Computer Basic Knowledge
9.83K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
11. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना

12. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग

13. ब्रोशर, पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर

14. चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है

15. अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।

16. स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावरप्वाइंट

17. जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम

18. ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना

19. वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग

20. आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
👍273😁2
21. अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम

22. किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट

23. ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेसबुक

24. मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोनलाइन

25. कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? –किलोबाइट

26. डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

27. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउटपुट

28. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर

29. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

30. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
👍243
👍98👏3🥰2
Ctrl+ key
👍27🔥4
👉 31. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? –चतुर्थ

👉 32. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज

👉 33. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड

👉 34. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट

👉 35. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड

👉 36. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड

👉 37. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI

👉 38. पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा

👉 39. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन

👉 40. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
👍2517👏1
जिम्मेवार कौन है?
😱14😢8👍5
🔥4👍2🥰2
👍13🔥3🥰3👎2
👉 41. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

👉 42. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा

👉 43. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम

👉 44. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन

👉 45. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell

👉 46. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस

👉 47. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं

👉 48. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू

👉 49. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन

👉 50. E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा
👍335🥰2😁2
👍11🔥4🥰3