Crypto News Hindi-क्रिप्टो न्यूज़ हिंदी🇮🇳
1.83K subscribers
452 photos
18 videos
27 files
1.33K links
क्रिप्टो न्यूज़ हिन्दी विश्व का नंबर एक हिन्दी क्रिप्टो मीडिया प्लेटफार्म है जो क्रिप्टो और ब्लॉकचेन की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा में देता है। यहां पर दी गई कोई भी जानकारी आर्थिक सलाह नहीं है।
ट्विटर- @cryptonewshindi
Download Telegram
This media is not supported in your browser
VIEW IN TELEGRAM
अमेरिका में राष्ट्रपति के उम्मीदवार और भूतपूर्व राष्ट्रपति @realDonaldTrump ने कहा है कि मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन को क्रिप्टो के बारे में कुछ नहीं पता है और उनकी सरकार क्रिप्टो के खिलाफ है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उनकी सरकार आती है तो वह क्रिप्टो क्षेत्र के साथ हैं।
गूगल ने भारत में एंड्रॉयड उपभोक्ता के लिए लॉन्च किया #GoogleWallet

गूगल के अनुसार, गूगल वॉलेट ऐप Google Pay का 'पूरक' है - गूगल का मोबाइल भुगतान ऐप जो भारतीय उपयोगकर्ताओं की भुगतान आवश्यकताओं को पूरा करता रहेगा। गूगल वॉलेट वेबसाइट पर FAQ के अनुसार, गूगल वॉलेट एक 'सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट' है जो उपयोगकर्ताओं को ऐप पर साझा किए गए लॉयल्टी कार्ड, पास टिकट, चाबियाँ या आईडी तक त्वरित पहुंच प्रदान करता है। दूसरी ओर, गूगल Pay उपयोगकर्ताओं के लिए अपने पैसे और वित्त का प्रबंधन करने का एक तरीका है।
यहां पर आप सभी क्रेडिट कार्ड को सहेज सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉइड उपयोगकर्ता अब आसानी से अपनी मूवी और ईवेंट टिकट अपने गूगल वॉलेट में जोड़ सकते हैं। यात्री गूगल वॉलेट ऐप पर अपने मोबाइल बोर्डिंग पास आसानी से सहेज सकते हैं और एक्सेस कर सकते हैं। गूगल पिक्सल डिवाइस उपयोगकर्ता केवल एक स्क्रीनशॉट लेकर और "गूगल वॉलेट में जोड़ें" पर टैप करके अपने बोर्डिंग पास को अपने गूगल वॉलेट में जोड़ सकते हैं। इसके साथ-साथ गिफ्ट कार्ड इत्यादि भी एक ही वॉलेट में सहेज सकते हैं। @GooglePlay स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय क्रिप्टो उद्यमियों को सरकार का क्या सहयोग मिला?
📌 @FortuneIndia में 30-40 साल आयु वर्ग में @smtgpt और नीरज खण्डेलवाल का नाम प्रकाशित हुआ है। यह दोनों भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज @coindcx के संस्थापक हैं। वर्ष 2017-18 में मुंबई के एक फ्लैट में शुरू की गई यह एक्सचेंज आज भारत की सबसे प्रतिष्ठित एक्सचेंज है। सबसे पहले तो दोनों संस्थापकों को इस उपलब्धी के लिए बधाई। अब बात आती है कि इन्हीं की तरह कई और क्रिप्टो व्यवसायी हैं जो क्रिप्टो और ब्लॉकचेन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहें हैं और कोशिश कर रहें हैं कि भारतीय भी इस क्षेत्र में पीछे न रहें और वेब3 की दुनिया में अपना वर्चस्व स्थापित करें। समस्या यह है कि भारत सरकार का क्रिप्टो के प्रति नजरिया नकारात्मक है और ज्ञान बहुत कम। इस क्षेत्र को सरकार का कोई सहयोग तो नहीं है ब्लकि भारी भरकम टैक्स जरूर हैं।
क्या सरकार को इस क्षेत्र की प्रगति नहीं दिखती?
