Anubhav Academy Sangaria
551 subscribers
857 photos
2 videos
707 files
66 links
Well known coaching Institute...खोखले दावे नहीं... सफलता का ईमानदार प्रयास...
Download Telegram
आप सभी विद्यार्थियों से अनुरोध हैं कि आप अनुभव एकेडमी के टेलीग्राम चैनल को अधिक से अधिक join करवायें।
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

मनोविज्ञान
प्रश्‍न 21 – औपचारिक संक्रियात्‍मक अवस्‍था है-
(a) जन्‍म से 24 माह
(b) 2 से 7 वर्ष
(c) 7 से11 वर्ष
(d) 11 वर्ष के बाद
उत्‍तर – 11 वर्ष के बाद

प्रश्‍न 22 – प्रत्‍याक्षात्‍मक व संवेगीक ग‍तिक गामक दक्षता परीक्षण हेतु आरंभ में किसने विधि का निर्माण किया -
(a) मोन्टेसरी
(b) मारिया
(c) इडोअर्ड
(d) बिनेट
उत्‍तर – मोन्‍टेसरी

प्रश्‍न 23 – भाषा अवबोधन से संबंद्ध विकास है-
(a) पठन वैकल्‍प (डिक्‍लैक्सिया)
(b) वाक् संबंद्ध रोग (एसपीसिया)
(c) भाषाघात (एफासिया)
(d) चलाघात (एप्रॉक्सिया)
उत्‍तर – भाषाघात

प्रश्‍न 24 – हॉर्नी के अनुसार मौलिक दुश्चिन्‍ता के संम्‍प्रत्‍यय का विकास होता है -
(a) बाल्‍यावस्‍था में
(b) किशोरावस्‍था में
(c) वयस्‍कावस्‍था में
(d) वृद्धावस्‍था में
उत्‍तर – बाल्‍यावस्‍था में

प्रश्‍न 25 – बालक विकासका जीन पियाजे के सिद्धांत का आधार है-
(a) मनोविश्‍लेषण विकास
(b) नैतिक विकास
(c) मनोसामाजिक विकास
(d) संज्ञानात्‍मक विकास
उत्‍तर – संज्ञानात्‍मक विकास

प्रश्‍न 26 – जीव में विकास तथा वर्धन का पूरा होना परिपक्‍वता कहलाता है परिभाषित किया है-
(a) थॉर्नडाइक
(b) सारटेन
(c) हल
(d) शेरमेन
उत्‍तर – सारटेन ने

प्रश्‍न 27 – .................... ने बालक के प्राकृतिक विकास पर प्रभाव पर बल दिया
(a) मान्‍टेसरी
(b) सेगुइन
(c) बर्क
(d) बिनेट
उत्‍तर – मान्‍टेसरी

प्रश्‍न 28 – माता की आवाज का नवजात के व्‍यवहार पर प्रभाव का प्रभाव का प्रयोग किसने किया -
(a) टरमन
(b) मॉन्‍टेसरी
(c) सेगूइन
(d) बर्क
उत्‍तर – टरमन

प्रश्‍न 29 – पियाजे के अनुसार 4 से 8 माह में कौन सा संज्ञानात्‍मक विकास होता है-
(a) हाथ मुँह संबंधन
(b) ऑंख हाथ संबंधन
(c) प्रतिवर्ती क्रिया
(d) बोलना शुरू करना
उत्‍तर – ऑंख हाथ संबंधन

प्रश्‍न 30 – प्राथमिक आवश्‍यकताओं को ............... आवश्‍यकता से भी जाना जाता है-
(a) मनोवैज्ञानिक
(b) दैहिक
(c) समाजिक
(d) मनो सामाजिक
उत्‍तर – दैहिक

प्रश्‍न 31 – बाल अध्‍ययन के पिता किसे कहा जाता है।
(a) स्‍टेनली हॉल
(b) प्रियर
(c) शिउन
(d) वॉटशन
उत्‍तर – स्‍टेनली हॉल

प्रश्‍न 32 – कौन से सिद्धांत में बाल्‍यकाल के अनुभव के विकासात्‍मक आयाम पर बल दिया गया है-
(a) व्‍यवहारवाद
(b) प्रकार्यवाद
(c) मनोविश्‍लेषणवाद
(d) संरचनावाद
उत्‍तर – मनोविश्‍लेषणवाद

प्रश्‍न 33 – नवजात के स्‍वास्‍थ्‍य को जांचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली मापनी स्‍क्‍ेल है-
(a) टी.ए.टी
(b) ए.पी.जी.ए.आर.स्‍केल
(c) डब्‍लु.आई.एस.सी.स्‍केल
(d) टी.टी.सी.टी
उत्‍तर – डब्‍यु.आई.एस.सी.स्‍केल

