COMPUTER CLASSES NOTES
9.82K subscribers
372 photos
15 files
168 links
👉 𝐀𝐝𝐬/𝐐𝐮𝐞𝐫𝐲/𝐅𝐨𝐫 𝐏𝐚𝐢𝐝 𝐏𝐫𝐨𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧-

➥Target सभी बच्चों को फ्री शिक्षा देना

#𝐀𝐋𝐋_𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄_𝐄𝐗𝐀𝐌
Download Telegram
इनमें से कौन सा फॉण्ट स्टाइल एम एस वर्ड में नहीं है:
Anonymous Quiz
43%
सबस्क्रिप्ट
13%
बोल्ड
34%
रेगुलर
10%
इटेलिक्स
👍13👏1😱1
टेबल बनाते समय (एम एस वर्ड में) माउस पॉइंटर ........... के जैसा दिखाई देता है।
Anonymous Quiz
37%
पेंसिल
21%
पहले जैसा है रहता है
28%
सीधी रेखा
13%
वर्गाकार
👍8🥰2👏1😁1😱1👌1
पॉवर पॉइंट प्रदर्शन में कौन सा फाइल प्रारूप नहीं जोड़ा जा सकता है:
Anonymous Quiz
22%
Jpeg
45%
.htm
17%
.gif
16%
.wav
👍8👏1😢1
कौन सी कुंजियों के संयोजन से पॉवरपॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता है।
Anonymous Quiz
7%
Ctrl+X
47%
Ctrl+N
41%
Ctrl+M
4%
Ctrl+Z
👍8😢1
कम्प्यूटर सिस्टम मे टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति है-
Anonymous Quiz
5%
प्रिंटर
16%
प्लॉटर
68%
की-बोर्ड
11%
स्कैनर
👍114🔥1
👍12😁21
डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है-
Anonymous Quiz
2%
सीडी द्वारा
25%
हार्ड डिस्क द्वारा
69%
प्रिंटर द्वारा
4%
फ्लॉपी द्वारा
👍10🤔32
विंडोज XP कम्प्यूटर से जुड़े सारे संसाधन, फ़ाइल्, फोल्डर, डिस्क ड्राइव्स आदि का श्रेणीबद्ध रूप से सूची प्रदर्शित करता है जिसे Tree View कहते है |

इसे खोलने के लिए माई कम्प्यूटर आइकन पर Right click करते है जिससे एक मेन्यु प्राप्त होता है | वहां explore विकल्प का चयन करने पर My Computer विंडो खुलता है तथा एक श्रेणीबद्ध सूची प्राप्त होती है जिसके दो भाग होते है |

बायाँ भाग को ट्रि पेन तथा दायाँ भाग को Content pane कहते है | tree Pane में बॉक्स के अंदर + या - चिन्ह बना होता है | + चिन्ह दर्शाता है कि इसके अंतर्गत और भी फोल्डर उपस्थित है तथा - चिन्ह यह दर्शाता है कि इसके अंदर अब कोई फोल्डर नहीं है |

Windows XP, XP Professional को फ़ाइल शेयरिंग तथा मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है | फ़ाइल सेकेंडरी मेमोरी या आक्जिलरी मेमोरी में भंडारित प्रोग्राम के कोड, दस्तावेज या अन्य कोई डेटा है , तथा फाइलों के समूह को फोल्डर कहते है | फ़ाइल या फोल्डर के आइकन के नीचे इनका नाम लिखा होता है |


Open 🜙 किसी भी फोल्डर को open करने के लिए फोल्डर के आइकन के ऊपर right click करने पर एक मेन्यु आता है जिसके सबसे ऊपर स्थित Open विकल्प का चयन करते है अर्थात् Open विकल्प पर क्लिक करते है | जिसके फलस्वरूप वह फोल्डर खुल जाता है |

Explore 🜙 किसी भी फोल्डर को explore करने के लिए फोल्डर आइकन के ऊपर right click करने पर आने वाले मेन्यु से explore विकल्प का चयन कर क्लिक करते है, जिसके फलस्वरूप फोल्डर खुल जाता है |परन्तु open विकल्प से यह भिन्न है | explore विकल्प से फोल्डर खुलने पर बाएं तरफ़ Tree View दिखता है जिससे ज्ञात होता है कि फोल्डर कहां स्थित है |

