Environment Notes EVS Notes Study Material PDF Previous Year Question Paper
10.2K subscribers
30 photos
100 files
58 links
DISCLAIMER- WE DON'T OWN ANY OF THE MATERIAL POSTED HERE. WE GIVE FULL CREDIT TO THE RESPECTIVE OWNERS.
Download Telegram
1. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बरसात बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है ?
A. पर्वतीय वर्षा
B. चक्रवाती वर्षा
C. संवहनीय वर्षा
D. इनमें से कोई नहीं
Ans - C

2. चूने का पत्थर निम्नलिखित में से कौन-सी शैल है ?
A. परिवर्तित
B. आग्नेय
C. अवसादी
D. ज्वालामुखी
Ans ➺ C

3. संमार्जक उपभोक्ता की श्रेणी में इनमें से कौन सम्मिलित है ?
A. दीमक
B. मेढ़क
C. छिपकली
D. सांप
Ans ➺ A

4. स्थलमंडल की सबसे निचली परत को क्या कहा जाता है ?
A. सीमा
B. सियाल
C. निफे
D. मैण्टल
Ans ➺ C

5. बैक्टीरिया किस वर्ग की श्रेणी में सम्मिलित है ?
A. उत्पादक
B. अपघटक
C. प्राथमिक उपभोक्ता
D. द्वितीयक उपभोक्ता
Ans ➺ B

6. वायुमण्डल की इनमें से कौन-सी गैस सूर्य की पराबैंगनी किरणों को सोखती है ?
A. ऑक्सीजन
B. ओजोन
C. नियोन
D. हाइड्रोजन
Ans ➺ B

7. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत इनमें से कौन - सा है ?
A. भू-ताप
B. सूर्य
C. ग्रीन हाउस गैसें
D. चन्द्रमा
Ans ➺ B

8. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
A. विटामिन A
B. विटामिन B
C. विटामिन C
D. आयरन
Ans ➺ C

9. निम्नलिखित में से किससे पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का ह्रास होता है?
A. स्थिरीकरण से
B. प्रदूषण से
C. रूपांतरण से
D. नवीनीकरण से
Ans ➺ C

10. इनमें से कौन-सा तत्व पौधे के विकास पर प्रभाव डालता है ?
A. मृदा में मौजूद रासायनिक पदार्थ
B. ह्यूमस
C. सौर ऊर्जा
D. ये सभी
Ans ➺ D

11. पादपों से शाकाहारी जीवों में कितनी प्रतिशत ऊर्जा पहुंचती है ?
A. 10%
B. 20%
C. 30%
D. 1%
Ans ➺ A

12. June 1972 में विश्व पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था ?
A. जिनेवा
B. रियो-डि-जेनेरो
C. स्टॉकहोम
D. लन्दन
Ans ➺ C


13. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा सदैव किस स्तर से किस स्तर की ओर प्रवाहित करती है ?
A. उच्च स्तर से निम्न स्तर को
B. उच्च स्तर से अति उच्च स्तर को
C. निम्न स्तर से उच्च स्तर को
D. समान स्तर को
Ans ➺ A

14. स्टार्च एक प्रकार का क्या है ?
A. कार्बोहाइडेट
B. वसा
C. प्रोटीन
D. विटामिन
Ans ➺ A


15. निम्नलिखित में से ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत कौन-सा होता है ?
A. पेट्रोलियम
B. कोयला
C. सौर विकिरण
D. नाभिकीय ऊर्जा उत्पादक केंद्रों की विद्युत्
Ans ➺ C

16. पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति कैसी है ?
A. एकल अनुशासनिक
B. द्वि-अनुशासनिक
C. संकुचित
D. बहु-अनुशासनिक
Ans ➺ D


17. खाद्य श्रृंखला की प्रत्येक कड़ी कौन - सा स्तर है ?
A. उत्पादन स्तर
B. खाद्य स्तर
C. पोषण स्तर
D. अवशोषण स्तर
Ans ➺ C

18. हम चारों ओर जिन दशाओं से घिरे हुए उसे क्या कहा जाता है ?
A. जीव मण्डल
B. आकाश
C. पृथ्वी
D. पर्यावरण
Ans ➺ D