प्रश्‍न 34 – पियाजे के अनुसार एक आठ वर्ष का बालक कर सकता है-
(a) संरक्षणात्‍मक समस्‍यायें सीखना
(b) अमूर्त नियम निर्मित कर समस्‍या हल करना
(c) समस्‍या पर परिकल्‍पनात्‍मक रूप से सोचना
(d) उच्‍चस्‍तरीय समस्‍या का हल करना
उत्‍तर – संरक्षणात्‍मक समस्‍यें सीखना

प्रश्‍न 35 – शरीर के शीर्ष भाग से प्रारंभ होकर नीचे की दिशा में होने वाली शारीरिक वृद्धि को जाना जाता है।
(a) सिर पदाभिमुख अनुक्रम
(b) केन्‍द्र अपसारी अनुक्रम
(c) उच्‍चतम अनुक्रम
(d) न्‍यूनतम अनुक्रम
उत्‍तर – सिर पदाभिमुख अनुक्रम

प्रश्‍न 36 – कौन सी विधि उपागम में समान प्रयोज्‍यों का मापन उनके विकास की विभिन्‍न अवस्‍थाओं पर लिया जाता है।
(a) जीवन लेखन विधि
(b) समकालीन अध्‍ययन विधि
(c) दीर्घकालीन अध्ययन विधि
(d) समा‍जमिति
उत्‍तर – दीर्घकालीन अध्‍ययन विधि

प्रश्‍न 37 – पियाजे के सिद्धांत के अनुसार कौनसी अवस्‍था में बच्‍चों में उस चिंतन का विकास होना है, अनुत्‍क्रमणीयता होती है-
(a) संवेदी प्रेरक
(b) प्राक संक्रियात्‍मक
(c) मूर्त संक्रियात्‍मक
(d) औपचारिक संक्रियात्‍मक
उत्‍तर – प्राक संक्रियात्‍मक

प्रश्‍न 38 – निम्‍न में से किसने बच्‍चों में वस्‍तु स्‍थैतर्य के विकास को समझने में सहायता की -
(a) पियाजे
(b) फस्टिंगर
(c) एरिक्‍सन
(d) बैलाक
उत्‍तर – पियाजे

प्रश्‍न 39 – निर्जीव वस्‍तुओं का सजीव गुण देने वाली प्रकृति का पियाजे ने क्‍या नाम दिया है-
(a) कल्‍पना
(b) केन्‍द्रीकरण
(c) सजीव चिंतन
(d) वस्‍तु स्‍थैतर्य
उत्‍तर – सजीव चिंतन

प्रश्‍न 40 – बालकों का सर्वाधिक उचित काल कौन सा होता है, जब वे विस्‍फोट औन तनाव में होते है।
(a) किशोरावस्‍था
(b) बाल्‍यावस्‍था
(c) शैशवावस्‍था
(d) प्रौढ़ावस्‍था
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 41 – बालकों के सर्वतोन्‍मुखी विकास हेतु सर्वाधिक उचित विद्यालय है -
(a) खेल का मैदान
(b) समुदाय
(c) प्रकृति जगत
(d) प्रयोगशाला
उत्‍तर – खेल का मैदान

प्रश्‍न 42 – छात्र का वह सोपान जबकि यह सर्वाधिक रूप से संवेगों से घिरा रहता है-
(a) शैशवावस्‍था
(b) बाल्‍यकाल
(c) प्रौढकाल
(d) किशोरावस्‍था
उत्‍तर – किशोरावस्‍था

प्रश्‍न 43 – बालक के विकास से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण क्‍या है-
(a)
वंशक्रम
(b) वातावरण
(c) वंशक्रम एवं वातावरण दोनो
(d) शिक्षा
उत्‍तर – वंशक्रम एवं वातावरण दोनों
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

सामान्य ज्ञान
1. ब्रह्मा समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – केशव चन्द्र सेन
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. गुप्त सम्वत, मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन,
नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी
Photo from Dharmender Arora Anubhav
Play quiz
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

प्रश्‍न 44 – मनोविज्ञान में सामाजिक विकास से क्‍या अभिप्राय है-
(a) समाज में प्रतिष्ठित स्‍थान बनाना
(b) दूसरों के साथ अच्‍छें संबंधों का विकास
(c) सामाजिक समूह बनाना
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – दूसरों के साथ अच्‍छे संबंधों का विकास

प्रश्‍न 45 – विकास की दृष्टि से सही क्रम है-
(a) आत्‍मीकरण, समायोजन, अनुकूलन
(b) समायोजन, आत्‍मीकरण, अनुकूलन
(c) अनुकूलन, समायोजन, आत्‍मीकरण
(d) अनुकूलन, आत्‍मीकरण, समायोजन
उत्‍तर – आत्‍मीकरण, समायोजन, अनुकूलन

प्रश्‍न 46 – बालकों में संज्ञान विकास की भिन्‍नता होती है, क्‍योंकि -
(a) उनमें अन्‍तरंग योग्‍यताऍ भिन्‍न भिन्‍न होती है।
(b) प्रशिक्षण के अवसरों की भिन्‍नता होती है।
(c) प्राकृतिक पर्यावरण का भिन्‍न अनुभव
(d) आयु व स्‍वास्‍थ्‍य में असमानता
उत्‍तर – उनमें अंतरंग योग्‍यताऍ भिन्‍न भिन्‍न होती है।

