ALLEN Positive Parenting
892 subscribers
59 photos
Download Telegram
Many a times, we are caught up in a situation where we need to leave our children alone at home🏚.

But, in those times, we should always make sure to ask💬 them how they feel about it.

कुछ safety measures का ध्यान रखने से हम बच्चों के लिए, इसे एक safe and comfortable experience बना सकते हैं, जैसे -
✔️ अकेला छोड़ने से पहले, उनके साथ mock drill करें और important चीज़े सिखाएँ,
✔️ अपने Neighbours 🤝को बताएं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे help कर पाएं,
✔️ खाने 🍱का सामान उनकी easy-reach में रखें,
✔️ Emergency 🚨क लिए कुछ ज़रूरी phone 📞numbers save करें या उन्हें Noted देकर जाएं।

बच्चों को घर में अकेला छोड़ना एक बड़ा step है, जिसे हमें कुछ precautions और safety measures के साथ ही उठाना चाहिए।

#AlertParenting
#SafeParenting

ALLEN IntelliBrain
Sometimes, kids get angry 😡 & throw tantrums, in such situations, it becomes necessary to teach them the importance of 😇 peace & non-violence, so they grow up as Happy Adults . 😄

Let's follow some easy 👌🏻tips to raise our kids as Happy & Peaceful ones -
📍व जब भी किसी बात पर नाराज़ हों, उनके साथ बैठें और discuss 👩‍👦‍👦करें, जिससे उन्हें sense of importance feel हो,
📍उन्हें उनके अच्छे behaviour के लिए हमेशा Appreciate 👏🏻 करें,
📍उन्हें Competitive Spirit की importance सिखाएँ, और यह भी कि हर हार और जीत से हम कुछ अच्छी चीजें सीख सकते हैं,
📍उन्हें बताएं कि गुस्सा 😡 करने के कई दुष्परिणाम हो सकते हैं, जैसे कि गुस्से में कुछ भी बोल देने से हम जाने अनजाने में किसी को hurt😞 कर सकते है या उन्हें हमारी बात का बुरा लग सकता है।

अंत में, हम खुद भी यह ध्यान रखें, कि हम बच्चों के Role Model है, वे हर चीज़ हम से सीखेंगे और हमें ही follow 🔛 करेंगे, इसलिए जरूरी है कि हम हर situation को peacefully handle करें और बच्चों को भी सिखाएँ।।

#Happy Parenting
#PeacefulChild #Happy Life

#ALLENIntelliBrain
Festivals come with lots of Joy & Happiness💥 & during this time we can sneak some precious moments of learning for our kids.

Festivals में जब बच्चे अपनी मस्ती में मस्त होते हैं, तब भी हम उन्हें कुछ अच्छी और नई चीज़े सिखा सकते है, जिन्हें वे enjoy 🎊भी करें जैसे कि-

🔺 Festivals celebration rituals को follow करना सिखाने से पहले, उन्हें बताए कि वह क्यों celebrate करें, और उनका हमारी life में क्या महत्व है,
🔺 एक young age 👧🏻🧒🏻 स ही उन्हें spirit of giving के बारे मे सिखा कर उनमें being kind and helpful जैसी qualities☺️ inculcate कर सकते हैं,
🔺 यह time है, जब हमे उन्हें अपने festivals और vacations🤩 परी तरह से enjoy करने देना चाहिए और यह समय as a family साथ मे 🤝🏻 enjoy करने का एक अच्छा मौका होगा।

Let's give our kids the childhood that they will cherish🤞 forever.

#HappyParenting
#LetThemCherishTheirChildhood

#ALLENIntelliBrain
In the world where IQ 🧠 has gained enough importance , we need to take care of our children' EQ (Emotional Quotient) 😇 as well, which can be improved by teaching them about simple yet Positive affirmations 🌈 so that they become 'Self-Motivated'🤞🏻 & build 'Self-Esteem' 🔝 for life.

Train your child to feel these below given affirmations from their heart & let them live and grow positively. 😇

🔸 I am stronger
🔸 I am loved
🔸 I choose to feel happy
🔸 I am proud of myself

Let's put our conscious efforts to cultivate the habit of positive thinking & self love❤️ in our children.

#PositiveParenting
#PositiveAffirmationsForPositiveLife
#ALLENIntelliBrain
Each child is unique & is born with some 🔝 abilities & strengths, following which, they can do wonders.
Through some observations & motivation, we can easily pick that hidden 'X - Factor' out of them.

Following some simple tips, we can help them pursue their interest & convert it into a life - long skill.
➡️ ऐसा कोई भी platform या competition, जिससे वे अपने interested field में कुछ learning 😇 कर सकते हैं, उनमें participate करवाएं,
➡️ Interest Area में उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा engage होने दें,
➡️ कया result आया, उस जगह, उन्हें learning पर focus ✔️ करने के लिए motivate करें,
➡️ Future में कौनसे interests, actual में उनकी strengths बन सकते हैं, उनसे उस बारे में discuss करें।

We as parents, can inspire & support 🤝🏻 our children to fulfill their missions. 🌟

#Happy Parenting
#FindPassionForLife

#ALLENIntelliBrain
"I can't do this, I've tried enough."