19. जीवों के मध्य भोजन प्राप्त करने के निश्चित पोषण क्रम को क्या कहा जाता है ?
A. खाद्य क्रम
B. खाद्य शृंखला
C. खाद्य जाल
D. खाद्य वृक्ष
Ans ➺ B

20. प्रभावकारी दशाओं का यह सम्पूर्ण योग जिसमें जीव रहते हैं, उसे क्या कहा जाता है ?
A. वायुमण्डल
B. जैवमण्डल
C. पर्यावरण
D. जलमण्डल
Ans ➺ C

21. एकाधिक खाद्य श्रृंखला के निम्नलिखित में से किसी स्तर पर मिलने से क्या बनता है ?
A. खाद्य चक्र
B. खाद्य जाल
C. खाद्य संगम
D. खाद्य वृक्ष
Ans ➺ B

22. इनमें से कौन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से संबंधित है ?
A. कुपोषण
B. कुपोषण और अल्प खुराक
C. अति खुराक
D. अल्प खुराक
Ans ➺ D


23. इनमें से खाद्य श्रृंखला की सबसे कमजोर कड़ी कौन होती है ?
A. प्राथमिक उपभोक्ता
B. उत्पादक
C. द्वितीयक उपभोक्ता
D. सर्वोच्च उपभोक्ता
Ans ➺ D

24. इनमें से कौन-सा जैवीय घटक नहीं है ?
A. मृदा
B. उपभोक्ता
C. कीट
D. हरे पौधे
Ans ➺ A

25. पर्यावरण के कौन-सा कारक प्रमुख कारकों में सम्मिलित है ?
A. जलवायु
B. भौगोलिक स्थिति
C. वनस्पति
D. उपर्युक्त सभी
Ans ➺ D
Environment Important Questions

1. वायुमंडल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ?
Ans - पराबैंगनी किरणों से

2. परॉक्सीसिटिक क्या है ?
Ans - वायु प्रदूषक

3. ' ग्रीन हाउस प्रभाव ' के कारण पृथ्वी का तापमान क्या होता है ?
Ans - बढ़ता है

4. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में है ?
Ans - Madhya Pradesh

5. वायुमंडल में कौन - सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है ?
Ans - Nitrogen

6. किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान कितना होना चाहिए ?
Ans - 4 डिग्री सेल्सियस

7. भारत में वन अनुसंस्‍थान केंद्र कहॉ स्थित है ?
Ans - देहरादून

8. वनरोपण प्रक्रिया किसकी है ?
Ans - ज्‍यादा पेड़ लगाने की

9. भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन - सा है ?
Ans - आरक्षित वन

10. हरा सोना किसे कहा जाता है ?
Ans - वन को

11. भारत में अधिकांश वन संपदा का मालिक कौन है ?
Ans - राज्‍य

12. वन महोत्‍सव किससे संबंधित है ?
Ans - पेड़ लगाने से

13. सोपान कृषि कहॉ की जाती है ?
Ans - पहाड़ो के ढलान पर

14. पर्यावरण अध्‍ययन की प्रकृति कैसी है ?
Ans - बहु अनुशासनिक

15. हम चारो ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग क्या कहलाता है ?
Ans - पर्यावरण

16. वैश्विक पर्यावरण के लिए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण वन कौन - सा है ?
Ans - उष्‍ण कटिबंधीय वन

17. पर्यावरण उन बाहरी दशाओं और प्रभावों का योग है, जो पृथ्‍वी तल पर जीवों के विकास चक्र को प्रभावित करते है। यह कथन किसने दिया है ?
Ans - निकोलस

18. पर्यावरण एक बाह्य शक्ति है, जो कि हमें प्रभावित करती है। यह कथन किनका है ?
Ans - सी. सी. पार्क का

19. विश्‍व में पर्यावरण जागरूकता की शुरूआत किसने की थी ?
Ans - विलियम हैवेट

20. पर्यावरण का जैविक कारक क्या है ?
Ans - वनस्‍पति

21. यह कथन किसका है, कि जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है ?
Ans - ए. फिटिंग

22. पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans - कार्ल रिटर

23. वर्ष 2002 को संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है ?
Ans - सतत् विकास का

