Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
#Motivation

The best way to predict the future is to create it.

" भविष्य का अनुमान लगाने का सबसे सही तरीका है उसे बनाना "

Good Morning 🌞🌸🌻
👍84
Olympics
👍122🔥2🗿2
गलत यूपीआइ पर भेजा गया पैसा ऐसे होगा वापस

Join @Computer_BasicKnowledge
👍122
Good Morning 🌞🌸🌻
👍174
👉 कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली आईसी चिप बनी होती है? –सिलिकॉन की

👉 इंटरनेट में प्रयुक्त होने वाले एचटीटीपी का विस्तार रूप क्या है? –हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल

👉 एक निजी कंप्यूटर जिसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं व अपने गोद में रखकर काम कर सकते हैं, क्या कहलाता है? –नोटबुक

👉 कंप्यूटर Multi processing मल्टी प्रोसेसिंग कैसे होती है? – एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा

👉 ऑप्टिकल मेमोरी का एक प्रकार है? –सीडी रोम

👉 सीपीयू पहले कंट्रोल यूनिट दूसरा मेमरी,तो तीसरा कौन सा यूनिट होता है? –अर्थमैटिक

👉 लॉजिक यूनिट सीपीयू(CPU) के ए एल यू(ALU) में क्या होते हैं? – रजिस्टर

👉 तुलना और गणना के लिए कंप्यूटर के किस अंग का प्रयोग है? – अर्थमैटिक एंड लॉजिकल यूनिट

👉 किसी एक हार्डवेयर डिवाइस का नाम बताइए जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफॉरमेशन में परिवर्तित कर देता है? –प्रोसेसर
👍404🔥1
◾️मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन

▪️ रतन टाटा जी को वर्ष 2000 में पद्म भूषण और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
👍94
◾️ मशीन लर्निंग क्या है ?

▪️ यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की एक शाखा है, जो डेटा और एल्गोरिदम का उपयोग करके कंप्यूटर को अनुभवों से सीखने और समय के साथ उनकी सटीकता में सुधार करने में सक्षम बनाती है।

परिचालन तंत्र:

▪️निर्णय प्रक्रिया: एल्गोरिदम इनपुट के आधार पर डेटा का पूर्वानुमान या वर्गीकरण करते हैं, जिसे लेबल या लेबल रहित किया जा सकता है।

▪️ एरर फंक्शन: यह फंक्शन सटीकता का आकलन करने के लिये ज्ञात उदाहरणों के विरुद्ध मॉडल की भविष्यवाणियों का मूल्यांकन करता है।

▪️ मॉडल अनुकूलन प्रक्रिया: यह मॉडल अपने पूर्वानुमानों को बेहतर बनाने के लिये अपने भार को तब तक समायोजित करता है, जब तक कि वह सटीकता के स्वीकार्य स्तर तक नहीं पहुँच जाता है।
👍52🔥1
Nobel Prize
👍138🔥2
Chap1-HindiShabadSansadhan2ndEditionPart2.pdf
662.6 KB
कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी
3👍2
Difference between Intranet and Internet (इंट्रानेट और इन्टरनेट में अंतर)
👍202🥰1
#Motivation

To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

Good Morning 💐🌺🌻🌼🌸
👍81🔥1
◾️ डिजिटल हाउस अरेस्ट क्या है ?

▪️यह एक तरह का Cyber Fraud होता है। इसमें पीड़ित को गिरफ़्तारी, बदनामी और आर्थिक दंड होने का झूठा डर दिखा कर उसी के अपने घर में कैद किया जाता है।

▪️ इस क्राइम को अंजाम देने के लिए आप के ID या अकाउंट से Drugs, Money Laundering, Terror Activity या कोई अन्य आपराधिक गतिविधि हुई है और आप जल्द अरेस्ट होंगे, इस तरह का डर का माहौल बनाया जाता है।

▪️इस Fraud Activity को इतना प्रॉफेशनली अंजाम दिया जाता है कि बड़े बड़े बिजनेसमैन और सरकारी ऑफिसर्स भी इनके जांसे में फस जाते हैं।
👍63🔥1
◾️ Digital Arrest (Example)

▪️ आप के पास एक AI या कंप्यूटर से तैयार हुआ Call आ सकता है। जिसमें बैंक खाता बंद होने, SIM Card बंद करने या पार्सल पकड़े जाने की बात कही जाती है। फिर अधिक जानकारी के लिए अलग नंबर या किसी कस्टमर केयर पर Call Transfer कर दिया जाता है।

▪️ अब शुरू होती है, डर की भक्ति। एक्जेक्यूटिव बताने लगता है कि आप के खाते से अवैध पैसों का लेनदेन हुआ है, आप के पते और ID से ड्रग्स, हथियार या कोई अन्य गोपनीय जानकारियां देश से बाहर भेजी जा रही हैं। इस लिए आप तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत करें।

