Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
📍 F7 Function keys का यूज़ :- इस Function keys की मदद से आप वॉल्यूम बढ़ा सकते है अगर आप लैपटॉप में यूज़ कर रहे है तो , F7 Function keys का यूज़ ज्यादातर Ms-Word में किया जाता है, अगर आपको एमएस वर्ड में spelling चेक करना है तो आप F7 प्रेस कर के चेक कर सकते है।


📍 F8 Function key का यूज़ :- इस Function keys का यूज़ कर के आप safe mode option देख सकते है, अगर आपको safe mode में जाना है तो आपको इसके लिए विंडो के बूटिंग के समय F8 प्रेस कर के सेफ मोड सेलेक्ट कर सकते है।
🔥1
👉 F9 Function keys का यूज़ :- इस key का विंडोज में तो कोई यूज़ नहीं है लेकिन इसका ज्यादातर यूज़ ms-word में यूज़ किया जाता है shift और alt की के साथ इस्तेमाल किया जाता है।

👉 F10 Function key का यूज़ :- इसका भी कंप्यूटर के विंडोज में कुछ यूज़ नहीं है अगर आप विंडो में F10 प्रेस करेंगे तो कुछ भी नहीं होगा इसका यूज़ एमएस वर्ड में किया जाता है अगर आप msword में shift+F10 तो आपको वर्ड में shortcut दिखा देगा जैसे की कॉपी पेस्ट इत्यादि।
1👍1
👉 F11 Function key का यूज़ :- इस फंक्शन की Function keys का यूज़ कर के आप ब्राउज़र को फुल स्क्रीन मोड में यूज़ कर सकते है।


👉 F12 Function key का यूज़ :- F12 यूज़ एमएस वर्ड में फाइल को सेव करने के लिए किया जा सकता है।
3👍1🥰1
♦️ डोमेन नाम क्या है ?

👉 वास्तव में Domain Name एक Web Address है. जिसकी सहायता से हम Particular Website पर जा सकते है। जब Internet की शुरुवात हुई थी. तब Internet पर बहोत कम Website थी. तब Domains name नहीं था. उस वक्त किसी भी Website पर जाने के लिये, Ip Address का Use होता था. वो ऐसे form में थे. > 1.01.21.52.25.002 जो की याद रखने में काफी मुश्किल हुआ करता था. भविष्य में आने वाले वाली परेशानी, और संभावना को ध्यान में रखते हुए. डोमेन की शुरूवात की गयी. जो याद रखने में काफी easy है।
👍71
👉 डोमेन नाम (Domain Name)एक विशेष नाम है जो इंटरनेट साइट की पहचान बताता है । किसी इंटरनेट वेबसाइट (Website) का यूआरएल (URL) के अंत में डॉट (.) के बाद के नाम को डोमेन कहते हैं ।

👉 यह किसी संस्था या देश को इंगित करता है । Domain Name या DNS (Domain Naming System) एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को Internet में identify कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नेम निम्नलिखित है :

.acro - एवीएशन
.gov - सरकारी संस्था
.in - भारत
.net - नेटवर्क
.name - पर्सनल
.jobs - नोकरी
.biz - बिजनेस आर्गेनाईजेशन
.edu - शैक्षिक संस्था
.org - आर्गेनाईजेशन
.mil - सैनिक
.asia - एशिया
.com - कॉमर्शियल
👍5🔥4
कम्प्यूटर का उदभव और विकास:

Development & Computer

1. अबेकस (Abacus):
यह एक प्राचीन गणना यंत्र है जिसका अविष्कार प्राचीन देवीलोन में अंको की गणना के लिए किया गया था। इसका अविष्कार 16 वी सदी में
ली काई चेन ने किया था इसे संसार का प्रथम गणक यंत्र कहा जाता है। इसमें तारों गोलाकार मनके ( Beads) पिरोयी जाती है।

2. पास्कल लाइन (Pascaline):- फॉस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने 1642 में प्रथम यांत्रिक गणना मशीन का अविष्कार किया ।

