Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
Anonymous Quiz
50%
मदरबोर्ड
35%
प्रोसैसर
12%
सेमी कंडक्टर
3%
कोप्रोसैसर
डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
Anonymous Quiz
32%
CPU
25%
फ्लॉपी डिस्क
35%
डिस्क ड्राइव
7%
हार्डवेयर
👍5🤩1
लैंग्वेज प्रोसेसर्स क्या है ?

👉 कम्प्यूटर केवल मशीनी भाषा (Machine Language) समझता है जो कि दो अंकों (0 और 1) पर आधारित होती है लेकिन प्रोग्रामर मशीनी भाषा में प्रोग्राम लिखने में असमर्थ होता है । स्त्रोत भाषा में लिखे ये प्रोग्राम कम्प्यूटर के लिए मशीनी भाषा में परिवर्तित किये जाते हैं । ये भाषा प्रोसेसर (Language Processor)उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में और मशीनी भाषा को उच्च-स्तरीय भाषा में अनुवाद करते हैं । मशीन भाषा की तुलना में उच्च-स्तरीय भाषा में प्रोग्राम लिखना सरल होता है ।

तीन प्रकार के भाषा प्रोसेसर (Language Processors) हैं :

📍 अनुवादक (Assembler) :

वह प्रोग्राम जो कि असेम्बली भाषा के प्रोग्रामों का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, अनुवादक कहलाता है ।

📍इन्टरप्रेटर (Interpreter) :

वह प्रोग्राम जो उच्च-स्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, इन्टरप्रेटर कहलाता है । यह एक के बाद एक लाइन का अनुवाद करता है इसलिए प्रत्येक वाक्य में होने वाली त्रुटियों को मॉनीटर पर एक के बाद एक करके दिखता है । यहाँ पर त्रुटियों को ढूँढना और उन्हें दूर करना बहुत आसान होता है । कई बार तो हम गलती का तभी पता लगा लेते हैं जब हम कम्प्यूटर पर निर्देश टाइप करते हैं ।

📍 कम्पाइलर (Compiler) :

यह उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है । जब प्रोग्राम पूर्ण रूप से कम्प्यूटर में डाल दिया जाता है तब यह पूरे प्रोग्राम को एक ही बार में अनुवाद कर देता है । इससे शीघ्रता से पूरा प्रोग्राम मशीनी भाषा में अनुवादित हो जाता है और यदि इसमें कुछ त्रुटियाँ हैं, वे एक ही समय में स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं । जब सभी त्रुटियाँ दूर कर दी जाती हैं तो उस प्रोग्राम को फिर से अनुवादित किया जाता है।

t.me/Computer_BasicKnowledge
👍51😁1🤩1
Disk Drive/Hard Disk Drive क्या होता है ?


👉 हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम अपने डाटा को Store करने के लिए करते है। हार्ड डिस्क डाटा को Permanently स्टोर करता है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज क्षमता महज़ 5 MB थी और वजन करीब 250 KG था बाद मे इसमें अनेको बदलाव किये गये जिसका परिणाम आज का आधुनिक Hard Disk है। इसमें एक गोलाकार डिस्क होती है जिसपे Digitally डाटा Save होती है जो बहुत तेजी से घूमती है जिसके स्पीड को हम RPM (Revolutions Per Minute) में मापते है, जाहिर सी बात है जितना ज्यादा RPM उतना ही ज्यादा डाटा Read और Write करने की स्पीड होती है।


👉 डिस्क ड्राइव्स का प्रयोग सी.डी.-रोम या फ्लॉपी डिस्क में जमा आँकड़ों को पढ़ने और लिखने के लिए किया जाता है । जब हम डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालते हैं तो यह एक मोटर की मदद से डिस्क को घुमाता है । ये सभी डिस्क आँकड़ों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्थायी तौर पर जमा करते हैं इसलिए ये स्टोरेज उपकरण भी कहलाते हैं ।

👉 हार्ड डिस्क कंप्यूटर सिस्टम से किस प्रकार जुड़ा होता है इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

