Notes for All Exams ( Current Affairs )
72.3K subscribers
47 photos
1 video
636 links
Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Defense and All Other Competitive Exams.

•✆ Contact/Paid Promo 👉 @Erbharat
Download Telegram
❇️Indian polity important Question For All Exam❇️

प्रश्‍न 1– वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय दल है?
उत्‍तर – सात

प्रश्‍न 2– लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है?
उत्‍तर – 1/10

प्रश्‍न 3– उच्‍चतम न्‍यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है?
उत्‍तर – पाँच प्रकार की

प्रश्‍न –4 भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है?
उत्‍तर – राष्‍ट्रपति

प्रश्‍न 5– कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्‍बन्धित है?
उत्‍तर – 73वाँ संविधान संशोधन

प्रश्‍न6 – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई?
उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव की

प्रश्‍न 7– भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे?
उत्‍तर – हीरालाल जे. कानिया

प्रश्‍न 8 – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है?
उत्‍तर – भाग 3 में

प्रश्‍न 9– संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है?
उत्‍तर – लोकसभा का स्‍पीकर

प्रश्‍न 10– भारतीय संसद द्वारा राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया?
उत्‍तर – 1956 में

🌐शेयर जरूर करें 🌐
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦
@CurrentAffairsAdda24
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
❇️भूगोल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लूसेंट पर आधारित❇️

प्रश्‍न – सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं?
उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण्‍ड

प्रश्‍न – हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं?
उत्‍तर – एवरेस्‍ट का

प्रश्‍न – गंगा को बांग्‍लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – पद्मा के नाम से

प्रश्‍न – तिस्‍ता नदी किस वृहत नदी व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत आती हैं?
उत्‍तर – ब्रह्मपुत्र नदी के

प्रश्‍न – किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है?
उत्‍तर – गोदावरी नदी को

प्रश्‍न – सेनफ्रांसिस्‍को से ब्‍लाडी वोस्‍टक के लिए न्‍यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी? उत्‍तर – प्रशान्‍त महासागर के ऊपर से

प्रश्‍न – लहोत्‍से पर्वतश्रेणी किस देश में हैं? उत्‍तर – नेपाल में

प्रश्‍न – धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्‍य कौनसी घाटी स्थित हैं? उत्‍तर – कुल्‍लू घाटी

प्रश्‍न – वर्जीनिया तम्‍बाकू प्रमुखत:किस देश में उगाई जाती हैं?
उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका में

प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?
उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया में

🌐शेयर जरूर करें 🌐
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦
@CurrentAffairsAdda24
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🔺 'सम्पूर्ण भूगोल के टॉप GK


प्रश्‍न 1. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश किसके बीच फैला हुआ है ?
उत्तर – 8’4′ उत्तर और 37’6′ उत्तर के बीच

प्रश्‍न 2. कौन-सा संगठन भारत का स्थलाकृतिक मानचित्र बनाता है ?
उत्तर – भारतीय सर्वेक्षण विभाग

प्रश्‍न 3. भारतीय मानक समय ग्रीनविच मानक समय से कितना आगे है ?
उत्तर – 5 1/2 घंटे आगे

प्रश्‍न 4. सूर्य की सीधी किरणें किसे नहीं मिलेगी ?
उत्तर – श्रीनगर

प्रश्‍न 5. भारत के दक्षिणी छोर का क्या नाम है ?
उत्तर – निकोबार द्वीप में स्थित इनियर पॉइंट

प्रश्‍न 6. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थान कौन-सा है ?
उत्तर – इंदिरा पॉइंट

प्रश्‍न 7. भारत का क्षेत्रफल पैक्सिटन से लगभग कितना बड़ा है ?
उत्तर – 4

प्रश्‍न 8. किस देश की भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है ?
उत्तर – श्रीलंका