@0xPolygon और @sandeepnailwal ने इस क्षेत्र में क्या उपलब्धियां हासिल की है क्या सरकार तक इसकी जानकारी नहीं है या सरकार जानबूझ कर अनदेखी कर रही है? अभी अमेरिका और भारत दोनों देशों में चुनाव है। एक तरफ @realDonaldTrump है जो लगातार यह मान रहें हैं कि क्रिप्टो भविष्य की तकनीक है और वह इसके लिए सकारात्मक कानून के पक्ष में हैं लेकिन भारत में सरकार के किसी एजेंडे में यह है ही नहीं।
आज से दो तीन साल बाद जब दुनिया के ज्यादातर देश इस तकनीक को अपना कर आगे बढ़ रहें होंगे तो भारत के लोग इस प्रगति को मात्र देख रहे होंगे। हम धन्यवाद करते हैं ऐसे लोगों का जो भारत को इस तकनीक से जोड़े हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द सरकार इन्हें सहयोग करेगी और भारत भी इस क्षेत्र में विश्व गुरु बनेगा।
📌 @CoinMarketCap पर उपलब्ध डेटा के अनुसार $DOGE 9वे स्थान पर है 21.85 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ। $SHIB 13.81 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ 11वे स्थान पर है। जिस तरह $SHIB की कीमत में उछाल आ रहा है उसे देखते हुए लगता है कि यह जल्द ही टॉप 10 में आ जाएगा।
●क्या शेयर बाजार में इनसाइडर ट्रेड करके बाजारों को प्रभावित नहीं किया जाता।
●क्या शेयर बाजारों में फर्जी कम्पनिया लिस्ट करके लोगों को धोखा नहीं दिया गया?

हर एक काम में कमियां और खूबियां होती हैं, ऐसे प्रचार शेयर बाजार के भी बहुत मिलते हैं जहां गारन्टी से मोटा मुनाफा देने के वायदे किए जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ क्रिप्टो में ही सभी कमियां दिखती है।
जनता को जागरूक होना चाहिए और सोच समझ कर निवेश करना चाहिए चाहे वह कहीं भी हो।
"जिनके घर खुद कांच के हो वह दूसरों पर पत्थर न ही फेंके तो अच्छा है।"
क्रिप्टो के बारे में वही पुरानी घिसी-पिटी मानसिकता।
● समाचार पत्रों में अक्सर यह ख़बरें पढ़ने को मिलती हैं कि- शेयर बाजार में मोटा मुनाफा देने के जाल में फंसा कर लाखों करोड़ों लूट लिए। यहां गलती किसकी है, शेयर बाजारों की या गलत वायदा करने वाले की?
● शेयर बाजार 72000 पॉइंट से ऊपर है, क्या यह अंतहीन हाईप कभी रुकेगी, या ऐसे ही चलती सेंसेक्स 1 लाख पॉइंट से ऊपर चला जाएगा? शेयर बाजार ऊपर जाए तो जश्न और bitcoin ऊपर जाए तो सवाल कि क्या यह हाईप कभी रुकेगी?
● क्या शेयर बाजार कभी नीचे नहीं आता या क्रैश नहीं हुआ? अगर क्रिप्टो में भी ऐसा होता है तो क्या नई बात है?
●क्या चेतावनी लिखने से जनता जागरूक हो जाती है? सिगरेट और शराब पर चेतावनी लिखी होने के बाद भी क्या लोग इसका सेवन नहीं करते, यह जानते हुए भी कि यह जानलेवा है?
●FTX का उदहारण देने वाले हर्षद मेहता का उदहारण दे कर शेयर बाजार से दूर रहने की सलाह क्यों नहीं देते?
क्रिप्टो के लेन-देन से फेमा कानून का उल्लंघन होता है?
🔴 #bitcoin    कहां बना और सातोषी किस देश का नागरिक है जब तक यह पता नहीं चलता तब तक कोई देश इसे विदेशी मुद्रा या विदेशी तकनीक नहीं कह सकता !!
मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा), 1999 के अंतर्गत फेमा में केवल अधिकृत व्‍यक्तियों को ही विदेशी मुद्रा या विदेशी प्रतिभूति में लेन देन करने की अनुमति दी गई है। अधिनियम के अंतर्गत, ऐसे अधिकृत व्‍यक्ति का अर्थ है अधिकृत डीलर, मनी चेंजर, विदेशी बैंकिंग यूनिट या कोई अन्‍य व्‍यक्ति जिसे तत्‍समय रिजर्व बैंक द्वारा प्राधिकृत किया गया हो।
इस प्रकार अधिनियम में किसी भी ऐसे व्‍यक्ति को प्रतिषिद्ध किया गया है जो :-
●किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विदेशी मुद्रा या विदेशी प्रतिभूति का लेन देन करना या अंतरित करना जो अधिकृत व्‍यक्ति नहीं है।
●भारत के बाहर निवासी किसी व्‍यक्ति को या उसके क्रेडिट के लिए किसी भी तरीके से कोई भुगतान करना;
●भारत के बाहर निवासी व्‍यक्ति के आदेश से या उसकी ओर से किसी भी तरीके से कोई भुगतान अधिकृत व्‍यक्ति के माध्‍यम से अन्‍यथा प्राप्‍त करना;
●भारत में कोई वित्तीय लेनदेन करना, जो भारत में निवासी किसी ऐसे व्‍यक्ति द्वारा भारत के बाहर किसी परिसम्‍पत्ति को अधिगृहित करने के अधिकार के अधिग्रहण या सृजन अथवा अंतरण के लिए या उससे संबद्ध प्रतिफल के रूप में हो, जिसने भारत के बाहर अवस्थित कोई अचल सम्‍पत्ति या कोई विदेशी मुद्रा, अथवा विदेशी प्रतिभूति का अर्जन किया है, धारण किया है, स्‍वामित्‍व ग्रहण किया है या उसका अंतरण किया है।
अब यहां कुछ प्रश्न हैं??