24. विश्‍व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans - 5 जून

25. पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल कितना प्रतिशत होना चाहिए ?
Ans - 33 %
🔰National Park🔰

1. भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
➺जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड)

2. जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था।
➺हेली नेशनल पार्क

3. देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ है।
➺मध्‍यप्रदेश

4. भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है।
➺हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में)

5. हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है।
➺3568 किमी

6. जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है।
➺केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान)

7. सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1955

8. कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1995

9. कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1957

10. दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1958


11. बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1968

12. रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

13. बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

14. मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

15. मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

16.पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

17. सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

18. सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1973

19. पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1978

20. नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1982


21. बक्‍शा सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1982

22. नामदफा के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1982

23. इंद्रावती के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई।
➺1982
Environment Important Questions

1. पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आंदोलन से कौन सा राज्य जुड़ा हुआ है ?
Ans ➺ उत्तराखंड

2. जीवो के व्यवहार का अध्यनन को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ Ethology

3. समुद्री शैलाव किसका महत्वपूर्ण स्रोत है ?
Ans ➺ आयोडीन

4. शैक [ लाइकेन ] क्या है ?
Ans ➺ सहजीवी

5. CNG का ईंधन के रूप में किसमें इस्तेमाल होता है ?
Ans ➺ वाहनों एवं उद्योगों में

6. CNG संक्षिप्त रूप किसका है ?
Ans ➺ Compressed Natural Gas

7. अन्य मृत जंतुओं पर जीवन निर्वाह करने वाले प्राणी को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ स्कैवेंजर

8. चमगादड़ स्तनधारी क्यों है ?
Ans ➺ क्योंकि वह बच्चा देता है

9. पर्यावरण की परिभाषा क्या है ?
Ans ➺ एबीओटिक एवं बिओटिक घटक

10. बायोडीजल किससे तैयार किया जाता है ?
Ans ➺ जैट्रोफा

11. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➞ 16 September

12. सिल्वीकल्चर किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ वन एवं वन्य उत्पाद

13. झूम खेती कहाँ होती है ?
Ans ➺ मेघालय

14. शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड

15. वायुदाब नापने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ बैरोमीटर

16. बीटी कपास क्या है ?
Ans ➺ एक ट्रांसजेनिक पौधा

17. कौन सा वायुमंडलीय प्रदूषक अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है ?
Ans ➺ SO2

18. कौन सा रसायन आम पकाने में प्रयोग होता है ?
Ans ➺ कैल्सियम कार्बाइड

19. कौन सी बीमारी दूषित जल पीने से फैलती है ?
Ans ➺ टाइफाइड

20. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ जाइलम
1. इटाई इटाई रोग किसके कारण होता है ?
Ans ➺ कैडमियम के कारण

2. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ जाइलम

3. वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1972 में

4. वन संरक्षण अधिनियम कब बना ?
Ans ➺ 1980 में

5. पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1986

6. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1974 में

7. पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य ( Fundamental Duties ) है, इसका उल्लेख किस Article में किया गया एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत इसे जोड़ा गया ?
Ans ➺ Article 51a 42nd संविधान संशोधन द्वारा

8. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ Bhopal

9. वन अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ Dehradun

10. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
Ans ➺ Jorhat ( Assam )

11. अनुवांशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्था कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ कोयंबटूर

12. उत्पादकता केंद्र किस शहर में है ?
Ans ➺ Ranchi

13. भारत की प्रथम वन नीति ( Forest Law ) का निर्माण कब किया गया था ?
Ans ➺ 1894 में

14. गिद्ध संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ की गई थी ?
Ans ➺ 2006 में

15. गोंड संरक्षण परियोजना कब शुरू हुआ ?
Ans ➺ 1987 में

16. कछुआ संरक्षण परियोजना की शुरुआत कब की गयी ?
Ans ➺ 1975

17. चिपको आंदोलन के जन्मदाता कौन थे ?
Ans ➺ सुंदरलाल बहुगुणा

18. कौन सा रसायन आम पकाने में प्रयोग होता है ?
Ans ➺ कैल्शियम कार्बाइड

19. केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ जोधपुर, राजस्थान

20. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से
Environment Previous Year Questions

1. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➞ 16 September

2. सिल्वीकल्चर किससे संबंधित है ?
Ans ➺ वन एवं वन्य उत्पाद

3. झूम खेती कहाँ होती है ?
Ans ➺ मेघालय

4. शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड

5. वायुदाब नापने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ बैरोमीटर

6. बीटी कपास क्या है ?
Ans ➺ एक ट्रांसजेनिक पौधा

7. कौन सा वायुमंडलीय प्रदूषक अम्लीय वर्षा का मुख्य कारक है ?
Ans ➺ SO2

8. कौन सा रसायन आम पकाने में प्रयोग होता है ?
Ans ➺ कैल्शियम कार्बाइड

9. कौन सी बीमारी दूषित जल पीने से फैलती है ?
Ans ➺ टाइफाइड

10. पौधों में जल का अधिग्रहण किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ जाइलम

11. वायुमंडल में 99 % भाग किन दो गैसों का विस्तार है ?
Ans ➺ ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन

12. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं ?
Ans ➺ चुनकर चरना

13. वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है ?
Ans ➺ क्षोभमण्डल

14. पृथ्वी के वातावरण की किस सतह में ओजोन परत पाई जाती है ?
Ans ➺ स्ट्रेटोस्फियर

15. इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है ?
Ans ➺ जीव समुदाय और उसके वातावरण का संतुलित तंत्र
Environment Previous Year Questions

1. वियना समझौता किससे संबंधित है ?
Ans ➺ 1985 में ओजोन परत से संबंधित

2. क्योटो प्रोटोकॉल संधि किस वर्ष लागू की गयी थी ?
ANs ➺ 2005 में

3. पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया था ?
Ans ➺ 1992 में

4. पृथ्वी शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया था ?
Ans ➺ रियो डी जेनेरियो

5. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day ) मनाने की घोषणा किस सम्मेलन में की गई थी ?
Ans ➺ स्टॉकहोम सम्मेलन 1972

6. टाइगर मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ कैलाश सांखला

7. भारत में हरित क्रांति ( Green Revolution ) के जनक किसे माना गया है ?
Ans ➺ Dr. M. S. Swaminathan

8. भारत में पारिस्थितिकी के जनक कौन हैं ?
Ans ➺ डॉक्टर रामदेव मिश्रा

9. पर्यावरण किस भाषा का एक शब्द है ?
Ans ➺ फ्रेंच

10. पर्यावरण का रक्षा कवच किसे कहते हैं ?
Ans ➺ ओजोन परत

11. बायोटेक्नोलॉजी पार्क कहां स्थित है ?
Ans ➺ लखनऊ

12. भविष्य का ईंधन किसे कहते हैं ?
Ans ➺ हाइड्रोजन

13. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कुल कितने प्रतिशत भाग पर वन होना चाहिए ?
Ans ➺ 33%

14. देश का पारिस्थितिकी अनुसंधान प्रशिक्षण केंद्र कहां स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक (बैंगलोर)

15. वायु की गति को किससे मापा जाता है ?
Ans ➺ अमीनोमीटर
Environment Previous Year Questions

1. हवा में उपस्थित ऑक्सीजन कितना % है ?
Ans ➺ 21 %

2. प्रकाश संश्लेषण किसके द्वारा सम्पादित होता है ?
Ans ➺ सभी हरे पौधों द्वारा

3. ध्वनि या ध्वनि प्रदुषण मापा जाता है ?
Ans ➺ डेसीबल में

4. भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान ( National Park ) कौन सा है ?
Ans ➺ कॉर्बेट नेशनल उद्यान

5. विश्व पर्यावरण दिवस ( World Environment Day ) कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 5 June

6. LPG किसका संक्षिप्त रूप है ?
Ans ➺ लिक्विफाइएड पेट्रोलियम गैस

7. वायु प्रदुषण को कैसे कम किया जा सकता है ?
Ans ➺ वृक्षों द्वारा

8. पृथ्वी पर पहुंचने से पहले ओजोन परत किन किरणों को अवशोषित करती है ?
Ans ➺ पराबैंगनी किरणे