प्रश्‍न 9. पाक जलडमरूमध्य के बीच कौन से दो देश है ?
उत्तर – भारत और श्रीलंका

प्रश्‍न 10. हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला चीन के साथ सीमा बनाता है ?
उत्तर – किन्नौर

प्रश्‍न 11. नागालैंड की सीमा राज्यों के किस समूह के साथ मिलती है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर

प्रश्‍न 12. भारत के किस देश ने अपने सीमा मानचित्रों का आदान-प्रदान किसके साथ किया ?
उत्तर – बांग्लादेश

प्रश्‍न 13. भारत में नौ तटीय राज्य हैं, लेकिन आधे से अधिक समुद्री नमक का उत्पादन गुजरात के तट से होता है क्योंकि कम वर्षा और सापेक्ष आर्द्रता नमक उत्पादन के लिए आदर्श होती है ?
उत्तर – समुद्री जल का वाष्पीकरण

प्रश्‍न 14. भारत के पूर्वी और पश्चिमी तटों पर किस राज्य की भूमि है ?
उत्तर – पुदुचेरी

प्रश्‍न 15. भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
उत्तर – राजस्थान

प्रश्‍न 16. भारत की तटरेखा की लम्बाई कितनी है ?
उत्तर – 7516.6 किमी.

प्रश्‍न 17. लक्षद्वीप में कितने द्वीप है ?
उत्तर – 36

प्रश्‍न 18. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गद्देदार चोटी (सैंडल पीक) कहाँ है ?
उत्तर – उत्तरी अंडमान

प्रश्‍न 19. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – कोरोमंडल तट

प्रश्‍न 20. यह कोंकण तट से कितनी दूर है ?
उत्तर – दमन से गोवा

प्रश्‍न 21. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
उत्तर – पुडुचेरी

प्रश्‍न 22. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – लिम्नोलॉजी

प्रश्‍न 23. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
उत्तर – धौलाधार और पीर पंजाली

प्रश्‍न 24. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
उत्तर – अरावली

प्रश्‍न 25. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट

प्रश्‍न 26. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
उत्तर – एक चोटी

प्रश्‍न 27. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री

प्रश्‍न 28. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
उत्तर – निम्न हिमालय

प्रश्‍न 29. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्‍न 30. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – लद्दाख का पठार

🌐शेयर जरूर करें 🌐
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Join ➦
@CurrentAffairsAdda24
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
ᴛᴏᴅᴀy ᴄᴜʀʀᴇɴᴛ ᴀꜰꜰᴀɪʀꜱ ( 18-12-2021 )

𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝙰𝚍𝚍𝚊 24/7

प्रश्न 1. किस पत्रिका ने अमेरिका की जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है ?
उत्तर - टाइम पत्रिका

प्रश्न 2. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में मां उमिया धाम विकास परियोजना की आधारशिला रखी है ?
उत्तर - गुजरात

प्रश्न 3. भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने किस खिलाड़ी को प्रतिष्ठित एसजेएफआई पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ?
उत्तर - सुनील गावस्कर

प्रश्न 4. थल सेना प्रमुख जिन्होंने आज "चीफ ऑफ स्टॉफ कमेटी" के चेयरमैन का पदभार संभाला है ?
उत्तर - जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

प्रश्न 5. संयुक्त राष्ट्र के किस संगठन ने पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया है ?
उत्तर - यूनेस्को

प्रश्न 6. केंद्रीय कैबिनेट ने कानून के तहत महिला के विवाह की उम्र को बढ़ाकर कितने वर्ष करने की घोषणा की है ?
उत्तर - 21 वर्ष

प्रश्न 7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर - 76,000 करोड़ रुपये

प्रश्न 8. किस बैंक ने ET BFSI एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021 में 2 पुरस्कार जीते है ?
उत्तर - DBS Bank Of India

प्रश्न 9. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और किस महिला खिलाड़ी को नवंबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है ?
उत्तर - हेली मैथ्यूज