● सरकार क्रिप्टो को न मुद्रा मानती है, न ही कोई वस्तु , न कोई उत्पाद या प्रोडक्ट तो इसे खरीदने से फेमा का उल्लंघन कैसे हुआ?
●जब रिजर्व बैंक ने क्रिप्टो को बैंक सुविधा न देने पर सर्वोच्च न्यायालय में केस लड़ा था तब किसी भी विभाग ने क्यों नहीं कहा कि इससे फेमा कानून का उल्लंघन हो रहा है?
●अगर विदेशी एक्सचेंज से क्रिप्टो खरीदना बेचना या ट्रेड करना फेमा का उल्लंघन है तो भारतीय एक्सचेंज पर यह सही कैसे? क्योंकि भारतीय एक्सचेंज पर क्रिप्टो सबसे पहले आई कैसे? इसके लिए भी तो विदेश पैसा पहुंचा होगा और यह एक्सचेंज ने पहुंचाया होगा? अगर एक्सचेंज ने सिर्फ प्लेटफॉर्म दिया तो भी गलत है क्योंकि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है।
●क्या अभी तक भारत सरकार ने वह कानून व्यवस्था बनाई जिसके अंतर्गत क्रिप्टो का लेन-देन करने के लिए किसी को अधिकृत किया जा सके?
●क्रिप्टो पर हाल फिलहाल में ही कानून बने हैं ऐसे में पहले जिन लोगों को इस क्षेत्र की जानकारी थी वह अपने हिसाब से काम कर रहे थे और अब नए कानून के अंतर्गत उनके पुराने काम को ला कर जुर्माना या सजा देना सही नहीं है।
मजबूत विपक्ष बन सकता है क्रिप्टो की आवाज? क्रिप्टो समुदाय को करनी होगी मेहनत।
अखिरकार चुनाव के नतीजों के बाद अब यह लगभग साफ है कि एक बार फिर NDA मोदी सरकार आ गई है लेकिन इस बार सबसे बड़ी बात है कि विपक्ष भी बहुत मजबूत बना है। अब सरकार मनमाने तरीके से किसी भी बिल या कानून को संसद में पास नहीं कर पाएगी।
● यह बात साफ है कि इस बार वित्तीय मंत्री सीतारमन का कार्यकाल खत्म होगा और नया वित्तीय मंत्री आएगा। समस्या है कि आरबीआई भी क्रिप्टो के पक्ष में नहीं है और वित्तमंत्रालय को काफी हद तक जानकारी देने का काम आरबीआई ही करता है। ब्यूरोक्रेसी नहीं बदली है और न ही इनकी सोच।
● अब सरकार को किसी भी बिल को लाने पर कडे विरोध का सामना करना पड़ेगा और शायद अपनी पार्टी के घटक दल को साथ रखने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ेगी।
● क्रिप्टो समुदाय को विपक्ष के नेता तक अपनी बात को मजबूती से रखना होगा और यह काम पहले दिन से शुरू करना होगा।
● ट्विटर पर @RahulGandhi जैसे विपक्ष के नेता मौजूद हैं, सही तरह से सभी क्रिप्टो समुदाय के सदस्यों का फर्ज होना चाहिए कि अपनी बात को उनके सामने रखे।
● संसद में क्रिप्टो समुदाय की आवाज पहुचना जरूरी है। टैक्स कम करना, TDS कम करना और नुकसान को एडजस्ट करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
● भारतीय क्रिप्टो समुदाय जितना बड़ा है अगर इसका 10% भी सही तरीके से रोजाना विपक्ष तक अपनी बात पहुंचने में कामयाब रहा तो बदलाव जरूर होगा।
●सोशल मीडिया की ताकत को हमने इन चुनावों में देखा है और हमें अब सही तरह से इसका इस्तेमाल करना है।
✌️ एक मौका है आज हमारे पास, एक जुट हो कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का। अभी नहीं तो कभी नहीं। सबको साथ मिल कर अपने व्यापार और अपने भविष्य के लिए एकजुट हो कर काम करना है।
#CryptoNewsHindi
शेयर बाजारों में रक्तपात का जिम्मेवार कौन? सेबी करेगी जांच?