Sometime or the other, we all have faced our child falling into such situations, where we make them comfortable 😇 & try to help, even while knowing that they themselves can accomplish the tasks with little more efforts.
जब हम बच्चों को अपने daily routine में थोड़ा struggle😰 करने देंगे तो न कि सिर्फ वे अपनी गलतियों से सीखेंगे, साथ ही में उनकी कई skills भी enhance🔝 हो पाएँगी जैसे -

📌 अपनी गलतियों से सीख कर वे Practical World 🌍 क लिए बेहतर तैयार हो पाएँगे,
📌 आप पाएंगे कि आपका बच्चा दूसरो से बेहतर हर situation में adjust 🙌 कर पाएगा,
📌 गलतियों से वे हर प्रॉब्लम का solution निकाल पाएंगे और ऐसे वे Problem Solving Skills develop कर पाएँगे,
📌 आपका बच्चा over the time Emotionally stable ☺️ हो पाएगा ।

बच्चों की help करना गलत नहीं है, पर इस उम्र में वे कई activities ⛳️करेंगे, उन्हें independently engage होने दें और तब तक involved न हो जब तक absolute necessity न हो।

#HappyParenting
#ContinousEffortsForTheirGrowth
#StruggleFost

#ALLENIntelliBrain
ज़रूरी नहीं कि बच्चे हमेशा गलत हों, हो सकता है हमारे thoughts 😇अलग हों।
पर, हर case में ही हमें उनसे बात करनी चाहिए, ताकि हम उन्हें एक सही direction दे पाएं।
As parents, 👨‍👩‍👦‍👦 हम उन्हें कईं बार समझाते है & to make sure, कि वे हमारी बात सुनें और समझें, यह ज़रूरी है कि हमारा समझाने का तरीका कुछ ऐसा हो जिससे वे समझ भी जाएं और उन्हें बुरा भी न लगे जैसे -

📌 बच्चों को positive attention 🤗 द, उनके साथ बैठें, बात करें, उन्हें सुनें,
📌 जब भी वे कोई negative emotion 😕 या action पहली बार show करें, उन्हें तब ही उस बारें में समझाएं, ताकि वह चीज़ repeat होने के chances कम हो जाएं,
📌 बच्चा जब भी misbehave करे, उस समय calm रहें लेकिन बाद में सही समय, एक सही तरीके से उन्हें समझाएं, उन्हें बताएं कि उनका behaviour inappropriate था और क्यों।

हमे ज़रूर उन्हें गलतियों पर समझाना है, पर यह ध्यान में रखते हुए कि हमें एक peaceful parent-child 👨‍👩‍👧 relationship भी develop करना है।

#HappyParenting
#ParentChildRelationship
#PeacefulParenting

#ALLENIntelliBrain
Children generally love ❤️ to get engaged in stories. It is even helpful for their development🔝 in many ways.
When it comes to stories, we don't always need books; even without them, we can be a great storytellers. 👨‍👩‍👦‍👦

आप बच्चों को real-life incidents के बारे में बता कर उन्हें कुछ अच्छा सीखने में engage 👧🏻🧒🏻कर सकते हैं, जो कि आगे जाकर उन्हें अपनी life में काम आ सकें।

📍 Daily routine में Storytelling को include करने से हम बच्चों में development के रास्ते तो खोल ही सकते हैं, साथ ही उनकी creativity और imagination को एक boost दे सकते हैं,
📍stories सुनने से, बच्चे कई तरह के emotions को समझ पाते हैं,
📍stories ध्यान से सुनने से उनकी concentration skills 🙌🏻 बढ़ती हैं।

Storytelling is way through which we can help our children grow into empathetic, strong & Confident individuals. 😇

#HappyParenting
#StoryTelling
#StoryTime

#ALLENIntelliBrain
''Experiencing fears 😨 is stressful''

When we, as parents, try to create fear in our kids, they cannot learn anything as they will be busy escaping from blame or anger 😠 and will never be able to understand why the behavior was not right!!

अपने बच्चों के effective guides 👫🏻 बनने के लिए कुछ चीज़े हम follow कर सकते है, जैसे -

जो भी हो, हम उनकी बात सुनें, समझें उसके बाद उन्हें सही तरीका समझाएं,
व जब भी कोई काम करें,आपसे पूछें, अगर वह सही है तो उन्हें बहुत positively reply करें
Direct punishment की तरफ जाने की बजाए, calmly situations 😇 handle करें और consequences समझाएं

अगर हमें बच्चों को डाँटना पड़ भी रहा है, तो यह ध्यान रखने की ज़रूरत है कि उनका ध्यान उस समय आपकी डाँट से बचने में हो सकता है, इसलिए जब भी मौका मिले, peacefully उनसे बात ज़रूर करें।

#HappyParenting
#FearIsStressful
#HandleSituationsCalmly

#ALLENIntelliBrain
बच्चे रोज़ हमें देखते हैं और हमे follow करते हैं।
वे रोज़ हमसे कुछ ऐसा सीखते हैं, जो उनकी life में ever-lasting difference 😇 create कर सकता है, जैसे -

👉 Act of Kindness
👉 Gratitude to be thankful for what we have
👉 Encouragement to be positive
👉 Principles like sharing & caring

हम बच्चों के role models 👨‍👩‍👧‍👦 होते हैं, हम उनके सामने जैसी values का example set करेंगे, वे वैसा ही follow करेंगे -

🔸 If a child lives with hostility,
he learns to oppose.
If a child lives with affection,
he learns to love.

#HappyParenting
#TeachThemValuesToCherish

#ALLENIntelliBrain