Search 🜙 फोल्डर के अंदर किसी फ़ाइल को ढूढने के लिए फोल्डर आइकन पर right click करने के उपरांत खुलने वाले मेन्यु से search विकल्प पर क्लिक करते है जिसके फलस्वरूप सर्च रिजल्ट का विंडो खुल जाता है जहां फ़ाइल का पूरा नाम या कुछ भाग लिखकर ढूँढ सकते है |

Winzip 🜙 यह किसी फ़ाइल या फोल्डर को compress करने में उपयोग होता है | जिसके फलस्वरूप फोल्डर या फ़ाइल का आकार घट जाता है तथा उसे कहीं भेजना या संग्रहित करना आसान हो जाता है | compress करने के लिए फोल्डर या फ़ाइल पर right click कर प्राप्त मेन्यु में से winzip विकल्प का चयन करना होता है |

. Cut and Paste 🜙 यह फोल्डर फ़ाइल को कहीं और ले जाकर संग्रह करने के लिए उपयोग होता है |

. Delete 🜙 अनुपयोगी फ़ाइल तथा फोल्डर को हटाने के लिए delete का उपयोग करते है | फोल्डर या फ़ाइल को delete करने के लिए इनपर right click कर प्राप्त मेन्यु में से delete विकल्प का चयन करते है जिसके फलस्वरूप फोल्डर या फ़ाइल delete हो जाता है |delete फाइल को पुन: प्राप्त करने के लिए हम Recycle bin open कर वहां फ़ाइल या फोल्डर को restore कर सकते है |

Rename 🜙 इसके द्वारा फोल्डर या फ़ाइल के पुराने नाम को बदलकर नया नाम दिया जाता है | इसके लिए फोल्डर या फ़ाइल् आइकन पर right click कर प्राप्त मेन्यु से rename विकल्प का चयन कर क्लिक करते है जिसके फलस्वरूप पुराना नाम चयनित दिखाई देता है तथा कर्सर वहां आ जाता है ताकि नया नाम लिखा जा सके | नया नाम लिखने के बाद इंटर बटन दबाते है जिसके फलस्वरूप Renaming प्रक्रिया सम्पन्न हो जाती है |

Properties 🜙 यह फोल्डर या फ़ाइल के आकार, गुण तथा निर्माण के दिन के बारे में सुचना देता है | किसी फोल्डर या फ़ाइल के प्रोपर्टीज को देखने के लिए इनपर Right click कर प्राप्त मेन्यु से Properties विकल्प पर क्लिक करते है | उसके बाद हमें फोल्डर या फ़ाइल का आकार, लोकेशन, निर्माण का दिन या तारीख की सुचना प्राप्त होती है | यहाँ फ़ो और विकल्प होते है --

Read Only 🜙 जैसा कि नाम से ज्ञात है इस विकल्प को (√) करने पर इसे केवल पढ़ा जा सकता है उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है |

. Hidden 🜙 इस विकल्प को (√) करने पर फ़ाइल Tree view में दिखाई देता है

👉Join Now @Computer_Classes_Notes
👍131
𝐉𝐨𝐢𝐧:@Computer_Classes_Notes

● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया।
● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है।
● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया।
● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती।
● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं।
● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं।
● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है।
● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है।
● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है।
● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है।
● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया।
● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है।
● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है।
● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है।
● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है।
● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है।
जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।
🙁 का मतलब दुखी चेहरा है।
● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है।
● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है।
● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है।
● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया।
● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया।
● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया।
● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।
● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया।
● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है।
● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है।
● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है।

👉 Join @Computer_Classes_Notes
👍223
आधुनिक कुंजीपटल (की बोर्ड) में फंक्शन कीज की कुल संख्या होती है-
Anonymous Quiz
6%
8
10%
10
10%
11
74%
12
👍81😱1
👍6😁4👏2