बीते कल चुनावी नतीजों वाले दिन शेयर बाजार में ऐसी सुनामी आई कि उसमें बीएसई का सेंसेक्स 6000 अंकों से नीचे चला गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा फिसल गया। एक दिन पहले बहार और अगले ही दिन हाहाकार आखिर क्यों मचा?
बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर Mukesh Ambani की रिलायंस से लेकर Gautam Adani के अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
अब बड़ी बात यह है कि कल जब शेयर बाजारों में इतनी ज्यादा उठा-पटक हो रही थी तो सेबी क्या सो रही थी या जानबूझ कर शेयर बाजारों को बंद नहीं किया गया और यह किसके इशारे पर हुआ?
चुनाव नतीजों से एक दिन पहले देश का सबसे ज्यादा भ्रमित करने वाला चुनाव विश्लेषण पेश किया गया जो बीजेपी की तरफ एक तरफा था और हकीकत से कोसों दूर था!! इसी कारण सोमवार को बाजार अपनी उच्चतम कीमत पर आ गए और अगले दिन जब नतीजे आए तो 6000 पॉइंट की गिरावट का इंतजार क्यों किया गया? इसे रोक कर नुकसान बचाया जा सकता था और पहले भी ऐसा किया गया है। सर्किट किस लिए था?
क्या इस सबके पीछे सरकार है या कोई और इसकी जांच होनी चाहिए?जनता का पैसा किसने लूटा? सेबी भी संदेह के घेरे में हैं! जनता को इस विषय पर आवाज उठाना चाहिए। क्योंकि जनता हर बार चुप करके बैठ जाती है।
आने वाले समय में पता चलेगा कि इस सबके पीछे कौन है?
●जनता को जागरूक होना होगा, चुप बैठे तो लूट होती रहेगी।
फंडमेंटली मजबूत प्रोजेक्ट उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहें हैं जितना #MEMECOİNS की कीमत में उछाल आ रहा है। लोग #DOGE और @elonmusk के षड्यंत्र को भूल गए और अब #PEPE की बारी है। @binance ने इस अड्रेस पर 0x5077cdcf3ba36c1a6461bdaa6ff486829face101 जितना #PEPE ट्रांसफर किया है वह दिखाता है भविष्य में क्या होगा?
सबसे बड़ी विडंबना है कि निवेशक सोया हुआ है और बाजार की कुछ ख़बरें इन्हें घटिया प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए आकर्षित कर लेती हैं। एक जगह बर्बाद होने के बाद दूसरी जगह पहुंचाना आम बात है। सपना यह है कि 100 करोड़ coin ले लिया 1₹ का होने में ज्यादा समय तो लगेगा नहीं तो 100 करोड़ ₹ बन जाएगा 😀 पैसा पेड़ पर नहीं लगता। आपका 100 करोड़ नहीं जो ऐसे प्रोजेक्ट शुरू करते हैं और प्रमोशन करते हैं उनका बनता है।
सोच समझ कर निवेश करो वर्ना जो है वह भी नहीं रहेगा।
नकली कंपनियां और निजी ट्रेड का खेल पुराना है जल्द आपको समझ आ जाएगा।
अमेरीका की रॉबिनहुड स्थापित क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिटस्टैंप का अधिग्रहण करके अपने क्रिप्टो साम्राज्य का विस्तार करने के लिए एक साहसिक कदम उठा रहा है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य अनुपालन, सुरक्षा और ग्राहक संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करते हुए रॉबिनहुड की वैश्विक उपस्थिति को बढ़ावा देना और अधिक संस्थागत ग्राहकों को आकर्षित करना है। $200 मिलियन का सौदा, 2025 की पहली छमाही में पूरा होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि रॉबिनहुड उपयोगकर्ताओं को जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी और ट्रेडिंग विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच प्राप्त होगी।
#Cryptonewshindi #BitcoinNews #Cryptonews
‼️ बिनांस ने भारत में P2P की सुविधा बंद कर दी है।
●क्या यह सरकारी नियमों के मुताबिक किया गया है?
●भारत में binance के आने से पहले यह नियम लागू किए जा रहे हैं?
●अगला कदम TDS काटना होगा?