प्रश्‍न 47 – पियाजे के संज्ञानात्‍मक विकास चरणों में से कौन एक सही नही है।
(a) पूर्वज्ञान
(b) नये पदा‍र्थ का आत्‍मीकरण
(c) समायोजन
(d) साम्यधारणा
उत्‍तर – पूर्वज्ञान

प्रश्‍न 48 – बालक में तर्क की क्षमता विकसित करने के लिये आप क्‍या करेंगे -
(a) सूचना खोजी प्रश्‍न पूछेंगें
(b) प्रस्‍तुत पाठ पर पुनरावृत्ति के प्रश्‍न पूछेंगे
(c) संधर्भ बदलते हुए प्रश्‍न पूछेंगे
(d) पूर्वज्ञान पर प्रश्‍न पूछेंगे
उत्‍तर – संधर्भ बदलते हुए प्रश्‍न पूछेंगें

प्रश्‍न 49 – मैडम मान्‍टेसरी ने अधिगम परिवेश में सर्वाधिक बल किस पर दिया है-
(a) संवेगों के संशोधन पर
(b) ज्ञानेन्द्रियों के उपयोग पर
(c) बच्‍चे को पूर्ण स्‍वायतत्‍ता देने पर
(d) विद्यालय को घर का विकल्‍प बनाने पर
उत्‍तर – ज्ञानेन्द्रियों के उपयोग पर

प्रश्‍न 50 – आत्‍म सम्‍मान की भावना का लक्षण ................प्रकट करती है।
(a) बाल्‍यावस्‍था
(b) शैशवावस्‍था
(c) किशोरावस्‍था
(d) प्रौढ़ावस्‍था
उत्‍तर – किशोरावस्‍था
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

Topic :-प्रवाल भित्ति और भारत में कृषि
*1.प्रवाल क्या है*
A.एक वनकास्ट
B.एक समुद्री जीव √√
C.एक जड़ी बूटी
D.स्थलीय जीव


*2.कौन सा सागर प्रवाल की उत्पत्ति के लिए उपयुक्त है*
A.उष्णकटिबंधीय महासागर√√
B.शीत कटिबंधीय महासागर
C.शीतोष्ण कटिबंधीय महासागर
D.इनमें से कोई नहीं


*3.कौन सा तापक्रम प्रवाल जीवो के विकास के लिए उपयुक्त होता है* फारेनहाइट में
A.70 से 80√√
B.65 से 70
C.50 से 60
D.60 से 80

*4.प्रवालो के विकास के लिए औसत सागरीय लवणता कितनी होनी चाहिए*
A.22% से 27%
B.27% से 32%√√
C.32% से 37%
D.37% से 42%


*5.किस प्रवाल भित्ति का आकार घोड़े की नाल या मुद्रिका के समान होता है*
A.तटीय प्रवाल भित्ति
B.अवरोधक प्रवाल भित्ति
C.एटोल√√
D.इनमें से सभी

*6.तटीय प्रवाल भित्ति एवं स्थल खंड के बीच विकसित होने वाले लैगून को क्या कहा जाता है*
A.एटोल
B.कयाल
C.कारवां
D.वोट चैनल√√

*7.प्रवाल भित्ति की उत्पत्ति से संबंधित भू अवतलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया*
A.गार्डिनर
B.डार्विन√√
C.डेली
D.मरे

*8.प्रवाल भित्ति की उत्पत्ति से संबंधित हिमानी नियंत्रण सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया*
A.डाना
B.डेविस
C.डेली√√
D.जौली

*9.पोर्ट ब्लेयर के समीप की प्रसिद्ध प्रवाल भित्ति मृत हो रही है*
पीसीएस 2007
A.अत्यधिक मत्स्य के कारण√√
B.अत्यधिक जहाजरानी के कारण
C.भूमंडलीय उष्मन के कारण
D लकड़ी के बुरादे के अत्यधिक क्षेपण के कारण

*10.कोरल रीफ या जीवाश्म पट्टी कहां पाई जाती है*
A.18 डिग्री सेल्सियस से ऊपर शीतोष्ण जलवायु क्षेत्र में
B.कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच तटीय क्षेत्र में
C.महाद्वीपों एवं द्वीपों के पूर्वी व पश्चिमी तटों पर√√
D.ठंडे समुद्री तटों पर

*11.ग्रेट बैरियर रीफ - - - - - के समीप स्थित है*
A.दक्षिणी अमेरिका
B.उत्तरी अमेरिका
C.यूरोप
D.ऑस्ट्रेलिया √√
E.अफ्रीका