9. सूर्य की हानिकारक किरणों से पृथ्वी को कौन सा स्तर सुरक्षित रखता है ?
Ans ➺ ओजोन स्तर

10. किसी जगह के फ़्लोरा तथा फौना क्या सूचित करता है ?
Ans ➺ पेड़ पौधे एवं जन्तुओ को

11. पेड़ पौधे प्रदुषण को घटाते हैं, क्यूंकि वे क्या अवशोषण करते हैं ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड

12. भूकंप किससे मापा जाता है ?
Ans ➺ रिक्टर पैमाने में

13. महासागरों में जल स्तर वृद्धि का क्या कारण होता है ?
Ans ➺ ध्रुवीय प्रदेश में बर्फ का पिघलना

14. कौन सी अंतरराष्ट्रीय संस्था पुरे विश्व में पर्यावरण सुरक्षा की देखभाल करती है ?
Ans ➺ UN

15. लवण जो जल का अवशोषण करता है, क्या कहलाता है ?
Ans ➺ ह्यग्रोस्कोपिक लवण

16. किसी नदी के प्रदुषण स्तर की माप की जाती है ?
Ans ➺ B.O.D.

17. वायुमंडल की सबसे ठंडी परत कौन सी है ?
Ans ➺ मध्यमंडल

18. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans ➺ 1973

19. किस राज्य में गल्फ ऑफ़ मन्नार मेरिन राष्ट्रिय पार्क स्थित है ?
Ans ➺ तमिलनाडु

20. किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है ?
Ans ➺ केंचुआ
Environment Important Questions

1. वायुमंडल में ओजोन परत हमारी रक्षा किन किरणों से करती है ?
Ans - पराबैंगनी किरणों से

2. परॉक्सीसिटिक क्या है ?
Ans - वायु प्रदूषक

3. ' ग्रीन हाउस प्रभाव ' के कारण पृथ्वी का तापमान क्या होता है ?
Ans - बढ़ता है

4. भारत में सबसे अधिक वन किस प्रदेश में है ?
Ans - Madhya Pradesh

5. वायुमंडल में कौन - सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है ?
Ans - Nitrogen

6. किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान कितना होना चाहिए ?
Ans - 4 डिग्री सेल्सियस

7. भारत में वन अनुसंस्‍थान केंद्र कहॉ स्थित है ?
Ans - देहरादून

8. वनरोपण प्रक्रिया किसकी है ?
Ans - ज्‍यादा पेड़ लगाने की

9. भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन - सा है ?
Ans - आरक्षित वन

10. हरा सोना किसे कहा जाता है ?
Ans - वन को

11. भारत में अधिकांश वन संपदा का मालिक कौन है ?
Ans - राज्‍य

12. वन महोत्‍सव किससे संबंधित है ?
Ans - पेड़ लगाने से

13. सोपान कृषि कहॉ की जाती है ?
Ans - पहाड़ो के ढलान पर

14. पर्यावरण अध्‍ययन की प्रकृति कैसी है ?
Ans - बहु अनुशासनिक

15. हम चारो ओर जिन दशाओं से घिरे हुए है, उनका योग क्या कहलाता है ?
Ans - पर्यावरण

16. वैश्विक पर्यावरण के लिए सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण वन कौन - सा है ?
Ans - उष्‍ण कटिबंधीय वन

17. पर्यावरण उन बाहरी दशाओं और प्रभावों का योग है, जो पृथ्‍वी तल पर जीवों के विकास चक्र को प्रभावित करते है। यह कथन किसने दिया है ?
Ans - निकोलस

18. पर्यावरण एक बाह्य शक्ति है, जो कि हमें प्रभावित करती है। यह कथन किनका है ?
Ans - सी. सी. पार्क का

19. विश्‍व में पर्यावरण जागरूकता की शुरूआत किसने की थी ?
Ans - विलियम हैवेट

20. पर्यावरण का जैविक कारक क्या है ?
Ans - वनस्‍पति

21. यह कथन किसका है, कि जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है ?
Ans - ए. फिटिंग

22. पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ?
Ans - कार्ल रिटर

23. वर्ष 2002 को संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है ?
Ans - सतत् विकास का

24. विश्‍व पर्यावरण दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans - 5 जून

25. पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल कितना प्रतिशत होना चाहिए ?
Ans - 33 %
Environment Previous Year Questions

1. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1974 में

2. पर्यावरण की सुरक्षा मूल कर्तव्य ( Fundamental Duties ) है, इसका उल्लेख किस Article में किया गया एवं संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत इसे जोड़ा गया ?
Ans ➺ Article 51a 42nd संविधान संशोधन द्वारा

3. भारतीय वन प्रबंधन संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ Bhopal

4. वन अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ Dehradun

5. वर्षा वन अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
Ans ➺ Jorhat ( Assam )

6. आनुवंशिकी एवं वृक्ष प्रजनन संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ कोयंबटूर

7. उत्पादकता केंद्र किस शहर में है ?
Ans ➺ Ranchi

8. भारत की प्रथम वन नीति ( Forest Law ) का निर्माण कब किया गया था ?
Ans ➺ 1894 में

9. गिद्ध संरक्षण पर योजना कब प्रारंभ की गई थी ?
Ans ➺ 2006 में

10. गोंड संरक्षण परियोजना कब शुरू हुआ ?
Ans ➺ 1987 में

11. कछुआ संरक्षण परियोजना की शुरुआत कब की गयी ?
Ans ➺ 1975

12. चिपको आंदोलन के जन्मदाता कौन थे ?
Ans ➺ सुंदरलाल बहुगुणा

13. कौन सा रसायन आम पकाने में प्रयोग होता है ?
Ans ➺ कैल्शियम कार्बाइड

14. केंद्रीय मरू क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ जोधपुर, राजस्थान

15. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ 1987 में ओजोन परत के संरक्षण से
Environment Previous Year Questions

1. पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन आर्मी को किसने प्रारम्भ किया है ?
Ans ➺ ऑस्ट्रेलिया

2. फ़ूड चेन में मानव क्या है ?
Ans ➺ प्राथमिक तथा द्वितीयक उपभोक्ता

3. किस वृक्ष को पर्यावरणीय संकट माना जाता है ?
Ans ➺ यूकेलिप्टस

4. जैव विविधता के कम होने का मुख्य कारण क्या है ?
Ans ➺ आवासीय विनाश

5. भारत में जैव विविधता के हॉट स्पॉट कहाँ है ?
Ans ➺ पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट

6. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष का क्या नाम है ?
Ans ➺ सिकोया


7. रेड डाटा बुक अथवा रेड लिस्ट से संबंधित संगठन कौन सा है ?
Ans ➺ IUCN

8. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है ?
Ans ➺ उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में

9. शांत घाटी कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ केरल में


10. वेटलैंड दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 2 फ़रवरी को

11. क्योटो प्रोटोकॉल किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ जलवायु परिवर्तन

12. पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि क्यूँ होती है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड के कारण

13. जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीनहाउस गैस का निस्सरण होता है, उसका नाम क्या है ?
Ans ➺ मीथेन

14. ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है ?
Ans ➺ CFC [ क्लोरो फ्लोरो कार्बन ]

15. ओजोन बायो स्फेयर को कैसे बचाती है ?
Ans ➺ अल्ट्रावायलेट किरणों से
Environment Previous Year Questions

1. भारतीय गेंडा कहाँ संरक्षित है ?
Ans ➺ काजीरंगा नेशनल पार्क

2. कौन से ग्रीनहाउस गैस वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित रहती है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड

3. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
Ans ➺ पारिस्थितिकी(Ecology)

4. पारिस्थितिकी किससे संबंधित है ?
Ans ➺ जीव और पर्यावरण के संबंधों से

5. सुंदरलाल बहुगुणा से संबंधित प्रमुख तथ्य है ?
Ans ➺ प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रमुख नेता, टिहरी बांध का विरोध, वृक्षमित्र के रूप में विश्व प्रसिद्ध

6. ‘चिपको वुमन’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ गौरा देवी

7. चिपको आंदोलन ( Chipko Movement ) कब और कहाँ शुरू किया गया था ?
Ans ➺ 26 मार्च 1974 उत्तर प्रदेश, रैणी गांव,चमोली जिले(वर्तमान उत्तराखंड के भाग में)