1. Internal Hard Disk Drive

2. External Hard Disk Drive

👉 विभिन्न प्रकार के हार्ड डिस्क के डेटा ट्रांसफर और डेटा को भंडारण करने की अवधि अलग-अलग होती है, इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

1. SATA Drives
2. PATA Drives
1👍1🔥1
♦️ Modem क्या है ?

मॉडेम एक उपकरण या प्रोग्राम है जो कंप्यूटर को डेटा को संचारित करने में सक्षम बनाता है उदाहरण के लिए, टेलीफोन या केबल लाइन । यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है जो एनालॉग और डिजिटल डेटा के बीच वास्तविक समय में दो-तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है । यह कंप्यूटर या राउटर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है।

मॉडेम की गति क्या है ?

एक मोडेम की गति बीपीएस (bps) और केबीपीएस( Kbps) में मापा जाता है ।

कंप्यूटर मॉडेम के प्रकार

📍 Onboard Modem :

Onboard Modem मदरबोर्ड पर निर्मित मॉडेम है, इस मोडेम को हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन एक जम्पर (Jumper)या सीएमओएस(CMOS Setup) सेटअप के माध्यम से अक्षम किया जा सकता है ।

📍 Internal Modem :

मोडेम जो एक पुराने कंप्यूटर पर एक नए डेस्कटॉप कंप्यूटर या ISA स्लॉट के अंदर PCI स्लॉट से कनेक्ट होता है इस दस्तावेज़ की शुरुआत में दिखाए गए आंतरिक मोडेम एक पीसीआई मॉडेम का एक उदाहरण है ।

📍 External Modem :

एक बॉक्स के भीतर मोडेम जिसे बाहरी रूप से कंप्यूटर से जोड़ता है, आमतौर पर सीरियल पोर्ट या यूएसबी पोर्ट। चित्र बाहरी यूएसआरोबॉटिक्स मोडेम का एक उदाहरण है ।

📍 Removable Modem :

मोडेम पुराने लैपटॉप PCMCIA स्लॉट के साथ प्रयोग किया जाता है और जरूरत के अनुसार इसे जोड़ा या हटाया जा सकता है।

एक मॉडेम एक इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्यों है ?

एक मोडेम को इनपुट और आउटपुट डिवाइस माना जाता है क्योंकि यह डेटा (अपलोड / आउटपुट) भेजता है और डेटा प्राप्त करता है (डाउनलोड / इनपुट)।
👍31
SQL क्या है ?

👉 SQL का full form Structured Query Language है। इसके S-Q-L या कभी-कभी See-Quel भी पढ़ा जाता है। यह एक प्रकार का लैंग्वेज है जिसका उपयोग database management में किया जाता है।

👉 इस query language के जरिये ही डेटाबेस पर create, insert, search, update, delete जैसे operation perform किये जाते हैं।

👉 उदहारण के लिए हमारे पास student नाम का कोई टेबल है और हम ऐसे students का नाम देखना चाहते हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम हो तब इसका syntax कुछ इस प्रकार होगा: SELECT name From students WHERE age < 20 जहाँ पर "name" एक कॉलम का नाम है और "students" एक टेबल का नाम है।

👉 ऐसे ही हर प्रकार के operation के लिए SQL में अलग-अलग code निर्धारित किये गये हैं। इस language के माध्यम से कुछ कोड लिखे जाते हैं और डेटाबेस में insert, update, delete जैसे operations perform किये जाते हैं।
👍4🔥2
♦️ Ms office किसे कहते हैं ?

👉 दोस्तों computer में ms office के निर्माता और उपयोग क्या हैं जानने से पहले आओ जाने ms office किसे कहते हैं। ms office अनुप्रयोगों और निर्देशों का वह समूह है जिसके द्वारा office के सभी कार्यों को बहुत सरलता से किया जा सकता है। 

👉 ms office बहुत लोग पढ़ते हैं मगर उनको ऐ भी नहीं पता होता कि ms office किसे कहते हैं। दोस्तों ms का पूरा नाम Microsoft है जिसके मालिक बिल गेट्स हैं office Microsoft का एक product है जिसे मिलाकर Microsoft office कहा जाता है। Microsoft office, Microsoft का एक पैकेज है जिसका प्रयोग office कार्यों में किया जाता है। 
👍42
♦️ Ms office का उपयोग कहाँ होता है?

