Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Anonymous Quiz
18%
5 दिसम्बर
15%
14 दिसम्बर
18%
22 दिसम्बर
49%
2 दिसम्बर
👏1
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
Anonymous Quiz
20%
1977
30%
2000
32%
1960
19%
1955
😱3👍1🥰1
आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ?
Anonymous Quiz
18%
1949
44%
1946
29%
1951
9%
1947
👍9😁1
सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ?
Anonymous Quiz
17%
ATARIS
67%
ENIAC
6%
TANDY
9%
NOVELLA
😁3
ECC Memory क्या होता है?

👉 ECC memory का full form होता है- Error Correcting Code Memory । server पर जो भी data store रहता है, चाहे जितने भी साल हो जाये data वैसे का वैसे ही रहता है और इसका कारण है ECC Memory । ECC memory किसी भी data को execute करने से पहले उसे चेक करती है की वह जिस स्थिति में store हुआ था वह उसी स्थिति में है या नहीं।

👉 यदि data, store वाली स्थिति में होता है तभी यह उसे execute करती है, अन्यथा यदि data store वाली स्थिति में data नहीं है तो यह उसे correct करता है फिर उसे execute करता है । इतना ही नहीं यह ECC memory पूरे system को reboot, data crash और hang होने से भी बचाता है।
👍51
1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
Anonymous Quiz
66%
1024 KB
17%
1024 MB
14%
1024 GB
3%
1024 TB
👍2🎉1
1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
Anonymous Quiz
14%
1024 KB
63%
1024 MB
13%
1024 GB
10%
1024 TB
👍2😱2
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
Anonymous Quiz
12%
क्रोमियम से
17%
आयरन औकसाइड से
12%
सिल्वर से
59%
सिलिकॉन से
👍3😁21
इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
Anonymous Quiz
23%
higher text transfer protocol
14%
higher transfer tex protocol
15%
hybrid text transfer protocol
47%
hyper text transfer protocol
😁3🥰2
किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
Anonymous Quiz
56%
बेसिक
25%
जावा
17%
लोगो
2%
पायलट
😁4👏2🥰1
Computer Basic Knowledge pinned «ECC Memory क्या होता है? 👉 ECC memory का full form होता है- Error Correcting Code Memory । server पर जो भी data store रहता है, चाहे जितने भी साल हो जाये data वैसे का वैसे ही रहता है और इसका कारण है ECC Memory । ECC memory किसी भी data को execute करने से…»
Email Marketing क्या है ?

👉 किसी भी तरह की marketing जिसमे email का प्रयोग मुख्य तौर पर किया जाये तो उसे email Marketing कहा जाता है।

👉 Example के लिए मान लीजिये कि एक blogger है, जिसके पास बहुत सारे लोगों के email addresses इकठ्ठा हैं। अगर वह blogger जब भी वह अपने blog पर कोई नया blog post publish करे और उसका link उन सभी लोगों को email के द्वारा भेज दें, तो उसके blog पर बहुत सारा traffic आ सकता है। यह email Marketing का एक live example है।

👉 Email marketing का use अलग-अलग तरह के notifications प्रदान करने के लिए भी किया जाता है। जैसे की आपको आपके Facebook account के updates आपके email पर मिलते रहते हैं। ये सब email marketing के ही examples है। इस तरह आप अनुमान लगा सकते हैं कि email marketing की कितनी आवश्यकता है किसी भी business के लिए।
👍31
संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ?
Anonymous Quiz
50%
मदरबोर्ड
35%
प्रोसैसर
12%
सेमी कंडक्टर
3%
कोप्रोसैसर
डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ?
Anonymous Quiz
32%
CPU
25%
फ्लॉपी डिस्क
35%
डिस्क ड्राइव
7%
हार्डवेयर
👍5🤩1
लैंग्वेज प्रोसेसर्स क्या है ?