8. चिपको आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans ➺ वनों में पेड़ों की कटाई को रोकना

9. चेचक (Smallpox),रेबीज,पोलियो रोग किसके द्वारा फैलता है ?
Ans ➺ विषाणु(वायरस)

10. पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं ?
Ans ➺ नाइट्रेट

11. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम ( Environment Protection Act ) किस वर्ष से लागू किया गया ?
Ans ➺ 1986

12. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है ?
Ans ➺ यूनानी दार्शनिक- अरस्तु

13. पृथ्वी शिखर सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया था ?
Ans ➺ रियो में

14. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ वायुमंडल

15. यदि पृथ्वी पर पायी जाने वाली वनस्पतियाँ ( पेड़ पौधे ) समाप्त हो जाए तो किस गैस की कमी हो जाएगी ?
Ans ➺ ऑक्सीजन
1. सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
Ans ➺ आयोडीन

2. हमारे देश में वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 1 जुलाई को

3. पर्यावरण को बचाने के लिए ” चिपको आंदोलन” का संबंध किस राज्य से है ?
Ans ➺ उत्तराखंड

4. पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया किस रंग में सबसे अधिक होती है ?
Ans ➺ नीला

5. भिंडी में कौन -सा विटामिन पाया जाता है ?
Ans ➺ विटामिन ‘सी’

6. ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है ?
Ans ➺ समताप मंडल

7. रबी की फसल कब काटी जाती है ?
Ans ➺ मार्च-अप्रैल में

8. सबसे ज्यादा प्रदूषक गैस कौन सी है ?
Ans ➺ CO

9. क्लोरोफिल में कौन - सी धातु पाई जाती है ?
Ans ➺ मैग्नीशियम

10. वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का “एजेंडा 21” किससे संबंधित है ?
Ans ➺ संधारणीय विकास से

11. भारत का कौन - सा वैश्विक धरोहर स्थल है , जो एक से अधिक राज्य में अवस्थित है ?
Ans ➺ भारत की माउंटेन रेलवे

12. जलवायु परिवर्तन एक्शन प्लान जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य कौन - सा है ?
Ans ➺ हरियाणा

13. एक दूसरे से जुड़ी जटिल खाद्य श्रंखला क्या कहलाती है ?
Ans ➺ खाद्य जाल

14. पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत का एक उदाहरण क्या है ?
Ans ➺ नाभिकीय ऊर्जा

15. भूकम्प की तीव्रता मापने के यन्त्र को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ सीस्मोग्राफ

16. ह्युमस निर्माण में कौन सहायक होता है ?
Ans ➺ अपघटक

17. प्याज, आलू और अदरक किसका उदहारण है ?
Ans ➺ तना

18. वाहनीय ईंधनों में से किसकों आजकल पर्यावरण स्नेही माना जाता है ?
Ans ➺ सम्पीड़ित प्राकृतिक गैस

19. जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता कौन होता है ?
Ans ➺ शाकाहारी

20. बाढ़ से समोभिद् पौधे मर जाते क्यों हैं ?
Ans ➺ मूल में श्वसन रुक जाता है
पीडीएफ (PDF) चैनल से जुडे़ !!
1. पारिस्थितिकी जीवों तथा उनके पर्यावरण के मध्‍य का अन्‍तसम्‍बन्‍ध है। यह कथन किस भारतीय विद्वान का है।
(a) पी. डी. शर्मा
(b) सवीन्‍द्र सिंह
(c) उपेन्‍द्रनाथ राम
(d) आर. मिश्रा
Ans ➺ पी. डी. शर्मा ।

2 . पारिस्थितिकी के बीच अन्‍योन्‍य क्रिया का विज्ञान है।
(a) व्‍यक्तिगत
(b) जनसंख्‍या
(c) समुदाय
(d) सभी
Ans ➺ सभी ।

3 . विज्ञान की वह शाखा जो पादप एवं प्राणियों का वातावरण से संबंध को दर्शाती है, वह कहलाती है।
(a) जैव मण्‍डल
(b) भौतिक
(c) पारिस्थितिक
(d) सभी
Ans ➺ पारिस्थितिक ।