👉  ms office os पर चलने वाला एक word processing software है जिसका प्रयोग दुनिया भर में किया जाता है। ms office के द्धारा हम office के सभी application कार्यों को ( document, typing, project, resume, database, form, email mail merge, letter ) आसानी से कर सकते हैं।

Microsoft office एक grafical application software है। जिसका प्रयोग दुनिया के सभी ( school, business, railway ) क्षेत्रों में किया में किया जाता है।
👍8🤩1
♦️ Microsoft office के निर्माता कौन हैं ?

👉 Microsoft office का निर्माण Microsoft ने सन् 1989 में मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया था जिसके संस्थापक बिल गेट्स और पोल एलन हैं। इसकी स्थापना अमेरिका में हुई। उसी दौरान Microsoft ने सन् 1990 में  windows का पहला संस्करण 3.0 स्थापित किया। जिसके अध्यक्ष बिल गेट्स हैं।

👉 माइक्रोसॉफ्ट ने माइक्रोसॉफ्ट आफिस में सन् 1990 में तीन कम्पोनेंट जोड़े थे जिसका नाम ms word, ms excel, ms PowerPoint है जिसके बाद ms access और ms outlook को जोड़ा गया।
👍1
📍 Android क्या है ?

👉 एंड्रॉयड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है बिलकुल वैसे ही जैसे आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज या लाइनक्स होता है।

👉 Android बस एक Version है Linux operating system का जिसे ऐसे Design किया गया था Mobile को नजर में रखते हुए ताकि इसमें Mobile के Functions और Application को आसानी से Run किया जा सके। एंड्रॉयड लाइनक्स कर्नेल पर ही आधारित है और यह गूगल के द्वारा नियंत्रित है।

👉 इसमें में मोबाइल गेम, कैमरा आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिनके कारण एन्ड्रॉयड वर्तमान समय में सर्वाधिक उपयोग होने वाला प्रचालन तन्त्र बन गया है।मोबाइल में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल किया जाता है। Android operating System की ख़ास बात यह है की यह एक फ्री और open-source operating सिस्टम है यानी इसके लिए हमें अलग से पैसे देने नहीं पड़ते यह हमारे मोबाइल के साथ ही आता है और इसका source कोड कोई भी देख सकता है।
🥰2👍1
♦️ मेल मर्ज क्या है ?

👉 मेल मर्ज (Mail Merge) सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं । कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है । हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है। मेल-मर्ज सुविधा के प्रयोग से आप अनेक पत्रों को भेज सकते हैं, मेलिंग लेबल बना सकते हैं तथा अलग-अलग नाम तथा पते लिख सकते हैं।
👍1🥰1
मेल मर्ज के तीन भाग (Components) होते है :

मुख्य दस्तावेज (Main Document) :

मेल मर्ज में उच्च दस्तावेज ही सार्वजनिक पत्र होता है जिसमें मर्ज को चलाने के लिए निर्देश होते हैं। इसमें सामान्य टेक्स्ट के साथ फील्ड के नाम होते हैं। मुख्य दस्तावेज में सूचनाओं ठीक वैसी ही रहती हैं । वर्ड मर्ज दस्तावेजों में उन विशेष स्थानों, नामों और पतों का प्रवेशन करता है। मर्ज दस्तावेज में शब्दों को डालने से पहले आपको मुख्य दस्तावेज में फील्ड के नामों का प्रवेशन करना चाहिए।

फील्ड नेम (Field Name) :

फील्ड नेम इस बात की और संकेत करता है कि बदली जाने वाली सूचनाओं का प्रवेशन कहाँ होना है । डाटा सोर्स में, फील्ड के नाम प्रत्येक कॉलम में सूचना के वर्गों की और संकेत करते हैं । इनका मिलान डाटा फाइन में फील्ड नामों के साथ होना चाहिए।

डाटा स्त्रोत (Data Source) :

डाटा फाइन में वे सूचनाएँ होती हैं जिन्हें मुख्य दस्तावेज में लाना होता है। डाटा सोर्स को डाटा फाइल भी कहते हैं। आप इसमें केवल वाक्यों को ही स्टोर नहीं कर सकते बल्कि कोई भी टेक्स्ट या डाटा, जिसे आप बार-बार प्रयोग करना चाहते हैं, स्टोर कर सकते हैं।
👍52🔥1
♦️ Disk Drive/Hard Disk Drive क्या है ?