प्रश्न 10. किस देश की सरकार 100% कागज रहित होने वाली विश्व की पहली सरकार बन गई है ?
उत्तर - दुबई (UAE)
ᴛᴏᴅᴀy ᴄᴜʀʀᴇɴᴛ ᴀꜰꜰᴀɪʀꜱ ( 18-12-2021 )

𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝙰𝚍𝚍𝚊 24/7

Q.1. Which magazine has honored American gymnast Simone Biles with Best Athlete Award 2021?
Ans. Time Magazine

Q.2. In which state Union Home Minister Amit Shah has laid the foundation stone of Maa Umiya Dham Development Project?
Ans. Gujarat

Q.3. Which sportsperson has been announced by the Federation of Sports Journalists of India to be honored with the prestigious SJFI Award?
Ans. Sunil Gavaskar

Q.4. The Chief of Army Staff who has taken over as the Chairman of the "Chief of Staff Committee" today?
Ans. General Manoj Mukund Naravane

Q.5. Which United Nations organization has given heritage status to Durga Puja festival of West Bengal?
Ans. UNESCO

Q.6. The Union Cabinet has announced to increase the age of marriage of a woman to how many years under the law?
Ans. 21 Years

Q.7. The Union Cabinet has approved how many crore rupees scheme to promote semiconductor and display manufacturing in India?
Ans. Rs 76,000 Crore

Q.8. Which bank has won 2 awards at the ET BFSI Excellence Awards 2021?
Ans. DBS Bank Of India

Q.9. Australia's opener David Warner and which female player have been chosen as the ICC Player of the Month for November?
Ans. Haley Mathews

Q.10. Which country's government has become the first government in the world to go 100% paperless?
Ans. Dubai (UAE)
🔻 19 December 2021 Current Affairs

1. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में किस सरकार ने 10 साल पुराने सभी डीजल वाहनो का रजिस्ट्रेशन रद्द का ऐलान किया है ?
Ans. दिल्ली सरकार

2. अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विश्वभर में कब मनाया जाता है ?
Ans. 18 दिसम्बर

3. किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "नगदग पेल गि खोरलो" से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

4. CBFC के सीईओ का नाम जिन्होंने नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन फिल्म प्रभाग और CFSI के नए प्रमुख का पद्भार ग्रहण किया है ?
Ans. रविंदर भाकर

5. भारत ने वर्ष 2024 ओलंपिक के लिए टॉप एथलीटों की सूची में कितने एथलीटों को शामिल किया है ?
Ans. 148 एथलीटों

6. असम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए किसने 112 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है ?
Ans. एशियाई विकास बैंक

7. किस रेस कार डाइवर को लंदन के विंडसर कैसल में नाइटहुड की उपाधि प्राप्त हुई है ?
Ans. लुईस हैमिल्टन

8. "आधारभूत साक्षरता सूचकांक" के अनुसार देश में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर की सूची में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौनसा राज्य पहले स्थान
पर रहा है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

9. किस देश ने नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोंच्च नागरिक पुरस्कार, नगदग पेल गि खोरलो (Ngadag Pel gi Khorlo) से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

10. स्थाई कृषि के लिए किस राज्य ने UN-FAO और ICAR के साथ किया समझौता है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

■ Share जरूर करें ‼️....

●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
Join ➦
@CurrentAffairsAdda24
●▬▬▬▬▬۩۞۩▬▬▬▬●
︘︘︘︘︘••••♡♡••••︘︘︘︘︘
╔═══════════════════╗
📚 Daily Current Affairs | 19-12-2021 📚
╚═══════════════════╝

Q.1. In compliance with the instructions of the National Green Authority, which government has announced the cancellation of registration of all diesel vehicles which are 10 years old?
Ans. Delhi Government

Q.2. Which state government has launched the online Inner Line Permit Module Portal?
Ans. Nagaland

Q.3. Who has inaugurated the 21st biennial conference of International Society Cooperative Physical Education and Sport (ISCPES)?
Ans. Anurag Thakur

