिटी"।

०सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी" ने "थाईलैंड ओपन" जीत के बाद BWF रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल किया है।

०यस बैंक ने विशिष्ट ग्राहकों के लिए "यस ग्रैंड्योरः एलिवेटिंग बैंकिंग" लॉन्च की है।

०पुरातत्वविदों को मंगलुरु शहर में बोलूर पन्ने कोटेदा बब्बू स्वामी मंदिर के पास एक प्राकृतिक पत्थर की चट्टान पर मानव पैरों के निशान के रूप में रॉक कला का पहला साक्ष्य मिला है।

०इटालियन ओपन खिताब:–
०पुरूष एकल का खिताब–अलेक्जेंडर ज़ेवेरेव
०महिला एकल का खिताब–इगा स्वियाटेक।

०विलियम लाई चिंग-ते" ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

०संजीव पुरी 2024-25" के लिए "भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)" के अध्यक्ष बनाए गए हैं।

०3AI होल्डिंग & सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर (SML)" ने भारत का GenAI प्लेटफॉर्म 'हनूमान' लॉन्च किया है।

०BEML लिमिटेड ने "BH100 रियर डंप ट्रकों" की 28 इकाइयों की आपूर्ति के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से 250 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।

०विश्व मधुमक्खी दिवस–20 मई
०थीम: "मधुमक्खी युवाओं के साथ संलग्न"।
#CURRENT_AFFAIRS
✔️भारत के अन्य देशों के साथ सैन्य अभ्यास:-
👇
इंद्र - रूस vs भारत
इंद्र धनुष - ब्रिटेन vs भारत

मेत्री - थाईलैंड vs भारत
मित्र शक्ति - श्री लंका vs भारत

गरुड़ - फ्रांस vs भारत
गरुड़ शक्ति - इंडोनेशिया vs भारत

रेड फ्लैग - अमेरिका vs भारत
ब्लू फ्लैग - इजराइल vs भारत
Computer Easy to Moderate 1.pdf
2.8 MB
Computer Easy to Moderate 1.pdf
संगीत नाटक अकादमी वर्तमान में आठ भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों को शास्त्रीय दर्जा प्रदान करती है: 


👉भरतनाट्यम ( तमिलनाडु )

👉कथक (उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत )

👉कथकली ( केरल )

👉कुचिपुड़ी ( आंध्र )

👉ओडिसी ( ओडिशा )

👉मणिपुरी ( मणिपुर )

👉मोहिनीअट्टम ( केरल )

👉 सत्त्रिया ( असम )
पढ़ो..

इतना पढ़ो .. 

कि हर कोई, तुम्हें पढ़ना चाहे..!!

सुप्रभात❤️
🌿 23 मई की अति महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए 🌿

👉🏻 बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने समुद्री दिवस में कौन सा दिवस मनाया?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

👉🏻 फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
ब्राजील

👉🏻टाटा मोटर्स ने डीलर फाइनेंसिंग विकल्पों को बढ़ाने हेतु किसके साथ साझेदारी की?
बजाज फाइनेंस के साथ

👉🏻वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर है?
39वें स्थान पर

👉🏻 अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
22 मई

👉🏻भारत की एकता भयान ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
स्वर्ण पदक

👉🏻हाल ही में जारी वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
अमेरिका

👉🏻 किसने पृथ्वी के ध्रुवीय क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए PREFIRE मिशन लॉन्च किया ?
NASA

👉🏻वर्ष 2029 में AFC महिला एशियाई कप की मेजबानी करने वाला पहला मध्य एशियाई देश कौनसा है ?
Uzbekistan

👉🏻 हाल ही में प्रारंभ होने वाली विश्व की सबसे ऊंची खगोलीय वेधशाला कहां स्थित है ?
chili

👉🏻कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ग्लोबल फोरम कहाँ खोला गया है ?
सियोल में

👉🏻हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
बर्नार्ड अरनॉल्ट

👉🏻आयरलैंड नॉर्वे और किस देश ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता दी है ?
स्पेन

👉🏻एचआईवी वैक्सीन का सफल परीक्षण कहां हुआ है ?
USA

👉🏻 IOCL ने भारत के पहले प्रीमियम फ्यूल XP100 की पहली खेप किस देश को निर्यात की है ?
श्रीलंका को

👉🏻 किसने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है ?
IIT जयपुर

👉🏻भारत ने और किस देश की सेनाएं संयुक्त अभ्यास शक्ति में भाग ले रहीं हैं ?
फ्रांस

👉🏻कान्स रेड कार्पेट पर पहली भारतीय पेजेंट डायरेक्टर कौन बनीं हैं?
उर्मिमाला बरुआ

👉🏻किसने AI फीचर्स के साथ कोपायलट+PC लांच किया है ?
माइक्रोसॉफ्ट

👉🏻किस देश के पर्वतारोही सिरबाज खान ने बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है ?
पाकिस्तान

👉🏻 BARC ने किसे माप विज्ञान का प्रमुख नियुक्त किया है ?
डॉ विक्रमजीत चौधरी
📚 आज का ज्ञान 📚

👇👇 विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 👇👇

1. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
2. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
3. खोपड़ी में अस्थियां : → 28
4. कशेरुकाओ की संख्या : →33
5. पसलियों की संख्या : →24
6. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
7. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
8. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
9. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
10. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
11. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
12. रक्तदाव : →120/80
13. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
14. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
15. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
Computer Easy to Moderate 2.pdf
3.4 MB
Computer Easy to Moderate 2.pdf
• बौद्ध धर्म के त्रिरत्न👇👇