👉 कम्प्यूटर केवल मशीनी भाषा (Machine Language) समझता है जो कि दो अंकों (0 और 1) पर आधारित होती है लेकिन प्रोग्रामर मशीनी भाषा में प्रोग्राम लिखने में असमर्थ होता है । स्त्रोत भाषा में लिखे ये प्रोग्राम कम्प्यूटर के लिए मशीनी भाषा में परिवर्तित किये जाते हैं । ये भाषा प्रोसेसर (Language Processor)उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में और मशीनी भाषा को उच्च-स्तरीय भाषा में अनुवाद करते हैं । मशीन भाषा की तुलना में उच्च-स्तरीय भाषा में प्रोग्राम लिखना सरल होता है ।

तीन प्रकार के भाषा प्रोसेसर (Language Processors) हैं :

📍 अनुवादक (Assembler) :

वह प्रोग्राम जो कि असेम्बली भाषा के प्रोग्रामों का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, अनुवादक कहलाता है ।

📍इन्टरप्रेटर (Interpreter) :

वह प्रोग्राम जो उच्च-स्तरीय भाषा में लिखे प्रोग्राम का अनुवाद मशीनी भाषा में करता है, इन्टरप्रेटर कहलाता है । यह एक के बाद एक लाइन का अनुवाद करता है इसलिए प्रत्येक वाक्य में होने वाली त्रुटियों को मॉनीटर पर एक के बाद एक करके दिखता है । यहाँ पर त्रुटियों को ढूँढना और उन्हें दूर करना बहुत आसान होता है । कई बार तो हम गलती का तभी पता लगा लेते हैं जब हम कम्प्यूटर पर निर्देश टाइप करते हैं ।

📍 कम्पाइलर (Compiler) :

यह उच्च-स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है । जब प्रोग्राम पूर्ण रूप से कम्प्यूटर में डाल दिया जाता है तब यह पूरे प्रोग्राम को एक ही बार में अनुवाद कर देता है । इससे शीघ्रता से पूरा प्रोग्राम मशीनी भाषा में अनुवादित हो जाता है और यदि इसमें कुछ त्रुटियाँ हैं, वे एक ही समय में स्क्रीन पर प्रकट हो जाती हैं । जब सभी त्रुटियाँ दूर कर दी जाती हैं तो उस प्रोग्राम को फिर से अनुवादित किया जाता है।

t.me/Computer_BasicKnowledge
👍51😁1🤩1
Disk Drive/Hard Disk Drive क्या होता है ?


👉 हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम अपने डाटा को Store करने के लिए करते है। हार्ड डिस्क डाटा को Permanently स्टोर करता है। सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था जिसकी स्टोरेज क्षमता महज़ 5 MB थी और वजन करीब 250 KG था बाद मे इसमें अनेको बदलाव किये गये जिसका परिणाम आज का आधुनिक Hard Disk है। इसमें एक गोलाकार डिस्क होती है जिसपे Digitally डाटा Save होती है जो बहुत तेजी से घूमती है जिसके स्पीड को हम RPM (Revolutions Per Minute) में मापते है, जाहिर सी बात है जितना ज्यादा RPM उतना ही ज्यादा डाटा Read और Write करने की स्पीड होती है।


👉 डिस्क ड्राइव्स का प्रयोग सी.डी.-रोम या फ्लॉपी डिस्क में जमा आँकड़ों को पढ़ने और लिखने के लिए किया जाता है । जब हम डिस्क को डिस्क ड्राइव में डालते हैं तो यह एक मोटर की मदद से डिस्क को घुमाता है । ये सभी डिस्क आँकड़ों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्थायी तौर पर जमा करते हैं इसलिए ये स्टोरेज उपकरण भी कहलाते हैं ।

👉 हार्ड डिस्क कंप्यूटर सिस्टम से किस प्रकार जुड़ा होता है इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

1. Internal Hard Disk Drive

2. External Hard Disk Drive

👉 विभिन्न प्रकार के हार्ड डिस्क के डेटा ट्रांसफर और डेटा को भंडारण करने की अवधि अलग-अलग होती है, इसके आधार पर ये दो प्रकार के होते हैं:-

1. SATA Drives
2. PATA Drives
1👍1🔥1
♦️ Modem क्या है ?

मॉडेम एक उपकरण या प्रोग्राम है जो कंप्यूटर को डेटा को संचारित करने में सक्षम बनाता है उदाहरण के लिए, टेलीफोन या केबल लाइन । यह एक प्रकार का हार्डवेयर डिवाइस है जो एनालॉग और डिजिटल डेटा के बीच वास्तविक समय में दो-तरफा नेटवर्क संचार के लिए परिवर्तित होता है । यह कंप्यूटर या राउटर को ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है।

मॉडेम की गति क्या है ?