Q.4. Name the CEO of CBFC who has taken over as the new head of National Film Development Corporation Film Division and CFSI?
Ans. Ravinder Bhaker

Q.5. How many athletes have been included in the list of top athletes by India for the year 2024 Olympics?
Ans. 148 Athletes

Q.6. Who has approved a loan of $112 million for the establishment of Assam Skill University?
Ans. Asian Development Bank

Q.7. Which race car driver has been knighted at Windsor Castle, London?
Ans. Lewis Hamilton

Q.8. According to the "Basic Literacy Index" which state has ranked first in the list of large states in the list of literacy rate among children under 10 years of age in the country?
Ans. West Bengal

Q.9. Which country has honored Narendra Modi with its highest civilian award, the Ngadag Pel gi Khorlo?
Ans. Bhutan

Q.10. Which state has signed agreement with UN-FAO and ICAR for sustainable agriculture?
Ans. Andhra Pradesh
🔺20 December 2021 Current Affairs

1. आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष जिन्हें मोला ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है ?
Ans. कुमार मंगलम बिड़ला

2. किस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया का महानिदेशक के रूप में अरविंद कुमार को शामिल किया है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

3. किस अन्तरिक्ष एजेंसी के पार्कर सोलर प्रोब ने इतिहास में पहली बार सूर्य के ऊपरी वायुमंडल में प्रवेश किया है ?
Ans. नासा

4. Whatsapp ने भारत में कितने गांवों के लिए डिजिटल भुगतान उत्सव की घोषणा की है ?
Ans. 500 गांवों

5. YouGov के सर्वेक्षण में विश्व के टॉप 20 सबसे प्रशंसित पुरुषों की सूची में PM नरेंद्र मोदी कौनसे स्थान पर रहे है ?
Ans. 8वें स्थान

6. किस मंत्रालय के पूर्व सलाहकार एस एस ओबेरॉय द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन अजय प्रकाश साहनी ने किया है ?
Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

7. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर नियामक अनुपालन में कमियों के लिए जुर्माना लगाया है ?
Ans. ICICI Bank

8. किसने बच्चों के लिए कोवोवैक्स वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

9. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस ई-कॉमर्स कंपनी पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. अमेज़न

10. भारत और किस देश ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
Ans. वियतनाम

■ Share जरूर करें ‼️....‌‌
🔺20 December 2021 Current Affairs

1. Chairman of Aditya Birla Group who has been honored with the Mola Global Entrepreneur of the Year Award?
Ans. Kumar Mangalam Birla

2. Under which ministry Arvind Kumar has been inducted as the Director General of Software Technology Parks of India?
Ans. Ministry of Electronics and Information Technology

3. Which space agency's Parker Solar Probe has entered the Sun's upper atmosphere for the first time in history?
Ans. NASA

4. Whatsapp has announced a digital payment festival for how many villages in India?
Ans. 500 villages

5. What is the rank of PM Narendra Modi in the list of top 20 most admired men in the world in the YouGov survey?
Ans. 8th place

6. Ajay Prakash Sahni has released the book written by SS Oberoi, former advisor of which ministry?
Ans. Ministry of Electronics and Information Technology

7. Which bank has been fined by the Reserve Bank of India for deficiencies in regulatory compliance?
Ans. ICICI Bank

8. Who has approved the emergency use of Kovovax vaccine for children?
Ans. World Health Organization

9. Which e-commerce company has been fined Rs 200 crore by the Competition Commission of India?
Ans. Amazon

10. India and which country have signed agreement for cooperation in the field of information technology?
Ans. Vietnam

Must share ️‼️.....‌‌
🔺21 December 2021 Current Affairs

1. किस राज्य ने माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से "SAHAY" योजना शुरू की है ?
Ans. झारखंड

2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेमीकंडक्टर को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना को मंजूरी दी है ?
Ans. 76,000 करोड़ रुपये

