Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
Computer Basic Knowledge pinned «प्रश्न -: लिनक्स किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ? उत्तर -: लिनक्स एक फ्री तथा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। प्रश्न -: ईमेल का आविष्कार किसने किया ? उत्तर -: वीए शिवा अय्यदुरई ( भारतीय अमेरिकी ) प्रश्न -: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक कौन हैं ? उत्तर -: बिल गेट्स…»
👍3
प्रश्न -: विश्व के सबसे पहले डिजिटल कंप्यूटर का नाम क्या था ?

उत्तर -: विश्व के पहले कंप्यूटर का नाम इनियेक ( ENIAC / Electronic Numerical Integrator And Computer ) था।

प्रश्न -: विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: विश्व के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्रे के. 1 – एस है।

प्रश्न -: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना ?

उत्तर -: विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर 1979 में बनकर तैयार हुआ था । इसे अमेरिका की क्रे रिसर्च कंपनी ने बनाया था।
1👍1
प्रश्न -: भारत में प्रथम डिजिटल कंप्यूटर का आगमन कब हुआ ?

उत्तर -: सन् 1955

प्रश्न -: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।

प्रश्न -: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण किसने किया था ?

उत्तर -: भारत में प्रथम कंप्यूटर का निर्माण इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने किया था।
3🔥1
प्रश्न -: भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

उत्तर -: भारत के परम नामक सुपर कंप्यूटर का विकास पुणे स्थित सी – डेक नामक संस्था ने किया है।

प्रश्न -: विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश कौन सा है ?

उत्तर -: विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं।

प्रश्न -: भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना का नाम क्या है?

उत्तर -: अनुपम
2👍1👏1
प्रश्न -: विश्व का सबसे पहला हिन्दी पोर्टल कौन सा है ?

उत्तर -: वेबदुनिया.कॉम ( webduniya.com )

प्रश्न -: भारत के किस शहर को सिलिकॉन वैली कहा जाता है ? (computer basic knowledge in hindi)

उत्तर -: बैंगलोर

प्रश्न -: अपनी वेबसाइट चालू करने वाली भारत की पहली राजनीतिक पार्टी कौन सी है ?

उत्तर -: भारतीय जनता पार्टी

प्रश्न -: इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का सबसे पहला अख़बार कौन सा है ?

उत्तर -: द हिन्दू
👍51👏1
प्रश्न -: भारत के पहले सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: परम 8000

प्रश्न -: परम श्रंखला के नवीनतम सुपर कंप्यूटर का नाम क्या है ?

उत्तर -: परम अनंत

प्रश्न -: भारतीय भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है ? (computer basic knowledge in hindi)

उत्तर -: तलाश

प्रश्न -: भारतीय कंप्यूटर कंपनी इंफोसिस के संस्थापक कौन हैं ?

उत्तर -: अज़ीज़ प्रेमजी

प्रश्न -: भारत में सुपर कंप्यूटर का पहला प्रोटोटाइप कब बना था ?

उत्तर -: सन् 1991 में
👍32
नेटवर्क क्या है ?

👉 नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं ।

👉 किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है । कम्प्यूटर के साधनों में भागीदारी करने के उद्देश्य से बहुत-से कंप्यूटरों का आपस में जुड़ना कम्प्यूटर नेटवर्किंग कहलाता है ।

👉 कम्प्यूटर नेटवर्किंग की मदद से उपभोक्ता उपकरणों, प्रोग्रामों, संदेशों और सूचनाओं को एक ही जगह पर रहकर उनके साथ भागीदारी कर सकते हैं ।

नेटवर्क स्थापित करने के लिए मुख्य उपकरण निम्नलिखित है :

📍 रिपीटर्स (Repeaters)
📍 हब (Hub)
📍 स्विच (Switches)
📍 राउटर्स (Routers)
📍 गेटवे (Gateways)

नेटवर्क के निम्नलिखित प्रकार हैं :

👉 लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network-LAN) :-
यह एक कम्प्यूटर नेटवर्क है, जिसके अन्दर छोटे भौगोलिक क्षेत्र जैसे - घर, ऑफिस, भवनों का एक छोटा समूह या हवाई अड्डा आदि में कम्प्यूटर नेटवर्क है । वर्तमान लैन ईथरनेट तकनीकी पर आधारित है । इस नेटवर्क का आकर छोटा, लेकिन डेटा संचारण की गति तीव्र होती है ।

👉 वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network-WAN) :-
इस नेटवर्क में कम्प्यूटर आपस में लीज्ड लाइन या स्विचड सर्किट के द्वारा जुड़े रहते हैं । यह नेटवर्क व्यापक भौगोलिक क्षेत्र देश, महादेश में फैला नेटवर्क का जाल है । इन्टरनेट इसका अच्छा उदाहरण है । भारत में CMC द्वारा विकसित इंडोनेट वैन का उदाहरण है । बैंकों द्वारा प्रदत्त ATM सुविधा वाइड एरिया नेटवर्क का उदाहरण है ।

👉 मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network-MAN) :-
MAN दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क को जोड़ता है । यह शहर की सीमाओं के भीतर स्थित कंप्यूटरों का नेटवर्क है । राउटर्स, स्विच और हब्स मिलकर एक MAN का निर्माण करते हैं।

पसंद आये तो लाइक और कमेन्ट जरूर करें।
👍54👏1
Computer Basic Knowledge pinned «नेटवर्क क्या है ? 👉 नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं । 👉 किसी भी नेटवर्क को स्थापित करने के लिए प्रेषक, प्राप्तकर्ता, माध्यम तथा प्रोटोकॉल…»