• यह केवल जोड व घटा सकती थी • इसे एडिग मशीत भी कहा गया

3. डिफरेंस इंजन (Difference Engine) और एनालिटिकल इंजन (Analytical Engine)
बिट्रिश गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने 1822 में DE का अविष्कार किया जो भाप से चलता था । तथा गणनाएँ कर सकता ।
1842 में चार्ल्स बैबेज ने एक स्वचालित मशीन एनालिटिकल इंजन बनाया जो पंचकार्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करती थी। गणनाएँ (जोड़, घटाव गुणा भाग कर सकती थी।

लेडी एडा अगस्टा एनालिटिकल इंजन पहला प्रोग्रान डाला |

उन्हे दुनिया का प्रथम प्रोग्रामर भी कहा जाता है।

उन्हें दो अंकों की संख्या प्रणाली बाइनरी प्रणाली ( Binary System) के अविष्कार का श्रेय भी जाता है।

● चार्ल्स बैबेज को कम्प्यूटर क्षेत्र में योगदान के लिए आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक (Father of Modern Computer) कहा जाता है।

4. सेंसस टेबुलेटर (Census Tabulator):- 1890 में यू एस ए (USA) में वैज्ञानिक हर्मन होलेरिथ (Herman Hollerith) ने इस विद्युत चलित यंत्र का अविष्कार किया जिसका प्रयोग अमेरिका जनगणना में किया गया उन्हे पंचकार्ड के अविष्कार का श्रेय दिया जाता है।
👍53🔥1
भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?
Anonymous Quiz
28%
कोलकाता
31%
मुम्बई
17%
चेन्नई
23%
नई दिल्ली
👍3🤔1😱1
कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है ?
Anonymous Quiz
18%
1 दिसम्बर
30%
 22 दिसम्बर
43%
 2 दिसम्बर
8%
 19 दिसम्बर
👍2😁2🥰1😱1🎉1
NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?
Anonymous Quiz
13%
कल्पना चावला
24%
कोलम्बिया
24%
ब्लू जीन
39%
परम
😱2🤔1
पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?
Anonymous Quiz
23%
आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
38%
आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
13%
IISCO, (1965)
25%
आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)
👍5👏2😁2
भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?
Anonymous Quiz
34%
नई दिल्ली का
38%
कोलकाता का
20%
मुम्बई का
8%
चेन्नई का
😢3👏2👍1
ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
Anonymous Quiz
22%
बिल गेट्स
20%
टिमोथी बिल
32%
लिंकन गोलिटसबर्ग
26%
रे टामलिंसन
🤔3👍2👏1
👏6👍4🥰2👎1
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System in Hindi)

👉 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) भी एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे हम छू नहीं सकते है ! अगर आप इस आर्टिकल को किसी मोबाइल में पढ़ रहें है, तो आपने इस आर्टिकल को खोलने के लिए सबसे पहले किसी ब्राउज़र को खोला होगा, जब आपने अपने ब्राउज़र को खोलने के लिए आपने अपने सरकीं पर अपने उंगली से टच किया होगा, तो इसी टच को आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम समझ जाता ही की उसे कोनसा एप्लीकेशन खोलना है !

👉 जब भी आप कोई भी अप्प्लॉकेशन को खोलते है तो उसे खेलने का काम ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है !
जब आप अपने मोबाइल का लॉक खोलते है तो उस लॉक को पहचान कर लॉक को कहलाने का काम भी आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है !

👉 आपका मोबाइल और कंप्यूटर बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के ऑन भी नहीं हो सकता है ! कम्प्यूटर्स में लिनक्स , विंडोज तथा मैक ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है, और मोबाइल में सबसे ज्यादा एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है!
👍41
Operating System कौन से काम करता है?

👉 अगर आप को यह समझाना है की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या काम करता है तो आप बस यह जान लीजिये की कम्यूटर में हो रहे हर काम को ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है ! जब ही आप कोई भी एप्लीकेशन जैसे की व्हाट्सप्प खोलते हैं, उसी समय आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम उस व्हाट्सप्प को RAM में load करता है !