3. किस राज्य ने "तमिल थाई वाज़थु" को राज्य गीत घोषित किया है ?
Ans. तमिलनाडु

4. महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किस राज्य ने "मिशन शक्ति लिविंग लैब" शुरू करने के लिए UNCDF के साथ समझोता किया ?
And. ओडिशा

5. 20 दिसम्बर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस

6. किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन की BWF World Championship के फाइनल में पहुचने वाले भारत के कौनसे पुरुष शटलर बन गए है ?
Ans. पहले

7. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट फॉर्मेंट में 150 मैच खेलने वाले विश्व के कौन से खिलाड़ी बन गए है ?
Ans. 10वें

8. किस देश ने सुरक्षा उपायों पर नाटो के साथ मसौदा समझौता लांच किया है ?
Ans. रुस

9. स्पेन के ह्यूएलवा में BWF विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक किसने जीता था ?
Ans. लक्ष्य सेन

10. किसे टाइम के 2021 एथलीट ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया है ?
Ans. सिमोन बाइल्स
🔺21 December 2021 Current Affairs

1. Which state has launched "SAHAY" scheme with the aim of nurturing young sports talent in Maoist affected districts?
Ans. Jharkhand

2. The Union Cabinet has approved the Production Linked Incentive Scheme of how many crores to promote Semiconductor?
Ans. Rs 76,000 crore

3. Which state has declared "Tamil Thai Vazhathu" as the state song?
Ans. Tamil Nadu

4. Which state has tied up with UNCDF to start “Mission Shakti Living Lab” for financial empowerment of women?
And. Odisha

5. Which day is celebrated all over the world on 20th December?
Ans. International Human Solidarity Day

6. Kidambi Srikanth has become which Indian male shuttler to reach the finals of BWF World Championship in badminton?
Ans. First

7. Stuart Broad of England cricket team has become the first player in the world to play 150 matches in Test format?
Ans. 10th

8. Which country has launched a draft agreement with NATO on security measures?
Ans. Russia

9. Who won the bronze medal at the BWF World Championships in Huelva, Spain?
Ans. Lakshya Sen

10. Who has been named as TIME's 2021 Athlete of the Year?
Ans. Simone Biles
🔺22 December2021 Current Affairs

1. किस खिलाडी ने 2021 पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण" का सम्मान जीता है ?
Ans. अवनि लेखारा✔️

2. हुंडई मोटर कंपनी ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. अनसू किम✔️

3. किस राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए "खेल नर्सरी योजना 2022-23" शुरू की है ?
Ans. हरियाणा सरकार✔️

4. कौनसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर्यावरण सामाजिक और शासन मुद्दों पर UNPRI पर हस्ताक्षर करने वाली पहली भारतीय बीमा कंपनी बनी है ?
Ans.ICICI पूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस✔️

5. किस भारतीय लेखक द्वारा लिखित पुस्तक "द मोंक हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश: हाउ योगी आदित्यनाथ चेंजेड यूपी वाला भैया एब्यूज टू ए बैज ऑफ ऑनर" का योगी आदित्यनाथ ने विमोचन किया है ?
Ans. शांतनु गुप्ता✔️

6. किस न्यूज़पेपर के मोहित जैन को वर्ष 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी का अध्यक्ष चुना है ?
Ans. द इकोनॉमिक टाइम्स✔️

7. उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू ने किसके जीवन पर आधारित "गांधी टोपी गवर्नर" शीर्षक से तेलुगु पुस्तक का विमोचन किया है ?
Ans. इदपुगंती राघवेंद्र राव✔️

8. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में कितनी बार नॉटआउट रहने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है ?
Ans. 100 बार✔️

9. 56 % मतों के साथ गेब्रियल बोरिक को किस देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना है ?
Ans. चिली (दक्षिण अमेरिका)✔️

10. किस राज्य ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और लैगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति लिविंग लैब परियोजना शुरू की है ?
Ans. उड़ीसा ✔️