●भारतीय एजेंसी अब भारतीय traders का डाटा मांग सकते हैं?
इन सभी प्रश्नों का जवाब @binance देगा?
Bitbns होगा अगला FTX? क्या पब्लिक का फंड नहीं है एक्सचेंज के पास?

अपने आप को भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा ट्रेड वॉल्यूम बताने वाली क्रिप्टो एक्सचेंज से निवेशक और उपभोक्ता बहुत ज्यादा परेशान हैं! हम बात कर रहें हैं @Bitbns एक्सचेंज की जो काफी लंबे समय से उपभोक्ताओं का पैसा ले कर बैठी है और निकासी नहीं दे रही है। क्रिप्टो न्यूज हिन्दी के पास इस एक्सचेंज के सेंकड़ों उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि महीनों से उनका विड्राल पेंडिंग है और बार बार टिकट बनाने पर भी कोई ज़वाब नहीं मिल रहा। ट्वीट और टेलीग्राम पर प्रश्न पूछने पर एक्सचेंज ब्लॉक कर देती है।
● बड़ा प्रश्न है कि क्या एक्सचेंज के पास रखा जनता का फंड एक्सचेंज के पास है भी या FTX की तरह सारा फंड एक्सचेंज कहीं और इस्तेमाल कर चुकी है या फंड गवां चुकी है? अगर ऐसा है तो समय रहते इसकी जांच होनी चाहिए वर्ना यह एक्सचेंज बड़ा नुकसान पहुंचा कर भाग सकती है!
● एक्सचेंज ने कई बार अपने BNS टोकन को लॉन्च किया और बार बार निवेशकों का पैसा लूटा!! यह एक्सचेंज कई बार हैक हो चुकी है और इनके BNS टोकन की भी कई खामियां पकडी गई थी। इस एक्सचेंज के संस्थापक कई दूसरे प्रोजेक्ट भी चला रहें हैं जिसमें onramp money भी एक है। इस प्रोजेक्ट से भी निवेशकों को बच कर रहना चाहिए।
● क्या bitbns निवेशकों के फंड को सुरक्षित रखने के बारे में बता सकती है। क्या निवेशकों का फंड एक्सचेंज के पास है भी या नहीं?
●अगर फंड है तो विड्राल देने में महीनों का समय क्यों लग रहा है?
●एक्सचेंज उपभोक्ता की समस्याएं क्यों नहीं सुन रही और निवारण कर रही?

🚩इससे पहले कि बहुत देर हो जाए और इस एक्सचेंज के संस्थापक और कर्मचारी भाग जाए और जनता का पैसा डूब जाए, कुछ करना होगा। सभी क्रिप्टो समुदाय के सदस्यों को इकट्ठा हो कर इस एक्सचेंज से निवेशकों का पैसा निकलवाने में मदद करनी चाहिए। अगर जल्द इस एक्सचेंज पर कार्यवाही नहीं की गई तो इसका अंजाम भी FTX जैसे ही होगा।
●हमने इस विषय पर कई बार एक्सचेंज को निजी संदेश भेजे हैं लेकिन इनका रवैय बहुत अव्यवहारिक है। ऐसी एक्सचेंज पर फंड रखना ही नहीं चाहिए। हमें उम्मीद करनी चाहिए कि वक्त रहते निवेशकों का पैसा यहां से निकल जाए वर्ना भारतीय निवेशकों का क्रिप्टो से भरोसा उठ जाएगा और सरकार को एक मौका मिलेगा इस क्षेत्र के बारे में नकारात्मक बाते बोलने का।
#ceyptonewshindi #bitcoinew #cryptonews
क्या @bitbns का अंत हो चुका है ❓️ट्विटर से गायब हुए मालिक और एक्सचेंज, हटा वेरिफाईड चेक मार्क ‼️
क्या Bitbns एक्सचेंजस निवेशकों का करोड़ों रुपये ले कर बंद हो चुकी है? एक्सचेंज की वेबसाइट काम कर रही है लेकिन पिछले 16 दिन से एक्सचेंज का ट्वीटर पर कोई पोस्ट नहीं है और हजारों लोग एक्सचेंज से अपना पैसा मांगने के लिए ट्वीट कर रहें हैं लेकिन एक्सचेंज का कोई ज़वाब नहीं मिल रहा है। इसी बीच कल एक्सचेंज का ट्विटर से वेरिफाईड चेक मार्क भी हट गया। Bitbns के मालिक गौरव भी
24 अगस्त 2023 के बाद ट्विटर से गायब हैं। उन्होंने आखिरी #retweet @onrampmoney का किया था।