एक मोडेम की गति बीपीएस (bps) और केबीपीएस( Kbps) में मापा जाता है ।

कंप्यूटर मॉडेम के प्रकार

📍 Onboard Modem :

Onboard Modem मदरबोर्ड पर निर्मित मॉडेम है, इस मोडेम को हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन एक जम्पर (Jumper)या सीएमओएस(CMOS Setup) सेटअप के माध्यम से अक्षम किया जा सकता है ।

📍 Internal Modem :

मोडेम जो एक पुराने कंप्यूटर पर एक नए डेस्कटॉप कंप्यूटर या ISA स्लॉट के अंदर PCI स्लॉट से कनेक्ट होता है इस दस्तावेज़ की शुरुआत में दिखाए गए आंतरिक मोडेम एक पीसीआई मॉडेम का एक उदाहरण है ।

📍 External Modem :

एक बॉक्स के भीतर मोडेम जिसे बाहरी रूप से कंप्यूटर से जोड़ता है, आमतौर पर सीरियल पोर्ट या यूएसबी पोर्ट। चित्र बाहरी यूएसआरोबॉटिक्स मोडेम का एक उदाहरण है ।

📍 Removable Modem :

मोडेम पुराने लैपटॉप PCMCIA स्लॉट के साथ प्रयोग किया जाता है और जरूरत के अनुसार इसे जोड़ा या हटाया जा सकता है।

एक मॉडेम एक इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्यों है ?

एक मोडेम को इनपुट और आउटपुट डिवाइस माना जाता है क्योंकि यह डेटा (अपलोड / आउटपुट) भेजता है और डेटा प्राप्त करता है (डाउनलोड / इनपुट)।
👍31
SQL क्या है ?

👉 SQL का full form Structured Query Language है। इसके S-Q-L या कभी-कभी See-Quel भी पढ़ा जाता है। यह एक प्रकार का लैंग्वेज है जिसका उपयोग database management में किया जाता है।

👉 इस query language के जरिये ही डेटाबेस पर create, insert, search, update, delete जैसे operation perform किये जाते हैं।

👉 उदहारण के लिए हमारे पास student नाम का कोई टेबल है और हम ऐसे students का नाम देखना चाहते हैं जिनकी उम्र 20 साल से कम हो तब इसका syntax कुछ इस प्रकार होगा: SELECT name From students WHERE age < 20 जहाँ पर "name" एक कॉलम का नाम है और "students" एक टेबल का नाम है।

👉 ऐसे ही हर प्रकार के operation के लिए SQL में अलग-अलग code निर्धारित किये गये हैं। इस language के माध्यम से कुछ कोड लिखे जाते हैं और डेटाबेस में insert, update, delete जैसे operations perform किये जाते हैं।
👍4🔥2
♦️ Ms office किसे कहते हैं ?

👉 दोस्तों computer में ms office के निर्माता और उपयोग क्या हैं जानने से पहले आओ जाने ms office किसे कहते हैं। ms office अनुप्रयोगों और निर्देशों का वह समूह है जिसके द्वारा office के सभी कार्यों को बहुत सरलता से किया जा सकता है। 

👉 ms office बहुत लोग पढ़ते हैं मगर उनको ऐ भी नहीं पता होता कि ms office किसे कहते हैं। दोस्तों ms का पूरा नाम Microsoft है जिसके मालिक बिल गेट्स हैं office Microsoft का एक product है जिसे मिलाकर Microsoft office कहा जाता है। Microsoft office, Microsoft का एक पैकेज है जिसका प्रयोग office कार्यों में किया जाता है। 
👍42
♦️ Ms office का उपयोग कहाँ होता है?

👉  ms office os पर चलने वाला एक word processing software है जिसका प्रयोग दुनिया भर में किया जाता है। ms office के द्धारा हम office के सभी application कार्यों को ( document, typing, project, resume, database, form, email mail merge, letter ) आसानी से कर सकते हैं।

Microsoft office एक grafical application software है। जिसका प्रयोग दुनिया के सभी ( school, business, railway ) क्षेत्रों में किया में किया जाता है।
👍8🤩1