4 . पारिस्थितिक पिरामिड समान्‍यत: कितने प्रकार के होते है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans ➺ 3 ।

5 . पृथ्‍वी की आकृति से सम्‍बन्धित पारिस्थितिक कारकों को कहते है।
(a) जलवायवीय
(b) जैविक
(c) स्‍थलाकृतिक
(d) मृदीय
Ans ➺ मृदीय ।


6 . सबसे स्‍थायी पारिस्थितिक तंत्र है।
(a) जंगल
(b) घास के मैदान
(c) मरूस्‍थल
(d) समुद्र
Ans ➺ समुद्र ।

7 . एक मनुष्‍य के जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्‍यक न्‍यूनतम भूमि को क्‍या कहते है।
(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम
(d) उपरोक्‍त सभी
Ans ➺ पारिस्थितिकीय पदछाप ।

8 . पारिस्थितिकी तंत्र का उदाहरण है।
(a) वायु
(b) तालाब
(c) जल
(d) मिट्टी
Ans ➺ मिट्टी ।

9 . कौन जीवीय कारक नही है।
(a) पेड़ - पौधे
(b) जन्‍तु
(c) सूक्ष्‍म जीव
(d) प्रस्‍तर
Ans ➺ पेड़ - पौधे ।

10 . निम्‍न में से कौन सरोवर या झील में तेजी से वृद्धि करते है।
(a) सिंघाड़ा
(b) हाइड्रिला
(c) जलकुम्‍भी
(d) नागफनी
Ans ➺ जलकुम्‍भी ।


11 . एक भौगोलिकीय क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकीय तंत्रों को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते है, इनको कहते है।
(a) जैवमंडल
(b) भू-भाग
(c) जीवोम
(d) वायुमंडल
Ans ➺ जैवमंडल ।

12 . प्रकाश संश्‍लेषण के दौरान प्रकाश सुग्राहीकारक के रूप में निम्‍न में से कौन काम करता है।
(a) पर्णहरित (क्‍लोरोफिल)
(b) क्‍लोरीन
(c) ऑक्‍सीजन
(d) सभी
Ans ➺ पर्णहरित (क्‍लोरोफिल) ।

13 . निम्‍न में से कौन्‍ सा एक सरित् (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है।
(a) तालाब
(b) मुहाना
(c) नदी
(d) लैगून (समुद्रतल)
Ans ➺ तालाब ।

14 . निम्न में से कौन सा पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है।
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c) जल
(d) जैवमात्रा (बायोमास)
Ans ➺ ऊर्जा ।


15 . पारिस्थितिक तंत्र में उच्‍चतम पोषण स्‍तर प्राप्‍त है।
(a) शाकाहारी को
(b) माँसाहारी को
(c) अपघटक को
(d) सर्वाहारी को
Ans ➺ सर्वाहारी को ।

16 . निम्‍नलिखित में से कौन सा एक मूल तत्‍व पत्‍ते के हरे वर्णक में स्थित रहता है।
(a) मैग्‍नीश्यिम
(b) फॉस्‍फोरस
(c) लौह
(d) उपरोक्‍त सभी
Ans ➺ फॉस्‍फोरस ।

17 . निम्‍न में से कौन सबसे अधिक स्थिर परितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है।
(a) पर्वत
(b) समुद्र
(c) वन
(d) रेगिस्‍तान
Ans ➺ समुद्र ।

18 . प्रकाश संश्‍लेषण की क्रिया होती है।
(a) केन्‍द्रक में
(b) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) उपरोक्‍त सभी
Ans ➺ हरित लवक में ।

19 . प्राकृतिक तंत्र का विकास कहलाता है।
(a) तंत्र का कार्य
(b) तंत्र का उपविकास
(c) तंत्र की स्‍वसन्‍तुलित
(d) उपरोक्‍त सभी
Ans ➺ तंत्र की स्‍वसन्‍तुलित ।

20 . पारिस्थितिक तंत्र की कौन सी कार्यात्‍मक इकाई नहीं है।
(a) उत्‍पादकता
(b) स्‍तरीकरण
(c) अवसादीकरण
(d) ऊर्जा प्रवाह
Ans ➺ स्‍तरीकरण ।