बुद्ध, धम्म, संघ

• बौद्ध धर्म के चार आर्य सत्य👇👇

1. दुःख, 2. दुःख समुदाय, 3. दुःख निरोध, 4. दुःख निरोधगामिनी प्रतिपदा

• बौद्ध धर्म के अष्टांगिक मार्ग👇👇

• सम्यक् दृष्टि - वस्तु की वास्तविक स्वरूप की समझ

• सम्यक् संकल्प – राग, द्वेष, लोभ एवं हिंसा से मुक्त विचार

• सम्यक् वाक् - कटु वचनों का त्याग

• सम्यक् कर्मांत - सत्कर्मों का अनुसरण

• सम्यक् आजीव - सदाचार से युक्त आजीविका

• सम्यक् व्यायाम - मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ

• सम्यक् स्मृति - सात्विक भाव

• सम्यक् समाधि - एकाग्रता
प्रमुख सत्याग्रहों का कालानुक्रम

1. चम्पारण सत्याग्रह (1917)
2. अहमदाबाद सत्याग्रह (1918)
3. खेड़ा सत्याग्रह (1918)
4. रौलेट सत्याग्रह (1919)
5. बोरसाद सत्याग्रह (1923-24)
6. वैकोम सत्याग्रह (1924-25)
7. बारदोली सत्याग्रह (1928)
8. धारासना सत्याग्रह (1930)
👉चुनाव आयोग द्वारा पहले और दूसरे फेज में लगभग 60% वोट पड़ने का टेनिटेटिव रिकॉर्ड बताया था।

👉10 दिनों बाद रिवाइज डाटा जारी किया गया जो कि 66% था।पूरे 6% वोट की वृद्धि..!! इस अप्रत्याशित उछाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में Association for Democratic Reforms (ADR) संस्था द्वारा केस किया गया है। आज सुनवाई की डेट है। ADR के तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण पक्ष रखेंगे।

Civil Aspirants चुनाव आयोग की सुचिता पर प्रश्न के लिए निकट भविष्य में तैयार रहें।
Please open Telegram to view this post
VIEW IN TELEGRAM
जर्मनी की लेखिका जेनी एर्पेनबेक ने अपने उपन्यास 'कैरोस' के लिए जीता 2024 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार..!!

जर्मनी -:

* राजधानी - बर्लिन
* मुद्रा - यूरो
* चासंलर - ओलाफ शोल्ज
* राष्ट्रपति - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर
एक नए सफर की शुरुवात…!
जिंदगी में घुमक्कड़ भी बनिए और अपनी जिंदगी का कुछ समय घूमने में बिताइए।
बैग उठाओ और चल दिया करो कही भी सफर पर।
अब चुनाव होने के बाद मजा तो तब आये जब..चुनाव परिणाम 3 महीने के लिए लटक जाए,फिर जब परिणाम आये तो नॉर्मलाइज़ेशन हो दोबारा मेरिट बने फिर मामला हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट में जाये...
— बेरोजगार पीड़ित अभ्यर्थी
कितने लोग सहमति है rect करे
25 May 2024 Current Affairs in English & Hindi



➼ Every year on 24 May 'World Schizophrenia Awareness Day' is celebrated. 
हर वर्ष 24 मई को ‘विश्व सिज़ोफ्रेनिया जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।

➼ The International Olympic Committee has announced the launch of the  'Let's Move India' initiative to encourage athletes participating in the Paris Olympic Games .
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रोत्‍साहित के लिए ‘लेट्स मूव इंडिया’ पहल शुरू करने की घोषणा की है।

➼ Spain has become the 99th member country to join the 'International Solar Alliance' (ISA).
स्पेन ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ (ISA) में शामिल होने वाला 99वां सदस्य देश बन गया है।

➼ India's 'Sachin Sarjerao' has won the gold medal in men's shot put in the World Para Athletics Championship. 
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में भारत के ‘सचिन सर्जेराव’ ने स्वर्ण पदक जीता है।

➼ Cyber Security Exercise-2024 has been organized in 'New Delhi' .
साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 का आयोजन ‘नई दिल्ली’में किया गया है।

➼ Indian-origin astronomer 'Prof. Srinivas R Kulkarni' will be awarded the prestigious 'Shaw Prize' by America. 
भारतीय मूल के खगोलशास्त्री ‘प्रो. श्रीनिवास आर कुलकर्णी’ को अमेरिका द्वारा प्रतिष्ठित ‘शॉ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।

➼ 'Saga Dawa Festival' was celebrated in Sikkim on the occasion of Buddha Purnima .
सिक्किम में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ‘सागा दावा त्योहार’ मनाया गया है।

➼ 'Ramesh Babu V.' has become the new member of the Central Electricity Regulatory Commission (CERC).
‘रमेश बाबू वी.’ केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए सदस्य बने हैं।

➼ The University of Tokyo, Japan has inaugurated  the world's highest ' astronomical observatory' .
टोक्यो विश्वविद्यालय, जापान ने विश्व की सबसे ऊँची ‘खगोलीय वेधशाला’ का उद्घाटन किया है।

➼ ' Calcutta High Court' has cancelled all OBC certificates issued after the year 2010.
‘कलकत्ता हाई कोर्ट’ ने वर्ष 2010 के बाद जारी सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है।

➼ The Chief of the Air Force has inaugurated the Indian Air Force's first Emergency Medical Response System at  ' Command Hospital Air Force', Bengaluru .
वायुसेना प्रमुख ने ‘कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स’, बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना की पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली का उद्घाटन किया है।

➼ NTPC has secured 3rd position in  ' ATD Best Awards 2024' .
एनटीपीसी ने ‘एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024’ में तीसरा स्थान अर्जित किया है।