▪️ अब पीड़ित डर चूका है, फिर उसे खौफ में ला कर, इस मुसीबत से बाहर आने का रास्ता सुझाने का ढोंग शुरू होता है। जिसमें कभी ना किये गए फर्जी क्राइम की लिस्ट थमाई जाती है, फिर इसे संवेदनशील मामला बता कर गुप्त रखने की हिदायत दी जाती है। यानी बात सार्वजिनक की तो एक और क्राइम बन जाएगा।

▪️ फिर किसी झोलाछाप फर्जी पुलिस अधिकारी से आप की बात कनेक्ट की जाती है। इसके लिए बाकायदा कोई वीडियो कॉल App भी Download करा दी जाती है। फिर Face Swap और Voice Clone की मदद से एक बहरूपिया अस्ली पुलिस अधिकारी बन कर आप को Guide करने लगता है, आप के लिए मन गढ़ंत Online FIR भी लिखता है।

▪️ फिर पीड़ित को मामले की गंभीरता और गोपनीयता से डरा कर कैमरे के सामने ही एंगेज रखता है। और यह Drama तब तक चलता रहता है जब तक पीड़ित खौफ़ और बदनामी से टूट कर Online Money Pay करने का कदम ना उठा लें। अब आप Digital Arrest in Hindi वाला यह पॉइंट अच्छे से समझ चुके हैं।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍15🔥1🥰1
◾️ Digital House Arrest या Fraud से बचने के उपाय

🔻साइबर फ्रॉड से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अगर इन बातों पर ध्यान दिया देते है तो ऑनलाइन स्कैमर्स सिर पटक पटक कर मर भी जाए तो आप से चव्वनी तक नहीं लूट पाएगा।

▪️ Don’t panic : हड़बड़ी करने से बचें। शांत मन से काम लेना है। जब कुछ गलत किया ही नहीं है तो डर कैसा ! वाणी मधुर रखें, उत्तर देने के लिए उपयुक्त समय लें।

▪️ Fraud Types Awareness : वर्तमान में किस तरह के Scam ज्यादा हो रहे हैं, इस बात से अवगत रहें। खुद जानकारी लेते रहें और अपनों को भी इसके बारे में बताएं। ताकि वह भी Safe रहें।

▪️ Deny Unusual Requests : वीडियो कॉल पर आ जाओ, यह नंबर बताओ, कन्फेशन करो, स्क्रीन पर फिंगर प्रिंट्स बताओ या कोई ऐसी प्रक्रिया जो आम जीवन में आपने Face नहीं की है, उसे मना कर दें। ऐसा अनुराध स्वीकार करने से पहले किसी एक्सपर्ट या मान्य संस्था से परामर्स करें।

▪️ Ask for a Callback : समय मरहम के जैसा होता है। इस लिए मुसीबत आने पर समय मांगना लाभदायी होता है। एक्शन लेने से पहले विचार करें और विचार करने के लिए समय मांगना चाहिए। ऐसे में Fraud Party आप को दूर जाने देने से इनकार करेगी या गुस्सा हो जाएगी और उसका भांडा वहिं फुट जाएगा।

▪️ Say No to Installation : किसी भी तरह का Link क्लिक नहीं करें। न तो सॉफ्टवेर इंस्टॉल करें, ना ही PDF खोलें और ना ही कोई Form भरें। ऑनलाइन आप को ऐसा मजबूर करने के लिए कोई कानून नहीं है। फिर चाहे वीडियो कॉल पर कोई भी बड़ा अधिकारी क्यूँ न हो।

▪️ Say No to Easy Money Offers : लालची व्यक्ति आसानी से ठगा जाता है। रिव्यू दो और 150 ले जाओ, कैप्चा भरो और 200 ले जाओ, सर्वे भरो और 500 ले जाओ। याद रखिए, जहाँ सेवा या वस्तू किसी तरह की “रियल वैल्यू” नहीं दे पाते है वहां पैसा पैदा होने का सवाल ही नहीं है। तो फिर आप को Easy कमाई कैसे होगी?