👉 हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम अपने डाटा को Store करने के लिए करते है। हार्ड डिस्क डाटा को Permanently स्टोर करता है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBMकंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज क्षमता महज़ 5 MB थी और वजन करीब 250 KG था बाद मे इसमें अनेको बदलाव किये गये जिसका परिणाम आज का आधुनिक Hard Disk है। इसमें एक गोलाकार डिस्क होती है जिसपे Digitally डाटा Save होती है जो बहुत तेजी से घूमती है जिसके स्पीड को हम RPM (Revolutions Per Minute) में मापते है, जाहिर सी बात है जितना ज्यादा RPM उतना ही ज्यादा डाटा Read और Write करने की स्पीड होती है।

📍 डिस्क ड्राइव्स का प्रयोग सी.डी.-रोम या फ्लॉपी डिस्क में जमा आँकड़ों को पढ़ने और लिखने के लिए किया जाता है । जब हम डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालते हैं तो यह एक मोटर की मदद से डिस्क को घुमाता है । ये सभी डिस्क आँकड़ों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्थायी तौर पर जमा करते हैं इसलिए ये स्टोरेज उपकरण भी कहलाते हैं ।

हार्ड डिस्क कंप्यूटर सिस्टम से किस प्रकार जुड़ा होता है इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

👉 Internal Hard Disk Drive

👉 External Hard Disk Drive

विभिन्न प्रकार के हार्ड डिस्क के डेटा ट्रांसफर और डेटा को भंडारण करने की अवधि अलग-अलग होती है, इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

📍 SATA Drive
📍 PATA Drives
👍4🔥1
Forwarded from Judiciary UP
#CurrentAffairs
31 मई, 2021 के मुख्य समाचार :

🇮🇳 राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

👉 सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी टीवी चैनलों को 4 राष्ट्रीय स्तर के COVID-19 हेल्पलाइन नंबरों को बढ़ावा देने के लिए कहा।

👉 एनएसए अजीत डोभाल ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित भारतीय तटरक्षक बल के अपतटीय गश्ती पोत ‘सजग’ को कमीशन किया।

👉 कच्छ के महाराजा, महाराव प्रगमलजी III, का 85 वर्ष की आयु में भुज, गुजरात में निधन।

👉 गोवा का राज्य स्थापना दिवस 30 मई को मनाया गया।

👉 सीपीआई (एम) नेता मैथिली शिवरामन का चेन्नई में 81 वर्ष की आयु में निधन।

💹 आर्थिक करेंट अफेयर्स

👉 कोविड-19 से मरने वाले ESIC ग्राहकों के आश्रितों को वही लाभ मिलेगा जो रोजगार में चोट से मरने वालों के आश्रितों को मिलता है।

👉 ईपीएफओ की योजना के तहत अधिकतम बीमा लाभ कोविड-19 पीड़ितों के आश्रितों के लिए 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया।

👉 नागरिक उड्डयन क्षेत्र को ECLGS (Emergency Credit Line Guarantee Scheme) के तहत लाभ प्रदान किया गया।

👉 ECLGS (Emergency Credit Line Guarantee Scheme) स्वास्थ्य सुविधाओं पर ऑन-साइट ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए ₹ 2 करोड़ तक के ऋण को कवर करेगी।

👉 कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर में FDI, 2020-21 में तीन गुना बढ़कर 26.14 बिलियन डॉलर पर पहुंचा: DPIIT डेटा

