Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
प्रश्न -: विश्व के सबसे पहले डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या था ?

उत्तर -: विश्व के पहले कंप्यूटर का नाम इनियेक ( ENIAC / Electronic Numerical Integrator And Computer ) था।

प्रश्न -: विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: विश्व के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्रे के. 1 – एस है।

प्रश्न -: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

उत्तर -: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका की क्रे रिसर्च कंपनी ने बनाया था।
1👍1
प्रश्न -: भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ ?

उत्तर -: सन् 1955

प्रश्न -: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।

प्रश्न -: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण किसने किया था ?

उत्तर -: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था।
3🔥1
प्रश्न -: भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

उत्तर -: भारत के परम नामक सुपर कंप्यूटर का विकास पुणे स्थित सी – डेक नामक संस्था ने किया है।

प्रश्न -: विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ?

उत्तर -: विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।

प्रश्न -: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना का नाम क्या है?

उत्तर -: अनुपम
2👍1👏1
प्रश्न -: विश्व का सबसे पहला हिन्दी पोर्टल कौन सा है ?

उत्तर -: वेबदुनिया.कॉम ( webduniya.com )

प्रश्न -: भारत के किस शहर को सिलिकॉन वैली कहा जाता है ? (computer basic knowledge in hindi)

उत्तर -: बैंगलोर

प्रश्न -: अपनी वेबसाइट चालू करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी है ?

उत्तर -: भारतीय जनता पार्टी

प्रश्न -: इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अख़बार कौन सा है ?

उत्तर -: द हिन्दू
👍51👏1
प्रश्न -: भारत के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: परम 8000

प्रश्न -: परम श्रंखला के नवीनतम सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: परम अनंत

प्रश्न -: भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है ? (computer basic knowledge in hindi)

उत्तर -: तलाश

प्रश्न -: भारतीय कंप्यूटर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर -: अज़ीज़ प्रेमजी

प्रश्न -: भारत में सुपर कंप्यूटर का पहला प्रोटोटाइप कब बना था ?

उत्तर -: सन् 1991 में
👍32
नेटवर्क क्या है ?

👉 नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं ।

👉 किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है । कम्प्यूटर के साधनों में भागीदारी करने के उद्देश्य से बहुत-से कंप्यूटरों का आपस में जुड़ना कम्प्यूटर नेटवर्किंग कहलाता है ।

👉 कम्प्यूटर नेटवर्किंग की मदद से उपभोक्ता उपकरणों, प्रोग्रामों, संदेशों और सूचनाओं को एक ही जगह पर रहकर उनके साथ भागीदारी कर सकते हैं ।

नेटवर्क स्थापित करने के लिए मुख्य उपकरण निम्नलिखित है :

📍 रिपीटर्स (Repeaters)
📍 हब (Hub)
📍 स्विच (Switches)
📍 राउटर्स (Routers)
📍 गेटवे (Gateways)

नेटवर्क के निम्नलिखित प्रकार हैं :

👉 लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network-LAN) :-
यह एक कम्प्यूटर नेटवर्क है, जिसके अन्दर छोटे भौगोलिक क्षेत्र जैसे - घर, ऑफिस, भवनों का एक छोटा समूह या हवाई अड्डा आदि में कम्प्यूटर नेटवर्क है । वर्तमान लैन ईथरनेट तकनीकी पर आधारित है । इस नेटवर्क का आकर छोटा, लेकिन डेटा संचारण की गति तीव्र होती है ।

👉 वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network-WAN) :-
इस नेटवर्क में कम्प्यूटर आपस में लीज्ड लाइन या स्विचड सर्किट के द्वारा जुड़े रहते हैं । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र देश, महादेश में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा उदाहरण है । भारत में CMC द्वारा विकसित इंडोनेट वैन का उदाहरण है । बैंकों द्वारा प्रदत्त ATM सुविधा वाइड एरिया नेटवर्क का उदाहरण है ।

👉 मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network-MAN) :-
MAN दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है । यह शहर की सीमाओं के भीतर स्थित कंप्यूटरों का नेटवर्क है । राउटर्स, स्विच और हब्स मिलकर एक MAN का निर्माण करते हैं।

पसंद आये तो लाइक और कमेन्ट जरूर करें।
👍54👏1
Computer Basic Knowledge pinned «नेटवर्क क्या है ? 👉 नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं । 👉 किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल…»
👉 Cloud Computing क्या है ?

📍 Cloud Computing एक ऐसी Technology है जिसका इस्तेमाल करके किसी भी तरह की service को इन्टरनेट के जरिये provide किया जा सकता है वह Service कुछ भी हो सकती है वह फिर चाहे कोई सॉफ्टवेयर हो या server में थोडा सा Storage space दिया जा रहा हो या किसी अन्य प्रकार की सर्विस हो।

Cloud Computing का बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook आप Facebook तो काफी हद तक डेली इस्तेमाल करते होंगे Facebook इसी Cloud Computing का एक बहुत ही बड़ा उदहारण है Facebook पर रोजाना कितना सारा Data upload होता है कितने सारे लोग उसको इस्तेमाल करते है इन सभी चीजों को मैनेज करने के लिए Cloud Computing का ही इस्तेमाल किया जाता है।
👍41👌1
Computer full form -

C - Comman - सामान्य
O - Opterator - चलाना
M - Machine - यंत्र
P - Particular - बिषेश रुप से
U - Use - प्रयोग
T - Trade - व्यावसाय
E - Education - शिक्षा
R - Reaserch - खोज
👍145😁1
♦️ कंप्यूटर बूटिंग क्या होती है - What is a computer booting?

👉 जब आप कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करते हैं तो सीपीयू (CPU) और बायोस (BIOS) मिलकर कंप्‍यूटर को स्‍कैन करते हैं, जिसमें कंप्‍यूटर यह पता करता है कि मदरबोर्ड से कौन-कौन से उपकरण जुडें है और ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं या नहीं, इसमें रैम, डिस्‍पले, हार्डडिस्‍क आदि की जॉच होती है, यह प्रक्रिया पोस्‍ट (Post) कहलाती है।

👉 जब कंप्‍यूटर पोस्‍ट (Post) की प्रकिया कंम्‍पलीट कर लेता है तो बायोस (BIOS) बूूटिंग डिवाइस को सर्च करता हैै, वह हर बूट डिवाइस में बूटिंग फाइल को सर्च करता है, सबसे पहले First Boot Device, फिर Second Boot Device इसके बाद Third Boot Device और अगर इसमें भी बूटिंग फाइल न मिले तो Boot Other Device, बायोस (BIOS) को जिसमें भी पहले बूटिंग फाइल (Booting File) मिल जाती है। वह उसी से कंप्‍यूटर को बूट करा देता है और कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) की लोडिंग शुरू हो जाती है।
👍52
Computer Basic Knowledge pinned «♦️ कंप्यूटर बूटिंग क्या होती है - What is a computer booting? 👉 जब आप कंप्‍यूटर स्‍टार्ट करते हैं तो सीपीयू (CPU) और बायोस (BIOS) मिलकर कंप्‍यूटर को स्‍कैन करते हैं, जिसमें कंप्‍यूटर यह पता करता है कि मदरबोर्ड से कौन-कौन से उपकरण जुडें है और ठीक प्रकार से…»
♦️ IP एड्रेस क्या है ?

📍 आई पी एड्रेस (IP Adress) चार संख्याओं का एक समूह है जो डॉट (.) से अलग किया जाता है। जिसका एक भाग नेटवर्क का पता (Network Adress) तथा दूसरा भाग नोड पता (Node Adress) है। नेटवर्क में जुड़े प्रत्येक नोड का आई पी एड्रेस खास तथा अलग-अलग होता है।

उदाहरण - IP एड्रेस 202.54.15.178 में 202.54 नेटवर्क एड्रेस है तथा 15.178 नोड एड्रेस है।
2👍1😁1🤬1
 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
Anonymous Quiz
64%
1024 बाइट
25%
1024 मेगाबाइट
7%
1024 गीगाबाइट
3%
इनमें से कोई नहीं
2👍1🥰1👏1😁1
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Anonymous Quiz
18%
5 दिसम्बर
15%
14 दिसम्बर
18%
22 दिसम्बर
49%
2 दिसम्बर
👏1
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
Anonymous Quiz
20%
1977
30%
2000
32%
1960
19%
1955
😱3👍1🥰1