Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
👉 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को कंट्रोल प्रोग्राम भी कहते हैं क्योंकि यह कंट्रोल करता है सभी Computer System को और यूजर द्वारा दिए गए निर्देश या कमांड को आउटपुट या एग्जीक्यूट (execute) करता है बिना किसी गलतियों के

👉 कंप्यूटर में जब भी कोई यूजर किसी भी फाइल को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में पढ़ रहा होता है में तो वाह सभी डाटा यूजर द्वारा पढ़े गए कंप्यूटर में स्टोर (Store) होता है जो (0 & 1) जीरो और एक के अंतर्गत मेमोरी में किया जाता है क्योंकि कंप्यूटर (binary digits) बाइनरी डिजिट को समझता है बाइनरी डिजिट जीरो और एक होता है।
👍4
दीयों की रोशनी न केवल आपके घर को बल्कि आपके जीवन को भी रोशन करे।
🌻शुभ दीपावली 🌻
👍4
Linux क्या है? (What Is Linux)

👉 Linux Operating System gch Open Source और पॉपुलर System सॉफ्टवेयर है जिसे कंप्यूटर और यूजर के बिक एक Interface बनाता है जिससे कि हमारा कंप्यूटर काम कर सके Linux Operating System सॉफ्टवेयर Gpl Version 2 सिंपल Gui Based Os है।

👉 दूसरे शब्दों में कहा जाए तो Linux एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है जिसे हर को डाउनलोड कर इस्तमाल कर सकता है पर जैसा कि हम सब जानते है लिनक्स एक Open Source System Software है । और यह GUI Based Software है।

👉 लिनक्स एक ऐसा ऑपरेटिंग System सॉफ्टवेयर है जिसे हर कोई चला नही सकता हालांकि यह Open Source है। ओर फिर भी इसे आप नही चला सकते इसको चलाने के लिए Command की जानकारी होना जरूरी है। तभी आप लिनक्स को चला सकते है |

👉 मुख्य रूप से लिनक्स एक Reliable Secure और Error Free ऑपरेटिंग System सॉफ्टवेयर है।
♦️ यूजर इंटरफेस क्या है

👉 जब आप किसी भी डिवाइस या मशीन को चलाते हैं तो चलाने से पहले उस पर बना कुछ चिन्ह या निशान देखे होंगे की कोई भी डिवाइस या मशीन कैसे काम करती है चाहे वह डिवाइन आपका कंप्यूटर या स्मार्टफोन या फिर वाशिंग मशीन ही क्यों ना हो सभी डिवाइस या मशीन पर कुछ ना कुछ निशान बने होते हैं ताकि आपको पता चले कैसे चलाना है

👉 ऐसे इंस्ट्रक्शन को आप माउस कीबोर्ड टच स्क्रीन इत्यादि को अपने हाथों का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कमांड अप्लाई करते हैं तो उस डिवाइस और आपके बीच कम्युनिकेट होने को ही यूजर इंटरफेयर कहते है।

👉 अगर कम शब्दों में बात की जाए तो यूजर इंटरफेस उसे कहते हैं जिसे आप आसानी से चला सके जैसे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से चला पाते हैं जिसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है अर्थात किसी भी फंक्शन या ऑप्शन को आसानी से चला पाते हैं उसे ही यूजर इंटरफेस कहते है।

👉 बिना किसी परेशानी के किसी भी डिवाइस को या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को ऑपरेट कर पाना ही यूजर इंटरफेस कहलाता है।
👍6
♦️ यूजर इंटरफेस के प्रकार (Types Of User Interface In Hindi)

यूजर इंटरफेस के 5 मुख्य प्रकार है:

♦️ ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस (Graphical User Interface)

♦️ वेब यूज़र इंटरफ़ेस - (Web User Interface)

♦️ टच स्क्रीन इंटरफेस – (Touch Screen Interface)

♦️ कमांड लाइन इंटरफेस (Command Line Interface)

♦️ हार्डवेयर यूजर इंटरफ़ेस - Hardware User Interface
👍7🥰2👏1🤩1
♦️ 1. ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस (Graphical User Interface)

👉 ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस (Graphical User Interface) का Short Form GUI होता है ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जैसा कि आप सबको इसके नाम से ही पता चलता है यह एक कंप्यूटर आधारित इंटरफ़ेस होता है जिसे हम माउस और कीबोर्ड द्वारा कंप्यूटर में कमांड देते हैं जिसका आउटपुट हमें मॉनिटर के स्क्रीन पर मिलता है यहां पर सभी प्रकार के आइकन, मेनू होता है।

