Computer Basic Knowledge
9.82K subscribers
404 photos
11 videos
6 files
11 links
For Computer Competitive MCQs. Admin Contact👉
Download Telegram
▪️ बंद हुई टैब को फिर से कैसे चालू करें (How to Open Close Tab)


👉 दोस्तो अगर आप कोई ब्राऊजर में काम कर रहे है और अगर उस ब्राऊजर की कोई टैब भूल से बंद हो जाती है और आप उसे दुबारा ओपन करना चाहते है तो आपको Ctrl+Shift+T बटन को दबाने से बंद हुई Tab फिर से खुल जाएगी ।

Join @Computer_BasicKnowledge
👍7
#Motivation

We are all here for some special reason. Stop being a prisoner of your past. Become the architect of your future.

"हम सब यहाँ किसी ख़ास वजह से हैं. अपने अतीत के कैदी बनना छोड़िये. अपने भविष्य के निर्माता बनिए"

Good Morning 🌞🌸🌻
👍6
◼️Gmail से डिलीट हो गई जरूरी Mail, इन स्टेप्स की मदद से करें रिकवर

▪️ Android यूजर्स फॉलो करे ये स्टेप्स
Gmail ऐप ओपन करें

👉 लेफ्ट कॉर्नर में स्थित तीन लाइन वाले मेन्यू पर टैप करें

👉 यहां आपको Trash विकल्प मिलेगा, उसपर टैप करें

👉 यहां से उस ईमेल को चुनें, जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं

👉 अब आप राइट साइड में थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करके मूव सेक्शन में जाकर Inbox पर टैप करें

👉 इसके बाद आपका Mail रिकवर हो जायेगा.

◼️Laptop और Desktop यूजर्स के लिए है ये सटेप्स

▪️डिलीट हुए ईमेल को रिकवर करने के लिए अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर Gmail ओपन करें

👉 लेफ्ट कॉर्नर पर जाकर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें

👉 यहां आपको Trash ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें

👉 अब आपको यहां वो ईमेल दिखाई देंगे, जो आपने डिलीट किए थे

👉 ऊपर की तरफ आपको मूव टू का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके इनबॉक्स पर टैप करें

👉 इसके बाद आप का Mail रिकवर हो जायेगा

Join @Computer_BasicKnowledge
👍6
◼️ ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी ( Blockchain Technology)

👉 ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी (Blockchain Technology) एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है जहां न सिर्फ डिजिटल करेंसी को बल्कि किसी भी चीज को डिजिटल रूप में बदलकर उसका रिकॉर्ड रखा जाता है अगर आसान भाषा में समझें तो ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी (Blockchain Technology) एक डिजिटल बहीखाता होता है इस पर जो भी ट्रांजेक्‍शन होते हैं वो Chain से जुडे होते हैं और वो हर कंप्‍यूटर पर दिखाई देते हैं

👉 इसे ब्‍लॉकचेन (Blockchain) इसलिए भी कहा जाता है क्‍योंकि ये डेटा को Groups में कलेक्‍ट करता है और इन Groups को ब्‍लॉक भी कहा जाता है हर ब्‍लॉक में Limited स्‍टोरेज Capacity होती है इसलिए जब कोई ब्‍लॉक भर जाता है तो वो पहले भरे हुए ब्‍लॉक से जाकर जुड जाता है

👉 इसी प्रकार एक डेटा की पूरी Chain बन जाती है इसलिए इसे ब्‍लॉकचेन (Blockchain) कहा जाता है इसे क्रिप्‍टोकरेंसी की Backbone भी कहा जाता है

Join @Computer_BasicKnowledge
👍91
#Motivation

Change is hardest at the beginning, messiest in the middle and best at the end.

बदलाव प्रारंभ में सबसे कठिन , मध्य में सबसे बेकार और अंत में सबसे अच्छा होता है

Good Morning 🌸💐
🌻
👍5
#Motivation

Small daily improvements over time create stunning results.

"रोज छोटे -छोटे सुधार समय के साथ आश्चर्यजनक परिणाम लाते हैं"

Good Morning
🌸💐🌻
👍8
Speed UP
👍4
#Motivation

Remember some books are meant to be tasted, some books are meant to be chewed and, finally, some books are meant to be swallowed whole.

याद रखिये कुछ किताबें चखने के लिए होती हैं , कुछ किताबें चबाने के लिए और अंत में कुछ किताबें घोल कर पी जाने के लिए होती हैं.

Good Morning 🌸🌻💐
👍5
Essential Windows Keyboard Shortcut
👍5
रईसी के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने मोखबर
👍6
#Motivation

Success depends upon previous preparation, and without such preparation there is sure to be failure.

" सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है "

Good Morning 🌞🌻
🌸
👍7
◼️ हार्ड ड्राईवर क्या है ?

▪️ हार्ड ड्राईवर – हार्ड डिस्क या HDD एक ही बात है, ये एक physical disk होती है जिको हम अपने कंप्यूटर की सभी बड़ी छोटी files store करने के लिए use करते है.

▪️ हार्ड डिस्क और RAM में ये फर्क होता है की, हार्ड डिस्क तो चीज़े store करने के काम आती है, लेकिन RAM उस storage मे रखी चीज़ों को चलाने के काम आती है.

▪️ जब हम कंप्यूटर को बंद करते है तो RAM में पढ़ी कोई भी चीज़ clear हो जाती है. लेकिन HDD में कंप्यूटर बंद होने पर भी data erase नहीं होता.

▪️ हार्ड डिस्क के अंदर एक disk घूमती है, जितनी तेज disk घूमती है उतनी ज्यादा तेजी से ये Data को store या read कर सकती है. हार्ड डिस्क के घूमने के speed को हम RPM (Revolutions Per Minute) में नापते है. ज्यादातर हार्ड डिस्क 5400 rpm या 7200 rmp की होती है, जाहिर सी बात है 7200 rmp की हार्ड डिस्क 5400 rmp वाली से ज्यादा fast होती है

Join @Computer_BasicKnowledge
👍143
#Motivation

By three methods we may learn wisdom: First, by reflection, which is noblest; Second, by imitation, which is easiest; and third by experience, which is the bitterest.

" हम तीन तरीकों से ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. पहला, चिंतन करके, जो कि सबसे सही तरीका है. दूसरा , अनुकरण करके,जो कि सबसे आसान है, और तीसरा अनुभव से ,जो कि सबसे कष्टकारी है "


Good Morning 🌞🌸
🌻
👍12
◼️ External हार्ड ड्राईवर

👉 External हार्ड ड्राईवर अंदर से बिलकुल हमारे कंप्यूटर की हार्ड ड्राईवर जैसी होती है, बस फर्क इतना है की external HDD हमारे कंप्यूटर पर externally USB post द्वारा लगाई जाती है

👉 USB connect की वजह से external HDD internal HDD से थोड़ा slow काम करती है

👉 External HDD का फायदा ये है की इस आप अपने साथ कही भी लेजा सकते है

Join @Computer_BasicKnowledge
👍8
◼️ SSD (Solid-state drive)

👉 हार्ड डिस्क में disk घूमती है, लेकिन SSD में चिप होती है, इसमें कोई भी drive नहीं घूमती.

👉 किसी physical घूमने वाली drive न होने की वजह से SSD यानि की Solid State Drive की speed HDD की speed से कई गुना ज्यादा होती है.

👉 लेकिन problem ये है की SSD अपने internal बनावट की वजह से बोहोत महँगी होती है.

👉 SSD चलने के लिए बोहोत कम power लेती है और Fast होती है.

👉 इस वजह से आजकल की सभी ultra-books में SSD लगी आती है. जैसे की Apple के Mac-book Air में SSD integrated होकर पहले से ही आती है

Join @Computer_BasicKnowledge
👍10🔥3
#Motivation

First say to yourself what you would be;and then do what you have to do.

" पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है"

Good Morning 🌞🌸🌻
👍10
◼️ Web Browsers क्या है

▪️ Internet आधुनिक विश्व का एक ऐसा चमत्कार जिसके बिना ज़िन्दगी अधूरी है – नयी जानकारी चाहिए हो, सगे सम्बन्धियों को संदेश भेजना हो या बात करनी हो, बैंक का काम हो, बच्चों को पैसे भेजने हों, यात्रा करनी हो या खरीदारी या सिर्फ मन बहलाना हो Internet पर सब कुछ आपके घर में, आपके सामने, बिना उठे बस उँगली हिला के हो जाता है

▪️ पहला लोकप्रिय GUI Browser NCSA (National Center for Super computing Applications) mosaic था, जिसे NCSA के तत्वाधान में Marc Andreessen के नेतृत्व में एक समूह ने बनाया था.

👉 इन्हीं लोगों ने NCSA से बाहर आकर Netscape नाम की कम्पनी खोली तथा Netscape Browser का निर्माण किया. 90 के दशक तक to Netscape सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाला Browser था.

👉 90 के दशक में कारोबारी प्रतिस्पर्द्धा के चलते Microsoft ने browser बनाने वाली एक और कंपनी Spyglass से उनके browser को प्रयोग तथा विकसित करने की अनुज्ञा (license) को खरीद लिया तथा इसे नाम बदल के Internet Explorer के नाम से अपने windows operating system के साथ मुफ्त देना चालू किया

Join @Computer_BasicKnowledge
👍10