👉 व्हाट्सप्प को लोड करने के बाद ही जैसे जैसे यूजर, मतलब आप व्हाट्सप्प को चलते हो वो सारे काम ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है ! जब आप कंप्यूटर या लैपटॉप से गूगल क्रोम या कोई भी  अप्लीकेशन खोलते है और उसका इस्तेमाल करते है, उन सभी कामों को आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग  करता है !

👉 ऐसे और भी अधिक काम है जिसे की ऑपरेटिंग सिस्टम करता है, उन सभी कामों को निचे अच्छे से समझाया गया है !

1. File Management
2. User और Application के बीच तालमेल बनाना
3. Process Management
4. Memory Management
5. Security
6. Device Management
7. Maintaining System Performance
8. Error देखना
4👍2
👉 मदरबोर्ड क्या होता हैं – What is Motherboard in Hindi?

👉 मदरबोर्ड कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। जिसमे सभी आवश्यक उपकरण जुडे रहते हैं. इनमें CPU, RAM, HDD, Monitor, BIOS, CMOS, Mouse, Keyboard आदि उपकरण शामिल है जो Dedicated Ports के माध्यम से जुडे रहते हैं. मदरबोर्ड इन उपकरणों को Power Supply पहुँचाता है और आपस में Communication करवाता हैं।
3
☝️ एक कम्प्यूटर मदरबोर्ड

👉 कम्प्यूटर मदरबोर्ड एक Printed Circuit Board (PCB) होता है. जिसे Logical Board, System Board, Printed Wired Board (PWB), और Mainboard (Mobo) के नाम से भी जाना जाता है।

👉 मदरबोर्ड एक प्लास्टिक शीट होती हैं जिसमे उपकरणों को जोडने के लिए विभिन्न Ports बनाये जाते है. प्रत्येक पोर्ट का Connection मदरबोर्ड में Solder किया हुआ रहता हैं। जिसे हम अपनी आंखों से भी देख सकते हैं।
4👍2
कम्प्यूटर मदरबोर्ड के विभिन्न प्रकार – Motherboard Types

👉 यह उपकरण बहुत सारी विशेषताओं और क्षमताओं मे उपलब्ध हैं. और ये क्षमता और विशेषता मदरबोर्ड निर्माताओं के ऊपर निर्भर करती हैं.

👉 इसलिये मदरबोर्ड का कोई खास प्रकार उपलब्ध नही हैं. मगर इनकी बनावट के आधार पर इन्हे दो भागों में बांटा जा सकता है.

1. Integrated Motherboard

2. Non-Integrated Motherboard
👍21
👉 1. Integrated Motherboard
जिन मदरबोर्ड में कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों को जोडने के लिए अलग से Ports बनाये जाते हैं उन्हे Integrated Motherboard कहते हैं.

आजकल यही मदरबोर्ड PCs, Laptops आदि में इस्तेमाल किये जाते हैं. इन मदरबोर्ड के माध्यम से आप अपने कम्प्यूटर के किसी पार्ट को आसानी से Upgrade भी कर सकते है।


👉 2. Non-Integrated Motherboard
जिन मदरबोर्ड में आवश्यक उपकरणों को जोडने के लिए Ports नही होते हैं उन्हे Non-Integrated Motherboard कहा जाता हैं.

इन मदरबोर्ड में CPU, RAM आदि को Solder किया जाता हैं. और इन्हे बाद में Upgrade भी नही किया जा सकता हैं. Smartphones, Tables आदि में इसी प्रकार के मदरबोर्ड का इस्तेमाल होता हैं।
2👍2
♦️ मदरबोर्ड के कार्य – Functions of Motherboard

👉 कम्प्यूटर मदरबोर्ड सहायक उपकरणों को जोडने के लिए जगह उपलब्ध करवाता है. इसलिए इसे कम्प्यूटर की Backbone भी कहा जाता हैं।

👉 यह Connected Devices को Power Supply पहुँचाता है और उन्हे Manage भी करता हैं।

👉 एक उपकरण की दूसरे उपकरण के साथ बातचीत यानि Communication करवाता हैं।

👉 Computer की BIOS Settings और सूचना को सुरक्षित रखता है ताकि कम्प्यूटर आसानी से चालु हो सके।
3👍1