🌏 अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

👉 चीन: कार्गो अंतरिक्ष यान Tianzhou -2 ने अंतरिक्ष स्टेशन के कोर मॉड्यूल तियान्हे के साथ डॉक किया।

🏟️ खेल-कूद करेंट अफेयर्स

👉 चैंपियंस लीग फुटबॉल फाइनल में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराया।

👉 पूजा रानी बोहरा (75 किग्रा) ने दुबई में एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता; मैरी कॉम (51 किग्रा), लालबुतसाई (64 किग्रा), अनुपमा (+81 किग्रा) ने रजत जीता।

Join 👉 @JudiciaryUP
👍3
👉 Generations of Computer (कंप्यूटर की पीढियां):

📍 सन् 1946 में प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वैक्यूम ट्यूब (Vacuum Tube) युक्त एनिएक कम्प्यूटर की शुरूआत ने कम्प्यूटर के विकास को एक आधार प्रदान किया कम्प्यूटर के विकास के इस क्रम में कई महत्वपूर्ण डिवाइसेज की सहायता से कम्प्यूटर ने आज तक की यात्रा तय की इस विकास के क्रम को हम कम्प्यूटर में हुए मुख्य परिवर्तन के आधार पर निम्नलिखित पाँच पीढ़ियों में बॉंटते हैं:
4👍2
👉 कम्प्यूटरों की प्रथम पीढ़ी (First Generation of Computer) :- 1946 1956

📍 कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत सन् 1946 में एकर्ट और मुचली के एनिएक (ENIAC-Electronic Numerical Integrator And Computer) नामक कम्प्यूटर के निर्माण से हुआ था इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया जाता था जिसका आविष्कार सन् 1904 John Ambrose Fleming ने किया था इस पीढ़ी में एनिएक के अलावा और भी कई अन्य कम्प्यूटरों का निर्माण हुआ जिनके नाम एडसैक (EDSEC

📍 Electronic Delay Storage Automatic Calculator), एडवैक (EDVAC Electronic Discrete Variable Automatic Computer), यूनिवैक (UNIVAC Universal Automatic Computer), एवं यूनीवैक - 1 (UNIVAC - 1) हैं।
👍21
Q1. लगभग 40 हज़ार माइक्रो कंप्यूटरजितनी कार्य करने की क्षमता रखने वाले सुपर कंप्यूटर की गति को क्या कहते है?

Ans. मेगाफ्लॉप

मेगाफ्लॉप – लगभग 40 हज़ार माइक्रो कंप्यूटरजितनी कार्य करने की क्षमता रखने वाले सुपर कंप्यूटर की गति को मेगाफ्लॉप कहा जाता है. सुपरकंप्यूटर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस और बड़े-बड़े परिकलन साथ अति सूक्ष्म गणनाएं तीव्रता से कर सकता है
👍21🔥1
Q 2. दुनिया का पहला सुपर कंप्यूटर क्रे. क्रे. 1 किस वर्ष बनाया गया था?

Ans. 1979

📍 1979 – विश्व का पहला सुपर कंप्यूटर इल्लीआक 4/क्रे के-1 है जो की 1979 में बनाया गया था. यह कंप्यूटर एक बार में 64 कंप्यूटरों का काम कर सकता था. इस मेमोरी में 80 लाख शब्द आ सकते थे.
1
Q3. निम्न में से कौन सा कंप्यूटर 1 सेकंड में शतरंज की 20 करोड़ चाल सोच सकता है?

Ans. डीप ब्लू कंप्यूटर

📍 डीप ब्लू कंप्यूटर - डीप ब्लू कंप्यूटर ने ही वर्ल्ड चैंपियन गेरी कर्पोरोवा को शतरंज में हराया था.
👍32
Q. इन्टरनेट पर जानकारी खोजने के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्क को किस यूनिवर्सिटी ने बनाया था?

Ans. मैकगिल यूनिवर्सिटी


मैकगिल यूनिवर्सिटी - कनाडा की मोंट्रियल में मैकगिल यूनिवर्सिटी ने इन्टरनेट पर जानकारी खोजने के लिए इस्तेमाल होने वाले आर्क को बनाया था।
👍41