*12.विश्व की सबसे बड़ी प्रवाल भित्ति निम्नलिखित देशों में से किस एक के तट के निकट पाई जाती है* आईएएस 2007
A.ऑस्ट्रेलिया √√
B.क्यूबा
C.गाना
D.फिलिपिंस


*13.कौन सी भारत में रबी फसल नहीं है*
A.गेहूं
B.जो
C.रेप सीड
D.जूट√√

*14.निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को भारत का चावल का कटोरा कहा जाता है*
A.उत्तर पूर्वी क्षेत्र
B.इंडोर गंगे क्षेत्र
C.कृष्णा गोदावरी डेल्टा√√
D.केरल तथा तमिलनाडु


*15.भारत में सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है*
A.राजस्थान
B.गुजरात√√
C.मध्य प्रदेश
D.महाराष्ट्र


*16.भारत में रेशम का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है*
A.कर्नाटक √√
B.आंध्र प्रदेश
C.असम
D.पंजाब

*17.जूट उत्पादन में सबसे प्रमुख प्रदेश कौन सा है*
A.पश्चिम बंगाल√√
B.तमिलनाडु
C.केरल
D.उड़ीसा
E.मध्य प्रदेश


*18.भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है*
A.केरल √√
B.कर्नाटक
C.तमिलनाडु
D.आंध्र प्रदेश


*19.कृतिक रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है*
A.दूसरा
B.तीसरा
C.चौथा√√
D.पांचवा

*20.भारत में में लंबे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहां से होता है*
A.मिस्र और सूडान से
B.संयुक्त राज्य अमेरिका से
C.पाकिस्तान से
D.इनमें से सभी से√√


*21.भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है*
A.राजस्थान
B.गुजरात
C.हरियाणा
D.उत्तर प्रदेश√√


*22.भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारंभ कब हुआ था*
A.1951 ईस्वी
B.1970 ईस्वी √√
C.1975 ईस्वी
D.1985 ईस्वी


*23.किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता*
A.असम
B.केरल
C.पश्चिम बंगाल
D.छत्तीसगढ़√√

*24.निम्नलिखित में से कौन सा राज्य जो गेहूं की खेती नहीं करता है*
A.कर्नाटक
B.महाराष्ट्र
C.पश्चिम बंगाल
D.तमिलनाडु√√


*25.गुजरात के विषय में कौन सा कथन सही नहीं है*
A.यह तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है√√
B.यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है
C.यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है
D.यह कपास का सबसे बड़ा उत्पादक है


*26.इनमें से कौन सी खरीफ की फसल नहीं है*
A.कपास
B.मूंगफली
C.मक्का
D.सरसों√√

*27.कौन सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है*
A.नागपुर
B.नासिक √√
C.सोलापुर
D.उज्जैन


*28.किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है*
A.कुर्ग √√
B.मैसूर
C.हुबली
D.बेलारी

*29.नीलगिरी के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है*
A.चाय
B.कॉफी √√
C.रबड़
D.इलायची


*30.सर्वाधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले दो राज्य हैं*
A.उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश
B.पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र
C.आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
D.आंध्र प्रदेश और गुजरात√√

*31.भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है* यूपीपीसीएस 2014
A.आगरा
B.फैजाबाद
C.कानपुर√√
D.झांसी
E.देहरादून

*32.कौन सा सुमेलित नहीं है*
A.तंबाकू - - आंध्र प्रदेश
B.केला - - महाराष्ट्र√√
C.आलू - - उत्तर प्रदेश.
D.नारियल -
- तमिलनाडु


*33.केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है*
A.बेंगलुरु में
B.चंडीगढ़ में
D.लखनऊ में √√
C.नागपुर में

*34.Ir20 किस चीज की अधिक पैदावार होने वाली किस्म है*
A.कपास
B.चावल√√
C.गेहूं
D.गन्ना


*35.भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है*
A.वाराणसी में √√
B.लखनऊ में
C.मैसूर में
D.बेंगलुरु में

*36.निम्नलिखित राज्यों में से किस भारतीय राज्य को जैविक खेती करने वाली प्रथम राज्य घोषित किया गया है*
A.त्रिपुरा
B.सिक्किम√√
C.अरुणाचल प्रदेश
D.नागालैंड


*37.निम्नलिखित में कौन सा बागवानी से संबंधित है.*
A.ऑपरेशन फ्लड
B.हरित क्रांति
C.स्वर्ण क्रांति√√
D.श्वेत क्रांति


*38.भारत में वह कौन सा राज्य है जहां आलू की प्रति हेक्टेयर पैदावार सर्वाधिक है*
A.पश्चिम बंगाल
B.पंजाब √√
C.तमिलनाडु
D.राजस्थान


*39.- - - - - - के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों विशेषता गेहूं के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई है*
A.1954
B.1964
C.1965
D.1966√√


*40.भारत की प्रमुख वाणिज्यिक फसलें हैं*
A.कपास दाल जूट तिलहन
B.कपास तिलहन जूट गन्ना√√
C.चाय रबड़ तंबाकू जूट
D.आलू चाय तंबाकू कपास
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

सामान्य विज्ञान
प्रश्न – कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जातीहै?
उत्तर – जीवाश्मों की .

प्रश्न – अत्यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? 
उत्तर – यकृत (Liver)

प्रश्न – शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? 
उत्तर -fament (Spleen) .

प्रश्न – हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? 
उत्तर -क्वाण्टोसोम (Quanta some) .

प्रश्न – शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है? 
उत्तर -शरीर को बीमारियों से बचाना। .

प्रश्न – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं? 
उत्तर – दो (Two Chambered)

. प्रश्न – मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्यकौनसा अंग करता है? 
उत्तर – वृक्क (Kedney) .

प्रश्न – चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्सरा’ क्या है? 
उत्तर – न्यूक्लीयर रियेक्टर .

प्रश्न – डायनमो का क्या कार्य है? 
उत्तर – यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा काउत्पादन 

प्रश्न – पिचब्लेण्डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्राप्त किया गया था? 
उत्तर रेडियम .

प्रश्न – गिरगिट की त्वचा में रंग बदलने का कारण क्या है? 
उत्तर – उसकी त्वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्य रंगद्रव्य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

प्रश्न – प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है?उत्तर-सेल्यूलोज

प्रश्न – समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों ____ नहीं होते? 
उत्तर – क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है। .

प्रश्न- वृद्धावस्था का अध्ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? 
उत्तर – जिरेन्टोलॉजी .

प्रश्न – डोलोमाइट (Cacos) किसका अयस्क है? उत्तर – कैल्सियम का . 
प्रश्न – खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर – विटामिन-C
प्रश्न- ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है? 
उत्तर – ऑडियोमीटर .

प्रश्न- दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है?उत्तर-जीवाणु द्वारा .

प्रश्न- श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 
उत्तर -बैंगनी .

प्रश्न – रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्या होता है?
उत्तर- फ्रीयोन .

प्रश्न – दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्टीरिया सहायक होता है? 
उत्तर -लैक्टोबैसिलस (Lacto-bacillus)


प्रश्न- किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? 
उत्तर – वृक्क (Kidney) .

प्रश्न – मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या होता है? 
उत्तर प्रमस्तिष्क (Cerebrum) .

प्रश्न- राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? 
उत्तर – रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linearmomentum) का .
प्रश्न-प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? 
उत्तर – हरगोविन्द खुराना
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220


भारतीय संविधान

1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है?
(A) अनुच्छेद-48 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-56
(D) अनुच्छेद-21

(Ans : A)

2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है?

(A) अनुच्छेद-310
(B) अनुच्छेद-311
(C) अनुच्छेद-312
(D) अनुच्छेद-315

(Ans : B)

3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(A) अनुच्छेद 256-263
(B) अनुच्छेद 352-356
(C) अनुच्छेद 250-280
(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?

(A) अनुच्छेद-50 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-49 A
(D) अनुच्छेद-52 A

(Ans : B)

5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है?

(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है?

(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद-336
(C) अनुच्छेद-343
(D) अनुच्छेद-351

(Ans : d

7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-78

(Ans : B)

8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है?

(A) अनुच्छेद-85
(B) अनुच्छेद-95
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-365

(Ans : A)

9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355

(Ans : D)

10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है?

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-361

(Ans : A)

11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद-249
(B) अनुच्छेद-280
(C) अनुच्छेद-368
(D) अनुच्छेद-370

(Ans : B)

12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था?

(A) 18 भाग
(B) 19 भाग
(C) 20 भाग
(D) 22 भाग

(Ans : D)

13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है?

(A) वित्तीय आपात
(B) राष्ट्रीय आपात
(C) राष्ट्रपति शासन
(D) संविधान संशोधन

(Ans : C)

14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है?

(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 325

(Ans : A)

15.संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है

(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355

(Ans : C)

17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी?

(A) अनुच्छेद-324
(B) अनुच्छेद-343
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-371

(Ans : B)

18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 243 (I)
(B) अनुच्छेद 345 (i)
(C) अनुच्छेद 346 (i)
(D) अनुच्छेद 348 (i)

(Ans : A)

19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है?

(A) अनुच्छेद-369
(B) अनुच्छेद-370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-372

(Ans : C)
20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है?

(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24

(Ans : B)
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220

भूगोल
*प्रश्न=1 केंद्रीय उद्गार के आधार पर ज्वालामुखी होते हैं
(अ) दो प्रकार के
(ब) तीन प्रकार के
(स) चार प्रकार के
(द) पांच प्रकार की
👉(स)
*प्रश्न=2. भारत का भूकंपीय क्षेत्र किस में आता?
(अ) परी प्रशांत पेटी
(ब) मध्य महाद्वीपीय पेटी
(स) मध्य अटलांटिक कटक पेटी
(द) दक्षिण पेटी
👉(ब)
*प्रश्न=3. भूकंप की तीव्रता को रिएक्टर पैमाने पर मापा जाता है तो उसमें कितने बिंदु होते हैं?*
(अ) 0 से 9 बिंदु
(ब) 1 से 9 बिंदू
(स) 0 से 10 बिंदु
(द) 1 से 12 बिंदु
👉(अ)
*प्रश्न=4.-भारत कौन सी भूकंप पेटी में आता है
【अ】मध्य अटलांटिक कटक पेटी
【ब】मध्य महाद्वीपीय पेटी
【स】परी प्रशांत पेटी
【द】महासागरीय पेटी
व्याख्या:(ब)
*प्रश्न=5.-मरकेल्ली पैमाने में अंक होते हैं
【अ】0-12
【ब】1-10
【स】0-10
【द】1-12
व्याख्या:-(द)
*प्रश्न=6. 2015 में हिंदूकशतथा नेपाल में आने वाला भूकंप किस प्रकार का था
【अ】दाब मुलक
【ब】संतुलन मुलक
【स】ज्वालामुखी मुलक
【द】दाब मुलक
व्याख्या:-(ब)
*प्रश्न=7. विश्व के 21% भूकंप किस पेटी में आते हैं
【अ】परी प्रशांत पेटी
【ब】मध्य महाद्वीपीय पेटी
【स】मध्य अटलांटिक पेटी
【द】इनमें से कोई नहीं
व्याख्या÷(ब)
*प्रश्न=8. केलिफोर्निया का भूकंप उदाहरण है
【अ】ज्वालामुखी भूकंप का
【ब】प्लेट विवर्तनिक भूकंप का
【स】आणविक भुकम्प
【द】दाब मुलक
व्याख्या:-(ब)
प्रश्न=9.निम्न मे से कौन सा ज्वालामुखी सक्रिय ज्वालामुखी है
【अ】एटना_विसुवियस
【ब】एटना-स्ट्राम्बोली
【स】एटना-पोपा
【द】एटना-कोहे सुल्तान
व्याख्या:-(ब)
*प्रश्न=10.गोभी की तरह दिखाई देनेवाले ज्वालामुखी का नाम है
【अ】वलकैनो तुल्य
【ब】हवाई तुल्य
【स】पीलियन तुल्य
【द】स्ट्राम्बोली तुल्य
व्याख्या:-(अ)
*प्रश्न=11.कोलंबिया के पठार का निर्माण हुआ है
【अ】हवाई उद्गार
【ब】भूकम्प से
【स】केन्दीय उद्गार से
【द】दरारी उद्गार वाले
व्याख्या-:(द)
*प्रश्न=12.कोनसा कारण ज्वालामुखी क्रिया का नहीं हैं
【अ】नोदक शक्ति
【ब】रेडियो सक्रिय पदार्थ
【स】दबाव में वृद्धि
【द】प्लेट विवर्तनिकी
व्याख्या:-(स)
*प्रश्न=13.-ज्वालामुखी क्रिया के अंतर्गत निकलने वाला तप्त तरल पदार्थ कहलाता है
【अ】लेपिज
【ब】बम
【स】लावा ,मैग्मा
【द】गाद
व्याख्या:-स
*प्रश्न=14.महाराष्ट्र में 1967 में कोयना भूकंप का कारण है
【अ】भृशंन
【ब】ज्वालामुखी
【स】जलीय भार
【द】समस्थिति
व्याख्या:
*प्रश्न=15. 2015 में चर्चित नेपाल के भूकंप का कारण था
【अ】संतुलन
【ब】ज्वालामुखी
【स】विवर्तनिक
【द】कृत्रिम
व्याख्या:
*प्रश्न=16. माना कि किसी भूकंप का रिएक्टर पैमाने पर मान 5 है और उसकी तीव्रता 10 हैं यदि उसी जगह आये दूसरे भूकंप की रिएक्टर पैमाने पर मान 6 हो जाता है तब उसकी तीव्रता होगी
【अ】50
【ब】60
【स】100
【द】500
व्याख्या:
*प्रश्न=17.सबसे अधिक विस्फोटक ज्वालामुखी का प्रकार हैं
【अ हवाई तुल्य
【ब वाल्केनो
【स】 पीलियन
【द】 स्ट्रोम्बली
व्याख्या:
*प्रश्न=18.-सोल्फटारा क्या है
【अ】गंधक धुँआर
【ब】कार्बनधुँआर
【स】गैसीयधुँआर
【द】एक तारा
व्याख्या:
*प्रश्न=19.- किस प्रकार की ज्वालामुखी में फूलगोभी की तरह आकृति दिखाई देती है
【अ】हवाई
【ब】दरारी
【स】पीलीयन
【द】वाल्केनो
व्याख्या:
*प्रश्न=20.-भूकंप की गहनता किस पैमाने में मापी जाती हैं
【अ】रिएक्टर
【ब】तीव्रता
【स】मरकेली
【द】km/sec
व्याख्या:
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220


Current G.K.
1. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोबाइल हैण्ड वाश सुविधा स्टेशन स्थापित किये हैं ? - आंध्र प्रदेश

2. हाल ही में किसने भारत में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ? - ADB

3. हाल ही में कोरोना वायरस के कारण किस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का निधन हुआ है ? - जापान

4. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने RajCop Citizens App लांच की है? - राजस्थान

5. हाल ही में किस राज्य में मोदी किचिन' की शुरुआत हुयी है ? - तमिलनाडु

6. हाल ही में किस बैंक के नए लोगो का अनावरण किया गया है? - PNB

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिकों को 1000 रुपये देने की घोषणा की है? - असम

8. हाल ही में किसने "CORONTINE मोबाइल ऐप” विकसित किया है ? - IIT बॉम्बे

9 . हाल ही में परवई मुनियाम्मा का निधन हुआ है वे कौन थीं ? - गायक

10 . हाल ही में आपातकालीन निकासी बैग का निर्माण किसने शुरु किया है ? - DRDO

11 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई पास जारी करने के लिए PRACYAAM मोबाइल एप लांच की है ? - झारखंड

12 . हाल ही में टाटा पॉवर ने किस देश में शुआखेवी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का संचालन शुरू किया है ? - जॉर्जिया
Photo from Dharmender Arora Anubhav
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220
सामान्य ज्ञान

(1) नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने निम्नलिखित दलों में से किस की स्थापना की थी?
(a)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b)ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
(c)भारतीय समाजवादी पार्टी
(d)भारतीय समाजिक सुधारवादी पार्टी
Ans-b
(2)निम्न में से कौन से स्वतंत्रता सेनानी ने जेल की दीवारों पर महाकाव्य 'कमला' लिखा था?
(a)मदन मोहन मालवीय
(b)वी. डी. सावरकर
(c)शरदचंद्र
(d)बटुकेश्वर दत्त

Ans-b
(3)भारत में पुर्तगालियों ने निम्न में से किस स्थान पर अपने पहले किले का निर्माण किया था?
(a)कोचीन
(b)गोवा
(c)कराईकल
(d)बैंगलोर
Ans-a
(4)इंडियन नेशनल आर्मी ने ब्रिटिश शासन से अंडमान और निकोबार द्वीप वापस लिया और उन्हें क्या नाम दिया था?
(a)स्वराज द्वीप
(b)शहीद और स्वराज द्वीप
(c)फ्री द्वीप
(d)स्वतंत्र और स्वराज द्वीप
Ans-b
(5)महात्मा गाँधी को दक्षिण अफ्रीका में एम्बुलेंस सेवाओं में उनके योगदान के लिए अंग्रेजों के केसर-ए-हिंद पदक से किसने सम्मानित किया था?
(a)लॉर्ड डलहौजी
(b)लॉर्ड कैनिंग
(c)लॉर्ड हार्डिंग
(d)लॉर्ड कर्जन
Ans-c
(6)वरिष्ठ अधिवक्ता का नाम बताएँ, जिन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर एक सदस्यीय आयोग की अध्यक्षता की थी?
(a)एच. एल. दत्तू
(b)उपमन्यु हजारिका
(c)विजेन्द्र हजारिका
(d)रमेश चंद्र लाहोटी
Ans-b
(7)होटाकी (hotaki) वंश किस देश में विकसित हुआ था?
(a)श्रीलंका
(b)चीन
(c)नेपाल
(d)अफगानिस्तान
Ans-d
(8)ब्रिटिश से लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई का देहांत कहाँ पर हुआ था?
(a)वाराणसी
(b)ग्वालियर
(c)मोरार
(d)झांसी
Ans-b
(9)निम्नलिखित में से किस साम्राज्य के दौरान चेन्नाकेसवा मंदिर का निर्माण किया गया था?
(a)होयसल
(b)यादव
(c)चोला
(d)पाल
Ans-a

Join Our Telegram Channel-
Anubhav Academy Sangaria

(10)1884 में डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना पुणे में किसके द्वारा की गई थी?
(a)विष्णुशास्त्री चिपलूणकर और बाल गंगाधर तिलक
(b)बाल गंगाधर तिलक और गोपाल गणेश आगरकर
(c)महादेव बल्लाल नामजोशी और बाल गंगाधर तिलक
(d)बाल गंगाधर तिलक और वी. बी. केलकर
Ans-a
(11)1928 में बारडोली सत्याग्रह अंततः _____ के नेतृत्व में किया गया था|
(a)महात्मा गांधी
(b)बल्लभभाई पटेल
(c)लोकमान्य तिलक
(d)गोपाल कृष्ण गोखले
Ans-b
(12)भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सहायता हेतु निम्नलिखित में से कौन से संगठन की स्थापना भारत के बाहर नहीं की गई थी?
(a)इंडिया हाउस
(b)गदर पार्टी
(c)हिंदुस्तान समाजवादी गणतंत्र संस्था
(d)बर्लिन समिति
Ans-c
(13)निम्नलिखित में से कौन सा विद्रोह, ब्रिटिश शासकों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के विरुद्ध नहीं था?
(a)फकीर एवं सन्यासी विद्रोह
(b)इंडिगो विद्रोह
(c)संथाल विद्रोह
(d)नक्सलबारी विद्रोह
Ans-d
(14) भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सत्ता जमाने से पहले, भारत किस से बने मुलायम कपड़ों का निर्यात करता था?
(a)केवल सूती
(b)केवल रेशम
(c)केवल नायलॉन
(d)सूती एवं रेशम
Ans-d
(15) शिव का नर्तक स्वरूप, चिदंबरम स्थित प्रख्यात नटराज मूर्ति का निर्माण किसने किया था?
(a)कुशान वंश
(b)गुप्त वंश
(c)चोल वंश
(d)मौर्य वंश
Ans- c
Join Our Telegram Channel- Anubhav Academy Sangaria
SHARE & SUPPORT US
Anubhav Academy Sangaria
M.N.-9414405220


सामान्य विज्ञान

(1) मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक, पाचक एन्जाइम नहीं है?
(a) ट्रिप्सिन
(b) गैस्ट्रिन
(c) टायलिन
(d) पेप्सिन
Ans- b
(2) मानव शरीर में क्षुद्रांत्र के तीन संरचनात्मक भागों की लंबाई का कौन-सा सही ह्रासमान क्रम है?
(a) मध्यान्त्र - ग्रहणी - शेषान्त्र
(b) शेषान्त्र - ग्रहणी - मध्यान्त्र
(c) मध्यान्त्र - शेषान्त्र - ग्रहणी
(d) शेषान्त्र - मध्यान्त्र - ग्रहणी
Ans- d
(3) अग्न्याशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हॉर्मोन निम्न में से कौन है?
(a) रेनिन
(b) ट्रिप्सन
(c) सिक्रिटिन
(d) पेप्सिन
Ans- b
(4) मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है-
(a) पैक्रियास
(b) छोटी आंत
(c) बड़ी आंत
(d) आमाशय
Ans- b
(5) मनुष्य में एफ्लाटोक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन सा अंग प्रभावित होता है-
(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) वृक्क
(d) यकृत
Ans- d
(6) हमारे तंत्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है-
(a) ग्लूकोज का अपघटन
(b) कैब्स चक्र
(c) अन्तिम श्वास श्रृंखला
(d) जल अपघटन
Ans- b
(7) शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है-
(a) आमाशय में
(b) यकृत में
(c) अग्नाशय में
(d) पित्त में
Ans- b
(8) पाचन क्रिया में, भोजन में उपस्थित कच्चे स्टार्च का पाचन होता है-
(a) लार में उपस्थित एमाईलेज द्वारा
(b) पैन्क्रीयाज में उपस्थित एमाइलेज द्वारा
(c) दोनों के द्वारा
(d) किसी से नहीं
Ans- c
(9) पित्त (Bile) का प्रमुख कार्य क्या है-
(a) वसा का वसा अम्ल और ग्लिसराल में परिवर्तन
(b) वसा अम्ल और ग्लिसराल का वसा में परिवर्तन
(c) वसा का पायसीकरण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- c
(10) मानव के पाचन तंत्र में पाचन की प्रक्रिया कहाँ से प्रारम्भ होती है?
(a) ग्रसिका
(b) मुख गुहिका
(c) ग्रहणी
(d) आमाशय
Ans- b
(11) प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है-
(a) यूरिएस
(b) सल्फेटेस
(c) ट्रिप्सिन
(d) प्रोटिएस
Ans- c
(12) जन्तुओं में कौन-सा अंग वसा को तोड़कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है?
(a) वृक्क
(b) हृदय
(c) फेफड़े
(d) यकृत
Ans- d
(13) पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है?
(a) प्रोटीन का
(b) वसा का
(c) कार्बोहाइड्रेट का
(d) न्यूक्लाइक अम्ल का
Ans- b
(14) श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है-
(a) ए.डी.पी. के रूप में
(b) ए.टी.पी. के रूप में
(c) एन.ए.डी.पी. के रूप में
(d) CO₂ के रूप में
Ans- b
(15) हमारे शरीर में त्वचा तल के नीचे विद्यमान वसा निम्नलिखित के विरुद्ध अवरोधक का काम करती है -
(a) शरीर की ऊष्मा का क्षय
(b) आवश्यक शरीर द्रव्यों का क्षय
(c) शरीर के लवणों का क्षय
(d) वातावरण से हानिकर सूक्ष्मजीवों का प्रवेश
Ans- a
(16) मानव-गुर्दे में बनने वाली 'पथरी' प्राय: बनी होती है-
(a) कैल्शियम ऑक्जलेट की
(b) सोडियम एसिटेट की
(c) मैग्नेशियम सल्फेट की
(d) कैल्शियम की
Ans- a