👉 जिससे किसी के भी द्वारा कमांड या ऑपरेट किया जा सकता है GUI System के आने के बाद स्मार्टफोन या कंप्यूटर को चलाना आसान हो गया है।
👍53🥰1
♦️ 2. वेब यूज़र इंटरफ़ेस - Web User Interface

👉 वेब यूज़र इंटरफ़ेस - Web User Interface उसे कहते हैं जब हम इंटरनेट पर कोई भी इंफॉर्मेशन खोज ते हैं तो वहां दिखाई देने वाले इंफॉर्मेशन हमारे सर्च किए गए अनुसार जो रिजल्ट प्राप्त होता है उससे वेब यूजर इंटरफेस कहते हैं।

👉 वेब यूज़र इंटरफ़ेस - Web User Interface दूसरे शब्दों में कहां जाए तो यह भी केक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का काम करता है।

👉 किसी भी वेबसाइट का यूजर इंटरफेस या लेआउट वेबसाइट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
👍11
♦️ 3. टच स्क्रीन इंटरफेस - Touch Screen Interface

👉 टच स्क्रीन इंटरफेस – Touch Screen - Interface का मतलब है जब हम टच स्क्रीन गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन टेबलेट या टच स्क्रीन एटीएम मशीन पर हम इनपुट देते है तब टच स्क्रीन गैजेट द्वारा दिए गए आउटपुट को टच स्क्रीन इंटरफ़ेस कहते हैं।
👏5
♦️4. कमांड लाइन इंटरफेस Command Line Interface

👉 कमांड लाइन इंटरफेस Command Line - Interface का अर्थ है जब भी हम किसी कंप्यूटर में कीबोर्ड द्वारा इनपुट करते हैं और उसका जो आउटपुट मिलता है उसे कमांड लाइन इंटरफेस कहते हैं।

♦️ 5. हार्डवेयर यूजर इंटरफ़ेस Hardware User Interface -

👉 हार्डवेयर यूजर इंटरफ़ेस – Hardware User Interface का अर्थ है जब भी किसी हार्डवेयर को टच करके उस हार्डवेयर को इंस्ट्रक्ट करते हैं तब हार्डवेयर द्वारा मिले हुए आउटपुट को हार्डवेयर यूजर इंटरफेस कहते हैं।
👍9
लोगों की राय से ज्यादा अपनी शांति को महत्व दें।
👍15
♦️हाई लेवल लैंग्वेज क्या है? (What is High level language?)

👉 हाई लेवल लैंग्वेज एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हाई लेवल सोर्स कोड में आसानी से पढ़ा जाने वाला सिंटेक्स होता है जिसे बाद में लो लेवल लैंग्वेज में परिवर्तित किया जाता है, जिसे विशिष्ट CPU द्वारा पहचाना और चलाया जा सकता है। अधिकांश सामान्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को हाई लेवल लैंग्वेज माना जाता है। उदाहरणों में शामिल:

• C++

• C#

• Cobol

• Fortran

Java

JavaScript

• Objective C

• Pascal

• Perl

• PHP

e Python

• Swift
👍37👏2🥰1
👉 इनमें से प्रत्येक लैंग्वेज अलग अलग सिंटेक्स का उपयोग करती है। कुछ लैंग्वेज को डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम लिखने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं, जबकि कुछ लैंग्वेज को वेब डेवलपमेंट के लिए तैयार किया गया हैं। इस सभी को हाई लेवल माना जाता है क्योंकि कोड एक्सीक्यूट होने से पहले उन्हें Compiler या Interpreter द्वारा प्रोसेस किया जाता है |

👉 C ++ और C # जैसी लैंग्वेज में लिखे गए सोर्स कोड को चलाने के लिए मशीन कोड में Compile किया जाना चाहिए। compile प्रोसेसर हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल कोड में परिवर्तित करती है ताकि यूजर समझ सके। Perl और PHP जैसी स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज में लिखे गए सोर्स कोड को Interpreter के माध्यम से चलाया जा सकता है, जो हाई लेवल कोड को लो लेवल लैंग्वेज में परिवर्तित करता है।

👉 1950 के दशक में पहली हाई लेवल लैंग्वेज को पेश किया गया था। आज, हाई लेवल लैंग्वेज व्यापक उपयोग में हैं। इनमें BASIC, C, C ++, COBOL, FORTRAN, Java, Pascal, Perl, PHP, Python, Ruby और Visual Basic शामिल हैं।
👍115