जो काम आप “जिस दाम पे” बेच रहे हो, उसे “उस दाम में” खरीदोगे क्या? अगर नहीं तो समझ जाओ उसके पीछे एक स्कैम आप को लूटने के लिए घात लगा के तैयार बैठा है।

▪️ Add Someone on Call : आप को यही करना है। इस लिए कह दो मेरा पड़ौसी IPS है, मामा कॉर्पोरेटर है, फुफा मिलेट्री में है, जीजा वकील है, मतलब किसी न किसी को इस बात में शामिल करो। ऐसा करने से स्कैम हो जाने का खतरा 90% टल जाता है। क्यों की गलत करने वालों को पकड़े जाने का खौफ़ भी तो होता है।

▪️ Look for HTTPS and Verify URLs : वेबसाइट का URL चेक करें और HTTPS को देखना न भूलें। कई बार एकाद स्पेलिंग मिस्टेक वाला फर्जी URL होता है, या फिर इंटरनेट सिक्युरिटी HTTPS रहित Fake Website से उल्लू भी बनाया जाता है, ऐसे में फटाक से आप जान जाओगे की सामने वाला Wrong Number है।

▪️ Don’t Pay Money : इस आर्टिकल में जो पूरा कार्यक्रम डिटेल में आप को Explain किया गया, उसका अंतिम लक्ष्य पैसा हड़पना ही होता है, मतलब स्कैमर्स की Game तभी लाभकारी हो पाती है जब आप डर कर उसे पैसा दे देते हैं। तो बात साफ है, इंक्वायरी होती है तो हो जाए, पूछताछ के लिए लॉकअप जाना पड़े तो चले जाना है। लेकिन गांठ से चवन्नी भी ढीली नहीं होगी भाई, ये संकेत स्कैमर्स को देदो। उसके होंसले उसी वक्त पस्त हो जाने हैं।

इसे अपने परिवार और मित्रों को भेजे और उन्हें इस स्कैम से बचाएं


Join @Computer_BasicKnowledge
👍132🔥1👏1
Fundamentals of Computer MCQs

Join @Computer_BasicKnowledge
2👍2🔥1
◾️ माउस (Mouse): माउस एक इनपुट डिवाइस है। डगलस सी इंजेल्वरर्ट ने 1977 में इसका आविष्कार किया था। इसमें लेफ्ट बटन, राइट बटन और बीच में एक स्क्रौल व्हील होता है।

👉 माउस के उपयोग करने से हमें की-बोर्ड के किसी बटन को याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है, बस माउस के प्वाइंटर (Pointer) को स्क्रीन पर किसी नियत स्थान पर क्लिक करना होता है। इसे प्वाइंनटिंग डिवाइस भी कहते हैं।

👉 माउस दो बटन, तीन बटन तथा ऑप्टिकल भी होते हैं। माउस के नीचे एक रबर बॉल होता है, जो माउस को सतह पर हिलाने में मदद करता है। बॉल के घुमाने से स्क्रीन पर माउस प्वाइंटर के दिशा में परिवर्तन होता है। माउस के नीचे रखे स्लेट के आकार की वस्तु को माउस पैड कहते हैं।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍11🔥1
◾️ माउस के मुख्यतः चार कार्य हैं-

👉 क्लिक या लेफ्ट क्लिक (Click or left click) लेफ्ट माउस बटन को एक बार दबाकर छोड़ने पर यह एक आवाज (Clicking Sound) देता है तथा स्क्रीन पर किसी एक object का चयन (Select) करता है। जैसे माई कम्प्यूटर (My Computer Icon) पर लेफ्ट बटन क्लिक करने से इसका रंग नीला हो जाता है मतलब इसका चयन (Selected) हो गया है। इस बटन का उपयोग सामान्यतया OK के लिए किया जाता है।

👉 डबल क्लिक (Double click) लेफ्ट माउस बटन को जल्दी-जल्दी दो बार दबा कर छोड़ने को डबल क्लिक कहते हैं। इसका उपयोग किसी फाइल, डाक्यूमेंट या प्रोग्राम को खोलने (Open) के लिए होता है।

👉 राइट क्लिक (Right click) राइट माउस बटन को एक बार दबा कर छोड़ने पर यह स्क्रीन पर आदेशों (Commands) की एक सूची (list) देता है। यह ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज को एक्सेस करने में उपयुक्त होता है।

👉 ड्रैग और ड्रॉप (Drag and Drop): इसका उपयोग किसी चीज (Item) को स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए होता है। जिसके फलस्वरूप वह Item दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाता है। इस क्रिया को ड्रैग और हॉप कहते हैं।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍131🔥1
#Motivation

It Doesn't Matter When You Start.
The most important Thing is to start now...

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कब शुरू किया।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी शुरुआत करें...!

Good Morning 🌸🌻
💐
👍5🔥31
◾️ एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader): खास चुम्बकीय स्याही से लिखे अक्षरों या डाक्यूमेंट को इसके द्वारा पढ़ा जाता है, या कम्प्यूटर में संग्रह किया जाता है। बैंकों में इस तकनीक का व्यापक उपयोग होता है।

👉 चुम्बकीय स्याही और विशेष फॉन्ट का संयोजन से प्रति घंटे हजारों चेक स्कैन किया जा सकता है। जिससे समय की बचत तथा तीव्र गति से कार्य सम्पादित किया जा सकता है।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍72